Wednesday 31 May 2017

कविता. १४४५. हर नजारे को कोई परख कि कहानी।

                                              हर नजारे को कोई परख कि कहानी।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार सुनाती है हर किनारे कि दास्तान को अलग आवाज को हर एहसास कि सुबह हर पल के साथ अलग सौगाद दिलाती है जो जीवन मे हर मौसम को अलग दुआएं हर पल के साथ दिलाती है जो हर किस्से के साथ अलग साँसों कि सौगात हर बार दिखाती है जो हर खयाल को जज्बात कि आवाज देती है जो मतलब को अलग दिशाए देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार मोड कि कहानी सुनाती है हर एहसास कि राह अलग अंगारे मन को देती है जो हर मौके को अलग एहसास के साथ रोशनी देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग नजारे को हर मौके पर अलग सौगात देती है जो जीवन मे कई रंगों को इरादों कि आस देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार मौके कि आस देती है जो जीवन मे हर पल को कोई अलग मतलब देती है जो जीवन मे हर खयाल को अलग जज्बात कि सुबह देती है जो जीवन मे हर कहानी को मकसद कि अलग पहचान देती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास कि अलग आवाज देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार किसी अलग खयाल कि सुबह देती है जो जीवन मे हर मोड को अलग आवाज देती है जो जीवन मे हर पल को किसी कदम को कई किनारों से अलग एहसास देती है जो जीवन मे कई रंगों कि ताकत को अलग दुनिया देती है जो जीवन मे कई रंगों के मौसम को रोशनी कि अलग पुकार देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार किसी अलग एहसास कि एक अलग आस देती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग आशाएं देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग किसम कि आस को अलग आवाज देती है जो जीवन मे कई रंगों को दुनिया को अलग किनारों कि पहचान हर मौके के साथ मिलती है जो उजालों को अलग एहसास कि उम्मीद देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार किसी अलग राह कि एक अलग पुकार हर मौके पर देती है हर मोड को परख लेने कि शुरुआत हर मौके को अलग लब्जों कि ताकत हर बार देती है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब देती है हर एतबार को अलग किस्से कि सुबह अलग रोशनी हर बार हर जज्बात को कई किनारों को लहरों कि पहचान हर मोड पर हर पल देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार किसी अलग किनारे कि एक अलग पहचान हर मौके पर उजाला देती है हर पल को राह के संग परख लेने कि आवाज अलग समझ देती है जो हर लम्हा जीवन मे हर लब्ज को अलग पुकार कि दास्तान देती है जो जीवन मे कई किस्सों को उजालों कि आवाज देती है वह हर नजारे संग जीवन मे अक्सर बदलाव हर बार हर मौके पर देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार किसी समझ कि पुकार अक्सर हर बार देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग एहसास के ख्वाब साँसों के संग हर बार देती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके के साथ मिलती है जो जीवन मे हर किस्से को कदमों कि आवाज एक आस के संग देती है जो जीवन मे कई नजारों को अलग प्यास हर पल पर देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार किसी हवाओं कि खुशबू अक्सर हर बार देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग जज्बात कि आवाज देती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग रोशनी कि तलाश देती है जो हर किस्से के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग कहानियों कि सुबह देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग लम्हों को हर मौके पर पहचान देती है।
हर नजारे को कोई परख कि कहानी हर बार किसी राह कि सौगात को आस देती है जो जीवन मे हर पल के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे हर मौके को हर मकसद कि तलाश देती है जो जीवन मे हर नजारे को अलग एतबार देती है जिसे परख लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अलग किनारे कि प्यास देती है जो जीवन मे हर मोड को अलग विश्वास कि समझ देती है। 

