Tuesday 28 February 2017

कविता. १२६१. हर कदम पर जीवन के।

                           हर कदम पर जीवन के।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है जो जीवन मे कदमों को अलग किनारे पर अलग किरणों को उजाला देकर जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए देकर जाती है जो जीवन मे कदमों की आहट को समझ अलग किसम कि देती रहती है वह उम्मीद देकर जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग किनारा दिलाती है जो जीवन मे कई उजालों कि रोशनी से अलग पहचान दिखाती है जो कदमों को कई किनारों पर अलग रोशनी देती जाती है वह कई एहसासों के संग आगे जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग दिशाओं के साथ पहचान अलगसी आवाज दिलाती जाती है हर कदम मे दुनिया एहसास कई दिलाती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग समझ दिखाकर जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग किनारे के साथ अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा देकर जाती है जो नदीयाँ को बदलाव के संग हर बार समझ लेता है उस किस्से मे साँसों के संग आगे जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग फर्क मिलता है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान लेना हर बार सिखाता है उसमे अलग सुबह हर बार जिन्दा हो जाती है वह हर किस्से के साथ आगे जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के समझ को आवाज अलग देकर चलती है जो कदमों के किनारों पर विश्वास कि दुनिया को अलग कहानियों के साथ समझकर आगे बढती है वह इशारे को अलग सुबह के साथ परखकर जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग पहचान से जीने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि कोमलता हर बार अलग अंदाज मे दिखाती है वह हर बार दुनिया को हर लम्हा जीने कि उम्मीद के साथ आगे जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के रोशनी को अलग उमंग मिलती जाती है वह हर कदम मे जीवन कि आहट को अलग सरगम दिखाती है वह हर किनारे के साथ हर इशारे से कई ख्वाबों कि कोशिश को नयी सुबह देकर जाती रहती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों को अलग दिशाओं कि पहचान मिलती है जो जीवन मे कई किस्सों को जिन्दगी भर अलग इशारों के साथ जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा हर बार देकर रहती है। 

कविता. १२६०. दिल से कही बातों का मतलब।

                          दिल से कही बातों का मतलब।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब खुद सहे एहसास को दिल मे बयान करता है हर किस्से का एहसास अलगसा दिखता है जो जीवन मे  सच्ची कहानी चुपके से कहता है जो दिल मे अंदाज कई किसम के देता है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल के अंदर एहसास को समझ अलग तरह कि दिखाया करता है जो दिल से जीवन मे हर किस्से को अक्सर जिन्दगी देकर चलता है जो दिल मे कई किनारों को उजाला देता है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल के अंदर कोई अलग पुकार रोशनी देकर जाती है जो जीवन मे दिल को कई किनारों पर अलग एहसास देकर चलता है जो जीवन मे कई रंगों को राह देता है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल के अंदर कोई अलग सुबह का किनारा रोशनी के कई रंगों को एहसास अलगसा देकर चलता है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाओं को  मकसद देता है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल के अंदर कोई अलग पुकार का एहसास उजाला देकर चलता है वह हर मौके पर जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार दिखाता है वह जीवन मे हर कदम पर रोशनी देता है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल के अंदर कोई अलग सुबह का एहसास दिखता है जीवन मे कई रंगों कि प्यास को अलग समझ देता रहता है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन मे हर पल पर उम्मीदे देता है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल के अंदर कोई अलग पुकार का एहसास दिखाता है जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार किनारे कि सोच का एहसास बदलकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास देती है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल के अंदर कोई अलग सुबह जीवन को बनाती है हर किस्से मे कई कहानियों को समझ लेना जरुरी होता है जो हर लम्हे को अलग दिशाओं के साथ रोशनी का एहसास अलगसी पुकार देता है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल कि पहचान हर बार नयी दिशा दिखाती है हर बार कदमों को जीवन मे कई रंगों कि आवाज हर बार बताती है जो जीवन मे कई राहों को अलग समझकर आगे बढती है जो जीवन को समझ देती है।
दिल से कही बातों का मतलब तभी बनता है जब दिल समझकर बाते कियी जाती है कही सुनी बातों के तो अंदाज कई तरह के होते है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के साथ अलग किसम कि समझ देकर हर मौके को अक्सर कोई मतलब देता है। 

Monday 27 February 2017

कविता. १२५९. हर बार हवाओं कि खुशबू।

                               हर बार हवाओं कि खुशबू।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पहचान को दिलाती है हर किस्से का एहसास अलगसा दिखता है जो फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पुकार दिलाती है।
हर बार उजालों कि समझ कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पहचान को उम्मीद दिलाती है हर किस्से के साथ दुनिया अलग तरह कि खुशियों कि सुबह लाती है जो जीवन मे कई किनारों पर जीवन को रोशनी दिलाती है।
हर बार उजालों कि समझ कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पहचान को जिन्दा करती है हर किस्से से सुबह अलगसी दिलाती रहती है जो जीवन मे हर पल किसी राह को जिन्दा करती है उम्मीदे दिलाती है।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पहचान को कई किस्सों मे आगे लेकर जाती है वह हर पल किसी किनारे से दुनिया को अलग सुबह और पुकार के साथ नया एहसास दिलाती है।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पहचान को कई अंदाज के संग अलग कहानी बताती है वह हर राह पर अलग जस्बातों कि दास्तान बताकर आगे चलती जाती है नयी रोशनी दिलाती है।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कई अलग किरणों कि रोशनी हर बार जीवन को कई मौकों मे बांटती हुई आगे बढती जाती है वह जीवन मे किनारे को अलग मकसद अक्सर दिलाती है।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कई अलग दिशाओं कि पहचान दिखाती है हर बार किसी कोने मे छुपी दुनिया को आगे लेकर जाती है जो जीवन मे कई कदमों पर दास्तान दिलाती है।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कई रंगों कि सुबह हर किनारों पर पुकार अलग तरह कि मिलती है जो जीवन मे कई दिशाओं मे अलग तरह कि राह दिखाती है वह दुनिया मे अलग कहानी दिलाती है।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कई दिशाओं कि पहचान हर मौके पर अलग पहचान दिखाकर जिन्दा होती है जो जीवन मे नये तरह कि रोशनी दिखाती है जो जीवन मे कई राहों पर रोशनी दिलाती है।
हर बार हवाओं कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कई रंगों कि पहचान अलग किनारे पर जस्बातों कि दास्तान को अलग पुकार को अलग कहानियों को अलग सुबह के रंगों कि पहचान हर बार उजाला दिलाती है।

कविता. १२५८. हर बार किनारे पर कोई नयी चीज।

                           हर बार किनारे पर कोई नयी चीज।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार नया कुछ लाती है वह हर मौके पर कोई अलगसा अंदाज दिलाती जाती है हर बार किसी किस्से को समझ लेने कि ताकत जीवन को दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार अपने कदमों को कुछ आगे बढाती है हर बार कोई अलग चीज जीवन का हिस्सा बन जाती है वह हर मौके पर लहरों को मकसद दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार अपने आहट के संग नयी चीजे लाकर मन को बहलाती है वह हर बार नये जुनून के साथ दुनिया मे लहरों से टकराकर नयी आशाए दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार अपने किस्सों के अंदर कोई अलग सुबह लाती है वह लहर हर किनारे संग उजालों के कई एहसास दिलाती है जिन्हे समझ लेने पर दुनिया नयी किरणें दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार जिन्दगी मे नयी उम्मीदे लाती है हर बार लहरों के साथ कई तरह के आवाजों कि दुनिया जिन्दा होती है वह हर किस्से को हर मौके संग उजाले दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार अपने मे अलग जज्बात छुपाकर लाती है वह किसी किनारे से आगे बढती जाती है वह कोई ना कोई चीज लेकर चली आती है वह जीवन मे हर लहर को उम्मीद दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार कोई अलग पहचान लाती है वह फिर से कुछ वही पुराने जज्बात लेकर आती है वह जीवन मे लहरों को अलग अंदाज मे परख लेना सिखाती है वह उम्मीद दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार कोई अलग दिशा मे पहचान दिलाती है वह हर बार कोई अलग चीज दिखाकर आगे बढती रहती है जो जीवन मे हर बार कोई नई तरह कि दिशाए दिखाती है वह उम्मीद दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार कोई अलग किनारा देकर जाती है वह जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है हर लहर को समझकर हर बार अलग किनारे पर कोई अलग चीज वह उम्मीद दे जाती है।
हर बार किनारे पर कोई नयी चीज आ जाती है वही पुरानी लहर हर बार कोई अलग दिशाओं से अलग चीज लेकर आती है जो लहरों के साथ अलग एहसास कि कोई अलग पुकार देकर जाती है  वह उम्मीद दे जाती है। 

Sunday 26 February 2017

कविता. १२५७. बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद।

                          बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर पल के साथ जो दुनिया को अलग मकसद देकर आगे बढती रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया दिखाकर अक्सर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर मौके के साथ किरणों के अंदर पानी के भीतर अलग पहचान दिखाती है जो जीवन मे कई पानी के बूँद के संग सतरंगी पहचान अक्सर दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर सोच के बाद अलग पुकार देती है जो जीवन मे कई रंगों कि आवाज को पहचान अलगसी देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को अक्सर एहसास दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर लम्हे के बाद अलग पुकार देती है जो जीवन मे कुछ नये एहसास बताती है हर बार पानी कि बूँद के अंदर कई रंगों कि सौगात दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर मौके के साथ ही कोई अलग पुकार दिलाती है हर बूँद के साथ नई शुरुआत होती है जो जीवन मे कई एहसासों से उम्मीदे दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर राह पर उजाला अलग समझ का जताती है वह हर लम्हा हर मौसम के संग रंग कई दिखाती है जिन्हे समझकर दुनिया अलग रोशनी दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर लम्हा किसी किस्से के संग दिशाए अलग दिलाती है वह जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान दिखाती है वह हर मौके पर जीवन को अलग रंग दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर पल किसी पहचान के संग एहसास अलगसा लाती है वह जीवन को हर मौके पर अक्सर हर पल के साथ रोशन करती जाती है वह जीवन मे अलग रंग दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर मौके पर किसी पुकार को दुनिया मे जिन्दा करती जाती है वह हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर दिखाकर जाती है।
बारीश कि ठंडक हर एहसास को मकसद अलग तरह का देकर जाती है वह हर मौके पर किसी किनारे को अलग सुबह दिलाती है वह हर बार हर एहसास को समझकर दुनिया को अलग मौकों से आगे चलने का एहसास दिखाकर जाती है। 

कविता. १२५६. हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज।

                                 हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे हवाओं के बदलाव दिखाती है जो जीवन मे हर पल को एहसास के साथ मेहसूस करना सिखाती है जो जीवन मे हर पल के संग हवाओं को अलग बदलाव देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे हवाओं के साथ अलग प्यास दिलाती है जो जीवन मे हवाओं को कुदरत के बदलाव देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग दुनिया देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे हवाओं के संग अलग कहानी को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे हर मौके पर जस्बातों को शुरुआत दिलाती है वह हर बार जीवन को दुनिया देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे हवाओं के संग अलग कहानी बताती है जो कुदरत के साथ अलग प्यास दिलाती है वह हवाओं के मौसम को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कुदरत को आवाज देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे हवाओं के संग अलग तरह का एहसास मिलता है हर लम्हा वह हवाओं को अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान को अलग पुकार को आवाज देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे किनारों पर बदलाव दिखाती जाती है जो जीवन मे कुदरत को अलग पुकार देती है हर कदम पर अलग किसम की कहानी हर मौके पर अलग तरह कि सौगात को आवाज देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे कुदरत को अलग बदलाव दिखाती है जो जीवन मे अलग रंगों के साथ अलग प्यास मे मिलती है जो हवाओं को अलग सुबह दिलाती है वह कई किनारों पर उम्मीदे देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे एहसास को अलग पहचान दिलाती है जो जीवन मे कुदरत को अलग सुबह दिलाती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग तरह कि रोशनी जीवन को अलग पुकार देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग नजारों पर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई हवाओं को अलग राहों पर अलग पहचान देती है जो जीवन को अलग किनारा देकर जाती है।
हर बार हवाओं को कुदरत अलग अंदाज देती है जो जीवन मे कई दिशाओं मे अलग दास्ताने देती है जो जीवन मे कई किसम कि रोशनी हर मौके पर मिलती है जो जीवन मे कुदरत को अलग पुकार हर बार देती है जो जीवन को अलग पुकार देकर जाती है।

