Sunday 16 December 2018

कविता. २५७३. किसी कहानी कि धारा बनती है।

                                 किसी कहानी कि धारा बनती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को आशाओं कि सुंदरता अलग कहानियों कि पूंजी देती है आवाज को पुकार कि दुनिया जज्बातों कि सौगात देती है एहसास को आशाओं कि जरुरत दिशाओं कि उमंग देती है परख को अदाओं कि कोशिश उम्मीद कि धारा देती है जज्बात से जुडकर कोई आंधी रोशनी कि तलाश देती है आवाज को दास्तानों कि सौगात इशारे देती है अंदाज को अफसानों कि रोशनी आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को अदाओं कि कोशिश अलग खयालों कि परख देती है दास्तान को दिशाओं कि उमंग उजालों कि पहचान देती है जज्बात को अफसानों कि रोशनी दास्तानों कि सौगात देती है किनारे को नजारों कि उमंग तलाश देती है हर तराने को अल्फाजों कि जरुरत लहरे देती है आवाज को पुकार कि जरुरत रोशनी देती है किनारे को अंदाजों कि रोशनी देती है किनारे को अल्फाजों कि राह आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को दिशाओं कि जरुरत अलग कदमों कि उमंग देती है उजाले को राहों कि पहचान इशारों कि जरुरत देती है दास्तान को आवाजों कि अहमियत देती है किनारे को लहरों कि उमंग एहसासों कि राह देती है इशारों को अफसानों कि दिशाएं देती है लहरों कि उम्मीदों कि परख दिशाएं देती है कोशिश को अल्फाजों कि पहचान इशारे देती है इरादे को अफसानों कि रोशनी आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को आवाजों कि जरुरत अलग कदमों कि रोशनी देती है जज्बात को खयालों कि परख देती है उम्मीद को अफसानों कि आस इशारे देती है दास्तान को कदमों कि उमंग पुकार देती है उजाले को राहों कि आंधी दास्तान देती है आवाज को लहरों कि उमंग देती है किनारे को अंदाजों कि तलाश देती है दिशाओं को लहरों कि उमंग पुकार देती है दास्तान को कदमों कि जरुरत आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को लम्हों कि पहचान दिशाएं देती है अलग एहसासों कि परख जज्बातों कि सौगात देती है किनारे को अंदाजों कि अहमियत सौगात देती है परख को अदाओं कि कोशिश देती है दास्तान को कदमों कि रोशनी इशारों कि उमंग देती है समझ को अल्फाजों कि राह देती है आवाज को खयालों कि पहचान दिशाएं देती है किनारे को लहरों कि अदाएं देती है आशाओं को अल्फाजों कि राह आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को दास्तानों कि सौगात देती है अलग अफसाने कि राह को पूंजी देती है जज्बात को खयालों कि रोशनी देती है दिशाओं को एहसासों कि कहानी सहारे देती है किरदारों को सांस कि उमंग दास्ताने देती है आवाज को लहरों कि अहमियत तराने देती है अंदाज को किनारों कि जरुरत देती है अंदाज को अफसानों कि रोशनी देती है दास्तान को कदमों कि रोशनी आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को आशाओं कि सुंदरता देती है अलग आवाज कि पहचान को दास्तानों कि अदाएं देती है किनारे को जज्बातों कि सौगात देती है परख को दिशाओं कि जरुरत देती है आवाज को लहरों कि अहमियत तराने देती है दास्तान को कदमों कि रोशनी देती है उमंग को खयालों कि परख उजाले देती है अंदाज को दिशाओं कि रोशनी देती है उजाले को अफसानों कि उमंग आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को खयालों कि रोशनी देती है अलग उजाले को राहों कि आंधी दास्तान देती है आवाज को दिशाओं कि जरुरत उमंग देती है उम्मीद को अफसानों कि रोशनी उजाले देती है परख को अदाओं कि कोशिश के तराने देती है आवाज को खयालों कि परख देती है किनारे को अंदाजों कि जरुरत कदमों कि रोशनी देती है दास्तान को किनारों कि जरुरत आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को आशाओं कि जरुरत उमंग देती है आवाज को पुकार कि पहचान इशारे देती है किनारे को नजारों कि पहचान देती है दास्तान को दिशाओं कि जरुरत परख देती है अदाओं को अफसानों कि रोशनी को नजारे देती है किनारे को अंदाजों कि पहचान देती है दास्तान को कदमों कि अहमियत इरादे देती है इशारों कि उमंग को खयालों कि पहचान आस सुहानी देती है।
हर सुबह के संग किसी कहानी कि धारा बनती है एहसास को दास्तानों कि सौगात इशारे देती है किनारे को अंदाजों कि जरुरत अफसाने देती है दिशाओं को एहसासों कि राह इरादे देती है कदमों को जज्बातों कि पहचान तराने देती है आसमान को रंगों कि खुबसूरती एहसास देती है नजारे को कदमों कि उमंग रोशनी देती है आवाज को दास्तानों कि सौगात देती है कोशिश कि धाराओं को लहरों कि उमंग आस सुहानी देती है।

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१६०. आवाज को दिशाओं की।

                              आवाज को दिशाओं की। आवाज को दिशाओं की उमंग अफसाना दिलाती है लम्हों को खयालों की मुस्कान कोशिश दिलाती है दास्तान...