कविता. १४४४. हर कहानी कागज पर लिखे।

                                                हर कहानी कागज पर लिखे।
हर कहानी कागज पर लिखे लब्जों से कुछ बढकर रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को मतलब देती है हर बार कागज मे लब्जों कि आस हर राह को मतलब देती है जो जीवन मे कागज से बढकर कुछ अलग कोशिश बनाती रहती है जो हर मौके को मकसद अलगसा हर पल के साथ देती है जो जीवन मे एहसास को अलग किनारे पर हर मौके मे रहती है|
हर कहानी कागज  पर लिखे लब्जों से कुछ अलग दास्ताने बनती रहती है जो जीवन मे कई मोड़ों को अलग दिशाएँ देती है हर बार कागज मे कहानी तो उजाले देती है जो जीवन मे कागज से अपनी दुनिया कि तसबीर देती है जो जीवन मे हर मौके को पहचान अलगसी हर मौके के साथ देती है जो जीवन मे किस्सों को अलग दिशाएँ देती है जिनकी अलग कहानी रहती है|
हर कहानी को कागज पर लिखे लब्जों से कुछ आगे जाने कि जरुरत रहती है क्योंकि कोई कहानी कागज पर कहाँ रुककर रहती है हर बार कागज पर लिखी दास्तान जीवन को मतलब देती है जो हर इशारे को कई सहारों के साथ आगे जाने कि उम्मीदे देती है जो जीवन मे कागज कि दास्तान हर मौके पर उजाला देती है जो जीवन मे हर मोड को आशाओं कि अलग दास्तान देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे उम्मीद से कुछ अलगसी रोशनी मिलती रहती है जो जीवन मे हर कागज पर लिखी बात को मकसद देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग दुआएं हर पल के साथ देती है जो जीवन मे हर उम्मीद को सच मे बदलकर आशाएं देती है जो जीवन मे हर मोड को आशाएं देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे इशारे से कुछ अलगसी पुकार मिलती रहती है जो जीवन मे हर किस्से पर लब्जों कि दिशाओं को सोच को अहमियत देती है हर पहचान को आवाज कि समझ आशाओं कि उम्मीदे देती है जो जीवन मे हर पुकार को परख आगे चलने कि समझ देती है जो कहानियों को अहमियत देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे इरादे से कुछ अलग मुस्कान मिलती रहती है जो जीवन मे हर एहसास पर लम्हों को अलग कहानी कि आवाज देती है हर किस्से को एहसास कि परख अलगसी रहती है जो जीवन को कागज से उपर लेकर जाती रहती है जो जीवन मे हर मोड को अलग पहचान देती है जो एहसासों को सुबह देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे आकारों से बढने कि राह मिलती रहती है जो जीवन मे कई रंगों पर नया एहसास देती है जो जीवन मे लम्हों को हर राह से आगे बढने कि ताकत देती रहती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाले देकर आगे जाती रहती है जो जीवन मे हर मौके को अलग पन्ने पर जाने कि उमंग देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे अंदाजों से आगे चलती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों पर अलग अंदाज कि रोशनी देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग उजाले कि उम्मीदे देती है जो जीवन मे कागजों को आगे लेकर जाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दास्तान को दुनिया को सच्चे अल्फाज हर पल देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे आसमान से आगे बढने कि आदत रहती है जो जीवन मे कई आदतों को अलग मुस्कान अक्सर देती है जो जीवन मे हर कागज को अलग मतलब देती रहती है जो जीवन मे मकसद हर मौके पर देती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग साँस हर पल के साथ अक्सर देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे एहसासों से अपनी दुनिया बनाने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर आगे चलती रहती है जो जीवन मे हर एहसास को परख कि जरुरत हर मौके पर रहती है जो जीवन मे कई फसानों को मकसद कि आवाज देती रहती है जो जीवन मे हर कदम पर अलग पुकार देती रहती है। 