Saturday 25 February 2017

कविता. १२५५. हर किस्सा जीवन मे अलग पहचान दिखाता है।

                            हर किस्सा जीवन मे अलग पहचान दिखाता है।
हर किस्सा जीवन मे अलग पहचान दिखाता है हर लम्हा वह जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे हर बार किस्से अलग नजर आते है जो जीवन को कई तरह कि दिशाए दिखाते है जो जीवन मे उम्मीदे देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग पहचान दिखाता है हर लम्हा वह जीवन मे कई रंग दिखाकर जाता है जिन्हे हर बार परख लेने कि जरुरत जीवन मे रहती है हर किस्से के साथ दुनिया कई रंगों कि ताकत देकर आगे जाती है।
हर किस्सा जीवन मे अलग पहचान दिखाता है हर लम्हा वह जीवन मे कई किनारों पर राहों कि पुकार दिलाता है हर लम्हा जीवन मे अलग किनारों कि जरुरत हर बार रहती है जो जीवन मे कई किनारों पर पहचान दिलाते है हर लम्हा आशाए देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग पहचान दिखाता है हर लम्हा वह जीवन मे कई इशारों पर अलग तरह कि पुकार दिलाता है जो हर किस्से को समझ लेने कि आदत हर पल के साथ अलग प्यास दिलाता है जो जीवन मे हर पल देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग कहानी दिखाता है हर लम्हा जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान हर बार हवाओं को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कई दास्ताने देती है हर उजाले के अंदर रोशनी को समझ देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग कहानी दिखाता है हर लम्हा जीवन मे कई दास्तानों पर अलग पहचान देकर जाता है हर लम्हा हर किस्से को अलग पुकार कि आवाज एहसासों के संग मिलती है जिसमे हम अलग पुकार देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग कहानी दिखाता है हर लम्हा जीवन मे कई मौकों को अलग सुबह देकर चलता है जो जीवन मे किस्सों को पहचान अलगसी दिलाता है वह हर कहानी के साथ अलग प्यास मे अलग उजाले को किनारा देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग कहानी दिखाता है हर लम्हा वह जीवन मे कई दिनों को अलग खयालों से सुबह हर पल दिखाता है जो हवाओं को अलग पुकार देकर चलता है जो जीवन मे किनारे देता है जो कई दिशाओं को अलग पहचान देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग कहानी दिखाता है हर लम्हा वह जीवन मे कई दास्तानों को अलग पुकार हर कदम पर अलग पहचान हर बार दिलाता है जो जीवन मे किस्सों को अलग सुबह कि रोशनी दिलाती है जो जीवन मे आशाए देकर आगे जाते है।
हर किस्सा जीवन मे अलग कहानी दिखाता है हर लम्हा वह जीवन मे कई किनारों को मतलब अलग तरह का दिखाकर जाता है पर हर किस्से के अंदर इशारों कि पहचान हर बार अलग दास्तान दिखाती है जो जीवन मे किनारे देकर आगे जाते है।

कविता. १२५४. हर लहर मे हर पल किनारों पर।

                                   हर लहर मे हर पल किनारों पर।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को रहती है जो जीवन मे लहर को अलग बदलाव दिलाती है जो जीवन मे लहरों को अलग आवाज हर बार सुनाती है जो लहरों के संग अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों कि आवाज पर अलगसी पुकार दिलाती है जो जीवन मे लहर को अलग पुकार हर बार हवाओं को आवाज दिलाती है जो जीवन मे अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को एहसास अलगसा देती है जो जीवन मे बदलाव को मकसद हर बार दिलाती है जो जीवन मे लहरों के संग अलग तरह कि आवाज मे अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को अलग पुकार देती है जो जीवन को अलग आवाज सुनाती है जो लहरों को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे अलग तरह कि पुकार मे अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को समझकर हर मोड पर कई किनारों से देती है जो लहरों पर जमीन को हर मौके पर अलग किनारा दिखाती जाती है हर किनारे पर लहरों कि आवाज अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को दिशाओं से आगे चलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे लहरों कि आवाज अलग अंदाज मे अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को एहसास से आगे चलती है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग बदलाव दिखाती है जो लहरों के साथ अलग आवाज सुनाई पडती है जो जीवन को अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को समझ लेने कि आदत देकर चलती है जो जीवन मे कई तरह कि आवाज एहसास के साथ दिलाती है जो जीवन मे लहरों के संग अलग तरह पुकार को अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को समझ लेने कि आवाज अलग कहानी को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे लहरों को अलग सुबह देकर जाती है जो लहरों को अक्सर अलग कहानी बताती है।
हर लहर मे हर पल किनारों पर टकराने कि आदत लहरों को समझ लेने कि आदत चुपके से आगे लेकर चलती है जो जीवन मे लहरों कि आवाज को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे उम्मीदों कि ताकत अलग कहानी बताती है।

Friday 24 February 2017

कविता. १२५३. हर मौके पर जीवन कि पहचान।

                               हर मौके पर जीवन कि पहचान।
हर मौके पर जीवन कि पहचान अलग एतबार देती है जो जीवन मे हर पल को कोई अलग एहसास देकर चलती है जिस से हर मौके पर अलग किसम कि पुकार मिलती है जो जीवन को हर किनारे पर अलग पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि आवाज अलग पहचान देती है जो जीवन मे हर लम्हे को कोई अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग तरह कि समझ हर बार हर हवाओं के साथ अलग पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि जरुरत अलग एहसास देती है जो जीवन मे हर किस्से को कोई अलग दिशा देकर जाती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल के साथ दिलाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को अलग पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि पुकार अलग सोच देती है जो जीवन मे हर लम्हे को कोई अलग किनारा दिखाती जाती है जिसमे जीवन कि पहचान हर बार अलग तरह कि आवाज दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि आवाज अलग कहानी देती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग तरह कि समझ हर बार दिलाती है जिसे परखकर आगे बढते जाने कि जरुरत जीवन मे हर पल होती है जो जीवन मे अलग पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि आवाज अलग अंदाज देती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल के साथ दिलाती है हर पल के अंदर जीवन कि आवाज हर लम्हा जिन्दा रहती है जिसे समझकर आगे बढते जाने कि जरुरत अलग पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि आवाज अलग कहानी देती है जो जीवन मे कई किनारों हर बार अलग दास्तान दिखाती है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग बदलाव दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों पर समझ को पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि आवाज अलग एतबार देती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर बार अलग कहानी को एहसास दिलाती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर बार हवाओं को अलग सुबह देकर जाती है जो जीवन मे समझ को पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि आवाज अलग कहानी देती है जो जीवन मे कई किनारों पर हर कदम पर अलग आवाज सुनाती है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग पुकार हर बार दिलाती है जिसे परख लेने कि जरुरत समझ को पहचान देती है।
हर मौके पर जीवन कि आवाज अलग पुकार देती है जो जीवन मे अलग किनारों से अलग सुबह के एहसास दिलाती है जिसे परखकर आगे बढते जाने कि जरुरत जीवन को हर पल के साथ रहती है जो जीवन मे समझ को पहचान देती है।

कविता. १२५२. हर राह पर जस्बातों कि दास्तान।

                                   हर राह पर जस्बातों कि दास्तान।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर आगे चलती है जो राहों पर अलग पुकार हर बार आगे लेकर जाती है जो राह पर जस्बातों कि पहचान हर बार हवाओं को अलग एहसास दिलाती है जो जीवन मे जस्बातों को समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर उम्मीदे देती है जो जीवन मे राहों पर अलग पहचान होती है जो जीवन मे मन के भीतर कोई अलग पहचान जिन्दा करती है जो जीवन मे कई किस्सों मे जस्बातों को समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर कोई अलग पहचान देती है जो जीवन मे कई खयालों कि ताकत हर किनारे पर जिन्दा रहती है जो जीवन मे जस्बातों को अलग तरह कि सुबह मे जस्बातों को समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर कोई दिशाए दिलाती है जो जीवन मे हर पल अलग किसम कि धारा हर पल को तसल्ली हर बार दिलाती है जो जीवन मे कई एहसासों को नयी समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर कोई पुकार देती है जो राहों के संग अलग तरह का एहसास देकर चलती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत से हर मौके को अलग पुकार मिलती है जो जीवन को उजालों कि समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर कोई अलग रोशनी देती है जो राहों के संग हवाओं को अलग किनारा दिखाती है जो हर किस्से को जस्बातों से जोड लेती है जो जीवन मे कई किनारों कि समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर कोई अलग दिशा देती है जो हवाओं के संग अलग किसम कि पुकार जीवन को अलग पहचान दिलाती है जो जीवन मे जस्बातों को अलग तरह कि समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि पहचान हर मौके पर कोई अलग पहचान देती है जो जीवन मे कई किनारों कि तलाश रहती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग तरह कि पुकार देती है जो जीवन मे अलग तरह कि समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि जरुरत हर मौके पर कोई अलग रोशनी देती है जो जीवन मे कई तरह कि राहे हर बार देकर जाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे अलग लम्हों के साथ हर बार होती है जो जीवन मे अलग कहानी को समझ देती है।
हर राह पर जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर कोई पहचान अलगसी देती है जो जीवन मे कई किसम कि सोच को उम्मीद हर बार रहती है जो राह पर अलग जस्बातों को अलग दास्तान हर लम्हा देती है जो जीवन मे अलग समझ देती है।

Thursday 23 February 2017

कविता. १२५१. हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है।

                     हर लहर मे कोई आवाज पड़ती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर बार लहरों पर अलग कहानी कहती है जिसकी बात जीवन मे कोई अलग पहचान देती है जिसे सुनकर जीवन कि हर कहानी किरदारों के संग बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर पल लहरों पर अलग दिशाओं मे कई किनारों पर अलग पहचान देकर चलती है जो जीवन मे कई लहरों पर अलग निशानी देकर चलती है जो लहरों पर किस्मत बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर किस्से मे लहरों पर अलग कहानी बताती है जो जीवन मे कई राहों पर एक आवाज सुहानी है जो जीवन मे लहर के संग अलग निशानी हर बार जिन्दा होती है जो हवाओं को बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर किस्से को कई दिशाओं से कहती रहती है वह हर बार लहरों कि आवाज मे अलग पुकार देती रहती है जो जीवन मे हर बार लहरों कि आवाज अलगसी बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके को अलग मकसद जताती रहती है जो जीवन मे कई किनारों पर एहसास अलगसा देती है जिसे समझकर आगे जाने कि जरुरत हर पल मे दुनिया को बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर रंगों के साथ अलग दुनिया हर बार दिखाती रहती है हर बार हवाओं कि पुकार हर आवाज में अक्सर दिखती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग पुकार मे बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके पर अलग पहचान जिन्दा करती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे लहर को अलग मतलब देती है जो जीवन मे लहरों पर किस्मत बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर किस्से पर अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे लहरों को अलग बदलाव दिखाती है जो लहरों पर अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे अक्सर बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके पर अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे लहरों को आवाज अलगसी दिखाती है जो लहरों के संग जीवन कि दास्तान बदल देती है उसमे जीवन कि राह बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके पर अलग किनारे को अलग इशारा देती है जो हर बार हर पल के साथ कुदरत कि कहानी अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे लहरों के साथ बदलती रहती है।

कविता. १२५०. हम जब जीवन को समझ लेते है।

                                    हम जब जीवन को समझ लेते है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे एहसास कि शुरुआत होती है जो जीवन मे कई किस्सों को एहसास दिलाती है जिसे समझकर आगे जाने कि जरुरत हर मौके पर रहती है जो जीवन मे कई किनारों पर उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई किनारों कि आवाज बनती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पुकार को अलग दिशाओं से आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर मौके पर जीवन को उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्तानों कि आवाज देती है जो जीवन मे कई किनारों से पहचान को अलगसी सुबह दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पुकार हर किस्से के संग उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई किनारों को उजाले देती है जो जीवन मे हर लम्हे कहानी को अलग दिशाओं से आगे लेकर जाती है वह जीवन कि आवाज अलगसी अक्सर नजर आती है वह जीवन मे उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्तानों को हम पल मे समझ लेते है जो जीवन मे हर दिशा को एहसास अलगसा एहसास देती है पर कभी कभी कुछ अलग दिशाओं से आगे बढती है जो जीवन मे उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई राहों को परखकर अलग तरह कि पुकार हर कदम पर आगे चलती है जो जीवन मे कई किनारों को पहचान दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग सुबह देकर उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्ताने हर मौके पर आशाए दिलाती है जो जीवन मे कई तरह कि पुकार हर बार हर कदम पर देकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों पर पहचान अलगसी उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई राहों पर अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कई किनारों पर दुनिया को अलग पुकार मिलती है जो हर मौके पर अलग पहचान को जिन्दा रखती है जो जीवन मे कई राहों पर उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई किनारों पर अलग पुकार को जिन्दा होती हुई देख लेते है जिसे हर लम्हा हम समझ लेना चाहते है हर किस्से के साथ हम उसे जीवन मे जीना चाहते है जो जीवन मे कई किनारों पर उम्मीदे देती है।
हम जब जीवन को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्तानों पर जी लेना चाहते है हर किस्से के संग हम हर कहानी को किरदारों के संग परख लेना चाहते है जिसे हर मौके पर हम एहसासों के संग अलग तरह कि दुवाओं मे देखते है जो उम्मीदे देती है।

