Friday 31 March 2017

कविता. १३२३. हर खयाल को जब समझ लेते है।

                                                   हर खयाल को जब समझ लेते है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी दुनिया दिखाकर जाती है वह हर दिशा मे कोई समझ कि किरण हर बार देकर जाती है वह हर खयाल को दुनिया मे जोडती जाती है वह हर किस्से को एहसास के संग आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी रोशनी मिलती जाती है वह हर किनारे को अलग एहसास के साथ कई अंदाजों मे आगे बढती जाती है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला देकर आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी दिशा मिलती जाती है वह हर इशारे को अलग एतबार के साथ मिलकर आगे बढती रहती है हर सोच को हर लब्ज के अंदर कोई अलग आवाज आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी सुबह मिलती जाती है वह हर समझ को अलग एहसास के साथ मिलकर आगे चलती है जो वह सोच को अलग आवाज देकर आगे बढती है जो उम्मीदों को आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी धारा मिलती जाती है वह हर राह को अलग इशारों के साथ मिलकर आगे चलती है जो हर आवाज के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई रंगों को आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी दिशाए मिलती जाती है वह हर मौके को अलग पहचान के साथ उम्मीद दिलाकर आगे चलती है जो हर किस्से के संग अलगसा एहसास देती है जो जीवन मे कई एहसासों को आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी कहानियाँ मिलती जाती है वह हर राह को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग इशारों के साथ जीवन मे कई एहसासों को रोशनी को समझ दिलाकर आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी दुनिया मिलती जाती है वह हर किनारे को उजाला अलग एहसास के साथ दिलाती जाती है वह हर किस्से को जीवन मे नयी सुबह देकर आगे बढती है वह हर धारा के संग आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी आस मिलती जाती है वह हर इशारे को अलग रोशनी के साथ जीवन मे कई तरह कि दिशाए देकर जाती है वह हर राह को नयी रोशनी हर पल के साथ जीवन को आगे लेकर चलती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तो जीवन मे नयी आशाए मिलती जाती है वह हर इरादे को कोई अलग पहचान दिखाती है वह जीवन मे हाथों को ऐसी मजबूती दे जाती है जो हर मुश्किल को मुस्कान कि दुआ दिलाती है वह आगे लेकर चलती है। 

कविता. १३२२. हर एहसास को जीवन के साथ।

                                                   हर एहसास को जीवन के साथ।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई दिशाए दिखती है जो जीवन मे कई खयालों को पुकार दिलाती है वह हर कहानी को अलग पहचान दिलाती है हर सोच को हर लब्ज के अंदर कोई अलग सुबह मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई समझ दिखती है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला दिलाती है वह हर मौके को अलग पुकार दिलाती है हर किस्से को हर  सोच के अंदर कोई अलग पहचान मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई परख दिखती है जो जीवन मे कई दिशाओं को उजाला दिलाती है वह हर पल को अलग सुबह दिलाती है हर एहसास को हर धारा के संग कहानी को समझ लेने कि जरुरत मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई आवाज दिखती है जो जीवन मे कई धाराओं को आगे लेकर नया एहसास दिलाती है हर आवाज को हर किस्से के संग अलग रोशनी को समझ लेने कि जरुरत मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई परख दिखती है जो जीवन मे कई इशारों के आगे चलती रहती है जो जीवन मे हर बार उम्मीदे दिलाती है जो जीवन मे हर खयाल को समझ लेने कि जरुरत मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई पुकार दिखती है जो जीवन मे कई एहसासों को आगे लेकर चलती है जो जीवन मे हर बार रोशनी दिलाती है वह हर एक राह के साथ अलग खयाल देती है उसमे अलग पुकार मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई कहानी दिखती है जो जीवन मे कई किनारों को आगे बढने कि आवाज दिलाती है जो हर कदम पर हर किस्से के अंदर कोई अलग किनारा दिलाती है वह हर सोच के साथ मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई कदमों कि आहट दिखती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिलाती है जो हर धारा के संग हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके के साथ मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई दिशा नजर आ जाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग इशारों के साथ नयी रोशनी दिलाती है वह हर किस्से के साथ जीवन मे कई एहसासों को अलग उजाला देकर मिलती है।
हर एहसास को जीवन के साथ कोई रोशनी नजर आती है जो जीवन मे कई राहों को अलग इशारों के साथ नयी सुबह देकर जाती है वह अलग एहसास दिलाती है वह हर मौके के साथ दुनिया को नयी खुशियाँ देती है वह हर इरादे के साथ मिलती है। 

Thursday 30 March 2017

कविता. १३२१. हर लम्हा साँसों को आवाज।

                                                   हर लम्हा साँसों को आवाज।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई एहसासों के संग पुकार कि पहचान अलगसी होती है जो जीवन मे हर किस्से को साँसों के एहसासों के संग जोडती रहती है वह हर लम्हा जीवन मे साँसों कि आवाज को अलग अंदाज देता है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई रंगों के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए अलग बनाती रहती है जो जीवन मे हर पल को पुकार कि अलग समझ देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई इशारों के संग आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग जज्बात के साथ नये इशारे के संग दुनिया एहसास को अलग पुकार देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई किनारों के संग लब्जों को आवाज अलगसी देती है जो जीवन मे कई कहानियों के साथ हर पल जिन्दा रहती है हर पल के साथ एहसास अलग जताकर रोशनी देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई इशारों के रंगों को अंदाज कई दिलाती है वह हर पल के साथ जीवन मे कोई आवाज अलग सुनाती है वह हर अंदाज को अलग दिशा मे आवाज अलग देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई एहसासों के संग पुकार दिखाती है जो जीवन मे कई खयालों के संग एहसास अलगसा दिखाती है हर बार साँसों कि दुनिया कोई एहसास अलग देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई दिशाओं के संग पहचान अलगसी दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों के साथ एहसास अलगसा दिलाती है हर बार कहानियों को अलग पहचान देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई रंगों के संग एहसास कि धारा हर पल अलग रोशनी दिखाती है जो हर किनारे के साथ जीवन कि दिशाए हर बार दास्तान अलगसी देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई खयालों के साथ कि आवाज अलगसी रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को साँसों कि जरुरत हर मकसद के साथ रहती है जो जीवन मे अलग एहसास देती है।
हर लम्हा साँसों को आवाज अलगसी होती है जो जीवन मे कई किनारों के साथ मन को एहसास कई तरह के दिखाती है वह हर लम्हे मे कोई कहानी चुपके से कहती जाती है वह जीवन मे अलग तरह कि सोच देती है। 

कविता. १३२०. लब्ज कभी कुछ कह लेते है।

                                                             लब्ज कभी कुछ कह लेते है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना समझे भी जीवन कि सोच अलग किनारे से आगे बढती है जो जीवन मे हर सोच को कोई एहसास के साथ अलग पहचान दिलाती है जो जीवन मे उम्मीदे देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना परखे भी जीवन कि सौगाद अलग पहचान से आगे बढती है जो जीवन मे हर इशारे को कोई सुबह के साथ अलग उजाला दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को समझ देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना पहचाने भी जीवन कि धारा अलग उजाले से आगे बढती है जो जीवन मे हर इरादे को कोई आवाज के साथ अलग रोशनी दिलाती है जो जीवन मे कई लम्हों को ताकत देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना कहे भी जीवन कि दिशाए अलग दास्तान से कुछ अलग एहसास सुनाती है जो जीवन मे कई रंगों को कोई पुकार के साथ नया मकसद दिलाती है वह जीवन मे रोशनी देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना समझे भी जीवन कि राह अलग नजर आती है वह हर बार कहानी को मकसद देकर आगे बढती जाती है वह हर लब्ज के अंदर कोई अलग पुकार देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना परखे भी जीवन कि सौगाद अलग किनारा देकर जाती है वह हर बार आवाज को मतलब देकर जीवन कि धारा आगे जाती है जो जीवन मे हर कदम को एहसास देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना समझे भी जीवन कि प्यास बुझती है हर बार जो जीवन को कहती है जीवन मे हर किस्से कि कहानी रहती है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना परखे भी जीवन कि राह मकसद देती रहती है जो जीवन मे उजालों को मकसद देती रहती है हर इशारे मे जो जीवन मे कई एहसासों को उम्मीदे देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना कहे भी जीवन कि धारा मतलब देकर चलती है जो जीवन मे रंगों को आगे लेकर बढती है वह हर बात को कई लब्जों के सहारे मकसद देकर जाती है।
लब्ज कभी कुछ कह लेते है पर कभी कभी बिना समझे भी जीवन कि धारा आगे चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को आगे लेकर बढती जाती है वह हर लब्ज के अंदर कोई अलग सुबह देकर जाती है। 

Wednesday 29 March 2017

कविता. १३१९. हर बार किस्सों मे आवाज।

                                           हर बार किस्सों मे आवाज।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ मन को जीवन कि पुकार अलगसी होती है जो जीवन मे कई एहसासों को उजाले अलगसे देती है जो जीवन मे आवाज को पहचान अलग दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ ऐसी बाते जिनकी पुकार हर बार किस्मत को कई रंग देकर चलती है वह हर बार किसी अंदाज को समझ अलग तरह कि देकर अक्सर आगे नयी दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ पुकार जिसकी दिशाए अलग रहती है जो जीवन मे कई कहानियों को बदलाव अलगसे देती रहती है वह हर किनारे पर उजाले अलग दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ जीवन मे जिसकी समझ अलग तरह कि होती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिखाती है वह कई अंदाज दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ जीवन मे कई अंदाज मे पुकार अलगसी देती है वह हर कहानियों के अंदर कुछ पुकार को समझकर  अलग किसम कि दिशाए दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ जीवन मे कई किनारों से कहती रहती है वह हर इशारे को समझकर जीवन मे आगे बढती रहती है वह हर किस्से के संग दिशाए अलग दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ जीवन मे कई एहसासों से अलग पुकार देती है वह हर किनारे को अलग इशारों कि आवाज दिलाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग उजाला दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ जीवन मे कई रंगों से एहसास कि धारा ऐसे चलती है जो जीवन मे कई किसम कि पहचान हर इशारे मे रहती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग पुकार दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ जीवन मे कई किनारों से अंदाज कि कहानी को आवाज दिलाती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को पुकार अलगसी हर लम्हे मे दिखाकर चलती है।
हर बार किस्सों मे आवाज अलगसी होती है वह कहती है कुछ जीवन मे कई इशारों से इरादे कि कहानी को बदलाव दिलाती जाती है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला देने कि जरुरत अक्सर दिखाकर चलती है। 

कविता. १३१८. जो हर तलाश के अंदर।

                                                      जो हर तलाश के अंदर।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे कोई अलग दिशा दिखाती रहती है हर किस्से को समझकर ही तो जीवन कि सौगाद को अलग इशारा दिलाती है वह हर बार तलाश कोई अलग दिशा से देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग उम्मीद मिलती है जो जीवन मे कोई अलग रोशनी दिखाती है हर किस्से को एहसास के साथ अलग पहचान दे जाती है वह हर किनारे को उजाला अलग तरह से देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग रोशनी मिलती है जो जीवन मे कोई अलग कहानी बताती है हर इशारे को किनारों के साथ अलग आवाज दे जाती है वह हर मौके पर कोई असर अक्सर हर बार देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कोई अलग एहसास बताती है हर मौके पर जीवन को कोई आवाज दिलाती है वह हर कोने मे अलग एहसास को पहचान हर बार देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे कोई अलग बात बताती है हर बार अलग एहसास को ढूँढने कि चाहत हर लम्हा मन मे जिन्दा रखती है जो जीवन मे कई दिशाओं को मतलब देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे कोई अलग पुकार बताती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग पहचान दिखाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग अंदाज देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग इरादे मे मिलती है जो जीवन मे कोई अलग पहचान दिखती है जो जीवन मे कई कोनों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर एहसास कि पहचान जुदासी रहती है जो जीवन मे आवाज अलग देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे कोई अलग एहसास दिखाती है जो जीवन मे कई कोनों के अंदर कोई अलग सुबह दिखाकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग दिशाए मिलती है जो जीवन मे कोई अलग पहचान दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों के साथ कोई दिशा हर पल के सहारे चलती है जो जीवन मे कई रंगों को किनारा देती है।
जो हर तलाश के अंदर कोई अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कोई अलग सुबह हर दिन दिलाती है जो जीवन मे कई अंदाजों को अलग इशारों के साथ आगे बढती है जो जीवन मे हर कोने को मतलब देती है। 