Tuesday 30 May 2017

कविता. १४४३. हर कदम को किसी।

                                            हर कदम को किसी।
हर कदम को किसी मकसद कि पुकार रहती है क्योंकि जीवन मे हर पल को राह कि तलाश रहती है जो जीवन मे कदमों को अलग इरादों कि तलाश हर पल दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को उजाला देती रहती है जो जीवन मे हर किस्से कि आवाज को अलग एहसास कि रोशनी हर मौके को मतलब देती है।
हर कदम को किसी ख्वाईश कि पुकार रहती है क्योंकि जीवन मे हर सपने कि आहट किसी खयाल कि रोशनी मे ही होती है जो जीवन मे अलग अंदाज कि समझ देती है जो जीवन मे कई एहसासों कि कहानी को कई मोड देती है जो जीवन मे हर एहसास को अलग सुबह हर किस्से के संग हर पल अक्सर जीवन मे देती है।
हर कदम को किसी ख्वाब कि तलाश रहती है क्योंकि जीवन मे हर मौके मे हर आस कि सुबह हर मोड को उजाला देती है जो जीवन मे हर आवाज मे अलग एहसास देती है जो जीवन मे कई मकसदों को अलग उजाला देती है जो जीवन मे कई पलों को एहसास देती है जो जीवन मे हर सपने से सुबह देती है।
हर कदम को किसी उजाले कि रोशनी हर पल के साथ रहती है हर मोड मे हर मुस्कान कि उम्मीद जिन्दगी देती है जो जीवन मे हर आवाज को कई किनारों से कई रंगों कि दुनिया देती है जो जीवन मे कदमों को कई तरह कि तलाश हर पल रहती है जो जीवन मे हर मौके को अलग तलाश और हर मौके पर उजाला देती है।
हर कदम को किसी मतलब कि आशाएं हर मौके के साथ रहती है हर किस्से मे हर सोच कि लहरों को जरुरत दुनिया को कई रंग देती है हर किस्से को किसी आवाज को किसी राह को समझ नयी रोशनी देती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग परख देती है जो जीवन मे कई किनारों को किस्मत कि राह देती है।
हर कदम को किसी राह कि आवाज उम्मीद हर पल रहती है हर सुबह मे हर किनारे को उजाला देने कि जरुरत हर साँस देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग एहसास कि जरुरत देती है जो जीवन मे हर एहसासों को अलग पहचान देती है जो हर किस्से को कदमों कि ताकत देती है जो जीवन मे उजाले कि दुनिया देती है।
हर कदम को किसी आस कि पहचान हर मोड को रहती है हर मौके मे हर इशारे को कदमों से राहों कि तलाश रहती है जो जीवन मे हर पल को कई मकसद देती है जो जीवन मे हर मौके को हर अल्फाज को अलग दास्तान देती है जो जीवन मे हर राह को हर लम्हा कदमों के संग रोशनी अलगसी हर पल मे अक्सर देती है।
हर कदम को किसी मोड कि प्यास नया जीवन देती है हर लम्हे मे हर किस्से को आस अलगसी हर पल देती है जो जीवन मे कदमों को ताकत देती है जो जीवन मे हर किस्से को आसमान अलगसा दिखाती है जो वह इशारे पर अलग एहसास के कदमों कि पहचान देती है वह हर इरादे को इतबार हर लम्हे मे अक्सर देती है।
हर कदम को किसी मौके कि आस नया उजाला देती है हर राह मे हर इरादे को आसमान कि जरुरत हर मौके मे देती है हर सोच को हर लब्ज कि दास्तान देती है जो जीवन मे कई रंगों के साथ नयी उम्मीद देती है जो वह उजाले पर अलग किनारे के सपनों कि रोशनी देती है वह हर इशारे को समझकर हर राह मे मकसद देती है।
हर कदम को किसी मोड कि प्यास नया किनारा देती है हर आवाज मे हर लम्हे को कदमों कि समझ अलग उजाला देती है जो जीवन मे हर किस्से को मौकों से जोडकर चलती है जो जीवन मे कई रंगों को इरादों कि आस देती है क्योंकि कदमों से ही इस दुनिया कि प्यास हर एहसास को मिलती है जो जीवन मे समझ देती है। 