Wednesday 22 February 2017

कविता. १२४९. हर आसमान के अंदर।

                                    हर आसमान के अंदर।
हर आसमान के अंदर कई रंगों कि दुनिया सुबह अलग किसम कि देती है जो आसमान में उडते परिंदों कि कहानी कहती रहती है जो जीवन मे कई कुदरत कि कहानी को कई किस्सों मे कहती है जिसकी दिशाएं अलग रहती है।
हर आसमान के अंदर कई रंगों कि दुनिया हर पल साथ देती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग बदलाव दिखाती है हर रंग के साथ आसमान मे दुनिया अलगसी सुबह लाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान चाहती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई रंगों कि दुनिया हर कदम को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों पर आसमानी एहसासों कि सुबह देती जाती है जो जीवन मे कई राहों पर कोई अलग पहचान को जिन्दा करती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई दिशाओं कि दुनिया हर पल को नयी तसल्ली देती जाती है वह हर बादल को अलग सुबह कि तलाश दिलाती है जो हवाओं को कई अंदाज मे अलग एहसास कि कहानी दिलाती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई किरणों से सुबह कि पहचान दिलाती है वह आसमान कि पुकार दुनिया मे अलग तरह कि खुशियों की सौगात हर बार हर कुदरत के एहसास के साथ दिलाती है जो जीवन मे खुशियों कि आहट हर बार दिलाती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई रंगों कि पहचान हर मौके पर देती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग तरह कि पुकार हर कदम पर कई एहसासों के साथ मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पुकार दिलाती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई दिशाओं कि पहचान हर बार कुदरत पर अलग तरह का असर हर लम्हे के साथ देती है जिसमे रोशनी और अंधियारे दोनों कि पहचान साथ मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर दुनिया अलग मतलब दिलाती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई किरणों से सुबह अलगसी बनती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर बार दिखाकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पुकार को समझ लेने कि जरुरत हर बार दिखती है वह उम्मीदे दिलाती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई दिशाओं से सुबह कई किसम कि रोशनी दिलाते है हर पल अलग सौगाद दिलाते है जो जीवन मे कई रंगों कि रोशनी लाते है जो जीवन मे कई हवाओं के साथ बादलों मे बदलाव हर पल दिलाती रहती है।
हर आसमान के अंदर कई रंगों कि दुनिया मुस्कुराती है वह जीवन मे हर उम्मीद को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे आसमान मे कई तरह कि जरुरत हर मौके पर जीवन को अलग किनारे दिलाती रहती है।

कविता. १२४८. हर दास्तान को अलग पुकार।

                               हर दास्तान को अलग पुकार
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर लम्हे के साथ कोई अलग मकसद देती है हर बार दास्तान को अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे कई दास्तानों को मतलब अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर पल के साथ कोई अलग आवाज दिलाती है हर बार दास्तान कुदरत को कितने एहसास दिलाती है जिन्हे समझ लेने पर दुनिया एहसास अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर पल के खातिर कोई पहचान दिलाती है जो हर किस्से के साथ कोई कहानी समझ देती है हर बार नयी कुदरत के साथ कोई पहचान अलगसी दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर मौके के साथ पुकार हर कदम से कोई अलग रोशनी हर उजाले को समझ दिखाती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर लम्हे के संग दुनिया को सपना अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर लम्हे के साथ कुदरत के कई नजारे दिखाती है जिसे परखकर समझकर हर लम्हे के संग नये तरीके कि पुकार हर पल हर कदम को एहसास अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर किस्से के साथ पुकार के अंदर अलग पहचान रहती है जो जीवन मे अलग किनारों से आगे चलती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल एहसास अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर लम्हे के साथ कोई कहानी के संग अलग तरह कि रोशनी हर मौके पर अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन को अलग पुकार के संग दुनिया का एहसास अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर किस्से के साथ कोई कहानी के संग नयी रोशनी लाती है वह हर दास्तान को अलग सुबह से समझ दे जाती है जिसे हर मौके पर अलग पहचान देने कि जरुरत अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर लम्हे के साथ कोई अलग आवाज अलगसी दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान देकर चलती है जो जीवन मे अलग किनारों पर दुनिया का एहसास अलगसा दिलाती है।
हर दास्तान को अलग पुकार जो जीवन मे मिलती है वह हर किस्से के साथ कोई कहानी समझ लेने कि जरुरत हर बार जताती है जिसे समझकर ही तो दुनिया कई लम्हों के साथ आगे बढती जाती है जो हवाओं मे पहचान का किस्सा अलगसा दिलाती है।

Tuesday 21 February 2017

कविता. १२४७. हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास।

                                 हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को मकसद कई किनारों पर अलग पहचान दिखाती है जो हर किस्से को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे किरणों को उम्मीद अलग देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर दिशा को अलग रंगों कि सुबह हर पल के साथ उजाला देती है हर पल के साथ कहती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल के अंदर पहचान अलग देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर उजाले को अलग पुकार देती है जो जीवन मे कई किनारों को मतलब अक्सर देती है जो जीवन मे कई राहों पर उजाला हर बार अलग देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर इशारे को मकसद अलग दिखाती है हर किस्सों मे जीवन कि आवाज ही हर मौके पर अलग नजारा दिखाती है जो जीवन को दिशाए देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को कई कहानियों को जीवन को अलग बदलाव दिखाती है हर रंगों के अंदर अलग पहचान हो जाता है जो जीवन मे कई दास्ताने देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर दिशा को कई अंदाज दिलाती है जो जीवन मे कई राहों को अलग बदलाव दिखाती है जो जीवन मे कई दास्ताने अलग मतलब देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर उजाले को कई दिशाओं से उम्मीदे देती है जो जीवन मे किनारों पर एहसास अलगसा देकर चलती है जो किनारों पर जिन्दगी देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को कई दिशाओं कि रोशनी हर बार हवाओं के संग हासिल होती है जो जीवन मे किनारों पर अलग नजारा हर पल देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर पल के साथ अलग एहसास कि कहानी दिलाती है जो जीवन मे हर किनारे पर कोई अलग पहचान देकर चलती है जो हवाओं कि दिशाए देती जाती है।
हर किनारे पर जीवन कि धारा एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे के साथ अलग किनारा दिखाती है जिसे समझकर आगे बढते जाने कि जरुरत जीवन मे हर धारा के संग अलग रोशनी देती जाती है।

कविता. १२४६. हर मौके पर अलग कहानी मे।

                           हर मौके पर अलग कहानी मे।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे कई किनारों से एहसास को मकसद कितने अलग रहते है हर पल जीवन को कई दिशाओं से आगे बढती जाती है हर पल के साथ अलग मौका दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कई दास्ताने दिलाती है हर किनारे पर कोई पहचान अलगसी दिखाती है जो जीवन मे हर लम्हे को मकसद कि पहचान हर बार दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग उम्मीदे मिलती है जो जीवन मे कई राहों पर नयी रोशनी दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों पर हर बार हवाओं को एहसास दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे कई बार किसी तरह कि रोशनी को उजाले देती है जो जीवन मे कई राहों से दास्तान देकर जाती है हर पल के अंदर अलग पहचान के किनारे अलग इशारे दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग नजारे कि आवाज मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग इशारों कि पहचान देती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल के संग दुनिया को अलग पुकार दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कई दास्ताने दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को मकसद देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों पर नये तरह कि रोशनी कि अलग कहानी दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग बदलाव से मिलती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग सुबह देकर जाती है जो हर पल के साथ अलग एहसास देकर जाती है जो हर राह पर अलग जस्बातों कि दास्तान दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर किरणों का उजाला देकर जाती है जो जीवन मे कई मौकों को समझ लेने कि आदत हर बार जीवन मे कई राहों कि दिशाएं दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कई दास्तानों कि ताकत हर बार कुदरत कि अलग पहचान दिखाती है जो हर पल के संग कोई अलग कहानी हर बार मिलती है जिसे हमे समझ दिलाते है।
हर मौके पर अलग कहानी मे जीवन को अलग बदलाव से मिलती है जो जीवन मे कई किनारों को मतलब देकर अलग पहचान देकर चलती है जिसे हर लम्हा समझकर नये कोशिश को अलग पुकार दिलाते है।

Monday 20 February 2017

कविता. १२४५. हर मौसम के एहसास को।

                             हर मौसम के एहसास को।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई किनारों पर अलग नजारा दिखाती है हर पल के साथ कोई अलग कहानी हर किस्से को मौकों को अलग पुकार मिलती है मौसम को अलग पुकार हर पल के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई इशारों पर अलग कहानी बताती है हर लम्हा आगे चलती है हर किस्से को अलग पहचान देकर चलती है जो जीवन मे अलग किरणों पर नयी चाह राह के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई किनारों पर बदलाव देकर चलती है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग कहानी बताती है हर कुदरत के एहसास को अलगसा बदलाव मिलता है जिसमे उम्मीद के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई राहों पर अलग नजारा देकर चलती है जो मौसम को अलग सुबह देकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों को मतलब अक्सर दिलाती है जो जीवन मे अलग एहसास के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई दिशाओं पर अलग मुस्कान देकर चलती है जो हर मौके पर मौसम को अलग बदलाव को समझ लेने कि जरुरत हर मौके पर अलग पहचान को अलग सुबह कि तलाश के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई दास्ताने पर अलग नजारा हर पल के साथ दिखाकर जाती है जो मौसम के साथ नयी पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान  दिशाओं के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान हर लम्हा कोई कहानी को बदलाव देकर चलती है जो जीवन मे हर कहानियों को मतलब अक्सर दिलाती है जो हवाओं मे बदलाव के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर लम्हा जीवन कि पहचान हर बार हवाओं मे कई दिशाओं से हर बार उम्मीदे दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग पुकार के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई कहानियों के साथ किरदारों मे परख लेने कि जरुरत जीवन को कई किस्सों मे अलग किनारों से आगे लेकर जाती है जो जीवन मे कई दिशाओं के साथ मिलती है।
हर मौसम के एहसास को अलग पुकार को जीवन मे कई किसम कि रोशनी के साथ अलग पहचान देकर चलती है जो जीवन मे मौसम को कई दिशाओं से आगे लेकर जाती है जिसमे जीवन कि धारा नयी उम्मीद के साथ मिलती है।

कविता. १२४४. हर राह को समझ लेने पर एहसास।

                              हर राह को समझ लेने पर एहसास।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे हर एहसास को मकसद देकर जाती है वह हर राह को एहसास जुदासा दिखाती है जिसे समझकर दुनिया कई लम्हों कि कहानी दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग दिशाए अक्सर मिलती है जो जीवन मे हर किनारे पर अलग नजारा दिखाती है हर पल को तसल्ली से समझ लेते है तो दुनिया हर कदम पर अलग कहानी दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग इशारों से उम्मीदे मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान दिलाती है जो राहों पर अलग नजारा अक्सर दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों पर एहसास दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग बदलाव को समझ मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर फर्क दिखाती है जो जीवन मे राह को एहसास का अनजाना किनारा दिखाकर चलती है जो जीवन मे हर लम्हे पर अलग पहचान दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग सुबह कि रोशनी हर बार हासिल होती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उम्मीदों के बदलाव देकर चलती है जो जीवन मे कई दास्ताने अक्सर कई दिशाओं मे दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग पहचान हर किनारे से मिलती है जो जीवन मे कई नजारों से जुडकर अलग तरह कि दास्तान हर लम्हा आगे चलती है जिसे समझकर दुनिया कुछ लम्हों से आगे लेकर जाती है अक्सर उजाले दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग पुकार हर कदम से मिलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग दिशाओं से जीवन मे अलग रोशनी हर मौके पर देकर जाती है जो जीवन मे कई दिशाओं मे उम्मीदों से भरी राह दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग मकसद देती है जो जीवन मे कई किनारों से पहचान को अलगसी आवाज दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे पर कोई अलग रोशनी हर मौके को अलग पुकार हर पल दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग दिशाओं कि पुकार देती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर बार अलग हवाओं कि उम्मीदे देकर जाती है जो जीवन मे हर लम्हे को मकसद देकर चलती है जो उम्मीदे दिलाती है।
हर राह को समझ लेने पर एहसास को अलग मुस्कान मिलती है जो राहों के अंदर कई किनारों को इशारे देती है जो जीवन मे अलग किनारों से सहारों कि अलग दुनिया देती है जो जीवन मे हर पल मे खुशियों की सौगात दिलाती है।