Tuesday 28 March 2017

कविता. १३१७ हर वक्त जीवन मे।

                                                      हर वक्त जीवन मे।
हर वक्त जीवन मे कई किनारों को अलग उजाला मिलता है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग कहानी बताता रहता है वह हर पल जीवन मे कोई एहसास दिलाता है वह हर किस्से को अलग आवाज देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई एहसासों को अलग किनारा मिलता है जो जीवन मे कई रंगों को अलग पहचान बताता रहता है वह हर सोच को जीवन मे कोई किसम कि पुकार दिलाता है हर पल वक्त बदलाव देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई रंगों को अलग राहों को समझ देकर मिलता है जो जीवन मे कई इशारों को अलग एहसास कि समझ बताता रहता है वह हर एहसास को रोशनी दिखाकर चलता है वह जीवन मे इशारे हर पल को देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई किस्सों को अलग किनारों से आगे बढना होता है नया इशारा उम्मीद मे मिलता है जो जीवन मे कई किनारों को हर लम्हा कोई रोशनी दिलाता रहता है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला हर मौके पर देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई एहसासों को अलग उजाला मिलता है नया किनारा हर बार जीवन मे उम्मीदों को एहसास अलगसा देकर चलता है जो जीवन मे कई इशारों को अलग पुकार कि सौगाद हर पल देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई राहों को अलग किनारा मिलता है नया इशारा हर किस्से को एहसास हर मौके को अलग इशारों मे आगे लेकर जाता है जो जीवन मे हर समय को अलग इशारा दिखाता है जो उम्मीदे देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई रंगों को अलग इशारा मिलता है नया मकसद हर एहसास को इरादा देकर हर बार आगे बढता जाता है जो जीवन मे हर लम्हा हर कदम पर उजाला दिलाता है हर लब्ज को मतलब देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई किनारों को अलग पुकार का रास्ता मिलता है नया इशारा हर बार समझ को अलग एहसास के संग कई किनारों का साथ अलग आवाज के अंदर अक्सर दिखता है जो जीवन मे उजाले देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई एहसासों को अलग दिशाओं के संग समझ लेने का इशारा हर पल मिलता है जो कई इरादों को पहचान अलगसी दिखाता है हर बार जीवन मे हर लम्हा कोई पुकार अलगसी देकर जाता है।
हर वक्त जीवन मे कई रंगों को अलग खयालों के संग एहसास अलगसा दिखाता है जो जीवन मे कई इशारों से एहसास अलगसे देता है वह हर एहसास को अलग तरह कि पहचान दिखाकर हर पल रोशनी देकर जाता है। 

कविता. १३१६. हवाओं मे उजाले कि आहट।

                                                 हवाओं मे उजाले कि आहट।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई रोशनी जब दिलाती है हर बार किसी कहानी के संग हवाओं को बदलाव कि आहट दिखाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर रहती है जो जीवन मे मकसद देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई कदम अलगसा दिलाती है हर बार रोशनी के संग दुनिया कदमों को जीवन कि सुबह देकर जाती है वह हर पल उजाले को मकसद दिखाती है वह हर बार दिशाए अक्सर देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई किनारा अलगसा दिलाती है हर बार कहानियों के साथ वह जीवन मे पुकार अलग मतलब के साथ देकर जाती है वह हर बार उजाले को उम्मीदे अक्सर देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई मुस्कान को एहसास दिलाती है हर बार दिशाओं के संग अलगसा विश्वास देती है वह कहानी को अलग किरणों के साथ पुकारती है रोशनी अलग तरह का हर पल दिखाता है जो जीवन मे उजाले देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई अलग किनारे को पहचान दिलाती है हर बार खयालों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अलग दिशा दिखाती है वह उम्मीद हर बार हर सोच मे देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई पुकार हर राह को दिलाती है हर बार वह जीवन को कई कहानियों के साथ आगे लेकर जाती है हर बार हवाओं को किरदारों के साथ पहचान लेने कि जरुरत जीवन को आशाए देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई नयी सुबह को मतलब दिलाती है हर बार वह जीवन को कई इशारों के संग अलगसा विश्वास देकर जाती है वह हर दिशा को अक्सर अलग तरह कि दिशाए देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई इरादे को मकसद अलगसा दिलाती है हर बार वह जीवन मे कई किनारों के साथ खुशियाँ लेकर आगे आती है वह हर बार जीवन को कई तरह के किनारों से आगे बढते जाने का मकसद देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई इशारे को मतलब दिलाती है हर बार वह किस्से को अलग मतलब देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान को अलग रोशनी देकर आती है वह जीवन मे अलग रोशनी देती है।
हर बार हवाओं मे उजाले कि आहट कोई किनारे को मकसद दिलाती है हर बार वह जीवन मे एक बात बताती है जो जीवन मे कई हवाओं के साथ साँसों को अलग पुकार एक आवाज के साथ हर मौके पर अक्सर देती है। 

Monday 27 March 2017

कविता. १३१५. हर धारा के संग कहानी।

                                                                हर धारा के संग कहानी।
हर धारा के संग कहानी अलग दिशाए देती है वह हर एहसास को अलग विश्वास देकर आगे जाती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग रोशनी दिखाती है जो जीवन मे धाराओं को कई किनारों को रोशनी दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग पुकार देती है वह हर राह को अलग दिशा कि पहचान हर मौके पर देती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान दिलाती है वह जीवन मे कई रंगों को रोशनी दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग एहसास देती है वह हर मौके को अलग आवाज कि रोशनी जीवन को बदलाव देकर जाती है वह हर खयाल को अलग कहानी बताती है जो जीवन मे कई रंगों को दिशाए दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग दिशाए देती है वह हर बार आवाज को अलग रंगों कि रोशनी जीवन को हर मौके मे मतलब देकर जाती है वह हर सोच को अलग लब्ज बताती है जो जीवन मे कई किनारों को मतलब दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग पहचान देती है वह हर बार समझ को अलग किनारे कि कहानी और हर खयाल को उम्मीद जीवन के साथ कोई उजाला दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों को धारा हर बार मकसद दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग पुकार देती है वह हर बार किसी समझ को कुछ पुकार दिलाती है वह हर मौके पर किसी धारा के संग उजाला दिखाकर जाती है वह हर किनारे को नयी दिशा हर पल के साथ दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग दिशाए देती है वह हर बार जीवन को अलग पहचान कि दिशाए हर पल के साथ दे जाती है वह हर जीवन कि कहानी को बदलाव के साथ उजाले कि आहट हर बार नयी सुबह दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग सुबह देती है वह हर बार जीवन को अलग दिशाओं कि जरुरत हर मकसद के साथ उजाला अलग दे जाती है वह हर बार किसी आवाज को बदलाव के साथ हर बार किनारे को मोड अलग दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग दिशाए देती है वह हर बार जीवन को अलग उम्मीदों कि पहचान रोशनी दिलाती है वह हर कहानी को अलग सोच दे जाती है वह हर बार किसी परख के साथ हर बार राहों को पहचान दिखाती है।
हर धारा के संग कहानी अलग पहचान देती है वह हर बार जीवन को अलग इशारों कि जरुरत जीवन मे रोशनी अक्सर दिलाती है वह हर बार किसी कहानी को मकसद के साथ आगे लेकर जाती है नयी रोशनी दिखाती है। 

कविता. १३१४. हर आईना कुछ अलग।

                                                      हर आईना कुछ अलग।
हर आईना कुछ अलग पहचान बताता है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिखाता है जो आईने मे कई तरह के एहसास दिखाता है हर कदम पर कई किस्सों को आईने कि जरुरत हर पल दिखती है।
हर आईना कुछ अलग नजारे बताता है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग जज्बात दिखाता है जो आईने मे कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास रोशनी दिखाता है हर किनारे को आईने मे देखना खुशियाँ दिलाती है जिस से नयी सुबह दिखती है।
हर आईना कुछ अलग कहानियाँ बताता है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग उजाले दिखाता है हर बार किसी उम्मीद को परख लेना जीवन मे जरुरी लगता है हर समझ को परख लेना अलग राह दिलाता है जिसमे रोशनी दिखती है।
हर आईना कुछ अलग पुकार बताता है जो जीवन मे कई रंगों को अलग एहसास देकर आगे बढता है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान लेने का मकसद हर किनारे को मिलता है जो आईने मे कई खुबसूरत नजारों मे दुनिया दिखाता है।
हर आईना कुछ अलग बात बताता है जो जीवन मे कई नजारों के संग अलग किनारा देकर जाती है जो जीवन मे आईने को कई रंगों कि कहानी बताकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पुकार दिखाती है।
हर आईना कुछ अलग बात बताता है जो जीवन मे कई एहसासों के संग अलग सुबह के साथ अलग रोशनी देकर चलता है हर बार किसी आईने के अंदर जीवन कि नयी सुबह बनती है जो हर कदम पर उजाला दिखाती है।
हर आईना कुछ अलग बात बताता है जो जीवन मे कई किनारों के संग अलग इरादे देकर चलता है हर आईने मे जीवन कि कोई दास्तान नजर आती है हर किस्से को अलग कहानी को समझ लेने कि जरुरत किरदार दिखाती है।
हर आईना कुछ अलग इशारा बताता है जो जीवन मे कई रंगों के संग नया एहसास देकर जाये वह कहानी किसी अलग मतलब के संग जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को जज्बात अलग किसमे दिखाती है।
हर आईना कुछ अलग इरादा बताता है जो जीवन मे कई एहसासों को दिशाए देकर आगे बढता है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को एहसास अलगसा देती है वह हर सोच को नयी रोशनी अलग एहसास दिखाती है।
हर आईना कुछ अलग नजारे बताता है जो जीवन मे हर रंगों को सुबह अलगसी देकर जाता है वह हर कोने मे कई रुप अलगसे दिखाता है वह हर मौके पर अलग परछाई के साथ कोई अलग दुनिया बताता है वह हर कोने से कई किनारों कि कहानी हर बार दिखाती है। 

Sunday 26 March 2017

कविता. १३१३. हर बार पलकों पर कोई सपना।

                                                        हर बार पलकों पर कोई सपना।
हर बार पलकों पर कोई सपना जिन्दा रहता है जो जीवन मे कई उम्मीदों को जिन्दा करता है पर हर बार पलकों का हिलना होता है जो जीवन मे कई सपनों का बदलाव देता रहता है हर बार जीवन बदलाव को कई रंगों कि सोच देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना बदलता रहता है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला दिखाकर जीवन मे रोशनी को जिन्दा करता है पलकों मे बदलाव हर किस्से के संग आता है वह हर बार जीवन मे कोई अलग कहानी देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना अक्सर रहता है जो जीवन मे कई इशारों को उम्मीद दिलाकर नये सपनों के संग अलगसा एतबार देकर चलती है जो जीवन मे बदलाव के संग पहचान कई किसम कि देकर जाती है वह एहसास कि पुकार अलगसी देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना बदलाव दिखाता रहता है जो जीवन मे कई किनारों को उम्मीद अलगसी दिखाता है जो जीवन मे सपनों को बदलाव तो हर पल दिलाता है जो जीवन मे उम्मीदे हर लम्हा देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना जिन्दा रहता है जो हर किनारे के संग अलग इशारों मे जिन्दा रहता है हर कदम पर जीवन के कई सपनों के एहसास जुदा रहते है जो जीवन मे हर किस्से कि रोशनी को आवाज अलगसी देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना जिन्दा रहता है जो हर किस्से के संग कई कहानियों को अलग किरदार को समझ लेने कि जरुरत हर मौके पर हर इशारे को मतलब दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना जिन्दा रहता है जो हर पुकार के संग कई किनारों को अलग एहसास रोशनी दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान अलगसी दिलाती है जिसमे जीवन अक्सर नया सबेरा देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना जिन्दा रहता है जो हर राह के संग कई कहानियों को मतलब दिखाता रहता है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग जज्बात दिलाता है कई इशारों को अलग उजाला हर पल देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना जिन्दा रहता है जो हर दास्तान के संग कई किनारों को सुबह अलगसी दिखाता है जो जीवन मे कई इशारों से संग अलगसा इरादा देकर चलता है सपनों को बदलते रहना हर बार जरुरी होता है जो रोशनी देता है।
हर बार पलकों पर कोई सपना जिन्दा रहता है जो हर कहानी के संग कई दिशाओं को मकसद कई तरह के दिखाता है जो पलकों पर बदलते सपने हर इशारे के संग दे जाता है वह हर मौके को बदलाव के संग समझ लेने कि जरुरत देता है। 

कविता. १३१२. हर राह को हर लम्हा।

                                        हर राह को हर लम्हा।
हर राह को हर लम्हा जीने कि जरुरत रहती है हर किस्से को समझकर दुनिया आगे चलती है पर राहों के सहारे ही तो जीवन मे नयी दुनिया दिखती है जो जीवन मे कई इशारों से इरादे हर मौके पर अलग उजाला देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा जीवन को अलग पुकार देता रहता है जो जीवन मे कई कहानियों को अलग किसम कि समझ दिशाओं के साथ मिलती है जो पहचान अलगसी मिलती है जो जीवन मे मकसद देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग रोशनी देता रहता है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग तरह की समझ दिलाते रहते है जो जीवन मे कई एहसासों को राह अलगसी बताकर चलते है हर समझ जीवन मे उजाला देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग पुकार देता रहता है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाओं को अलग मुस्कान दिलाती रहती है जो जीवन मे राह के साथ कई दिशाओं को मतलब दिलाती है जो जीवन मे उजाला देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग मकसद देता रहता है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर मौके पर कोई जज्बात जिन्दा करती है वह जीवन मे हर किस्से को समझकर हर खयाल को जब परख को अलग समझ देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग सुबह रोशनी देता रहता है जो जीवन मे कई इशारों कि जरुरत हर मकसद को कोई खयाल को जब समझ दिलाती है वह हर मौके को हर दिशा के साथ परख देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग पहचान बनता रहता है जो जीवन मे कई एहसासों कि कहानी कई किरदार देकर चलती है जो जीवन मे राह को कई किनारों मे मतलब दिलाती जाती है जो जीवन मे कोई एहसास देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग पुकार मिलती रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दिशाए हर बार दिखाकर आगे जाती है हर राह को हर बार कहानी बदलाव दिलाती जाती है जो जीवन मे कई एहसासों मे रोशनी अलग देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग सोच मिलती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि तकदीर लिखती रहती है वह हर बार किसी आवाज को मतलब देकर चलती है वह हर कहानी के लब्जों को नयी रोशनी देती जाती है।
हर राह को हर लम्हा कोई अलग उजाले कि आहट मिलती रहती है जो जीवन मे कई मकसदों के साथ किसी मौके को पुकार देकर चलती है हर पल मे कई खयालों कि दुनिया जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग दिशाए देती जाती है। 