कविता. १४४२. हर बार किसी आवाज कि।

                                          हर बार किसी आवाज कि।
हर बार किसी आवाज कि अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग उजाले देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर एहसास को कदमों से जाने कि आदत होती है जो आवाज कि दास्तान दुनिया को कई किस्सों मे देती है जो हर मौके को अलग एहसास के अल्फाज हर पल के साथ हर दम देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग दास्तान मिलती है जो जीवन मे हर मौके को अलग पुकार देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर राह को एहसासों से परख लेने कि समझ अक्सर देती है जो आवाज कि कहानी को दास्तान बनाकर मतलब देती है जो हर मोड को अलग कहानियों कि आवाज हर पल देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग उम्मीद मिलती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग राह देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर कदम को एहसास के संग दिशाएं अलगसी देती है जो जीवन मे कई किनारे को आवाज सुनाती है जो जीवन मे हर मौके को अलग एहसास कि दास्तान हर पल के साथ अक्सर देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग किनारा देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर पल को पुकार के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे हर एहसास को दास्तान सुनाती है जो जीवन मे हर मोड को अलग किनारों कि पहचान हर मौके के साथ अक्सर देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग दिशा मिलती है जो जीवन मे हर मौके को अलग एहसास दिखाती जाती है जो जीवन मे हर किस्से को दास्तान के संग अलगसी पहचान कि धाराओं को अलग मतलब कि आशाएं हर पल मे दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को हर मौके पर अलग एहसास को कहानी के साथ अक्सर देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग रोशनी दुनिया को मिलती है जो जीवन मे हर अंदाज को अलग समझ कि पुकार हर धून मे मिलती है जो जीवन मे कई दास्तानों को अलग रोशनी हर पल को एहसास दिलाती है जो जीवन मे हर दास्तान को दिशाएं दिलाती है जो हर धून को मकसद हर मौके के संग अक्सर देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे कई रंगों के एहसास कि धाराओं कि पहचान हर मौके के साथ दिलाती है जो किनारों पर अलग धाराएं दिलाती है जो जीवन मे कई कहानियों को अलग एतबार से जोडकर चलती है वह हर सोच को अलग इशारों कि समझ के संग उम्मीद देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे कई खयालों के साथ विश्वास कि पुकार दिलाती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग मतलब कि आशाओं से उजाला देती है जो आवाज कि दास्तान को कई किनारों से परख हर पल देती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर मौके पर देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग दिशा मिलती है जो जीवन मे कई एहसासों के साथ बातों कि समझ को उजाला अक्सर दिलाती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग रोशनी देती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग अंदाजों के साथ उम्मीद देती है जो जीवन मे कई बातों को अलग धून कि दास्तान हर पल देती है।
हर बार किसी आवाज कि अलग रोशनी मिलती है जो जीवन मे कई रंगों के साथ जज्बात को अंदाज कि रोशनी हर पल के संग देती है जो हर किस्से मे जीवन कि रोशनी एहसासों कि पूँजी देती है जो जीवन मे हर आवाज को अलग पहचान देती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग समझ कि सुबह हर मोड देती है। 