Sunday 19 February 2017

कविता. १२४३. हर लब्ज के अंदर अलग पहचान।

                                 हर लब्ज के अंदर अलग पहचान।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग खयाल कि दास्तान हर लम्हा देती है हर लब्ज को समझ लेते है तो जीवन मे कई कहानियों के किरदारों कि समझ उम्मीदे दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग कहानी हर बार बनती है जो जीवन मे लब्जों को अलग बदलाव के संग एक अलगसी पहचान रखती है हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को नये रंग दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग किनारों कि दिशाए कई तरह कि रहती है जो जीवन कि आवाज को पहचान दिलाती है जिसे हर मौके पर कोई परख दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग पुकार कितने किनारों से देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों को मतलब दिलाती रहती है जो जीवन मे कई एहसास को समझ लेने कि आदत दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग किस्सों के साथ आगे लेकर जाती है जो जीवन मे कई राहों पर हवाओं कि पुकार हर बार अलग पहचान के साथ हर मोड पर दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग इशारों मे अलग किसम कि पुकार हर कदम के साथ आगे चलती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल के संग हर मौके पर दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग किनारों से अलग रोशनी हर पल देती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग नजारे हर मौके पर कोई अलग कहानी को उम्मीद दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग पहचान देकर हर बार कुछ अलग किनारे दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों से अलग सुबह को उजाला देकर आगे बढती है पर वह जीवन को किरणे दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग दिशाओं से आगे चलती है जो जीवन मे कई बातों को मतलब अक्सर कई किसम के दिलाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत दुनिया हर कदम पर दिखाकर जाती है।
हर लब्ज के अंदर अलग पहचान जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग इशारों से नजारों को बदलाव देकर चलती है जो जीवन मे हर लम्हे के अंदर लब्जों कि पुकार हर बार हर कदम पर अलग रोशनी दिखाकर जाती है।

कविता. १२४२. हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव।

                         हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कोई पहचान दुनिया को रंग कई दिखाती है जिन्हे हर पल के साथ समझ लेने कि जरुरत हर मौके को मकसद किसी अलग किनारे से जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कोई कहानी अलग विश्वास देकर चलती है जिन्हे हर पल के साथ पुकार अलग किसम कि दे जाती है जो हर पल के साथ लम्हों से आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कोई दिशा अलग पहचान दिलाती है जिसे समझकर आगे बढते जाते है हर पल के साथ जीवन को अलग रोशनी हर लम्हा आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कोई पहचान दिलाती है जिसे राह अक्सर बदलाव देती है जो हर पल को किरणों कि उम्मीदे देकर जाती है जो जीवन को हर किनारे के साथ आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कई दिशाओं को समझ लेने कि जरुरत हर बार दिलाती है जिसे समझकर दुनिया हर लम्हा जीवन का हर एहसास के साथ पुकार को आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कई किनारों कि रोशनी को कई दिशाओं कि पहचान दिलाती है जो जीवन मे हर पल के संग कोई अलग दिशा दिखाती है जिसे परखकर दुनिया आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कई दिशाओं मे आगे बढते जाने कि जरुरत जीवन को नया मकसद हर बार दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों पर दुनिया कि पुकार को आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कई किनारों कि दिशाए अक्सर मन के खयालों को समझ दे जाती है हर किस्से कि रोशनी जीवन मे बदलाव लाती है हर बार हवाओं को आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ जीवन कि आवाज बदलती जाती है जो जीवन मे कई किनारों को राह अलग दिखाती है जो जीवन मे हर लम्हे के संग दुनिया को आगे लेकर जाती है।
हर पल के संग दुनिया को अलग बदलाव दिखाती है हर पल के साथ कोई जीवन कि धारा जीवन मे चुपके से आगे बढती है जो जीवन मे कई किनारों पर हर दिशा के साथ अलग पहचान देकर चलती है जो जीवन को आगे लेकर जाती है।

Saturday 18 February 2017

कविता. १२४१. हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी।

                        हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर पल के संग अलग तरह के मौके देती है जो जीवन मे मौकों को अलग तरह कि सुबह देती है जिसे पा लेने से अलग रोशनी मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर लम्हे के हर किस्से मे एहसास कि धारा अलग तरह कि रहती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान दिलाती है जिसमे अलग उम्मीदे मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर दिशा के साथ हर दिशा के किनारे पर अलग कहानी बताती है जो जीवन मे कई किस्सों मे आवाज के संग कुछ अलग तरह कि सुबह हर बार उजाले के साथ मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर लम्हे के हर किस्से को समझ लेने कि जरुरत हर आहट मे अलग समझ देती है जो जीवन मे कई किनारों पर कोई अलग असर दे जाती है जिसकी अलग आहट मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर किनारे के एहसास मे आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई राहों से कई किस्सों मे जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई किनारों से आगे लेकर चलती है उस से उम्मीदे मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर दास्तान को परख अलग किसम कि देती है जो जीवन मे अलग तरह कि आवाज राह के अंदर पुकार अलग तरह कि दिखाती है जिसमे अलग पहचान मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर कोने को परख अलग तरह कि देती है जो जीवन मे अलग किनारों पर अलग किसम कि कहानियों कि दास्तान हर लम्हा लिखती है जिसमे अलग आवाज मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर मौके को मकसद अलग तरह का दिलाती है जो आवाज को पहचान कि अलग दिशाओं कि आवाज देती है जो जीवन मे अलग पहचान के साथ मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर मौके को मतलब कई किनारों से देकर जाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर लम्हे के संग हर मौके मे अक्सर हर सोच के साथ मिलती है।
हर ओर से जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे हर लम्हे को मकसद कई किनारों से अलग तरह के मतलब देती है जो जीवन मे आवाज को पहचान अलग किसम कि पुकार जीवन मे अलग दिशाओं से मिलती है।

कविता. १२४०. हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान।

                          हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग पुकार दिलाती है जो कुदरत के हर किस्से के संग एहसास को अलग पहचान देकर जाती है वह कुदरत कि अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग सुबह को पहचान और हर मौके पर अलग नजारा अलग पुकार के साथ देती जाती है जो जीवन मे कुदरत कि अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग किनारा दिखाती है जो जीवन मे कई करीश्मों को जिन्दा करती जाती है वह हर पल कोई अलग पुकार कि अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग नजारे दिलाती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग एहसास देकर जाती है वह कुदरत के हर किस्से के संग अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग अल्फाजों कि निशानी देकर जाती है हर बार कुदरत के एहसास को अलग दिशाओं कि जरुरत अक्सर नजर आती है वह हर पल के संग अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग हिस्सों मे बांटती जाती है जो जीवन मे कुदरत को कई रंग दिलाती है जिन्हे समझ लेने कि आदत मन को चुपके से जाती है वह हर पल के संग अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग रंग दिखाती है वह हर लम्हे को कई अंदाज के संग अलग पहचान देती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग अल्फाजों कि पुकार को अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग पहचान दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग नजारा दिलाती है जो जीवन मे कुदरत के किस्से मे अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग रंगों कि सुबह हर मौके पर कोई एहसास दिखाती है जो जीवन मे कुदरत को कई अंदाज दिलाती है जो जीवन मे कुछ अलग पुकार मे अलग कहानी बताती है।
हर बार कुदरत के साथ कोई अलग पहचान जिन्दा होती है जो जीवन मे कुदरत को अलग तरह कि पहचान दिलाती है जो जीवन मे कुदरत को कई अंदाज को समझ अलग तरह कि दिखाती है जो जीवन मे कुछ अलग कहानी बताती है।

Friday 17 February 2017

कविता. १२३९. हर किस्से को समझ लेते है।

                             हर किस्से को समझ लेते है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई राहों कि कहानी बनती है जो जीवन को हर पल कोई अलग आदत देती है जो राहों में कई तरह कि कहानियों को मतलब देती है जो जीवन मे हर राह को कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्ताने दिखाती है जो जीवन मे हर दिशा को एहसास अलगसा दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को कई किस्से देकर जाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्ताने बनती है जो जीवन मे हर किनारों को लम्हों से आवाज अलगसी देती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग तरह के किस्से देकर चलती है जो जीवन मे कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई किनारों कि रोशनी बनती है जो जीवन मे हर दिशा को अलग पहचान हर बार देकर जाती है जो जीवन मे किस्सों मे अंदर कई किसम कि सौगाद देती है जो जीवन मे कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई राहों कि पुकार बनती है जो जीवन मे हर पल के संग अलग तरह कि पहचान बनती है जो जीवन मे अलग तरह कि पुकार हर कदम कि आहट के साथ बनती है जो जीवन मे कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्ताने लिखी जाती है जो जीवन मे कई किनारों को पहचान दिलाती है जो जीवन मे कई एहसास दिखाकर जाती है जो हर मौके को अलग पुकार देती है जो जीवन मे कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई एहसासों कि पुकार लिखी जाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग नजारे पर पुकार कि पहचान दिलाती है हर बार हवाओं के किस्से मे कई तरह कि रोशनी हर बार रहती है जो जीवन मे कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई किनारों पर कोई पहचान दिलाती है जो जीवन को अलग रंगों कि सुबह उजाला हर बार देकर जाती है जो जीवन मे कई किस्सों मे अलग पहचान बनाती है जो जीवन मे कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई दास्ताने हर पल के साथ अलग पुकार का एहसास दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों पर नये किस्से बनाती रहती है वह हर किस्से के संग जीवन मे इशारे दिखाती है जो जीवन मे कई दिशाओं से उम्मीदे देती है।
हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे कई राहों पर नयी उम्मीदे मिलती है जो जीवन मे कई कहानियों कि पहचान जीवन मे हर मौके पर अलग उम्मीदे देती है जो जीवन मे हर लम्हे कोई पुकार देती है जो जीवन मे कई दिशाओं मे कई उम्मीदे देती है।

कविता. १२३८. हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी।

                          हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर एहसास को हवाओं कि पुकार अलग तरह कि समझकर हर राह को बदलाव देकर आगे बढती जाती है जो जीवन मे कई राहों पर हवाओं के एहसास देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर बार आसमान से जमीन तक हर कोने मे पहुंच पाती है जो जीवन मे कई किनारों तक हवाओं के एहसास दिखाती है जिन्हे परख लेने कि जरुरत सपने अलग देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर किनारे को जीवन मे अलग मकसद दिखाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर लम्हा जीवन को अलग रोशनी देती है जिसकी पुकार सुबह अलग देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर कोने को जीवन मे अलग किनारे दिखाती है हर जस्बात को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे कई राहों पर हवाओं के एहसास हर पल के संग देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर किस्से मे कोई अलग मौसम देकर जाती है जो जीवन मे कई कहानियों कि पहचान हर लम्हा अलग पुकार देकर जाती है जो जीवन मे कोई अलग रोशनी देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर मौके मे कोई अलग रोशनी जीवन मे दे जाती है जो हवाओं के एहसास मे अलग दुनिया दिखाती है जो जीवन मे हवाओं को एहसास अनजाने अलग देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर किस्से मे कोई अलग सुबह दिलाती है जो जीवन मे हवाओं के साथ दुनिया को रंग कई दे जाती है वह किसी पल के अंदर राह अलग देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर किरण के साथ उजाला देकर जाती है जो जीवन मे कई किसम के मौसम बदलाव देकर जाती है हर बार हवाओं के साथ कोई अलग निशानी मिलती है जो पहचान अलग देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर मोड पर कई कहानियों को अलग सुबह हर बार दिखाती है जो हवाओं को अलग एहसास के साथ पुकार अलग दिखाती है जो अंदाज अलग देकर जाती है।
हर बार हवाओं के साथ कोई अलग कहानी बनती है जो हर मौके पर कोई पहचान अलगसी देती है जो हवाओं मे कई तरह कि रोशनी दे जाती है जो जीवन मे हर हवाओं को अलग एहसास कि पुकार देकर जाती है।

