Monday, 7 September 2015

कविता१८२. खुशी बाँटना

                                                  ख़ुशी बाँटना
कुछ ऐसी बाते जिनके अंदर कुछ तो असर होता है हर प्यारी बात का कुछ तो असर होता है जीवन में जब हम बातों को प्यार से कहे उसका कुछ तो फ़र्क़ जीवन पर होता है
हर बात को अगर हम हर कदम पर प्यार से कह दे तो दुनिया उसे पाना चाहती है जो हमे उम्मीद कि किरण बन के मिलता है जीवन के हर मोड़ पर ख़ुशियों का मंजर होता है
जीवन में ख़ुशियाँ पाना हालाँकी मुश्किल होता है पर उन्हें बाटते रहना जीवन के लिए सही होता है ख़ुशियाँ तो जीवन में हर पल मुश्किलों से मिलती है पर यह वह दौलत है
जो बाँटने से बढ़ती है जीवन ख़ुशियाँ ढूँढ़े तो वह हर पल हिस्सा बनती है वह हर बार जीवन का एक नया किस्सा बनती है ख़ुशियों को परखो तो उनसे दुनिया बनती है
ख़ुशियाँ तो वह सच्चाई है जो जीवन पर असर करती है पर अफ़सोस तो इस बात का है की हार पल में जीत में बदलती है ख़ुशियों की दुनिया हर बार जीवन में रंग बदलती है
कभी ख़ुशी है और पल ग़म बन के जीवन में शामिल वह हर पल होती है जब जब जीवन में गमों की परछाईं आती है तभी तो वह बाटी ख़ुशियाँ काम में उस पल आती है
बाँटनेवाला खोता नहीं है हर पल कुछ तो पाता है यह नज़र ना आये पर फिर भी यह सच होता है तो बाँटो अपनी ख़ुशियों को क्योंकि उनसे ही तो दुनिया हमारी हर पल संभलनी है
ख़ुशियों को जो जीवन में बाँटे बस उसकी दुनिया है उसको ही हमेशा ख़ुशियाँ मन से पानी है क्योंकि ख़ुशियों को समजो उनसे ही इस जीवन की कहानी है
क्योंकि जीवन में ख़ुशियों के गमों की भी कहानी है जो हर पल समजनी है इसीलिए तो हर पल अपनी ख़ुशियाँ सिर्फ़ अपनी ख़ुशी के ख़ातिर जीवन मे बाँटनी है
क्योंकि जीवन सिर्फ़ ख़ुशियाँ मिल के बनाने की कहानी है जो ग़म बाँटता है उसके लिए सिर्फ़ गमों की हर बार बढ़ती हुई कहानी होती है जीवन यही एक धुन समजनी होती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५६०८. अरमानों के एहसासों की।

                       अरमानों के एहसासों की। अरमानों के एहसासों की पुकार इरादा देकर जाती है खयालों को सपनों की कोशिश तलाश दिलाती है उजालों ...