Saturday 25 March 2017

कविता. १३११. हर लम्हा जीवन मे कोई।

                                                         हर लम्हा जीवन मे कोई।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग किसम कि दिशाए दिखाता है हर पल जीवन को हर मौके उजाला अलग देकर चलता है जो जीवन मे कई रंगों को उजाला दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई किनारों को अलग मकसद देकर चलता है जो जीवन मे कई लम्हों को परख दिलाता है वह हर बार कई लम्हों को मतलब दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई रंगों को अलग एहसास के संग आगे लेकर जाता है हर अंदाज को कई लब्जों के संग आगे बढती है जो जीवन मे कई किस्सों को उजाला दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग सुबह के संग सहारा देकर चलता है जो हर लम्हा जीवन मे कुछ नये एहसास को उम्मीदों के साथ उजाले दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई किनारों को बदलाव देकर जाता है हर पल को समझ लेने कि जरुरत हर लम्हा अक्सर रहती है जो जीवन मे लहरों को कोई अलग कहानी दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई किरदारों को अलग परख देकर चलती है जो जीवन मे लम्हों को ताकत दिलाती है वह हर बार किसी लम्हे से जुड़कर जीवन को कई तरह के एहसास दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई मकसदों को अलग रोशनी देकर आगे बढता जाता है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजाला देता रहता है वह हर बार किसी आवाज को पहचान दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई इशारों को अलग पहचान देकर आगे चलता जाता है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पुकार देता रहता है वह हर मौके पर जीवन को उजाला दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग रोशनी देकर चलता है जो जीवन मे कई मकसदों को समझ दिलाता है हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान हर पल के साथ दिखाकर जाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई रंगों को अलग रोशनी देकर जाता है जो जीवन मे कई रंगों को समझ लेना जीवन को अलग पुकार दिलाता है हर बार हर नजारा कोई अलग मकसद दिखाकर जाता है। 

कविता. १३१०. हर पडदे के पार कोई कहानी।

                                              हर पडदे के पार कोई कहानी।
हर पडदे के पार कोई कहानी जिन्दा रहती है जो जीवन को कई पडदों के साथ कई तरह के मकसद हर पल देकर जाती है वह पडदे को अलगसा एहसास हर बार दिखाती है वह हर पडदे के पिछे दुनिया को दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी एहसास जताती रहती है जो जीवन को कई इशारों के साथ नया एतबार दिखाती है वह पडदे के अंदर कोई अलग किसम कि दुनिया हर मौके के साथ दिलाती है वह नयी सुबह दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी पहचान के साथ दिलाती रहती है जो जीवन को कई उजालों को एतबार जताती है वह पडदे के पार कोई अलग पुकार होती है जो जीवन मे दुनिया को हर लम्हा पडदे के पार दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी अलग उजाले के साथ रोशनी दिलाती रहती है जो जीवन को कई किनारों से हर मौके के साथ समझ अलग किसम कि पहचान देकर जाती है जो जीवन मे कई पडदों के पार अलग दुनिया दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी अलग एहसास के साथ समझ दिलाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को कई खयालों को उजाला दिलाती है जो कहानी को अलग किरदारों के साथ अलग तरह कि रोशनी दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी अलग रोशनी के साथ आगे चलने कि उम्मीद दिलाती रहती है जो जीवन मे एहसासों को अलग पहचान पडदों के पार अक्सर जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई पडदों के पार अलग उजाला दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी अलग किनारे के साथ पहचान अलगसी दिलाती रहती है कोई कहानी को अलग पहचान जब मिलती है पडदे के पार कोई कहानी हर बार जिन्दा रहती है जो जीवन मे पडदे के पार अलग कहानी को मतलब दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी अलग आवाज के साथ दुनिया को अलगसी रोशनी दिलाती रहती है हर बार पडदे के पार कुछ एहसासों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अलग निशानी हर पल मे अक्सर दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी अलग समझ के साथ दुनिया को सुबह कि अलगसी हवाएं दिलाती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग किनारों के साथ कई तरह के मकसद देकर आगे बढती रहती है जो उम्मीद दिखाती है।
हर पडदे के पार कोई कहानी अलग निशानी के साथ दुनिया को कई इशारों कि रोशनी हर बार दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग सहारा देकर जाती है जो पडदे को कई किसम कि दुनिया उसके पार दिखाती है। 

Friday 24 March 2017

कविता. १३०९. हर इशारे को समझकर दुनिया।

                                                हर इशारे को समझकर दुनिया।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई किनारों से आगे जाती है वह लहरों से लढकर जीवन को मकसद देकर जाती है वह हर इशारे को जीवन का मतलब बनाती है हर इशारे के साथ दुनिया मे नयी सुबह देकर जाती है।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई दिशाओं से आगे बढने कि समझ हर पल मे दुनिया को अलग सुबह दिलाती है वह हर इशारे के संग हमारी दुनिया को कई रंगों के एहसास दिलाती जाती है जो जीवन मे उम्मीदे देकर जाती है। 
हर इशारे को समझकर दुनिया कई किनारों से मतलब ढूँढते हुए आगे जाती है वह हर किस्से को मतलब देकर एहसास अलगसा दिलाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अक्सर नयी कोशिश देकर जाती है। 
हर इशारे को समझकर दुनिया कई दिशाओं से मकसद दिखाती है जो हर इशारे के साथ दुनिया को कई कहानियों के मकसद देकर आशाएं दिलाती है जो जीवन मे इशारों को कोई मकसद दिखाती है जो जीवन मे कई राहों मे इरादे देकर जाती है।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई एहसासों से उम्मीदे दिखाती है जो हर किस्से के संग जीवन को कई किनारों से आगे लेकर बढती है जो जीवन मे राहों पर हर मौके पर कोई समझ दिलाती है जो हर बार नयी सुबह देकर जाती है।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई किस्सों से मतलब दिखाती है जो हर मौके के अंदर जीवन को अलग प्यास दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग तरह के नये पहचान कि ताकत हर इशारे के साथ अक्सर देकर जाती है।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई राहों से मकसद दिखाती है जो हर किनारे पर अलग इशारों कि पहचान दिखाता है वह हर किस्से को एहसासों के सहारे कई दिशाओं से मतलब दिलाती है जो जीवन मे हर इशारे को मकसद देकर जाती है।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई दिशाओं से मतलब दिखाती है हर एहसास के अंदर कई किनारों कि समझ हर बार रहती है जो इशारे पर जीवन को अलग एहसास दिखाकर जाती है जो जीवन मे इशारों से आगे बढती है वह उजाला देकर जाती है।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई किनारों से नयी पहचान दिखाती है हर किस्से के साथ हर कदम को नयी पुकार जीवन को आवाज अलगसी देती जाती है वह हर इशारे को अलग पहचान हर मौके को हर लम्हे को जिन्दगी देकर जाती है।
हर इशारे को समझकर दुनिया कई दिशाओं से नयी समझ दिखाती है हर एहसास को कोई मतलब देकर आगे बढती है जो जीवन मे कई किनारों से इशारे दिखाकर चलती है वह जीवन मे हर बार अलग इशारे कि पहचान देकर जाती है। 

कविता. १३०८. फूलों कि खुबसूरती।

                                                        फूलों कि खुबसूरती।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ खास बनाती रहती है वह उस किनारे पर फूलों के एहसासों को जिन्दा करती है वह किनारों के साथ अलग नजारे देती है वह जीवन मे हर किनारे पर फूलों कि दुनिया को हर लम्हा जिन्दा रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ सुंदर नजारे दिलाती है वह हर रंग के दुनिया को कुछ खास बनाती रहती है वह हर किनारे को अलग अंदाजों के साथ खुबसूरत बनाती रहती है जो किनारों को हर कदम पर खुबसूरती के संग रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ खुशबू दिलाती है वह हर बार फूलों कि खुबसूरती कुछ अलग एहसास के साथ आगे लेकर चलती है वह किनारों को फूलों के एहसास दिलाती है वह जीवन को उम्मीद के संग आगे रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ रंगों कि दुनिया दिखाती है वह हर बार फूलों के सहारे दुनिया को अंदाज कई किसम के देकर जाती है जो किनारों मे खुबसूरती का एहसास दिलाती है जो किनारों पर अलग दुनिया देकर आगे रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ एहसास कि दुनिया मे रोशनी अलग दिखाती है वह हर किस्से के साथ दुनिया को खुबसूरत हर बार बनाती है वह हर किनारे पर जीवन को हर मौके पर अलग एहसास देकर दुनिया को आगे रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ अलग पहचान कि दास्तान दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों कि आवाज को पहचान देकर चलती है वह जीवन मे हर किस्से को नयी पहचान बताकर चलती है वह हर राह कुछ बताकर आगे रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ अलग किसम का नजारा देकर जाती है वह हर नजारे को कुछ खास बनाती है वह हर राह पर खुबसूरती हर कोने को देखकर जाती है वह मन मे कोई खास एहसास जगाती है वह दुनिया को हर रंग के संग आगे रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ अलग रंगों को खास बनाकर जाती है वह किनारों को कई फूलों को कुछ खास बनाती है जो कुदरत के साथ अलग रंगों कि दुनिया हर मौके पर दिखाती है वह हर बार अक्सर किनारे को आगे रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ अलग सुंदरता हर पल के साथ दिलाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि नजारों को अलग पुकार दिलाती है वह हर किनारे को कुछ खास बनाकर रहती है वह जीवन को हर मौके पर आगे रखती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती किनारों को कुछ अलग रंगों कि दुनिया हर नजारे के साथ उसे कुछ खास बनाती रहती है वह हर किनारे पर दुनिया को अलग रंगों कि कहानी दिखती है वह जीवन मे खुशबू हर पल के साथ दिलाती है जो नजारों को आगे रखती है। 

Thursday 23 March 2017

कविता. १३०७. हर सोच कि लहरों को समझ लेने।

                                                     हर सोच कि लहरों को समझ लेने।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि जरुरत हर बार रहती है जो जीवन को कई तरह के मकसद दिलाती जाती है वह हर सोच को लेकर कई किनारों के साथ आगे चलती है वह हर सोच को अलगसी उम्मीद देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने पर सही और गलत को समझ लेने कि जरुरत होती है क्योंकि लहरे अक्सर जीवन को हर बार मकसद देकर आगे बढती है वह हर किनारे को उजाला अलग दिशा के साथ देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि अहमियत हर किस्से को हर बार मकसद देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए बदलकर आगे जाती है हर बार सोच को अलग पहचान दिखाती है वह उम्मीदों को उजाला देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि कहानी हर बार इशारों को हर किनारे के साथ आगे बढती रहती है जो जीवन मे लहरों कि आवाज कि पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि कहानी को एहसास देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि आस हर बार बातों को कई किनारों पर कोई अलग असर देती है जो जीवन मे कई एहसासों को जिन्दा रखती है जो हर सोच को हर लब्ज के अंदर कोई अलग पुकार देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि पहचान हर बार जीवन को रोशनी और हर किस्से को उजाला दिलाती है जो सोच मे कई रंगों कि पहचान हर मौके को अलग एहसास के साथ अलग किसम कि पुकार देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि पुकार हर बार हर मौके को समझ दिखाती है वह हर राह को कोई मतलब दिलाती है वह हर सोच के संग कई खयालों को अलग एहसास का उजाला हर पल देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि पुकार हर बार दिशाओं को मतलब दिलाती है वह हर किस्से के साथ जीवन मे कई कहानियों को रंगों कि अलग दुनिया देकर जाती है वह हर दिशा के साथ जीवन मे अलग सुबह देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि जरुरत हर बार जीवन मे मुस्कान देती है वह हर आवाज को कई तरह के अंदाज मे जिन्दा करती है हर दिशाओं को कोई एहसास दिखाकर जाती है वह जीवन मे कई रंगों को आवाज देकर जाती है।
हर सोच कि लहरों को समझ लेने कि आवाज हर बार किनारों को बदलाव दिलाती है वह हर किस्से को समझ अलगसी दिखाती है वह हर बार बताती है लहरों कि आवाज तो हर पल रहती है उसे कब सुने और कब वह सही है यह अपनी समझ रहती है जो जीवन को उजाला देकर जाती है। 