Monday 29 May 2017

कविता. १४४१. हर पुकार को परख लेने कि|

                                                              हर पुकार को परख लेने कि|
हर पुकार को परख लेने कि जरुरत जीवन को हर बार होती है जो जीवन मे कई कहानियों को अलग मतलब देकर उम्मीद दिखाती है वह हर मोड को अलग दिशाओं के साथ अलग आवाजों को अलग उजाला दिलाती है जो जीवन मे कई किरणों को अलग अल्फाज दिलाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को आस देती है।
हर पुकार को परख लेने कि अहमियत जीवन को खुशियाँ हर बार दिखाती है हर बार सही एहसास कि जरुरत सच्चे मन को होती है जो उम्मीदों को कई एहसास दिलाती है जो हर आवाज को पहचान कि दास्तान हर मौके पर दिलाती है जो जीवन मे हर किस्से को पहचान दिलाती है जिसकी परख जीवन मे हर आस देती है।
हर पुकार को परख लेने कि कोशिश जीवन को आशाएं हर बार दिखाती है हर बार इरादों कि जरुरत को पहचान कि समझ हर मोड पर दिलाती है जो जीवन मे हर राह को परख कि पहचान दिखाती है जो जीवन मे हर किस्से को मोड के आस को उम्मीद देकर आगे बढती है जिसकी अहमियत जीवन मे हर आस देती है|
हर पुकार को परख लेने कि जरुरत जीवन को अलग उजाला हर खयाल के साथ कई किनारों को समझ अलग उजाले हर मौके के साथ देता है वह हर सोच को अलग तरह कि आशाएँ हर लम्हे के साथ दिलाती है वह हर मुस्कान के साथ आती है तो कभी ऑंसू के साथ जीवन को उम्मीदे दिलाती है जिससे जिन्दगी हर सॉंस देती है|
हर पुकार को परख लेने कि जरुरत जीवन को अलग सोच हर उम्मीद के साथ कई इशारों को समझ अलग एहसास देती है वह हर खयाल को पुकार देती है वह हर सोच को अलग एहसासों कि परख लेने कि जरुरत हर मौके को अलग सुबह को किरणों को रोशनी देकर आगे जाती है जिससे पहचान हर सोच परख देती है|
हर पुकार को परख लेने कि जरुरत जीवन को अलग रोशनी हर मौके को उजाला हर मोड पर समझ देती है जो जीवन मे हर आवाज को पहचान लेने कि अहमियत हर पुकार को कई किनारे हर एहसास के साथ आगे बढती जाती है हर बात को कई कहानियों आवाज जीवन मे अलग रोशनी हर मौको के आगे जाती है जिसमे समझ देती है|
हर पुकार को परख लेने कि जरुरत जीवन को अलग राह हर एहसास को परख हर इरादे के साथ देती है जो जीवन मे हर लम्हे को परख लेने कि पहचान हर इरादे को अलग आवाज हर मौके के साथ दिलाती है हर आवाज जीवन मे अलग एहसास दिखाती है जो जीवन को कई किस्सों के साथ उम्मीदे अक्सर समझ के संग देती है|
हर पुकार को परख लेने कि जरुरत जीवन को अलग पहचान कि जरुरत हर आस के साथ हर मौके मे रहती है जो जीवन को कई किस्सों मे अलग साँसों को अलग तरह का एहसास देकर जाती है हर लब्ज को कहानियाँ हर पल मे जीवन को तलाश हर मौके पर दिलाती है जो जीवन मे उजाले हर लम्हे के साथ अक्सर देती है|
हर पुकार को परख लेने कि तलाश जीवन को अलग सवाल कि पुकार हर मौके के साथ हर पल मे रहती है जो जीवन मे कई किनारों मे अलग विश्वास दिलाती है हर खयाल को अलग जज्बात कि सोच हर किस्से मे अलग रोशनी हर एहसास के साथ हर पल देकर जाती है जो जीवन मे पहचान  को हर आवाज देती है|
हर पुकार को एहसास कि आशाएँ हर मौके को अलग खयाल कि समझ हर किनारे को अलग आस दिलाती है जो जीवन मे हर मोड को कई राहों से आगे लेकर जाती है जो जीवन मे हर एहसास के साथ सच कि अलग तसबीर दिलाती है जो हर मौके के साथ दुनिया मे बदलाव देती है जो जीवन मे मकसद कि अलग आवाज देती है| 