Thursday 16 February 2017

कविता. १२३७. हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान।

                             हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो जीवन मे कई किस्सों कि पुकार देती है जो जीवन मे जस्बातों को अलग एहसास देकर जाती है जो जीवन मे जस्बातों कि दास्तान देती है जो जीवन मे अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो सांसों कि दुनिया को बदलाव देती है जो हर पल अलग किनारों से आगे बढती है वह जस्बातों को अलग सुबह काम एहसास देती है हर बार वह एहसासों को अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो मौके के अंदर अलग दिशाएं देकर जाती है वह हर पल के साथ अलग एहसास दिखाती है जो जीवन मे कई कहानियों कि पुकार दिखाती है हर सोच को अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो दिशाओं के साथ अलग एहसास हर सोच मे देती है जो जीवन मे हर एहसास को अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे जस्बातों को अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो जीवन मे कई दास्ताने लिखती जाती है जिसे समझकर आगे जाने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन मे एहसासों को अलग सुबह कि एक अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग दास्तान लिखती है जो जीवन मे कई किनारों पर जस्बातों कि पहचान दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को एक अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो जीवन कि हर धारा को परखकर अलगसी पुकार देती है जो जीवन मे हर दिशा मे अलग सोच को कदमों कि आहट हर मौके पर देती है जो जीवन मे एक अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो जीवन कि दिशाए कई रंगों के साथ देती है जिन्हे परखकर दुनिया हर कदम पर जीवन कि दास्तान हर किनारे पर अलग नजारा हर पल के साथ एक अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो जीवन कि आवाज अलगसी सुबह के साथ आगे चलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग एहसास कि पुकार दिखाती है हर जीवन मे एक अलग पुकार देती है।
हर जस्बात के अंदर कोई अलग पहचान होती है जो जीवन कि दिशाए कई रंगों के संग आगे चलती है जो जीवन मे एहसासों के साथ अलग पुकार हर मौके पर कोई एहसास देकर जाती है जो जीवन मे एक अलग पुकार देती है।

कविता. १२३६. हर मौके पर अलग कहानी।

                           हर मौके पर अलग कहानी।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो हर किस्से मे हर पल के संग पहचान अलगसी होती है जो मौके पर अलग नजारा हर पल के साथ देती है जो जीवन मे मौकों के संग पहचान अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो हर किस्से मे हर किनारे पर पुकार अलग दिखाती है जो जीवन मे मौकों पर एहसास दिखाती है जो जीवन मे हर दिशा के संग पहचान का उजाला अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो हर किस्से मे हर लम्हे कोई पहचान अलगसी दिखाती है जो हर मौके पर कहानियों कि राहे अलग दिखाती है जो जीवन मे कई दास्ताने देकर अंदाज अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो हर किस्से मे हर दिशा को एहसास अलगसा दिलाती है जो हर मौके पर जीवन को सांस अलग दे जाती है जो जीवन मे हर लम्हे को राह अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर कदम पर लिखती जाती है जो हर मौके के संग पहचान अलगसी दिखाती जाती है जो जीवन मे कई मौकों पर उम्मीद अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान अक्सर होती है जो जीवन मे हर लम्हे कोई पहचान अलग किनारे पर उजाले कि पुकार अक्सर अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग नजारा देकर जाती है जो जीवन मे हर मौके पर एहसास अलग तरह का हर बार रहता है जो जीवन मे उजाला अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो जीवन मे कई किस्सों कि राह को बदलाव कई किनारों पर देती है उसकी पहचान हर मौके मे कोई अलग किसम कि पुकार नयी रोशनी अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग नजारे पर हर बार जीवन को अलग बहार हर कदम पर मिलती है जो जीवन मे कई मौकों पर उम्मीद अलग दिखाती है।
हर मौके पर अलग कहानी हर बार पहचान अलगसी देती है जो जीवन मे कई इशारों को समझ लेने कि जरुरत हर पल मे देती है जो जीवन मे रोशनी कि पहचान अलग एहसास के साथ देती है जो जीवन मे उजाले अलग दिखाती है।

Wednesday 15 February 2017

कविता. १२३५. हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है।

                         हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे चारों दिशाओं मे एहसास अलग दिखाती है जो दिशाओं मे कई दास्ताने देकर चलती जाती है जो दिशाओं के अंदर कई किसम की पहचान नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई किस्सों के अंदर कोई अलग पुकार दिखाती है हर किनारे पर अलग पहचान दिलाती है जो जीवन मे दिशाएं हर राह पर दिखाती है जो जीवन मे अलग नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल के साथ जिन्दा रहती है जो जीवन कि आवाज को दिशा देती है हर कदम पर जीवन कि दिशाएं अलग तरह कि अक्सर नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई राहों पर हर किस्से के अंदर बदलाव कि दुनिया जिन्दा रखती है जो जीवन मे कई दिशाओं को पहचान दिखाती है जो जीवन कि कहानी मे अलग नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई किनारों से समझ अलग दिखाती है जो जीवन मे कई किस्सों के साथ दास्तान अलग दिखाती है जो जीवन मे दिशाए कई किसम कि अक्सर नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई राहों से दास्तान को अलग सुबह देकर जाती है जो जीवन मे कई राहों पर रोशनी दिलाती है जो दिशाओं मे कई किस्सों के अंदर बदलाव देकर उम्मीदों को उजाले देती हुई नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई किनारों पर जीवन कि आवाज को कई अंदाज के संग आगे लेकर जाती है जो दिशाओं मे कुदरत के अलग अंदाज हर पल दिखाती है जो जीवन मे अक्सर उजाला देती हुई नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर मौके पर अलग नजारा दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे संग आवाज मन कि हर पल मे देती है वह जीवन मे हर लम्हे मे कुछ अलग नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई राहों पर दिशा अलग दिखाती जाती है जो जीवन मे कुछ दिशाओं मे उम्मीद अलग पुकार कि दे जाती है जो जीवन मे अलग तरह कि पहचान को अलग दिशाएं देकर अलग नजर आती है।
हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर पल मे देती रहती है जो जीवन मे कई कहानियों को पुकार अलग तरह कि देती है जो जीवन मे कई किनारों पर रोशनी देकर जाती है जो हर पल अलग नजर आती है।

कविता. १२३४. हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी।

                     हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को हर लम्हा कोई पुकार अलगसी दे जाती है जो जीवन मे किनारों पर कोई कहानी अलग नजर आती है जो जीवन मे किनारे बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई दास्तानों कि पुकार अलग नजर आती है जो जीवन मे कई एहसास के अंदर कोई परख अलग तरह कि नजर आती है जो जीवन मे दिशाएं बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई जस्बातों कि दास्तान हर मौके पर जिन्दा रखती है जिसे समझकर दुनिया कोई अलग पुकार देकर जाती है जो किनारों पर हवाओं को हर पल बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई किस्सों कि महफिल ही मौके पर देकर जाती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन मे हर लम्हे के साथ होती है जो जीवन मे अक्सर हर किस्से को बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई तरानों के साथ सुबह देकर जाती है जिसे परखकर दुनिया हर बार जस्बातों को अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे कई दास्ताने देती है जो हर पल उजालों को बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई दिशाओं मे अलग दास्तान हर बार देती है जो जीवन मे हर किनारे पर अलग दुनिया देती है जिसे परख लेने कि जरुरत हर लम्हा जस्बात बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई किस्सों मे अलग दिशाओं कि पुकार हर बार देती है जो जीवन मे हर बार कोई अलग रंग देकर जाती है जो जीवन मे कई दास्ताने हर बार बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई राहों पर रोशनी अलग तरह कि देकर जाती है जो जीवन मे किनारे पर हमे अलग दुनिया देकर जाती है जिसे हर मौके पर पहचान लेने से दुनिया बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई दास्ताने जिन्दा होती है हर किनारे पर दिखती हुई हर पुकार को समझ लेने कि जरुरत हर मौके पर रहती है जो जीवन मे कई दिशाओं को अक्सर बदलती है।
हर बार किनारे पर कोई पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे कई किनारों पर दुनिया कि अलग पुकार देती है जो चारो ओर से लेकर जाती है जिसे हर मौके मे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर बार रोशनी कि पहचान देती है जो जीवन को हर पल बदलती है।

Tuesday 14 February 2017

कविता. १२३३. हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है।

                              हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर गीत के सहारे हर बार कहते है जो जीवन मे गीतों कि आवाज देते है जिन्हे हर पल के सहारे हम जीना चाहते है हर बार गीतों कि पहचान को हम परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर आवाज के संग पहचान लेते है हर किस्से को हम दिल से समझ लेते है हर गीत के साथ हम संगीत को परख लेते है हर बार गीत के संग हम दुनिया को परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर किस्से के अंदर जिन्दा महसूस करते रहते है हर लब्ज गीत के भीतर कोई पहचान अलगसी देकर रहते है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर राह के अंदर एहसास अलग तरह के दिखाते है जो जीवन मे कई कहानियों के अंदर गीतों को समझ दिखाते है जो जीवन मे लब्जों को पहचान अलग देकर परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर सोच के साथ कई किरणों के साथ अलग नजारों के संग जीते है हर गीत को सूरों के साथ अक्सर हम हर पंक्ति मे समझकर आगे बढते है जिसे जीवन मे हम परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर खयाल से आगे लेकर चलते है हर बार हम गीतों कि धारा से कुछ मोती चुनते है जो सिंप के अंदर छुपे हुए मोती संग मन मे चुपके से रहते है जिन्हे हम चुनकर परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर धुन के अंदर पहचान लेते है जो जीवन मे कई तरह कि प्यास मन को दिलाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर किस्से के साथ मिलती है जिसे हम परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर साँस के भीतर कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान अलग किसम का एहसास हर बार अलग पुकार देता है जिसे हम परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर सुबह के साथ हर पहचान के लिए हम जीवन को हर मौके पर कोई अलग आवाज देकर सुनते है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके मे अलग पुकार देती है जिसे हम परख लेते है।
हर गीत के अंदर लब्ज एहसास कई देते है जिन्हे हम हर उजाला के संग पहचान दिखाते है हर संगीत के पुकार को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर नयी दिशाए हर किनारे पर मिलती है जिसे हम परख लेते है। 

कविता. १२३२. हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत।

                      हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को दिशाए अलगसी देती है जो आवाजों के भीतर कोई अलग पहचान हर लम्हा देकर चलती है जिसमे आवाज कि पहचान अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई कहानियों के साथ अलग तरह कि दिशाए हर बार दिखाती रहती है जो जीवन मे आवाज को पहचान अलग किसम कि देकर जाती है जिसकी दुनिया अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दिशाए कई किस्सों के साथ समझती है जिसकी कहानी हर किरदार के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कुछ उम्मीद को पहचान देती है उसकी परख अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई किस्सों मे उम्मीदे हर लम्हे के साथ हर दिशा मे देकर चलती है जो जीवन मे कई तरह कि आवाज उजाले देकर चलती है जिसकी पुकार अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई दिशाओं से रोशनी देती जाती है हर आवाज के अंदर दुनिया कोई अलग रोशनी दिखाती है जिसे पहचान लेते ही दुनिया कि सोच जो दिशाए दिखाती है जिनकी समझ अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाले कि किरणे अलग पुकार के संग देती है हर आवाज के अंदर जीवन कि प्यास अलग बनती है जिसमे जीवन कि दिशाए अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई कोनों कि पहचान बदलकर चलती है जो जीवन मे आवाज को अल्फाज अलग देती है जिनकी समझ हर इशारे मे एहसास अलग दिखाती है जिनकी पुकार अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई लम्हों मे जिन्दा रहती है हर बार आवाज को समझ लेने कि सुबह एहसासों के साथ हर पल रहती है जो जीवन को नयी दिशा देती है वह हर पल अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई किनारों से आगे बढने मे रहती है वह पहचान हर बार जीवन कि दिशाए बदलती रहती है हर बार हर आवाज कि कहानी को समझ लेने कि जरुरत अलग होती है।
हर आवाज को पहचान लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जो जीवन मे कई इशारों को एहसास अलगसा देकर जाती है क्योंकि  हर लम्हा कोई अलग रोशनी देकर चलती है उस आवाज कि दिशाए हर पल अलग होती है। 