कविता. १३०६. लब्ज के अंदर हर।

                                                       लब्ज के अंदर हर।
हर लब्ज के अंदर हर लम्हे कि कहानी हर बार लिखी रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को उजाला कई तरह का देकर जाती है जो जीवन मे हर एहसासों को अंदाज अलगसे देती है जिनसे जीवन कि अलग शुरुआत बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर राह कि पुकार हर मौके पर लिखी रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि कहानी को अलग मकसद देकर जाती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग उजालों कि जरुरत हर मोड पर अक्सर बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर किनारे को अलग पुकार लिखी रहती है जो जीवन मे कई इशारों कि जरुरत हर मौके पर रोशनी हर बार दिखाती है जो जीवन मे कई बदलाव कि चाहत देकर जाती है जो जीवन कि सौगाद बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर उजाले को अलग इशारों मे लिखी रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार बदलाव दिखाती है वह हर किस्से को अलग सौगाद दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग समझ देकर बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर इशारे को अलग उजाला देती है जिसमे किस्मत लिखी रहती है जो जीवन मे कई कहानियों को अलग इशारों के साथ कुछ किरणों कि जरुरत देती जाती है वह हर मौके को मकसद देकर बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर इरादे कि सौगाद अलग किनारा देती है जो जीवन मे कई एहसासों को नयी पहचान हर मौके पर दिलाती है जिसमे हर राह को मतलब देने कि आदत हर बार हर सौगाद के साथ मतलब देकर बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर पहचान कि जरुरत हर मकसद को होती है जो हर लब्ज को पहचान लेने कि जरुरत जीवन को हर आवाज के साथ होती है हर दिशा मे कोई अलग पुकार होती है जो जीवन मे कई एहसासों को पहचान देकर बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर इशारे कि जरुरत हर किनारे को जिन्दा करती है जो हर पल के साथ दुनिया को कई किनारों के साथ आगे चलती है जो जीवन मे हर इशारे को अलग इरादा दिलाती है वह हर आवाज को अलग रोशनी देकर बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर कहानी कि पहचान हर मौके को अलग अंदाज देती है जो हर बार हर इशारे को उम्मीदे दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग आवाज दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजाला देकर बनती है।
हर लब्ज के अंदर हर इशारे कि पुकार हर किनारे को अलग किस्सा हर इरादे के साथ देकर चलती है जो जीवन मे कई खयालों के साथ कई किसम कि परख जीवन मे कई लम्हों को परख अलग तरह कि देती है जो हर उम्मीद देकर बनती है। 

Wednesday 22 March 2017

कविता. १३०५. हर बार हवाओं मे।

                                                हर बार हवाओं मे।
हर बार हवाओं मे बदलाव कि दुनिया कुछ अलग एहसास देकर रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग तरह के जज्बात देकर रहती है हर किनारे को अलग अंदाजों के दुनिया कई दिशाओं को मतलब दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे लहरों कि पहचान कुछ अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई तरह कि हवाओं को अलग किसम के एहसास अक्सर दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि दिशाए कुछ अलग समझ देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा बताती है जो जीवन मे कई किनारों को बदलाव देने कि जरुरत समझ लेती है जो जीवन मे कई इशारों को परख दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि हर आवाज अलग अंदाज दिलाकर जाती है वह हर कदम पर जीवन के कई इशारों को अलग एहसास दिखाती है वह हर बार किसी आवाज कि अलग पहचान हर इशारे को दिशाए दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि जरुरत अलग किनारे समझाकर आगे जाती है वह हर राह पर कोई अलग पहचान दिखाकर नये एहसास कि पूँजी जज्बातों को बताती है वह हर इशारे को अलग समझ और पहचान दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि समझ अलग एहसास को मतलब देकर आगे जाती है वह हर किस्से के एहसास को कोई समझ दिलाकर आगे जाती है वह हर किनारे को नयी कहानी बताती है वह जीवन को अलग उम्मीद दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि सोच अलग किनारे पर उम्मीदे देती जाती है वह हर खयाल को जब नयी पहचान बताकर जाती है वह हर पल के संग हवाओं मे कुछ अलगसा बदलाव अक्सर बयान करती जाती है जो जीवन मे कई रंगों के संग बदलाव दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि जरुरत अलग दिशाओं पर कई किसम कि पुकार हर मौके पर दिखाकर जाती है हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत हर मकसद को हर लम्हा अलग सुबह देती है जो जीवन मे कई रंगों कि रोशनी दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि आवाज अलग नजर आती है जो जीवन मे कई किनारों को कई तरह कि रोशनी को समझ दिखाती हुई हर पल आगे बढती जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को नयी मुस्कान हर पल के साथ दिलाती रहती है।
हर बार हवाओं मे दुनिया कि आहट अलग नजर आती है जो जीवन मे कई रंगों को कुछ अलग किसम कि पहचान दिखाकर जाती है जो हर कदम को नयी सौगाद दिलाया करती है जो जीवन मे कुछ अलग अंदाज दिलाती रहती है। 

कविता. १३०४. हर इरादे को कोई आवाज।

                                            हर इरादे को कोई आवाज।
हर इरादे को कोई आवाज आगे लेकर चलती है वह इरादे को कोई अलग मकसद देकर जाती है हर बार हर इरादे के साथ दुनिया अलग नजर आती है क्योंकि दुनिया कि कहानी हर बार इरादों के साथ बनती है।
हर इरादे को कोई आवाज आगे लेकर चलती है वह हर मौके को कोई मतलब देकर जाती है हर बार कई इशारों से दुनिया को समझ लेने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे इरादे को अलग पहचान देकर दुनिया मे कई मतलब दिलाकर बनती है।
हर इरादे को कोई आवाज आगे लेकर चलती है वह हर इशारे को कोई पहचान देकर जाती है हर बार कई तरह कि समझ को दुनिया कई किसम के इशारे देती है हर बार उन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को रोशनी बनाती है।
हर इरादे को कोई आवाज आगे लेकर चलती है वह हर रोशनी को कोई दिशा देकर जाती है हर बार कई तरह कि उम्मीदोंको दुनिया कई दिशाओं के सहारे आगे बढती जाती है जो जीवन मे कई रंगों को मकसद देकर बनती है।
हर इरादे को कोई आवाज आगे लेकर चलती है वह हर हवाओं को बदलाव दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को मतलब देकर आगे बढती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग तरह के मतलब दिलाती है जिसमे जीवन कि कहानी बनती है।
हर इरादे को कोई आवाज आगे लेकर चलती है वह हर राह को आसान मतलब दिखाती है जो जीवन मे कई खयालों को मकसद दिखाती है वह हर सोच को नयी पहचान दिलाती है वह दुनिया को अलग किनारे से टकराकर कुछ अलगसी बनती है।
हर इरादे को कोई सोच आगे लेकर चलती है वह हर बार किसी आवाज को अलग पहचान दिलाती है वह हर इरादे के संग कोई अलग पुकार दिखाकर समझ को आगे लेकर बढती जाती है हर इरादे से कोई अलग पुकार बनती है।
हर इरादे को कोई एहसास देकर दुनिया आगे लेकर चलती है हर बार किसी नजारे को कोई पहचान दिलाती है वह हवाओं को अलग दिशाए समझाकर आगे जाती है वह हर आवाज को मतलब देकर उम्मीदों के सहारे चलती है जिससे दुनिया कुछ खास बनती है।
हर इरादे को कोई आवाज देकर दुनिया आगे बढती है हर बार किसी समझ को परखकर जीवन मे अलग तरह कि रोशनी हर आवाज के संग दिलाती है वह हर किस्से को अलग उजाला हर पल देकर दुनिया मे अक्सर बनती है।
हर इरादे को कोई आवाज देकर दुनिया आगे जाती है हर बार नजारा देखने को मन कि आहट हर बार कोई अलग पुकार दिखाकर जाती है वह हर बार किसी आवाज कि अलग रोशनी हर उजाले के साथ बनती है। 

Tuesday 21 March 2017

कविता. १३०३. हर बार कोई कहानी मन को।

                                                हर बार कोई कहानी मन को।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर किस्से के संग अचानक दुनिया मे बदलाव देकर जाती है हर किरदार को समझ लेने कि जरुरत जीवन को नयी रोशनी दिलाती है वह हर राह को मतलब दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर किनारे को उजाला ढूँढते है हर किस्से का मतलब हर बार बदलसा जाता है जब किस्सा जीवन को एहसास कई दिलाता है हर किस्से को हर बार दुनिया मतलब दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर रंग को कई इशारों मे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर कोई अलग मकसद देकर चलती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग रंगों कि पहचान दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर इशारे को कई किनारों मे दिशाए मकसद दिखाती जाती है जो जीवन मे कई कहानियों को मकसद कि पहचान अलग दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों को पुकार दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर उजाले को कई किसम कि परख दिखाकर आगे बढती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए अलग किसम कि रोशनी कई एहसासों को समझ दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर किस्से को कई मतलब दिलाती है वह जीवन मे हवाओं को पहचान अलगसी देकर चलती है वह हर किस्से को कोई अलग पुकार हर दिशा के साथ जीवन मे कई रंगों को दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर लहर को कई अलग पहचान दिखाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए दिखलाती है वह किस्से को एहसास के साथ उजाला अलगसा देकर जाती है वह नयी उम्मीद को रोशनी दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर इशारे को कई किसम कि धारा हर मौके पर दिलाती रहती है जो जीवन मे कई किनारों को रोशनी कि शुरुआत हर एहसास से आवाज के साथ अक्सर हर मौके पर दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर किस्से को कई इशारों कि रोशनी हर मौके पर दिखाती है वह हर राह को मतलब देकर आगे चलकर जाती है वह हर किस्से मे रोशनी को अलग सुबह दिलाती है।
हर बार कोई कहानी मन को कुछ बताती है जो हर इशारे को कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है जो जीवन मे कई इरादों से आगे बढती जाती है वह हर एहसास को कोई अलगसी तरह कि ताकत दिलाती है। 

कविता. १३०२. हर खयाल को जब समझ लेते है।

                                         हर खयाल को जब समझ लेते है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई दिशाओं को मतलब दिलाती है हर किस्से को एहसास के साथ जीवन मे कई किनारों को किस्मत दिलाती है हर सोच को हर लब्ज के अंदर नयी पहचान को एहसास दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई किस्सों को जज्बात दिलाती है हर एहसास को परख के जीवन मे कई किस्सों को अलग इशारों के साथ जीवन मे कई एहसासों कि पहचान हर बार रोशनी दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई दिशाओं को मतलब दिलाती है हर सोच को हर लब्ज के साथ कोई सौगाद दिलाती है हर सोच के साथ कई खयालों कि दुनिया हर मौके पर उजाला दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई किस्सों को अलग एहसास के अंदर कोई अलग पुकार दिखाती है वह हर इशारे को कई किनारों के साथ अलग पहचान दिलाती है वह हर मौके को रोशनी हर पल दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई दिशाओं को अलग एहसास दिलाती है वह किस्सों को मतलब कई किसम कि दुनिया देकर जाती है जो जीवन मे कई इरादों को मकसद कई किसम के दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई लहरों को अलग किसम कि पुकार जताती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ देकर नये उजाले दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई किनारों को अलग समझ दे जाती है वह हर किस्से को अलग किसम का मकसद दिलाती है वह हर इशारे को समझकर जीवन मे आगे लेकर जाती है वह नयी राह दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई किसम कि रोशनी हर इशारे पर हर लब्ज के साथ दे जाती है हर बार अलग किसम कि सोच जीवन मे कोई अलगसा अंदाज जताती है वह हर बार जीवन मे उजाला दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई उजालों कि सौगाद देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को मकसद दिखाती है वह हर बार कोई कहानी दिलाकर आगे चलती है वह हर बार कहानी को मतलब दिखाती है।
हर खयाल को जब समझ लेते है तब दुनिया कई इरादों कि दुनिया बदलती जाती है वह हर लम्हा जीवन को कई किनारों को अलग उजाला देती जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया हर मौके पर मकसद दिखाती है। 

Monday 20 March 2017

कविता. १३०१. हर किनारे को उजाला देने कि।

                                             हर किनारे को उजाला देने कि।
हर किनारे को उजाला देने कि जरुरत होती है पर उस उजाले कि आहट मन मे छुपी होती है वह हर किनारे को अलग अंदाजों के साथ नयी रोशनी देकर चलती है वह हर बार जीवन मे उजाले देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि पहचान हर इशारे मे छुपी होती है जो जीवन मे कई किस्सों को जज्बात कई तरह के दिलाती है हर बार किनारों पर नजारे कई किसम के देकर चलती है वह जीवन मे उजाले देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि सौगाद हर दिशाओं के साथ कोई कहानी बनती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग निशानी देती है हर किनारे पर उजाला कुछ अलग बात कहता है हर बार हर नजारे कि पुकार कुछ अलग सोच देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि जरुरत हर मकसद के लिए अक्सर रहती है क्योंकि अंधेरे मे कहानी लिखी नही जाती है हर बार उजाले कि निशानी कोई आवाज को अलग एहसास के संग कुछ नया अक्सर देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि जरुरत हर लम्हा होती है क्योंकि अंधेरे मे चीजों को देख लेने कि ताकत अक्सर हम मे नही होती है जो वह कर ले उसकी किस्मत हर कहानी को मतलब दिखाती है पर वह ताकत को कुछ किस्मत देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि अहमियत हर पल मे होती है वह हर उजाले को नयी किरणों के संग आगे लेकर चलती है हर बार किनारों को अलग समझ अक्सर रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को मकसद देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि पुकार दुनिया देखने कि चाहत दिलाती है जो अक्सर मन मे हर मौके पर छुपी होती है जो जीवन मे उजाले के अंदर कई मतलब ढूँढ कर हर पल के साथ हर दिशा को रोशनी देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि पहचान दुनिया को कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग रोशनी का मतलब दिलाती है जो जीवन मे कई किस्सों को नया उजाला देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि कोशिश दुनिया को कई लम्हों के संग अलगसा एतबार देती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग आवाज के साथ आगे लेकर चलती है जो जीवन मे कई तरह कि रोशनी देकर जाती है।
हर किनारे को उजाला देने कि अहमियत दुनिया को कई तरह के मतलब दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों को नया किनारा दिलाकर आगे बढती रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग तरह कि सुबह देकर जाती है। 