कविता. १४४०. हर हरीयाली के।

                                                  हर हरीयाली के।
हर हरीयाली के एहसासों मे जीवन कि कहानी बनती है जो जीवन मे हर मौके को दुनिया अलगसी देती है हर पत्ते मे जीवन कि कोई कहानी लिखी जाती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग जिन्दगी देती रहती है जो हर हरीयाली के संग अलग दास्तान लिखती रहती है जो जीवन मे कई रंगों मे परखकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के सहारे से जीवन कि दास्तान बनती है जो जीवन मे हर किस्से को एहसास के साथ अलगसी आवाज हर हरे पत्ते से जीवन मे अक्सर मिलती है हर बार कुदरत के करिश्मों को अलग एहसासों मे समझ लेने कि जरुरत हर पल रहती है जो हर कुदरत के हर करिश्मे को ठंडक कि धाराओं के साथ उम्मीद देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के पुकार से जीवन कि कहानी बनती है जो जीवन मे हर राह को पुकार के संग कुदरत के संग एहसास को दास्तान जुदासी मिलती है जो हर एहसास को खुबसूरती कि परख हर पल के संग जिन्दा रहती है जो जीवन मे कुदरत कि अलग अंदाजों कि कहानी को मकसद कि आशाओं के साथ उजाले देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के रंगों से जीवन कि आशाएं बनती है जो जीवन मे हर मोड को मुस्कान के संग अलगसा उजाला देकर रहती है जो हर कदम को कुदरत कि दुआएं दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग नजारे दिखाकर आगे चलती है जो जीवन मे कुदरत को अलग अंदाजों के साथ जीवन मे अलग नजारे देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के एहसासों मे जीवन कि धाराएं बनती है जो जीवन मे हर मौके को लब्जों के बिना ही कुछ कहानियाँ देकर रहती है जो हर किस्से को पुकार कि आशाएं दिलाती है जो जीवन मे अलग किनारे को अलग आस आगे चलाती है जो जीवन मे रंगों को अलग उजाले के साथ जीवन मे अलग पहचान देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के समझ मे जीवन कि सुबह बनती है जो जीवन मे हर इशारे को रंगों कि दुनिया देकर हर मौके पर आगे चलती है जो हर किस्से को एहसास कि पूँजी से परखकर उजालों के साथ आगे चलती है जो जीवन मे कुदरत के संग करिश्मों कि जरुरत देकर आगे चलती है जिसे परख लेने कि जरुरत जीवन को आशाएं देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के परख मे जीवन कि कहानी बनती है जो जीवन मे हर किस्से को एहसास कि सतरंगी दुनिया देकर हर मौके पर कोई आवाज अलगसी आगे चलती है जो हर कदमों मे कई एहसासों कि समझ को दिशाएं कई मिलती है जो जीवन मे कई राहों को दुआएं देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर कदमों को उजाला देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के इशारों मे जीवन कि राहों कि हकीकत बनती है जो जीवन मे हर मोड को दास्तान कि अलग पुकार देकर हर लम्हा अलगसी आवाज से आगे चलती है जो हर मौके मे कई धाराओं को अलग खुशियों कि परख हर बार देकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों को मकसद देकर चलती है जो जीवन मे कुदरत देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के एहसासों मे जीवन कि कहानी बनती है जो जीवन मे हर मौके को लब्जों कि दास्तान खुशियों को मतलब देकर चलती है जो जीवन मे कई तरानों को अलग अंदाजों के साथ नयी रोशनी देकर चलती है जिसे परख लेने के लिए कभी कभी कई किनारों से आगे जाने कि जरुरत उम्मीद को समझ देकर आगे बढती है।
हर हरीयाली के एहसासों मे खुबसूरती कुछ खास होती है जो जीवन मे कई किनारों कि परख देकर जाती है जो हरीयाली कि कहानी हर बार अलग देकर चलती है जो हर किस्से को कुछ खास बनाकर आगे चलती है जो जीवन मे उम्मीदों के उजाले के संग हर पल के साथ आगे चलती है जो जीवन मे उजाले देकर आगे बढती है। 