Monday 13 February 2017

कविता. १२३१. हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर।

                            हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे किनारों से आगे बढती रहती है हर बार किनारे से कोई कहानी जिन्दा होती रहती है जो हर किनारे पर दुनिया को हर लम्हा जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर बार हर किस्से संग लाती है जो जीवन मे कोई अलग कहानी सुनाती है जो हर एहसास को समझ लेने कि ताकत जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के साथ देकर चलती है जो जीवन मे किनारों से पहचान अलगसी देकर जाती है जो जीवन मे अलग उम्मीदे जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई किनारों कि पहचान अक्सर अलगसी बनाती है जो किनारों पर दुनिया को कई एहसासों के संग आगे बढती रहती है जो जीवन मे उजाले को जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए बदलकर जाती है हर किनारे कि पुकार अलग रोशनी दे जाती है जो जीवन मे कई किनारों मे अलग सोच और पहचान को जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई दिशाओं मे एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कहती है कि हर पुकार उनके लिए कोई अलग सुबह लाती है जो हर किनारे पर दुनिया को जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई लहरों को आवाज अलग दे जाती है जो हर किनारे पर कोई एहसास अलगसा दिखाती है वह हर दिशा मे दुनिया मे सौगाद अलग जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई कहानियों को पहचान अलग दिखाती है वह हर किस्से के साथ किनारों पर बदलाव अलग दे जाती है वह हर किनारे पर दुनिया कि खुशियाँ जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई पुकार के साथ एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे हर मौसम के संग रंग बदलती रहती है वह हर किनारे पर दुनिया कि उम्मीद जिन्दा रखती है।
हर बार किनारे पर राह कोई अलग असर कर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए बदलकर हर किनारे पर पहचान अलग दे जाती है जो हर किनारे पर दुनिया कि खुशियाँ बसाती जाती है दुनिया कि आशाओं को हर पल मे जिन्दा रखती है। 

कविता. १२३०. हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है।

                             हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर एहसास के संग समझकर हर पल मे रहती है जो हरीयाली को कई तरह का एहसास हर मौके पर देकर हर बार अक्सर हर लम्हे मे देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर मोड पर अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया खास नजारों के साथ रहती है हर एक नजारे मे अक्सर एहसास देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर दिशा मे अलग पहचान हर किस्से के साथ नये नजारे को जिन्दा रखती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग तरह का उजाला देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर किनारे को अलग एहसास दिलाती है हर बार कोई हरे पेड कि छाव को अलग किसम कि दिशाए हर पल मे अक्सर देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई दिशाओं के सहारे मन कि पहचान हर मौके पर अलग रुप के संग मिलती है हर कुदरत के किस्से मे हर बार हरीयाली कई अलग किनारा देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई एहसासों के सहारे आगे बढती जाती है जो जीवन मे हर पल हरीयाली कि पहचान कई किनारों से आगे हर लम्हे के साथ चलती है जो जीवन मे हरीयाली देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है जो जीवन मे कई किस्सों के संग हरीयाली कि पहचान हर किनारे के साथ देकर चलती है जो जीवन मे हरीयाली को अलग किस्से देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई पेडों कि दुनिया हर मौके पर दिखाती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन को हर हरीयाली के साथ आगे लेकर चलती है जो जीवन मे उम्मीदे देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों मे कुदरत को अलग तरह कि पुकार दे जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि सुबह हर बार दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया हर पुकार के संग देकर जाती है।
हरीयाली के भीतर कोई पुकार होती है जो जीवन मे कई एहसासों मे अलग पहचान हर किस्से मे देकर आगे बढती है हर किस्से के साथ जीवन मे कदमों कि प्यास हर दिशा के अंदर जीवन को आवाज देकर जाती है। 

Sunday 12 February 2017

कविता. १२२९. हर बार जब हम रोक दे।

                                 हर बार जब हम रोक दे।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई तरह के किनारों पर जीवन के एहसास अलगसे देती है जो जीवन मे कहती है हर बाजी मुश्किल ही होती है हर मौके पर जीवन कि पहचान रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान अलग तरह कि देती है जो जीवन मे कहती है हर बात कि आदत अक्सर जुदासी रहती है जो जीवन मे कई तरह कि पुकार देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई एहसासों को बदलाव देकर चलती है जो जीवन मे कुछ अलग मकसद कि दिशाए देकर चलती है जो जीवन मे कुछ अलग मकसद कि पुकार देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई किस्सों को अंदाज अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के संग देती रहती है हर बार जीवन मे वह मुस्कान अलग देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई लम्हों को याद करते है उन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई किस्सों को रोशनी हर पल देकर जाती है जो जीवन मे वह एहसास अलग देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई कहानियों के साथ किरणों कि आवाज अलगसी दिखती है जब दिल जानता है कि किरणों मे आवाज नही होती है फिर भी जाने क्यूँ वह आवाज मन को सुनाई देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई किनारों के साथ अलग दिशाओं मे चलती है जो जीवन मे कोई अलग पहचान दिखाती है क्योंकि हर किस्से मे दुनिया एहसास कुछ अलगसा देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास हर लम्हे मे देकर चलती है क्योंकि जीवन मे अक्सर साँसों कि शुरुआत अलगसी होती है जो जीवन मे हर बात को विश्वास अलगसा देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई जवाबों के एहसास अलग तरह के देती है जो जीवन मे कई कोनों कि आवाज बदलती रहती है जो जीवन मे कई किनारों से जाने कितने अंदाज अलगसे देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे अनदेखी बातों पर हर बार अलग तरह का किनारा देकर जाती है वह जीवन मे उम्मीदे देती रहती है। 

कविता. १२२८. हर कदम पर जीवन के एहसासों कि।

                                हर कदम पर जीवन के एहसासों कि।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि पुकार रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर पल के साथ कोई किरणों कि पहचान हर किस्से के साथ कदमों को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे हर बार अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि आवाज रहती है जो जीवन मे कदमों को परख अलग तरह कि देती है जो जीवन मे कदमों को अलग अंदाज देती रहती है हर राह पर कदम की कोई पहचान होती है जो जीवन मे अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि पहचान रहती है जो जीवन मे कुछ अलग उम्मीदे देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि पुकार को अलग किनारों कि दिशाए रहती है जो जीवन मे हर दिशाए हर बार जीवन मे अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि दिशाए रहती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग किसम का एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दिशाए हर पल के साथ जिन्दा रहती है जो जीवन मे अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि पुकार रहती है जो जीवन मे कई किनारों से सुबह कि पहचान हर किस्से के साथ हर मौके मे रहती है जो जीवन मे कई राहों कि पहचान हर बार होती है जो जीवन मे अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि पहचान रहती है जो जीवन मे कई किस्सों कि जरुरत हर एहसास कि पुकार देकर साथ देती है जिसे हर राह पर कदमों के संग समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके मे अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि दिशाए रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग एहसास कि पहचान देती है जो जीवन मे कई किस्सों मे कदमों को अलग पहचान हर बार देती है जो जीवन मे अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि पुकार रहती है जो जीवन मे कई किनारों से एहसास को अलग पुकार देती है जो जीवन मे कदमों को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को अक्सर अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि दिशाए रहती है जो जीवन मे कई राहों कि दिशाए हर पल के लिए जीवन को कई किस्सों मे उम्मीदे देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अक्सर अलग आहट देती है।
हर कदम पर जीवन के एहसासों कि पहचान रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान को अलग दिशाए हर पल देती है हर दिशा मे जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर किस्से मे मिलती है जिसे समझ लेने कि समझ अलग आहट देती है। 

Saturday 11 February 2017

कविता. १२२७. कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात।

                                 कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो साँसों के साथ अलग एहसास को कोई अलग पुकार दे जाती है जो जीवन मे हर रंग को कई अंदाज मे समझाती है कि जीवन को समझ लेने कि जरुरत अहम नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कई रंगों मे पहचान को मकसद दिलाती है जो जीवन मे कई किरदारों के संग पुकार देती है हर किस्से को पहचान के अंदर अक्सर समझ अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कुछ नये एहसास को परख देकर अलग पहचान देता जाता है हर किरदार के हर पल के संग कोई एहसास अलगसा दिखता जाता है जिसमे जीवन कि सच्चाई अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कुछ नयी उम्मीद के साथ किरणों कि पहचान अलग दे जाती है जो कहानियों को कई कदमों के साथ आगे चलती जाती है जो जीवन मे हर किनारे पर अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कुछ नये एहसास के साथ किरणों के संग कोई पहचान अलग लाती है वह हर बार किसी किरदार के संग जीवन मे अलग तरह का उजाला देकर अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कुछ नये पहचान को पुकार अलग दिखाती है जो जीवन मे हर मौके पर कई किरदारों कि पुकार अलग दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों कि समझ मे अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कुछ नये किस्सों को पुकार अलग दिखलाती है वह हर एक किरदार के संग कोई समझ अलग किरणों के साथ अक्सर मिलती है जो जीवन मे हर बार अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कुछ नये एहसास को उम्मीदों कि पुकार अलग नजर आती है जो जीवन मे हर इशारे को पहचान अलग किसम कि देकर चलती है जो जीवन मे अक्सर अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कई नये पुकार को अलग पहचान हर मौके पर हर पल के साथ देकर जाती है जो जीवन मे किरदारों को समझ अलग तरह कि कुछ अलग नजर आती है।
कहानी हर किरदार को कुछ अलग बात समझाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग एहसास के अंदर कोई अलग सोच दिखाती है जो जीवन मे कई एहसासों से किरदार को पहचान कुछ ऐसी होती है जो जीवन मे कुछ अलग नजर आती है। 

कविता. १२२६. हर रंग को समझ लेने कि जरुरत।

                           हर रंग को समझ लेने कि जरुरत।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे अक्सर होती है जो जीवन मे कई रंगों को परखकर दुनिया हर मौके पर अलग सुबह देती है जो जीवन मे कई रंगों कि कोमलता अक्सर देकर जाती है जिसमे अलग समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे अक्सर होती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग तरह कि पहचान देती है जो हर बार कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास देती है जिसमे हर मोड को परख लेने कि समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई रंगों कि पुकार को कुछ अलग किसम कि पहचान देकर रहती है वह हर सोच को हर पल के अंदर कोई अलग पुकार दिखाती है हर मौके पर जीवन मे अलग समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग कहानियों के साथ जिन्दा रखती है हर पल मे अलग किसम कि आवाज हर लम्हा कुछ ऐसा कहती है जिसमे समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग मकसद देकर जाती है हर रंग के अंदर कोई अलग सुबह रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर किस्से को देती है जिसमे समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई एहसासों मे कुछ अलग पुकार होती है जो जीवन मे कई किनारों को सुबह के एहसास के संग अलग पहचान देकर चलती है जिसमे जीवन कि समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाला अलग किसम का देती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पुकार देकर जाती है जो जीवन मे हर कदम पर वह पुकार देती है जिसमे अलग समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई नजारों मे अलग पुकार देती रहती है हर रंग के अंदर कोई अलग तरह कि सच्चाई होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को पुकार के साथ कई उम्मीदों कि समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई एहसासों को पहचान अलग देती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा देकर जाती है जो रंगों को पुकार अलग देती है जीवन के हर किस्से मे उजाले कि समझ रहती है।
हर रंग को समझ लेने कि जरुरत जीवन को अक्सर होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को एहसास अलगसा देकर जाती है हर पल के अंदर कोई अलग पहचान रोशनी अलगसी दे जाती है जो जीवन मे उजाले के अंदर कई रंगों कि पुकार कि समझ रहती है। 

Friday 10 February 2017

कविता. १२२५. हर बार जीवन मे किसी किनारे पर।

                               हर बार जीवन मे किसी किनारे पर।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है जो हर किनारे पर जीवन कि कहानी हर बार हर किस्से के संग कई हिस्सों पर कुछ तो असर हम समझ लेते है हर लम्हा जीवन को कई किनारों से हम जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है जो हर किनारे पर हर मौके पर दुनिया के एहसास जुदा हो जाते है हर किनारे पर दुनिया कोई अलग कहानी बताती है हर बार किनारों पर हर अलग कहानी जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है जो हर किनारे पर कोई अलग असर दिखाती है हर बार किनारों पर दुनिया को अलग तरह कि खुशियाँ दे जाते है जो जीवन मे हर बार अलग कदमों के संग हम जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है जो हर किनारे पर कुछ अलग एहसास दिखाती है हर किस्से पर हम जीवन को समझना चाहते है पर हर किनारे पर हम दिशाए समझकर अक्सर जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है हर किनारे पर जीवन को कई एहसासों के संग आगे लेकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों मे परख अलगसी देकर चलती है जिसे हम हर लम्हा अक्सर जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है हर किनारे पर जीवन को कुछ अलग रंग मिलते रहते है जो जीवन मे कई किस्सों को मतलब कई एहसासों के साथ अलग पुकार हर मौके पर दे जाती है जिसे हम अक्सर जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है हर किनारे पर जीवन को कुछ अलग रंग दिखाती है हर लम्हा हर पल मे कुछ अलग दुनिया जिन्दा रहती है जिसे हम हर पल अलग तरह के रंगों के संग अक्सर जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है हर किनारे पर जीवन को कुछ अलग रंग दुनिया हर किस्से के संग दिखाती है किनारों पर कई रंगों के एहसास हर पल अलग उम्मीदे दे जाते है हम हर पल उनके संग जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है हर किनारे पर जीवन को कुछ अलग मौके रहते है जो किनारे पर अलग तरह कि दुनिया हर बार जिन्दा करती रहती है जिसे हम जीवन मे कई एहसासों के संग जी लेते है।
हर बार जीवन मे किसी किनारे पर दुनिया कई इशारे दे जाती है हर किनारे पर जीवन को कई किस्सों मे जीवन कि अलग किसम कि दुनिया रहती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा जिन्दा करती है जिसे हम हर पल जी लेते है। 