कविता. १३००. हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग।

                                                         हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग पहचान बताती है हर इशारे मे पेडों कि मुस्कान हर बार अलग एहसास दिलाती है हर शाखाओं पर फूलों कि शुरुआत मन को अलग एहसास के साथ सुंदरता देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास बताती है हर रंग मे कई किनारों को खुबसूरती देती नजर आती है हवाओं को हर बार फूलों कि खुबसूरती खास नजर आती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को मकसद देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग पुकार बताती है हर इरादे को वह हर लम्हा मतलब और मकसद देती जाती है हर शाखाओं पर फूलों कि दुनिया को हर लम्हा जिन्दा रहती है वह अक्सर कोई कहानी देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग रंगों कि रंगोली हर पल सजाती है वह जीवन मे कई रंगों कि पुकार दिलाती जाती है हर बार खुबसूरती कोई एहसास दिखाती है वह हर किस्से को अलग नजारा देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग पहचान बताती है हर  बार कई तरह के इरादे हर लम्हा सजाती है हर बार फूलों कि सोच जीवन को कई किस्सों के सहारे आगे लेकर जाती है वह हर लम्हा कोई अलग लब्ज देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग अंदाज कह जाती है वह हर इशारे के संग हमे हर पल मे नयी रोशनी दिलाती है हर किस्से को एहसासों कि अलग पहचान जरुरी नजर आती है जो जीवन मे कोई अलग आवाज देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग किनारे का मतलब बताती है वह हर मौके पर एहसास जुदा दिखाकर जीवन को आगे लेकर जाती है वह हर फूल के अंदर कोई अलग खुशबू का एहसास जताती है वह उजाला देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग सोच जताती है वह हर मौके पर कोई अलग किनारा बताकर चलती है वह हर धारा को कई रंगों के साथ अलग पुकार दिखाती है वह हर मौके पर नये इशारे देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग मतलब दिलाती है वह हर जीवन को कई किनारों मे आगे लेकर जाती है वह हर टहनी पर फूलों का एहसास दिखाती है वह हर फूल के साथ नयी कहानियों को अलग पहचान देकर चलती है।
हर बार फूलों कि खुशबू कुछ अलग रंगों को जिन्दा कर जाती है वह हर आवाज के साथ अलगसा अंदाज जताती है वह हर बार फूलों को कई तरानों के साथ जोडकर आगे जाती है वह हर इशारे को अलग मकसद देकर चलती है। 

Sunday 19 March 2017

कविता. १२९९. हर उजाला जीवन मे कोई।

                                                हर उजाला जीवन मे कोई।
हर उजाला जीवन मे कोई एहसास अलगसा दिखाता है जो जीवन मे कई किनारों को अलग पहचान दिखाता है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिखाता है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई किनारा अलगसा दिलाता है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग रोशनी कि पहचान दिखाता जाता है हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर किनारे को समझ अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई एहसास अलगसा दिलाता है जो जीवन मे कई रंगों को अलग इशारों मे आगे लेकर जाता है हर पल को अलग अंदाज दिखाता है हर मौके से आगे बढता है हर इशारा समझ अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई किसी किरण को उम्मीदों का आयना अलगसा दिलाता है जो जीवन मे कई कल्पना के संग अलगसा विश्वास देता है हर किनारे पर रोशनी कि अलग पहचान दिलाता है हर किस्से का लम्हा पुकार अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई उम्मीद दिलाता है जो जीवन मे कई किरणों के साथ आगे चलता रहता है हर लम्हे के साथ खयाल कोई उमंग दिलाता है हर इशारे मे दुनिया को अलग अंदाज दिलाता है वह रोशनी हर बार अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो जीवन मे कई एहसासों के साथ कोई अलग पहचान कई किनारों के साथ हर पल देकर चलता है हर राह को वह जीवन मे कोई पहचान हर मौके पर अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई इरादा दिलाता है जो जीवन मे कई तरह कि रोशनी हर मोड पर दिखाता है कई किसम का उजाला हर पल जीवन मे कई रंगों को अलग आवाज देकर चलता है हर इशारे पर आशाए अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई किनारा दिलाता है जो जीवन मे कई तरह कि सोच को परख और उम्मीद देकर जाता है वह हर इशारे को उजाला दे जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को रोशनी हर मौके पर मिलती है जिसका एहसास पहचान अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई रोशनी दिलाता है जो जीवन मे कई तरह की पुकार हर किस्से को एहसास देकर अलगसी रोशनी हर पल के साथ आगे देकर जाता है हर लम्हा जीवन मे रोशनी हर एहसास को मकसद कि पुकार अलगसी देता है।
हर उजाला जीवन मे कोई पुकार दिलाता है जो जीवन मे कई तरह कि सुबह को हर हवाओं के साथ अलग तरह का एहसास दिलाती है वह हर बार किसी एहसास को समझ लेने से जीवन मे हर राह को आसान पहचान अलगसी देता है। 

कविता. १२९८. हर किस्से को समझ लेने पर।

                                                      हर किस्से को समझ लेने पर।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई सवाल उठाती है जो बताती है हर किस्से को मकसद दिखाती है जो जीवन मे कई किस्सों को कई इशारों को अलग पहचान देती है हर बार बात को मतलब दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई किनारों को रोशनी देकर जाती है वह हर बार किसी बात कि समझ अलग एहसास के अंदर नया उजाला दिलाती है जो जीवन मे कई कहानियों को मकसद दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई इशारों को अलग पुकार दिलाती है वह हर इशारे को अलग एहसास दिखाकर चलती है जो हवाओं के साथ कई तरह कि किस्मत देकर जीवन को उजाला दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई राहों को मकसद दे जाती है वह हर राह को कोई अलग सोच दिलाती है वह हर किनारे के साथ अलग पुकार देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई किसम कि रोशनी इरादे देकर जाती है जो जीवन मे हर कदम को कई राहों को समझ दिलाकर रहती है हर राह को हर मौके पर कोई अलग पुकार दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई सवालों के जवाब देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को कई मकसद हर बार नये लब्जों के साथ अलग तरह कि दिशाए बदलकर हर पहचान दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई एहसासों के साथ सोच देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को हर पल के साथ अलग तरह कि परख दिलाती जाती है वह हर बार कोई पुकार दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई किनारों के साथ अलग सुबह देती है जो जीवन मे कई एहसासों को नयी रोशनी हर पल के साथ दिलाती है वह हर बार किसी आवाज कि ओर बढती जाती है नयी रोशनी दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई इरादों के साथ अलग खयाल देती है जो जीवन मे कई सपनों को साकार करने कि उम्मीदे हर बार दिखाती है वह हर किस्से को एहसास कि अलग परख दे जाती है।
हर किस्से को समझ लेने पर अक्सर दुनिया कई एहसासों के साथ अलग शुरुआत देती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजाले कि सौगाद दिखाती है वह हर बार किसी आवाज कि अलग पहचान दे जाती है। 

Saturday 18 March 2017

कविता. १२९७. हर आवाज को पहचान देकर।

                                             हर आवाज को पहचान देकर।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया आगे बढती है हर आवाज मे कई कहानियों कि साँसे रहती है जो हर बार दुनिया को कई किनारों कि पहचान देकर चलती है हर आवाज को एहसास अलगसा देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया नया रंग दिलाती है हर किस्से मे कई किनारों कि पुकार हर मौके को पहचान अलग तरह कि दिखाती है वह हर बार किसी और अंदाज को समझ अलग तरह कि देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर कदम पर अलग साँस दिलाती है हर एहसास को कई कदमों कि आवाज जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार बदलकर चलती है जो हर किस्से को रोशनी देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर मौके पर रोशनी हर किस्से को नया उजाला दिखाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजाला देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर रंग को अलग समझ दिलाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसी कहानी देकर चलता है वह हर बार किनारों को बदलाव देने के लिए अलग दिशाए देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर दिशा को अलग पुकार या अलग  उम्मीद दिलाती रहती है कई तरह कि रोशनी हर राह पर अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों को तलाश देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर किस्से को एहसास दिखाकर रोशनी देकर हर मौके पर कई किनारों के साथ आगे चलती है जो जीवन मे हवाओं को एहसास कि पुकार अलग एहसास के साथ उजाला देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर कदम को समझ अलग तरह कि देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि अलग इरादों को अलग दिशाओं कि पुकार हर एहसास को अलग मकसद देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर किस्से को अलग दिशा मे आगे लेकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया दिखाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए बदलकर आगे बढकर उम्मीदे देकर जाती है।
हर आवाज को पहचान देकर दुनिया हर इशारे को अलग राह दिखाती है हर पहचान को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर नयी रोशनी कि अलग पुकार दिलाती है हर लम्हे को आगे लेकर उजाले देकर जाती है। 

कविता. १२९६. हवाओं मे लहरों कि पहचान।

                                                  हवाओं मे लहरों कि पहचान।
हवाओं मे लहरों कि पहचान रहती है जो जीवन मे आवाज अलगसी देती है पानी कि बूँदों के संग अलगसा विश्वास देती है वह हर बार किसी आवाज कि अलग पहचान दिलाती है वह हवाओं के संग बदलती जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान छुपी रहती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग दुनिया को हर लम्हा जिन्दा रखती है हर बार हवाओं से ही तो लहरों को बदलते जाने कि उम्मीदे हर बार मिलती है जो आगे लेकर जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान सुनाई पडती है जो जीवन मे हवाओं को बदलाव देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ देकर बताती है जो जीवन मे कई खयालों को एहसास अलगसा देकर आगे जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान बदलाव देकर रहती है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान हर मौके के साथ देकर चलती है जो हवाओं को लहरों के संग अलगसा विश्वास दिलाती है जो पानी कि बूँदों को हवाओं के संग बदलाव देकर जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान कोई अलग कहानी बताती रहती है जो जीवन मे कई किस्सों मे उम्मीदे हर बार दिलाती है लहरे हर बार हवाओं के साथ दिशाए बदलकर आगे बढती जाती है वह हर बार जीवन मे कहानियों कि पुकार देकर जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान कोई अलग समझ देती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग रोशनी दिलाकर आगे बढता है वह हर लहर को हवा से जोडकर सूरज कि रोशनी कुछ ऐसे जुडती है कि बूँदों मे हिरों सी चमक आ जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान कोई अलग पुकार देती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ देकर अलग सुबह के साथ अलग इशारों से पहचान दिलाती है जो हवाओं से अक्सर लहरों को बदलाव देकर आगे जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान कोई अलग रंगों का एहसास हर पल दिखाती रहती है जो जीवन मे लहरों कि पहचान हवाओं को कई किनारों से मतलब दिखाकर आगे चलती है हर बार हवाओं से लहर आगे जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान कोई अलग सोच देकर चलती है जो हवाओं के साथ लहरों कि पहचान अलग आवाज सुनाती है हर बार हवाओं के साथ पानी को बदलाव के संग मौसम देकर आगे जाती है।
हवाओं मे लहरों कि पहचान कोई अलग पुकार होती है जो अलग तरीके से मौसम बदलने का एहसास अलगसा दिखाती है जो जीवन मे कई किस्सों को जिन्दगी कि उम्मीद  हर बार देती है कई किनारों से आगे जाती है। 

Friday 17 March 2017

कविता. १२९५. हर मन कि आहट को एहसास।

                                                   हर मन कि आहट को एहसास।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा मिलता है जो जीवन मे कई एहसासों को विश्वास अलगसा दिलाता है हर बार जीवन मे हर नजारे को परख लेने कि जरुरत हर किस्से को मकसद देकर हर बार आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान दिलाती है हर मौके मे जीवन मे हर किस्सा मकसद हर पल देकर जाता है जिसे परख लेने कि उम्मीद हर बार आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा दिखाता है जो जीवन मे कई लम्हों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर हर पल के साथ रहती है हर बार जीवन मे आवाज कि एक सोच आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा होता है जो जीवन मे कई दिशाओं को समझ लेने कि ताकत हर पल देकर जाता है हर आवाज को अहमियत हर किनारे को अलग पुकार हर बार दिलाती है वह धीमे से हर पल के साथ आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा रहता है जो जीवन मे कई किनारों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को देता है जो हर आवाज के संग रोशनी हर बार दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों को लेकर आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा मिलता है जो जीवन मे कई इशारों को समझ लेने कि कोशिश मे रहता है हर कदम पर एहसास को समझ लेने का मकसद पहचान लेने कि जरुरत हर बार किनारे संग आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा लगता है जो जीवन मे कई किस्सों को रोशनी देता रहता है जिसे पहचान लेने कि आस हर मौके पर एहसास जुदा रहता है जिससे जीवन को हर मौके पर एहसास जुदासा आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा दिखाती है जो जीवन मे कई एहसासों को जिन्दा रखने कि अहमियत हर पल के साथ जीवन को रोशनी दिलाती है जो जीवन मे हर आवाज को मकसद देकर हर बार आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा मिलता है जो जीवन मे कई इशारों को सुबह हर पल दिलाता है हर मौके को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर आवाज मे हर बार रहती है जो कदमों कि पहचान के संग आगे बढती है।
हर मन कि आहट को एहसास अलगसा मिलता है जो जीवन मे कई दिशाओं के साथ अलग पहचान दिलाती जाती है जो जीवन मे आवाज को पुकार देती है उस पुकार को परख लेने कि समझ हर मौके के साथ पुकार दिलाकर आगे बढती है। 