Sunday 28 May 2017

कविता. १४३९. किसी खयाल उलझकर।

                                           किसी खयाल उलझकर।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी रुकसी जाती है जो जीवन मे उन खयालों को रोशनी कि आवाज दिलाती है जाने क्यूँ उस खयाल मे साँसे कुछ इस कदर रुक जाती है वह हर बार किसी किनारे को बदलाव कि कहानी बताती जाती है वह हर सोच को बदलाव कि पुकार हर मौके पर मौसम को बदलाव दिखाकर हर मोड के संग आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी एहसास देकर जाती है जो जीवन मे उन उजालों को किनारों कि दास्तान अलग पुकार दिलाती है उस खयाल को कई तरीकों के साथ अलग सौगात मिलती है वह हर मौके को कई किनारों मे बदलाव कि कहानी को अल्फाज कि दास्तान हर मोड पर किनारे देकर अक्सर हर पल आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी नये रंगों कि पुकार देकर जाती है जो जीवन मे उन एहसासों को मकसद दिलाती है जिनमे उस खयाल कि आँधी रुक जाती है जो जीवन मे हर बार उस खयाल के अंदर कोई अलग सुबह देती है वह हर मौके को अलग एहसास देती है जो हर किस्से के संग किसी खयाल कि छाप को लेकर आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी नयी परख कि जरुरत देकर जाती है जो जीवन मे कई अंदाजों के साथ एहसास कि आवाज हर मोड को पहचान देकर जाती है किसी खयाल मे अलगसी ताकत हर पल जिन्दा होती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग किनारे कि प्यास देती है जो एक दबी आवाज को किनारे देकर आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी नयी राह कि उम्मीद देकर जाती है जो जीवन मे कई हवाओं के साथ बदलते नजारों को अल्फाज देती है जो जीवन मे हर खयाल को जीवन कि दास्तान सुनाकर सुबह देती है जो कई किस्सों मे जीवन कि आवाज को पहचान देती है जो जीवन को एक खयाल के सोच मे बाँधकर आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी नयी पुकार कि सोच देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों के साथ बदलते नजारों को बस एक खयाल मे आजमाती है जो एक खयाल के अंदर कई कहानियों को अलग पुकार देती है जो कई लम्हों कि जरुरी एहसास देती है जो जीवन को एक सोच  समझकर आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी नयी कहानी कि परख देकर जाती है जो जीवन मे कई दिशाओं को सोच कि उम्मीदे देती है जो हर एहसास को परख लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके के संग कोई कहानी को मकसद दिलाती है जो हर बार किसी खयाल मे कुछ अलग मतलब कि कहानी देकर हर पल मे आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी नयी सुबह कि उमंग हर मौके पर राह दिखाती है जो जीवन मे कई किनारों को लहरों के संग कई रंगों के एहसासों को सतरंगी सपने हर पल के साथ साथ देता है जो जीवन मे कई किस्सों को जज्बात दिलाती है क्योंकि उस सोच के भीतर ही खयालों कि दुनिया अलग जज्बात देकर आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी उन्ही खयालों कि आवाज बनती है जिनकी अलग दुनिया हर बार हर दिशा मे सूरजसी रोशनी दिखाती है वह हर किस्से को कई किनारों से कदमों के एहसासों का विश्वास दिलाती है जिसे जीवन रोशनी हर पल देता है जो अक्सर हर एक मोड को ताकत कि नयी राह देकर आगे जाती है।
किसी खयाल मे उलझकर जिन्दगी जन्नत पाती है उस खयाल कि रोशनी को अलग अंदाजों कि जरुरत हर पल के साथ होती है जो जीवन मे कई एहसासों को बस एक सोच से जोडकर आगे चलकर उम्मीद दिलाती है हर खयाल को एक समझ के साथ जोडकर उसके साथ ही रहने कि सोच कभी जीवन को उम्मीद देकर आगे जाती है। 