कविता. १२२४. हर उजाला जीवन मे कोई अलग एहसास देता है।

                             हर उजाला जीवन मे कोई अलग एहसास देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग एहसास देता है पर जो जीवन मे उजाले संग अंधेरे को समझ लेता है वह अक्सर साँसों कि अहमियत को समझ लेता है हर बार वह जीवन को सच्चे एहसास के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग पुकार देता है पर जो अंधेरे मे छुपी मुस्कान को समझे वह सही दिशाए देता है वह हर पल मे कोई अलग तरह कि परख देता है हर पल मे वह जीवन को नये उम्मीद के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग रोशनी दिखाता है पर जो हर बार हर पल को रोशन करने कि ताकद मन को तब देता है जब अंधेरा भी हमे कोई छुपी बात समझाता है वह जीवन को कई एहसासों के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग समझ दिखाता है पर जो अंधेरे से लढे वह दिल से उजाले को अलग पहचान देता है जो अलग अलग हिस्सों के साथ बदलाव देता रहता है हर किस्से मे जीवन किनारों के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग समझ दिखाता है पर जो अंधेरे से उपर उठ जाये वह किनारा हर बार जरुरी लगता है वह मन मे हर किस्से के साथ रोशनी कि एक किरण देकर सन्नाटे मे भी उजाले के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग समझ दिखाता है पर जो अंधेरे से उलझ सके वह रोशनी हर लम्हा रखता है पर कभी कभी अंधेरा भी उजाले से बेहतर राह दिखाता है उस अंधेरे मे उजाला खुशियों के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग एहसास दिखाता है पर जो अंधेरे से उपर उठ जाये वह उजाला अंधेरे से दोस्ती के साथ भी कभी कभी मिलता है क्योंकि उजाला मन को कई रंगों कि ताकत देकर उम्मीद के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग एहसास दिखाता है पर जो अंधेरे से उलझकर जीवन के साथ आगे बढता है वह एहसास हर पल मे अंधेरे के साथ रोशनी के दोस्ती का एहसास हर पल देता है जो जीवन मे खुशियों के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग एहसास दिखाता है पर जो अंधेरे से बढकर आगे उजाले को छूँ लेता है हर बार वह अक्सर जीत को मन के पास हर लम्हे के साथ पाता है वह जीवन मे रोशनी देकर उजाले के संग जीता है।
हर उजाला जीवन मे कोई अलग एहसास दिखाता है पर जो अंधेरे से आगे चलकर जाता है वह जीवन मे कुछ अलग रोशनी अक्सर लाता है क्योंकि अंधेरे से लढकर ही तो उजाला हर बार रोशनी लाता है हर पल हर किस्सा उम्मीद के संग जीता है। 

Thursday 9 February 2017

कविता. १२२३. कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है।

                                कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे बार बार दोहराने से जीवन कि कहानी बनती है जो हर किस्से के अंदर एहसास कि अलग पहचान होती है जो जीवन मे हर किस्से को अक्सर जिन्दगी देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे बार बार हर पल मे जीने कि जरुरत मन मे रहती है जो हर किस्सों मे अलग पहचान को पुकार देती है जो जीवन मे हर किस्से कि कदमों को अलग आवाज देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे ढूँढने मे दुनिया कि कई कहानियाँ लिखी जाती है हर मौके पर उसकी निशानी बनती है जो हर किस्से के एहसास को अलग तरह कि समझ हर पल मे देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे हर बार दोहराने से दुनिया मे कई तरह कि खुशियाँ हर लम्हे मे दिखती है जो जीवन मे सतरंगी पहचान देती है वह हर किस्से के संग जीवन को उम्मीदे देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे लम्हा पहचान लेने कि जरुरत साँसों को हर पल के संग रहती है जो जीवन मे किस्सों को आवाज हर लम्हा अलग किसम कि दे जाती है वह जीवन मे उम्मीदे देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे हर किनारे पर समझकर जीवन मे आगे जाने कि जरुरत होती है हर किस्से को समझ लेते है तो जीवन मे आवाज को अलग पुकार अक्सर देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे परख लेने कि जरुरत जीवन को हर किनारों से आगे लेकर चलती है हर किस्से का एहसास हमे समझ लेने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई दिशाओं को मकसद देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे हर बार हर लम्हा समझ लेने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार दिलचस्प बनाकर चलती है वह हर किस्से को अलग तरह का मतलब देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे हर किनारे के साथ समझने कि जरुरत रहती है जो किस्सों मे कई किसम के मकसद देती रहती है हर पल मे जीवन को कई किस्सों मे समझकर उम्मीदे देकर जाती है।
कुछ किस्सों मे जीवन कि वह निशानी दिखती है जिसे हर बार कुछ अलग नजारे से पहचान लेने कि अहमियत रहती है जो दुनिया को कई किनारों से आगे लेकर चलती है जिसे हर बार किसी एहसास के संग समझने कि जरुरत रहती है जो उम्मीदे देकर जाती है। 

कविता. १२२२. हर इशारे के संग हम।

                                 हर इशारे के संग हम।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर लम्हा जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को पुकार अलग देता है जो जीवन मे कई इशारों से इरादे कई तरह के रंग देकर आगे बढती है वह दुनिया के रंग कई किसम के देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को परखकर समझना चाहते है हर बार इशारे के संग हम दुनिया को पहचान अलगसी देकर चलते है हर बार किसी इशारे को समझकर हम जीवन को कुछ अलग किस्से देते है वह पुकार हर बार उम्मीदे देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर लम्हा हम इशारों मे कई किनारों को समझ लेना चाहते है हर किस्से को हर एहसास को समझ लेने पर दुनिया के सारे किस्से को पहचान उजाला हर मोड पर देकर चलता है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर पुकार को हम किस्सों से परख लेते है जज्बातों को हर पल के संग हम समझना चाहते है हर किस्से का एहसास हम मन से जीना चाहते है क्योंकि वह जीवन मे वह बहार उम्मीदे देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर किनारे पर जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के अंदर कोई अलग सुबह देती है जिसे हर जज्बात के संग समझ लेने कि जरुरत रहती है जो उजाला देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर लम्हा जीवन मे कई रंगों कि कहानी पुकार अलगसी देती है जो हर वक्त के साथ हमे किरणों के संग कोई अलग उजाला देती है जिसे परखकर दुनिया समझ अलग देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर लम्हा जीवन मे कई रंगों कि दुनिया मे अक्सर अलग अंदाज से हर जीवन जीना चाहते है हर इशारे को परख लेते है तो हम हर पल मे उम्मीदे दिखाते है हर पल हमारे जीवन मे रोशनी अलग पुकार देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर लम्हा जीवन मे कई किनारों पर छुपे एहसासों को समझ लेने कि कोशिश मे हमे दुनिया को रोशनी देकर हर किस्से मे कुछ समझाते है हमे हर बार रोशनी किनारे देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर लम्हा जीवन मे कई रंगों कि परछाई को परखकर जीवन मे एहसास अलगसा लाते है जिसे कितने किस्सों के सहारे हम जीवन मे समझना चाहते है वह अक्सर हमे रोशनी देकर चलती है।
हर इशारे के संग हम जीवन को समझना चाहते है हर लम्हा जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए देकर हर बार हम किनारों मे जीवन के किस्सों को समझना चाहते है जिन्हे हर पल के साथ हर लम्हा उम्मीदे रोशनी देकर चलती है। 

Wednesday 8 February 2017

कविता. १२२१. कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया।

                                 कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को बदल जाते है बिना कहे जीवन कि बातों के रंग अलग नजर आते है जो हर बार जीवन मे कोई अलग किस्सा मन को सुनाते है हर बार अनकही कहानियों कि हकीकत मे बदलाव हम देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया कि हकीकत को बदलते जाते है हर बार किसी कहानी के किरदार में कई मतलब देकर हर दिशा मे आगे बढते जाना अक्सर हम चाहते है दुनिया के कई किस्से जीवन को पहचान अलगसी देते है हर पल उन्हे हम देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को अलग पुकार सुनाते जाते है हर बार हम अपनी दुनिया कि हकीकत को कुछ रंग अलगसा दिखाते जाते है जिन्हे परखकर हम दुनिया कि हर कहानी को कोई अंदाज अलग मिलता है जिसे हम देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को कई रंगों मे परख लेना हर लम्हे मे हम चाहते है हर किनारे को समझकर हम आगे बढना चाहते है हर किस्से के साथ कोई अनजानी बात को हम अपने मन से हर लम्हा ध्यान से देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को कई किनारों मे दिखाते है हर बार हर कहानी को हम अपने मन के अंदर से अक्सर समझ लेना चाहते है जिसे पहचान लेने पर दुनिया के कई रंग हर कहानी के साथ हम अक्सर देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को कई हकीकत मे रंग दिखाते चलते है किस्से को एहसास अलगसा देकर हम हर पल के संग जाते है हर किस्से मे रंग अलगसे दिखाकर दुनिया को हम हर पल मे अक्सर देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को कई तरह कि पुकार दिखाते चलते है जिन्हे हम हर लम्हा अलग हकीकत के साथ परख लेना चाहते है जो जीवन मे कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास दिखाते है जिन्हे हम हर पल देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को अलग पहचान को दिखाते है हर हकीकत को लेकर हम हर पल जीवन को कई रंगों मे परख लेना चाहते है हर किस्से को हम कई एहसासों के साथ कई रंगों मे देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को अलग कहानी दिखाते है हर लम्हा जीवन मे हम रोशनी के साथ आगे बढते जाना चाहते है हर किस्से को कहानियों के साथ हम अक्सर समझना चाहते है जिसे हम मन से देखते जाते है।
कुछ किस्से अनजाने से हमारी दुनिया को अलग मोड दिखाते है हर पल के बाद जीवन मे कई रंगों कि पुकार को हम हर किनारे पर परख लेना चाहते है हर किस्से का एहसास हम हर कहानी के साथ अक्सर देखते जाते है। 

कविता. १२२०. क्यों समझना मुश्किल है।

                                    क्यों समझना मुश्किल है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी सीधी होती है जो परख लेते है वह जज्बात कि कहानी बडी अलग होती है जो जीवन मे कई बार बताती रहती है हर रात कि सुबह जीवन मे हर कदम पर अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी अलग होती है जो परख लेते है तो अगर जीवन मे खुशियाँ मिलती है वह बात अंदर से अलग हो तो जीवन मे खयालों को शुरुआत देकर दुनिया कई किस्सों से अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी सरल होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग पुकार देती है वह आवाज जीवन के हर किस्से मे कुछ अलग होती है जो जीवन मे कई एहसासों से अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी आसान होती है कितनी भी अनचाही हो पर वह जीवन मे खुशियाँ देकर जाती है जो जीवन मे हर बात को अलग अलग किनारों से आगे लेकर चलती है जिसमे जीवन के एहसासों कि दुनिया अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी सीधी होती है सच्ची बात हर बार जीवन मे सही होती है जो जीवन मे कोई अलग पुकार देती है जो जीवन मे कई  किनारों से एहसास सही करती जाती है जिसकी समझ हर बार दिशा दिखाती है जिसकी समझ अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी सही होती है हर किस्से को परख लेने कि जरुरत हर एहसास के साथ हर उम्मीद कि किरण से निकलता है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग सबेरा देता है जिसकी परख और समझ अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी उम्मीदों से भरी होती है हर राह को समझ लेना जीवन मे आसान नही होता है क्यों कि उसमे अक्सर दूसरे कि बात सुननी पडती है जो जीवन मे कई रंगों से जो पुकार देती है उसकी रोशनी हर बार अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी सही होती है हर किनारे पर वह कोई अलग दिशा वह हर बार दिखाती है हर लम्हा वह जीवन को अलग किसम कि समझ हर किस्से के साथ आगे बढती है अलग एहसास देकर हर मौके पर राह अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी सच्ची होती है हर इशारे के साथ वह हर किनारे पर आगे बढती है हर बार को समझ लेने कि जरुरत हर दिशा मे अक्सर दुनिया मे होती है जो कई बातों को समझ लेते है हर मोड कि बात अलग होती है।
क्यों समझना मुश्किल है जब बात बडी सही होती है हर किस्से कि परख अलग इशारा देकर जाती है हर बार बात सही कहता रहता है जिसे समझ लेना जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को एहसास अलगसा देकर जाता है जिसकी बात अलग होती है। 