कविता. १२९४. हर दिशा मे सूरज कि रोशनी।

                                                  हर दिशा मे सूरज कि रोशनी।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजाला देती जाती है जो जीवन मे कई किरणों का उजाला रहता है जो हर कोने से रोशनी अलग रंग दिखाकर चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान दिलाती जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को जिन्दा करती है जो हर किस्से के संग अलगसा विश्वास देकर चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई मौसम को बदलाव कि धारा बनती है जो हर किरणों को अलग एहसास कि पुकार हर सोच को नयी पहचान दिलाती जाती है जो जीवन मे उजाले कि पहचान देकर चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई किसम कि पहचान हर बार जीवन को उजाले देकर आगे बढती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को उजाला हर मौके पर देकर आगे चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को बदलाव देकर आगे बढती है वह हर किस्से के संग दुनिया को सुंदरता कि नयी बुंलदीयाँ देती जाती है जो सुंदर मन कि सुंदरता को अहमियत देकर आगे चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो खयालों को अलग पुकार दिलाती रहती है जो जीवन मे कई कोनों को रोशनी देकर जाती है वह हर किनारे के साथ दुनिया को उजाला दे जाती है जो जीवन मे कई रंगों के सहारे आगे चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो खयालों को अलग तरह की पहचान हर किस्से के संग देकर रहती है हर बार रोशनी कई कोनों मे फैलकर उजाला दिलाती है वह हर इशारे को पहचान दिलाती है वह जीवन मे आगे चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई रंगों को ताकत हर पुकार के साथ देकर आगे बढती है वह हर कोने पर अलग एहसास हर किस्से कि पहचान बदलता रहता है उसके सहारे हर बार हर कहानी आगे चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग पुकार दिखाती रहती है जो रोशनी हर मोड पर उजाला दे जाती है जो जीवन मे हर कोने को रोशनी कि अलग पहचान देकर आगे चलती है।
हर दिशा मे सूरज कि रोशनी फैलती जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग दिशाओं से पहचान देकर जाती है वह हर किस्से को उजाला दिलाती है वह हर कोने के साथ दुनिया मे अलग रोशनी देकर आगे चलती है। 

Thursday 16 March 2017

कविता. १२९३. हर बार उम्मीदों कि कहानी।

                                                      हर बार उम्मीदों कि कहानी।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई लम्हों को एहसासों के संग अलगसा विश्वास लाती है जो जीवन मे उम्मीदों कि पहचान हर मौके पर दिलाती है जो जीवन मे आशाए देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई रंगों को कुदरत मे सजाती है वह हर किस्से को एहसास अलगसा दिलाती है वह हर मौके पर एहसास जुदा देती है हर बार हर नजारा अलग तरह का देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई एहसासों को जिन्दगी देकर जाती है वह हर कोशिश मे अलग इशारों कि सौगाद हर बार लाती है वह हर पल के संग उम्मीदों कि शुरुआत देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाला देकर जाती है वह हर इशारे मे अलग एहसास के अंदर अलग सोच हर बार किनारा अलगसा दिखाती है जो उम्मीद देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई रंगों को दुनिया मे मकसद देकर जाती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई इशारों को दुनिया मे अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई लम्हों को मकसद देकर जाती है जो जीवन मे कई राहों को इरादे देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई रंगों को आवाज मे ताकत दिलाती रहती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाला दिलाती रहती है जो आसानी से जीवन मे आगे जाने कि उम्मीदे देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई एहसासों को दिशाए हर बार दिखाती है जो जीवन मे कई दिशाओं को परख अलगसी देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को पुकार देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई लहरों को अलग किसम आवाज सुनाती रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग पहचान हर बार दिलाती है वह हर इशारे को उजाला देकर जाती है।
हर बार उम्मीदों कि कहानी बदलाव लाती है जो जीवन मे कई राहों को नयी पुकार देती है हर बार हर नजारा जीवन मे उम्मीदों को अलग इशारों कि समझ दिलाता है जो जीवन मे कई किस्सों को उम्मीदों के किनारे देकर जाती है। 

कविता. १२९२. हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान।

                                                      हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन को कई किनारों पर अलग उजाले के साथ पहचान लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अलग पुकार अक्सर दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे परखकर आगे बढते जाने कि उम्मीदे हर मौके पर अक्सर रहती है जिसे समझकर दुनिया हर मौके पर अलग उजाले देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि रोशनी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे समझ लेने कि आस जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार होती है जो जीवन मे कई किस्सों को रोशनी कि अलग पुकार हर पल के साथ हर बार दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे कई किस्सों मे उम्मीदे देकर जाने कि आदत हर बार रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के साथ दिखाती है वह हर इशारे को उम्मीद दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे कई तरह कि उम्मीदे हर मौके पर इशारा अलगसा देकर चलती है जो जीवन मे कई किस्सों को जिन्दगी दिलाती है वह हर एहसास के साथ नया उजाला दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे कई इशारों मे समझ लेना जीवन मे कई राहों पर अलग एहसास दिखाता है हर कदम पर हर लम्हा जीवन मे लब्ज को कई तरह के किनारों कि रोशनी देता है जो जीवन मे उजाले दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे कई दिशाओं मे आगे बढना होता  है हर मौके पर एहसास जुदा रहता है जो जीवन मे कई रंगों को आवाज दिखाता है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान दिलाता है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे कई किस्सों मे परख लेना उजाले देकर जाता है हर बार हर नजारा कोई किनारा देकर चलता है हर लम्हे को समझ लेने कि जरुरत हर बार हर किस्से को पहचान दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे कई किनारों मे परख लेना जीवन मे कई रंगों कि दुनिया हर बार देता है हर मौके पर दुनिया अलग तरह कि परख हर इशारे मे जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि ताकत दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जिसे कई रंगों मे समझकर आगे चलते जाने कि जरुरत हर बार रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग तरह कि पुकार हर आवाज के साथ हर किनारों से पहचान दिलाती है। 

Wednesday 15 March 2017

कविता. १२९१. हर पल के साथ जीवन मे कई।

                                                  हर पल के साथ जीवन मे कई।
हर पल के साथ जीवन मे कई अंदाज दिखते है हर किनारे पर कहानियों कि आवाज अलगसी होती है जो हर पल के सहारे दुनिया को अंदाज कई किसम के देकर आगे बढती रहती है जो जीवन मे ताकत दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई एहसासों को हर मौका दिखता है हर इशारे पर जीवन कि पुकार हर एहसास को समझ अलग तरह कि दिलाती है हर किस्से का मतलब हर बार नया एहसास दिखाता है जिसमे किस्मत नयी सुबह दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों के साथ हर घडी मे पहचान अलग रंग दिखाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर नजर आती है जो हर लम्हे को अलग मकसद देकर जाती है जो जीवन मे नयी रोशनी दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई खयालों के साथ हर किस्से मे दुनिया सोच कई किसम कि देती है जो जीवन मे हर लम्हा कोई अलग रोशनी देकर जाता है जो हर किनारे को अलग एहसास के साथ आगे बढने कि उम्मीदे दिलाता है।
हर पल के साथ जीवन मे कई किस्सों के साथ हर दिशा मे कोई पहचान अलगसी बनती है जो जीवन मे कई इशारों से इरादे अलगसे देती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए बदलकर हर मौके पर रोशनी दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों के संग दुनिया अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे हर किस्से को कदम अलग तरह के दिखाती है जो जीवन मे उम्मीदे दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई एहसासों के संग खयालों को अलग पुकार हर पल पहचान देती है जो हर कहानी को हर किरदार के साथ अलग रोशनी कि अलग पुकार जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई उजालों के संग अलगसा विश्वास हर मौके पर अलग एहसास अक्सर दिखाकर जाती है वह हर किनारे को समझ अलग तरह कि दिखाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों के संग खयालों कि पहचान हर बार दिखाती है हर किस्से का एहसास अलगसी पहचान दिखाता है हर लम्हे के साथ जीवन को कई एहसासों के संग रोशनी देती है जो जीवन मे उजाला दिलाती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई उजालों के संग दुनिया कई रंगों कि कहानी कहती है जो जीवन मे हर किस्से को नये इशारों के संग कुछ कहती रहती है जो जीवन मे कई कहानियों को किरदार अक्सर दिलाती है। 

कविता. १२९०. हर किनारे पर फूलों कि खुशबू।

                                                    हर किनारे पर फूलों कि खुशबू।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू एहसास अलगसा देकर चलती है जो हवाओं के साथ बदलते नजारों को समझकर चलती है जो फूलों के एहसासों को अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे कई रंगों को आवाज देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू मुस्कान अलगसी देकर चलती है जो जीवन मे बदलाव रंगों कि कोमलता को एहसास दिलाती है हर बार किनारों को बदलाव देने कि जरुरत हर मकसद को उजाला देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू जीवन मे अलगसी रोशनी देकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों को अलगसा एहसास हर कदम के साथ दिलाती है हर बार वह किनारों से आगे बढते जाने कि जरुरत जीवन को विश्वास देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू कई एहसासों को अलग मतलब देकर चलती है हर बार वह हर सुबह से ही तो जीवन कि सौगाद दिलाती है जो हर किस्से के संग हर बार कोई एहसास जुदासा अक्सर देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू कुछ अलग एहसास के अंदर कोई सोच तो देकर चलती है हर बार अलग कहानियों के संग अलगसा विश्वास दिलाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि कोमलता को मतलब हर पल मे देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू कई एहसासों कि दिशाए देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों को पुकार हर आवाज के साथ दिलाती है जो जीवन मे कई लम्हों को मकसद देती है हर पल मे अलग तरह कि याद अक्सर देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू कई किसम कि रोशनी देकर जाती है जो जीवन मे कई आवाजों को समझ हर याद मे दिलाकर चलती है हर खुशबू के साथ किरणों कि ताकत हर मौके पर एहसास जुदासा देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू कई अंदाज के लिए जीवन कि पहचान को हर एहसास को मकसद कि जरुरत हर मौके पर एहसास अलगसा देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों कि आवाज को पुकार अलग देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू कई राहों को मतलब जुदा देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के साथ जिन्दा करता है वह हर मौके को अलग इशारे के साथ रोशन करता है उसकी रोशनी उजाला अलगसा देती है।
हर किनारे पर फूलों कि खुशबू कई किनारों से आगे बढती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि पुकार को कहानी अलग तरह कि देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसासों कि खुशबू हर पल देती है। 

Tuesday 14 March 2017

कविता. १२८९. हर बार नयी राह को।

                                                  हर बार नयी राह को।
हर बार नयी राह उजाला दे जाती है वह कोशिश जीवन मे कई एहसासों को जिन्दा करती है नयी शुरुआत को समझ लेने कि जरुरत हर लम्हा होती है जो जीवन मे कई किनारों को नयी पहचान दिलाती है।
हर बार नयी राह को परख दे जाती है वह एहसासों को जीवन मे कई तरह कि पहचान हर बार किस्सों मे मतलब दिखाती है हर बार राहों को अलग नजारे देकर जाती है हर किनारे पर राहों को मतलब दिलाती है।
हर बार नयी राह को सोच उम्मीदे दे जाती है वह किनारों को जीवन मे कई किसम के उजाले दिलाकर चलती है जो जीवन मे हर राह पर कोई अलग पुकार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया दिलाती है।
हर बार नयी राह को समझ दे जाती है वह मोड को मकसद हर किनारे को कहानी दुनिया कि सोच दे जाती है हर राह पर सोच अक्सर बदलाव लाती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन को नया मौका दिलाती है।
हर बार नयी राह को आसान बनाने कि कोशिश अलग उम्मीदे दे जाती है वह हर किनारे को कदमों कि पुकार हर एहसास को समझ देकर चलती है जो जीवन मे हर राह को उजाले कि पहचान हर मोड पर दिलाती है।
हर बार नयी राह को रोशनी उम्मीद दे जाती है वह कोशिश कि पुकार जीवन को हर मौके पर एहसास जुदा देती है जो जीवन मे राहों को समझकर अलग किसम कि पुकार हर एहसास के साथ मतलब दिलाती है।
हर बार नयी राह को पहचान दे जाती है वह हर इशारे कि जरुरत जीवन को हर मौके पर दिखाती है हर राह पर आगे बढते जाने कि जरुरत हर उम्मीद को उजाला दिखाती है हर किस्से मे वह रोशनी दिलाती है।
हर बार नयी राह को उजाला दे जाती है वह हर किनारे कि जरुरत जीवन को हर किस्से मे रोशनी देकर जाती है वह हर बार कोई अलगसा एतबार दिखाती है उसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर उम्मीदे दिलाती है।
हर बार नयी राह को आसान उम्मीदे दे जाती है वह हर पल कि जरुरत जीवन को हर मौके पर पुकार देती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को हर लम्हा अलग तरह की राह हर किस्से के साथ अक्सर दिलाती है।
हर बार नयी राह को परख लेने कि जरुरत उजाला दे जाती है वह हर वक्त के अंदर कोई अलग रोशनी कि पहचान हर बार दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों कि पुकार अलग उम्मीदे हर मौके मे अक्सर दिलाती है। 