Tuesday 7 February 2017

कविता. १२१९. हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है।

                            हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीना तब हम सीखते है जब हमे उसे भुलाकर आज मे जीना आता है जब मन आज कि बात मे मुस्कुराता है जो जीवन मे यादों कि कहानियाँ कितनी दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर हर बार जीवन मे कोई नया किनारा मिल जाता है जो हर किस्से का मकसद हर एहसास के साथ हर पल मे बदलता जाता है जो जीवन मे किस्सों को मकसद दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर हर बार जीवन मे कई रंगों कि दुनिया का बसेरा हर बार अलग नजर आता है जो जीवन मे किस्सों को कई किनारों कि पहचान अलगसी देकर आगे बढने कि उम्मीदे दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीवन मे कई रंगों को पहचान लेते है तो मजा बस तभी आता है जब रंग आज का उस पल मे जिन्दा हो जाता है तो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के साथ दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीवन मे हर लम्हा तभी खुशियाँ लाता है जब वह दुनिया के कई रंग दिखाता है जो उस पल मे जिन्दा हो वह रंग दुनिया को कई किनारों को अलग ताकत हर बार दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीवन मे जो उस पल मे जिन्दा रहता है वह किनारा मन कि बात को एहसास अलगसा देकर जाता है जीवन तो मतलब तब देता है जो हर सोच को अक्सर आज दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीवन मे जो उस हर लम्हे को जिन्दा करता है जिसमे जीना अहम नजर आता है उस लम्हे को जिन्दा रखना हर बार अहम नजर आता है जो जीवन मे आशाए दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीवन मे जो नयी सुबह दे वह किस्सा जीवन मे कई यादों के एहसासों को राह नयी दे जाता है जिसे जीवन मे हर कदम पर परख लेना हर बार उम्मीद नयी दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीवन मे आज के पल मे जो जीना सिखता है उसे जीवन का हर किस्सा हर बार अहम नजर आता है हर लम्हा दुनिया को आज के पल को हर बार जिन्दगी दे जाता है।
हर किस्सा जीवन मे कोई याद पुरानी लाता है पर जीवन मे उस लम्हे मे जीना हर बार अहम नजर आता है जिसे समझ लेने पर ही तो जीवन को जीना हर मौके पर मुमकिन हो पाता है हर पल जीवन को उजाले दे जाता है। 

कविता. १२१८. चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है।

                               चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है जो जीवन मे हर पल को पहचान अलग देती जाती है हर आवाज को समझ देकर दुनिया के संग दिशाए कई तरह कि देकर जाती है दिशाओं के भीतर पुकार अलग दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है जो जीवन मे हर रंगों को भावनाए हर किस्से मे रोशनी अलग किसम कि देकर जाती है जो जीवन मे हर दिशा को कई मोड देकर चलती है जो जीवन मे कुछ अलग मकसद दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है जो जीवन मे हर पल किनारों से कोई पहचान अलगसी देकर जाती है जो आवाज के अंदर कई तरह कि पहचान हर मौके पर एहसास जुदासा दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है जो जीवन मे हर कदम पर कुछ समझ जुदा देकर जाते है हर किस्से के साथ हम कहानियों को मकसद कोई अलगसा देकर चलते है जिसके सोच को मतलब आवाज दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है जो जीवन मे हर कदम को अलग पहचान मिल जाती है जो जीवन मे आवाज को कोई पुकार अलग किनारे से देकर जाते है कोई आवाज जीवन को अलग अंदाज दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज अलगसी आती है जो जीवन मे हर कहानी का अपना किस्सा सुनाते है जिसे हम कोई दुआ समझकर सुनना चाहते है आवाज किसी अंदाज के संग अलगसा विश्वास अक्सर दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज कुछ अलगसी आती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग दिशाए दिखाकर हर पल के संग आगे चलती है आवाज के साथ कोई दिशा हर पल के साथ अलग किसम कि पहचान दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज कुछ अलगसी आती है जो जीवन मे हर पल कोई नयी पुकार हर पल के साथ याद आती है जो आवाज कि ताकत चारों ओर से उजाला देती हुई हर बार नजर आती है जो जीवन को कुछ अलग पुकार दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज कुछ अलगसी आती है जो जीवन मे हर किनारे को समझ अलग तरह कि दे जाते है हर बार आवाज को अलग पहचान बनाने कि आदत हर बार होती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत हर मौके पर उजाला दे जाती है।
चारों ओर दिशाओं से आवाज कुछ अलगसी आती है जो जीवन मे हर इशारे को मतलब देकर चलती है जो जीवन मे कई मौकों पर उजाले के कई रंग देती है जो जीवन मे आवाज का अलग तरह का अंदाज अक्सर हर मोड पर किनारा दे जाती है। 

Monday 6 February 2017

कविता. १२१७. आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है।

                           आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर एहसास को रंग कोई अलग किसम का दिखाते है जिन्हे हम हर पल समझ लेना चाहते है जो आसमान से नयी दिशाए देकर हर पल के साथ हर घडी मे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर किनारे को रंग कोई अलग किसम का दिखाते है वह अक्सर जीवन मे कोई अलग किनारा दिखाते है हर बादल के संग कुदरत रंग कई किसम के दिखाती है जिन्हे समझकर आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर नजारे को रंग कोई अलग किसम का देकर हर बार हम बादलों मे कोई मतलब दिखाते है हर बादल के संग हवाए पुकार अलग देती है जो जीवन मे हर पल के साथ आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर किस्से को कई रंगों के साथ अलग किरणों कि दिशाए देती जाती है जो बादलों के अंदर कई नजारों कि हवाए हर बार बदलाव देकर जाती है जो जीवन मे अक्सर आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर लम्हा कोई दिशा देकर हर पल के साथ दास्तान को कई मकसद देकर चलते है हर बादल के ठंडक को कई किनारों से हम जीवन मे परख को समझ लेना चाहते है हर लम्हा हर पल आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर बार बादलों कि दास्तान को हम हर लब्ज के साथ समझ लेना चाहते है जिसे समझ लेने कि सोच को हम किस्सों के अंदर कोई अलग बदलाव को समझकर हर पल आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर बार बादलों कि उडान को अलग किनारे से आगे लेकर जाते है हर किस्से को अलग बदलाव देकर हम कुछ किनारों से बदलाव कि पहचान को हर पल समझकर आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर बार बादलों कि कहानी को अलग परख देकर आगे बढते रहते है हर दिशाओं मे कोई अलग रंगों कि कोमलता को हम बादलों के संग समझते जाते है उनमे हम मतलब को उजाला देकर आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर बार उन्हे हम एहसास के साथ किरणों कि आवाज को बादलों कि आवाज के संग अलगसा विश्वास देते जाते है जो आसमान को कई किनारों कि जरुरत को हर पल आगे चलते जाते है।
आसमान से जब बादल कोई रंग नया दिखाते है हर बार उन्हे हम नये दिशाओं से समझकर हर बार हम कोई अलग कहानी बताते है जिसे हम अक्सर नयी समझ के साथ हर पल मे परखकर हर लम्हा हर मोड पर आगे चलते जाते है। 

कविता. १२१६. हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास।

                               हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पुकार देती है जो जीवन मे कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास देती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अलग एहसास देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग सुबह देती है जो जीवन मे कई रंगों कि कोमलता हर बार दिखाती है हर फूल के अंदर कोई अलग पहचान हर पल छुपी रहती है जो मन को एहसास देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग खुबसूरती देकर रहती है छोटीसी खुशबू कि पुकार हर एहसास को समझ अलग तरह कि उम्मीदों के साथ देकर चलती है जो फूलों को उजाला देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग उम्मीदे रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि खुशबू कुछ अलग तरह कि परख होती है जो जीवन मे फूलों कि खुशबू कुछ अलग पुकार अक्सर देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग जज्बात के साथ रहती है जो फूलों के अंदर पहचान अलग तरह कि दिखाती है जो हर फूल के अंदर कोई रंग अलगसा होता है जो फूलों को पहचान देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग पुकार हर लम्हा रहती है जो जीवन मे कई किनारों से खुशबू कि पहचान कुछ अलग एहसास के साथ हर पल देती है हर किस्से मे सुबह देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग तरह कि कहानी लिखती जाती है हर लम्हा उसकी प्यास जीवन को अलग किसम का एहसास जज्बात के साथ हर किस्से मे देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई अलग किसम कि परख को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर पुकार कि अलग आवाज देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई कोमलता देती रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि ताकत हर पल के साथ देती रहती है जो जीवन मे कई किस्सों के सहारे हर लम्हे को उम्मीदे देकर जाती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई किनारे पर समझ हर किस्से कि आवाज होती है क्योंकि कोमलता ही हर पल जीवन को हर मौके पर जीवन मे उम्मीदे हर बार देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान फूलों को दुआ देकर जाती है। 

Sunday 5 February 2017

कविता. १२१५. हर बात को समझ लेते है।

                              हर बात को समझ लेते है।
हर बात को समझ लेते है तो कदमों कि आहट मिलती है जो हर लम्हा जीवन मे कई किस्सों मे कदमों कि आवाज देकर चलती है जो हर कदम के साथ जीवन मे एक नये सोच कि शुरुआत हर पल के साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो नयी दिशाए मिलती है बिना समझे ही आगे बढती कोई कहानी बनती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है जिसमे जीवन को नये लम्हों कि आवाज मिलती है जो जीवन मे अलग किसम के अंदाज को साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो अलग तरह कि सुबह मिलती है जो कदमों के एहसास बदलकर हर किस्से के साथ जीवन मे नये किरणों को उम्मीदे देकर चलती है जो हर कदम के आहट को अलग तरह का साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो अलग तरह कि पुकार सुनाती है जो हर कदम को अलग तरह का मतलब हर बार देकर रहती है हर लम्हा वह जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग मकसद से आगे लेकर जाती है दुनिया को अलग तरह का साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो नये किनारों से दुनिया एहसास अलगसा देकर जाती है क्योंकि हर बात कहानी को कोई जुदासा मकसद देकर चलती है क्योंकि हर बात मे दुनिया कई एहसासों कि सौगाद हर कदम पर दिशाओं के साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो नये दिन के अंदर कई किस्सों की अलग दास्तान बनती है जो बात को कई किनारों मे पर हर बार अलग पुकार होती है जो जीवन मे बात कई तरह कि दिशाए हर पल के अंदर अक्सर दिखाती है जो जीवन को मतलब कई रंगों के साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो नये किनारे के साथ जीवन कि प्यास हर पल को कोई एहसास कि दिशाए अलग पहचान हर मौके पर मतलब देकर चलती है हर कदमों के साथ दुनिया हर मौके पर एहसास कुछ जुदासा देकर जाती है जो जीवन मे साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो नये दिशाओं के साथ पहचान अलग देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया हर मौके पर एहसास जुदा देती है जो जीवन मे हर बात को परख लेना हर बार अलग मकसद देकर जाती है जो उजालों मे साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो नये उजाले के साथ किरणों के संग अलग किनारा हर किस्से के संग एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे बात के अंदर कई तरह कि रोशनी हर किस्से के अंदर हर पल मे भीतर हर सोच मे साथ देती है।
हर बात को समझ लेते है तो नये पुकार को अलग रोशनी के साथ अक्सर लेकर जाती है हर किस्से को परख लेने कि जरुरत हर किनारे के साथ हर अल्फाज के साथ हर मोड पर रहती है जो हर बार जीवन मे कई खयालों के एहसासों मे साथ देती है। 

कविता. ५११५. उजालों से अरमानों की।

                             उजालों से अरमानों की। उजालों से अरमानों की परख सुबह दिलाती है नजारों को किनारों संग अंदाज सहारा देती है दिशाओं ...