कविता. १२८८. हर वक्त कोई।

                                                             हर वक्त कोई।
हर वक्त कोई किस्सा जीवन को अलग दिशा दिखाता है हर बार हर नजारा अलग एहसास दिलाता है हर वक्त जीवन मे कोई पहचान दिलाता है जो हर किस्से के संग जीवन मे बदलाव कि पुकार हर मौके पर उजाला दे जाती है।
हर वक्त कोई आवाज जीवन कि कहानी मे एक प्यास दिखाती है हर किस्से को एहसास अलगसा देकर जाती है वह हर मौके को हर लम्हा नयी उम्मीद जताता है वह हर इशारे के साथ अलग आवाज दे जाता है।
हर वक्त कोई सोच जीवन कि सौगाद मे एक पहचान दिखाती है हर मोड पर बदलाव देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों से जिन्दगी को आगे लेकर चलती है जो जीवन मे कई अंदाज अलगसे दे जाती है।
हर वक्त कोई कहानी जज्बात अलगसे दिखाती है हर किस्से को जीवन मे अलग रंगों के साथ देकर जाती है हर बार किसी खयाल से दास्तान शुरु होती है जो जीवन मे कई एहसासों को मतलब दे जाती है।
हर वक्त कोई पहचान किनारे को समझ अलग दिखाती है जो हर किस्से के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को हर लम्हा कोई पहचान दिलाती है वह रोशनी अक्सर दे जाती है।
हर वक्त कोई किस्सा इशारों को नयी समझ दिलाता है हर दिशाओं को अलग रंगों को एहसास दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलगसी सुबह हर बार देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया दे जाती है।
हर वक्त कोई किरदारों को नयी परख दिखाती है हर एहसास को समझ लेने कि अहमियत हर इशारे को अलग बदलाव के लिए नयी पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान दे जाती है।
हर वक्त कोई मोड को नयी उम्मीद मिलती है हर किस्से को हर मौके पर एहसास जुदा मिलता है जो जीवन मे कई दिशाओं को अलग पहचान हर किनारे को रोशनी हर बार देती है जो उजाला दे जाती है।
हर वक्त कोई पहचान को नयी सुबह मिलती है वह हर बार जीवन मे किसी किनारे पर कोई एहसास देकर आगे बढती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को हर वक्त जुदासा एहसास दिखाती है जो उम्मीद दे जाती है।
हर वक्त कोई पुकार जीवन को नयी रोशनी दिखाती है जिसकी पहचान हर पल मे जीवन को कई किनारों मे हर कदम पर मिलती है जो जीवन मे हर एहसास को अलग तरह कि पुकार हर आवाज के संग दे जाती है। 

Monday 13 March 2017

कविता. १२८७. हर लब्ज के अंदर कोई अलग।

                                                      हर लब्ज के अंदर कोई अलग।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग पहचान देती है जो जीवन मे कई रंगों से आगे बढती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाला अलग एहसास के साथ दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पुकार दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग पुकार होती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार बदलाव दिलाती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को नयी सुबह दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग आवाज होती है जो जीवन मे कई किस्सों कि कहानी हर बदलाव के साथ कहती है जो लब्जों को हर बार नये खयाल देती है जो हर बार कई मोड दिलाकर नयी आवाज दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग कोशिश होती है जो जीवन मे कई किनारों कि दुनिया मे हर मौके पर अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को नयी दिशाए देकर जाती है हर मोड पर अलग राह दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग सोच होती है जो जीवन मे कई कहानियों को अलग एहसास दिलाती है जो जीवन मे कई राहों कि पुकार बताती है वह हर राह को अलग मकसद के साथ नयी रोशनी कि पहचान दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग रोशनी होती है जो जीवन मे कई मतलब और एहसास दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों कि समझ देकर जाती है वह हर सोच को कई किस्सों मे अलग तरह कि उम्मीदे दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग किनारे कि प्यास होती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग तरह के खयाल देकर जाती है वह हर किस्से के साथ अलग दुनिया के एहसास हर बार हर मौके पर हवाओं के साथ दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग आवाज अक्सर होती है जो जीवन मे कई इशारों पर अलग पुकार देती है जो जीवन मे कई तरह के मतलब देकर जाती है वह हर लब्ज के साथ अलग रोशनी का एहसास हर बार दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग किनारे कि आवाज होती है जो जीवन मे कई तरह कि परख हर मौके पर देकर जाती है हर लम्हा जीवन मे कई बातों को समझ लेने कि पुकार हर एहसास को अलग समझ दिखाती है।
हर लब्ज के अंदर कोई अलग रोशनी हर बार उजाला देकर होती है जो जीवन मे कई किनारों को एहसास हर मौके पर देकर चलती है वह आवाज हर बार साँसों को अलग अल्फाजों कि कहानी हर बार दिखाती है। 

कविता. १२८६. हर उजाला कदमों को।

                                           हर उजाला कदमों को।  
हर उजाला कदमों को ताकत दे जाता है हर लम्हा जीवन मे कई एहसासों को दिशाए दिलाकर रोशनी कि अलग पुकार हर समझ को आगे लेकर चलती है जो जीवन मे हर कदम पर जीवन को अलग धारा देती है।
हर उजाला कदमों को उम्मीद  दे जाता है हर अंदाज से जीवन मे कई इशारों को अलग पहचान का एहसास दिखाता है जो जीवन मे अलग तरह कि रोशनी हर राह के साथ दिलाती है जो अलग पुकार हर बार देती है।
हर उजाला कदमों को समझ दे जाता है हर पल से हमे अंधियारे को समझ लेने कि जरुरत देकर नयी सुबह मिलती है जो जीवन मे अलग किनारे पर कोई नयी दिशा दिखाती है जो जीवन मे कई किनारे देती है।
हर उजाला कदमों को नयी पहचान दे जाता है हमे हर इशारे को पहचान लेने कि अहमियत जीवन को कई बार अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ देकर दुनिया एहसास अलगसा देती है।
हर उजाला कदमों को नया ताकत दे जाता है हमे हर मौके पर सूरज को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन मे कई रंगों कि परख हर राह को आसान बनाकर देती है जो जीवन मे अलगसी पहचान देती है।
हर उजाला कदमों को नया इशारा दे जाता है हमे हर किनारे पर जीवन को परखकर आगे जाने कि जरुरत होती है हर सोच को हर एहसास के साथ आगे बढते जाने कि उम्मीदे हर बार रहती है जो जीवन मे उम्मीदे देती है।
हर उजाला कदमों को नया एहसास दे जाता है हमे हर इशारे के संग आगे लेकर चलता है हर सोच को समझ लेने कि जरुरत हर साँस मे कई कहानियों के साथ नयी दिशाए मिलती है जो जीवन मे हर कदम पर उम्मीदे देती है।
हर उजाला कदमों को नया किनारा दे जाता है हमे हर राह पर समझ दिलाता है जो जीवन मे कई किस्सों को नयी सुबह देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया चुपके से दिखाती है जो रोशनी देकर जाती है।
हर उजाला कदमों को नया एहसास हर पुकार दे जाता है हर लम्हा जीवन मे कोई नयी सुबह जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को जिन्दा करती रहती है वह हर किस्से के साथ लम्हों को आस देती है।
हर उजाला कदमों को नया किनारा दे जाता है हर आवाज के संग जीवन कि नयी रोशनी अलग तरह कि आस दिलाती है जो जीवन मे कदमों को मकसद और मतलब हर बार देकर जाती है जो जीवन मे अलग आवाज देती है। 

Sunday 12 March 2017

कविता. १२८५. चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग।

                                                चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग एहसास दिखाती है हर किस्से के साथ दुनिया कई कहानियों के साथ आगे बढती रहती है जो जीवन मे कई रंगों के साथ अलग इशारों को कई तरह के मतलब दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग उजाला दिखाती है हर राह को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अहम नजर आती है जो जीवन मे दुनिया को अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे ताकत दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग पुकार दिखाती है हर किनारे को परख लेने कि जरुरत जीवन को कई मौकों पर समझ दिखाकर जाती है जो जीवन मे कई राहों पर मकसद दिखाती है जो जीवन मे अलग प्यास दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग प्यास दिखाती है हर किस्से के साथ कदमों कि पहचान जीवन मे कई रंगों कि पुकार दिखाती है हर किनारे पर दुनिया जीवन को मकसद देकर चलती है जो जीवन मे राह दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग रोशनी दिखाती है हर पहचान के साथ राहों को मतलब देकर जाती है वह हर पल के साथ नयी दिशा हर बार दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों को ताकत हर पल उम्मीद दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग सुबह दिखाती है हर सोच के साथ दुनिया को हर लम्हा पहचान के साथ किरणों कि जरुरत हर एहसास को होती है जो जीवन मे कई खयालों को अलग तरह कि मुस्कान दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग पहचान दिखाती है हर मौके के साथ दुनिया को हर किनारे को समझ लेने कि जरुरत हर एहसास को समझ लेने कि साँस हर मौके पर उजाला हर खयाल के साथ दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग इरादा दिखाती है हर दास्तान के संग कई हिस्सों कि सुबह जीवन मे हर किनारे को कई खयालों के एहसास दिखाती है जो जीवन मे हर दिशा के साथ कई उम्मीदे दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग कदम कि आवाज दिखाती है हर किस्से के संग जीवन मे अलग आवाज को पहचान हर मौके पर मिलती है जो दिशाओं को अलग पुकार मे मिलती है जो जीवन को कुछ अलग आशाए दिलाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कुछ अलग किनारे से आवाज दिखाती है हर पहचान के साथ जीवन को अलग समझ हर पल के साथ अलग सुबह को मतलब दिखाती है जो जीवन मे कई किस्सों को रोशनी दिलाती है। 

कविता. १२८४. कुछ किस्सों को जिन्दगी मे।

                                          कुछ किस्सों को जिन्दगी मे।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे एहसास अलगसा मिलता है जो जीवन मे कई किनारों को सोच कि पहचान हर बार अलग अंदाज के संग देता है हर एहसास को समझकर जीवन मे आगे जाने कि जरुरत हर साँस मे होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे मोड पर अलगसा एतबार दिलाती है जो दुनिया को अलग पुकार को उम्मीद मे आगे लेकर चलती है जो हर मौकों को हर किनारे के साथ कई एहसासों मे समझकर हर पुकार मे होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ इशारों के साथ किरणों के संग अलग किनारा दिलाती है जीवन मे कई एहसासों  के अलग आवाज को पहचान कि जरुरत होती है  हर एहसास को मकसद से लब्ज को ताकत होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ उम्मीद के साथ खयालों कि जरुरत हर मौके पर एहसास जुदा देती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को हर लम्हा कोई पुकार दिखाती है जिसकी अलग आवाज होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ किनारों से आगे जाने कि जरुरत रहती है हर राह मे साथ पहचान को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई किनारों के साथ कई कहानियों मे आगे बढती है जिसे समझ लेने कि जरुरत होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ एहसास से पुकार हर मौके पर दिलाती रहती है हर किनारे को समझ लेने कि आस जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है जो जीवन मे कई दिशाओं के साथ पहचान मे छुपी होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ उम्मीद से ज्यादा दिलाने कि आदत रहती है जो जीवन मे कई इशारों को उम्मीदों कि किरण देकर जाती है जो जीवन मे कई मतलब दिलाती है हर राह मे समझ छुपी होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ नये एहसास से पहचान को समझकर आगे बढने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे किनारों को कई इशारों के साथ आगे लेकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि समझ मे जिन्दा होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ अलग तरह कि तलाश होती है जो जीवन मे कई किनारों से आगे बढती है जो जीवन मे कई दिशाओं को अलगसा एतबार देती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर होती है।
कुछ किस्सों को जिन्दगी मे कुछ नये राह कि जरुरत जीवन को हर मौके कि सोच को जीवन मे कई बदलाव को परख लेने कि जरुरत हर मौके पर रहती है जो जीवन मे कई खयालों के साथ आगे बढने कि जरुरत अक्सर होती है। 

Saturday 11 March 2017

कविता. १२८३. हर बार फूलों के अंदर अलग।

                                                      हर बार फूलों के अंदर अलग।
हर बार फूलों के अंदर अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कोमलता को अलग पहचान दिलाती है पर उनकी खुशबू हर बार मौसमों को बदलाव दिलाती है जो जीवन मे हर फूल को खुबसूरती दिलाती रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग एहसासों कि पहचान मिलती है जो जीवन मे फूलों को समझ लेने कि जरुरत कभी कभी मन को दिलाकर जाती है वह हर फूल के साथ हर बार अलग एहसास को जिन्दा करती रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग किनारों के साथ अलग इशारों से पहचान मिलती है जो फूलों को कोमलता का एहसास दिलाती रहती है जो जीवन मे हर किस्से को अक्सर पुकार देती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास देकर रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग रंगों कि कोमलता हर बार पहचान कुछ अलग तरह कि अंदाज देकर चलती है जो कई तरह के कुदरत को कई उम्मीद दिलाती है हर बार कई किसम कि उम्मीदे जिन्दा रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग कहानियों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर हर पल के साथ रहती है हर इशारों के साथ अलग एहसास दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को हर बार मौके से आगे जाती रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग किनारों को परख लेने कि समझ लेने कि जरुरत हर एहसास को होती है जो जीवन मे कई रंगों कि कोमलता हर बार दिखाती है जो जीवन मे फूलों के साथ कई एहसासों को मतलब देती रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग इशारों को मतलब देने कि जरुरत जीवन को हर लम्हे के साथ अलग किनारों मे मिलती है जो फूलों से कई एहसासों कि दुनिया को हर लम्हा कोई अलग दुआ देकर आगे बढती रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग पहचान को नयी दिशाए मिलती है जो जीवन मे फूलों को कई कोमल एहसासों के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाला देकर अलग एहसास देकर बढती रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग मौसम को समझ लेने कि जरुरत हर साँस मे साथ होती है जो जीवन मे कई एहसासों को रोशनी हर मौके पर पहचान होती है जो जीवन मे कई किस्सों को समझ लेने कि जरुरत हर बार रहती है।
हर बार फूलों के अंदर अलग किस्से को एहसास देने कि जरुरत दुनिया को हर लम्हा होती है जो जीवन मे कई उम्मीदों को अलग तरह कि पुकार हर आवाज मे देती है जो जीवन मे कई लब्जों को पहचान और ताकत हर बार देती रहती है। 

कविता. १२८२. कई किस्सों मे हर बार।

                                                       कई किस्सों मे हर बार।
कई किस्सों मे हर बार आवाज अलगसी सुनाई पडती है जो जीवन मे हर बार अंदाज अलगसा देकर चलती है हर किस्से मे एहसास कि दुनिया कई रंग बदलती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत दुनिया को नयी शुरुआत हर पल देती है।
कई किस्सों मे हर बार पुकार अलगसी दिखती है जो जीवन मे हर बार कदमों को अलग पहचान दिलाकर चलती है हर एहसास के साथ दुनिया कई राहों मे बदलाव देकर आगे बढती है जो जीवन मे हर एहसासों को हर बार मौका देती है।
कई किस्सों मे हर बार सुबह अलगसी रहती है जो जीवन मे हर लम्हा कई एहसासों को समझ दिलाती रहती है जो हर बार जीवन मे कई एहसासों को पुकार अलग किसम कि देती है जो जीवन मे हर राह पर हर बार कदम देती है।
कई किस्सों मे हर बार दिशाए अलगसी पहचान दिलाती रहती है जो जीवन मे हर किस्से कि आवाज को कदमों के आहट के संग समझती रहती है हर बार हर किस्से के साथ को कहानी छुपी रहती है जो जीवन मे हर पल उम्मीदों को उजाला देती है।
कई किस्सों मे हर बार सुबह कि रोशनी अलगसी दिखती है वह हर इशारे को अलग एहसास दिलाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत पहचान को अलग इशारों मे समझ लेती है वह हर मौके को किसी लम्हे कि पुकार हर बार देती है।
कई किस्सों मे हर बार दुनिया कि कहानी बदलती रहती है वह हर इशारे को उम्मीदों से जोडकर अलग एहसास को जुदासी पुकार दिखाती है हर पल के साथ कई किस्सों मे जीवन कि आवाज दुनिया को अलग राह देती है।
कई किस्सों मे हर बार समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई एहसासों के संग आगे लेकर चलती है जो जीवन मे किस्सों को हर मोड पर अलग समझ देकर चलती है वह हर बार जीवन मे कोई अलग नजारा देती है।
कई किस्सों मे हर बार समझ लेने कि जरुरत इशारों के साथ हर लम्हे मे रहती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग पहचान के साथ किरणों के संग अलग किनारा दिलाती है जो जीवन मे अलग प्यास को परखकर हर पल देती है।
कई किस्सों मे हर बार समझ लेने कि रोशनी हर मौके पर होती है जो हर पहचान को अलग किनारों से आगे लेकर चलती है जो हर किस्से के साथ जीवन मे अलग एहसास दिलाती है वह हर लम्हे मे लब्जों कि ताकत देती है।
कई किस्सों मे हर बार समझ लेने कि आस हर लम्हा कोई अलगसी सुबह हर बार दिलाती है वह हर इशारे को आवाज अलगसी दिखाती है हर पल के साथ वह जीवन को कई एहसासों कि पुकार हर लम्हे कि जरुरत देती है। 

Friday 10 March 2017

कविता. १२८१. चारों दिशाओं से दुनिया।

                                                      चारों दिशाओं से दुनिया।
चारों दिशाओं से दुनिया कई अलग एहसास देकर चलती है जिनकी आवाज हर बार जीवन मे कोई अलग आदत दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों से कई तरह के मतलब हर सोच को हर किस्से मे देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई किसम कि पुकार देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों से दुनिया को आगे लेकर बढती जाती है हर दिशा मे जीवन कि आवाज अलग पहचान दिलाती है जो जीवन को उम्मीद देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई किसम कि उम्मीदे जिन्दा हर बार रखती है जो जीवन मे कई एहसासों को मतलब दिलाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर आवाज को रहती है कई कहानियों को उजाला देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई किसम कि परख देकर जाती है जो हर दास्तान को कई किनारों पर अलग अंदाज दिलाती है जो कई दिशाओं के साथ जीवन को आगे लेकर चलती है जो जीवन मे हर कोने को मतलब देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई कहानियों से हर किस्से को एहसास दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों कि ताकत हर इशारे को अलग पहचान दिखाती है जो मन को कई इशारों से पहचान हर सुबह के साथ देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई इरादों से आगे बढकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग समझ के साथ नयी दुनिया दिखाकर जाती है वह हर दिशा के साथ हर लम्हे को ताकत मिलती है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई किस्सों से आगे चलते जाने कि उम्मीदे देकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि आवाज हर पल के साथ आगे बढती है जो जीवन मे कई एहसासों को कई दिशाओं को नयी सुबह देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई इरादों को कई एहसासों कि पहचान हर बार देती है जो जीवन मे हर मौके को नया उजाला देकर हर बार हर पल आगे जाती है वह हर दिशा के साथ अलग पहचान को विश्वास देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई मौकों पर एहसास को समझ लेने के कई हिस्से दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों से समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई लम्हों के साथ हर पल को पुकार अलगसी देकर जाती है।
चारों दिशाओं से दुनिया कई किनारों को पहचान के साथ अलग इशारों से ही आगे लेकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब अलग तरह का देकर जाती है। 

कविता. १२८०. हर परछाई के साथ जीवन।

                                           हर परछाई के साथ जीवन।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाता है जो जीवन मे कई अंधियारे को कई तरह के मतलब दिलाता है वह हर इशारे को कई किनारों पर अलग एहसास के साथ दिखाई देता है उम्मीद अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए देकर जाता है जो जीवन मे कई किसम कि परख दिलाकर आगे बढते है जीवन मे हर परछाई भी कभी कभी कोई कहानी बताकर जाता है जिससे अंधियारा पहचान अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई किस्सों कि समझ आ जाती है जो जीवन मे कई राहों को अलग परख देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को समा नही पाती है पर जीवन को वह मकसद देती है जो उजाले को राह अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार मिलती है जो जीवन मे कई लम्हों को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कई किस्सों को छुपाकर रखती है जिसमे कई तरह कि राह देनेवाला जीवन दिशाए अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई किनारों कि समझ हर बार बदलती रहती है जो जीवन मे कई लहरों को पुकार अलग तरह कि देती है जो आवाज मे कई किसम कि पहचान हर दिशाओं मे समझ अलग किनारे से मिलती है जीवन हर पल समझ अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई राहों कि पुकार हर बार उजाले के साथ रहती है जो जीवन मे आसानी से कई बार अलग रोशनी दिलाती है जो जीवन मे कई किनारों को एहसास अलगसा दिखाती है जो जीवन मे पुकार अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई किस्सों कि आवाज को पहचान मिल पाती है जो जीवन मे कई रंगों कि पुकार एक रंग के साथ आगे लेकर चलती है जो एक रंग के साथ ही दुनिया को अलग पहचान बनती है जो जीवन को पुकार अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को हर लम्हा पुकार अलगसी मिलती है जो जीवन मे कई रंगों कि आवाज एहसास अलगसा दिखाती है जो कई इशारों कि पहचान एक रंग के साथ हर बार किनारे को पहचान अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई एहसासों कि दास्तान को हर पल के साथ मिलती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ देकर आगे बढती है जो जीवन मे कई रंगों कि ताकत एक रंग के साथ मिलती है जो जीवन मे पुकार अलगसी देता है।
हर परछाई के साथ जीवन मे कई इशारों कि जरुरत को हर उजाले के साथ मिलती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कि शुरुआत एक रंग से करती है जो कई दिशाओं मे दुनिया को समझ लेती है जो जीवन मे उम्मीदे दे वह एहसास परछाई को उम्मीद अलगसी देता है। 

Thursday 9 March 2017

कविता. १२७९. हर नजारा जीवन मे कोई पहचान।

                                                हर नजारा जीवन मे कोई पहचान।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर किस्से का मतलब हर एहसास को समझ देकर चलता है जो जीवन मे कई बदलाव लाता है हर बार हर नजारा जीवन को नयी पहचान बताकर हर किस्से के संग आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर मोड का एहसास कुछ अलग पुकार दिखाता है जो जीवन मे हर किस्से कि पहचान अलग बताता है जो जीवन मे कई किस्सों मे उम्मीदे देकर आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर किनारे का मतलब कुछ अलग दिशाओं मे आगे बढता रहता है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग अंदाज मे रोशनी देकर आता है जो जीवन मे राहों के साथ आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर रंग के अंदर कई किस्सों को मकसद कई दिखाता है वह हर किस्से के संग हर एहसास को अलग समझ दिखाता है वह हर धारा को अलग मकसद कि पहचान देकर आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर पुकार को कई किनारों पर जिन्दा करता जाता है वह हर अंदाज को जीवन मे खास बनाकर रहता है वह हर दिशा मे हर सुबह एक अलग रोशनी देकर आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर आवाज को समझ लेने कि जरुरत वह जीवन मे देता है वह कई दिशाओं के साथ जीवन को कई किरणों का उजाला दे जाता है वह हर पल उम्मीद के संग आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर किस्से का कोई मतलब हर बार उस नजारे मे कई किनारे देकर चलता है वह हर बार जीवन मे हर पल के साथ कई नजारों को मकसद देता रहता है जो जीवन मे कई रंगों कि ताकत देकर आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर आवाज को परख लेने कि समझ हर मौके पर देकर चलता है हर एहसास जीवन मे कोई अलग किनारा दिखाता है हर कदम पर वह हर लम्हा उम्मीदों के उजाले बाँटकर दुनिया मे आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर कहानी को समझ देकर चलता है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब दिखाता है वह हर मौके पर जीवन को हर किनारे पर परख दिखाता है जो जीवन मे लहरों को अक्सर समझकर आगे जाता है।
हर नजारा जीवन मे कोई पहचान दिलाता है हर मौके को समझ दिखाकर जाता है जो जीवन मे कई इशारों पर एहसास जुदासा दिलाता रहता है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिखाता है वह हर बार जीवन मे आगे जाता है। 

कविता. १२७८. समझ लेने कि जरुरत।

                                                     समझ लेने कि जरुरत।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत मन को रहती है क्योंकि एहसासों को परख लेने कि जरुरत जीवन को कई बार हर मौके पर एहसास जुदा देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया हर पल जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर पल के साथ अलग इशारों को समझ लेने कि जरुरत हर धारा को कई किनारों पर आगे लेकर चलती है जो एहसासों को पहचान अलग तरह कि देती है जो जीवन मे उजाले मे जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई रंगों के साथ कई किरणों के संग रोशनी देती रहती है जो जीवन मे आसानी से कई इशारों के साथ नयी दुनिया दिलाती है जो जीवन मे हर किस्से मे एहसासों मे जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई राहों को अलग पुकार को नये तरह के उजाले दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर बार एहसास के साथ कई दिशाओं मे अलग तरह कि पुकार के संग जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई मौकों पर अलग परछाईयों कि दुनिया देकर जाती है जो जीवन मे कई किस्सों को जिन्दगी देकर हर पल के साथ आगे बढती है जो जीवन मे कई किनारों पर अक्सर जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर सुबह अलग किनारे पर नयी दुनिया देकर चलती है जो जीवन मे कई इशारों को कुदरत के रंग दिखाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया मे हर लम्हा जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई कहानियों मे आगे लेकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों कि सोच को हर पल आगे लेकर चलती है जो जीवन मे हर किस्से कि आवाज मे अक्सर जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई राहों पर बदलाव देकर जाती है जो जीवन मे हर किस्से कि पुकार को कई खयालों से हर बार आगे लेकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों पर हर बार जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर कुछ अलग पहचान दिलाती है जिसे समझ लेने पर ही दुनिया कि हर कहानी जीवन मे बदलाव के संग हर बार आगे बढती है जिसके संग दुनिया जिन्दा रहती है।
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई कहानियों के साथ अलग उजाले कि रोशनी हर बार देकर चलती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर पल अलग सुबह कि पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों के साथ जिन्दा रहती है। 

कविता. ५१२४. बदलाव को लहरों की।

                                बदलाव को लहरों की। बदलाव को लहरों की मुस्कान कोशिश सुनाती है दिशाओं को नजारों संग आहट तराना सुनाती है आवाजों...