कविता. १४३८. हर कहानी को किरदारों कि जरुरत।

                                                 हर कहानी को किरदारों कि जरुरत।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो जीवन मे किरदारों को एहसास कई देती है जो समझाती है मन को जीवन कि कहानी कई मोड से गुजरती रहती है हर बार कहानी कई खयालों से आगे बढती रहती है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग अल्फाज कि आवाज हर पल के साथ देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो एहसासों मे दुनिया के रंगों को भरती है हर मौके को वह अलग पुकार कि दुनिया देती रहती है वह हर अंदाज को बदलकर कई किस्सों को एहसासों के संग जीवन कि दास्तान को अलग इशारों के संग उजाले देती रहती है जो जीवन मे दास्तान देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो कई रंगों मे उजालों के मतलब को लिखती है हर बार वह कई उजालों कि दुनिया को उम्मीदों कि दिशाए देती रहती है वह हर मौके को समझकर दुनिया के संग अलगसी रोशनी देती रहती है जो जीवन मे हर राह को अलग कदम के संग अलगसी उम्मीद देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो कई इशारों मे पहचान के किनारों को लिखती है हर बार वह कई दिशाओं को मकसद कि आवाज देती रहती है वह हर मोड को परखकर उजालों के संग अलगसी समझ देती रहती है जो जीवन मे हर एहसास को अलग विश्वास के संग अलगसी आशाएं देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो कई लहरों मे इरादों के साथ कई अल्फाज को अलग दिशाए देती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग ताकत के एहसासों कि कहानी जज्बात के संग हर बार देती रहती है जो जीवन मे हर कदम को अलग एहसास के संग अलगसी परख हर पल मे देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो कई बादलों मे पानी के बूँदों को अलग तरह कि ताकत हर पल देती है जो हर बार हर किस्से के संग अलगसा एहसास देती है जो हर मौके को किरदारों कि आवाज देती रहती है जो खयालों मे कई रंगों कि दुनिया को हर बार जोडकर खुशियाँ देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो कई हवाओं मे बदलाव को अलग किनारों से समझकर आगे जाने कि आशाएं देती है जो हर बार हर राह के संग अलगसी सुबह देती है जो हर सोच कि दास्तान देती रहती है जो एहसासों मे कई किनारों कि रोशनी को हर बार समझकर आशाएं देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो कहानी को बनाती है जो कहानी को उलझन देने का काम भी अक्सर करती है क्योंकि किरदारों से ही तो जीवन कि दास्तान बनती है वह अक्सर कहानी देती रहती है जो जीवन मे कई दिशाओं मे कई किसम कि धाराओं को हर बार मकसद देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो एहसासों को बनाती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ कि आशाएं हर मौके से अलग दास्तान दिलाती है हर किरदार को कई कहानियों के साथ अलग उजाला देती रहती है किरदारों से ही दुनिया मे खुशियाँ कि दास्तान बनती है जो जीवन मे बदलाव देकर चलती है।
हर कहानी को किरदारों कि जरुरत होती है जो अंदाजों को बनाती है जो जीवन मे कई रंगों को मकसद कि दिशाए हर मोड से अलग बदलाव देती रहती है हर आशा को कई अंदाजों कि पुकार देती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को किरदारों के संग आगे बढने कि ताकत देती रहती है जो जीवन मे उजाले देकर चलती है। 

Saturday 27 May 2017

कविता. १४३७. हर उजाला जीवन मे।

                                               हर उजाला जीवन मे।
हर उजाला जीवन मे कोई तसल्ली लाता है जो जीवन मे हर मौके को विश्वास से जोडता जाता है हर तसल्ली के संग एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजाले का मोड जीवन को कई किनारों से कुछ एहसासों कि उम्मीदे हर पल देकर जाता है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है।
हर उजाला जीवन मे कोई पहचान लाता है जो जीवन मे हर राह को अंदाज अलगसे देकर जीवन को जोडता जाता है हर लम्हा जिससे जीवन कि उमंग देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग मौके देकर हर पल के संग उम्मीद के साथ आशाएं देकर जाती है हर मौके को उम्मीद हर पल अक्सर देकर जाती है।
हर उजाला जीवन मे कोई खयाल अलग लाता है जो जीवन मे हर कदम को अलग एहसास को आवाजों कि ताकत देता है हर किस्से को एहसास उजाले को मकसद दिखाता है हर मौका जीवन मे कई रंगों के संग उजाले के मतलब हर पल के साथ देता है जो जीवन मे कई किनारों को अलग किस्मत देकर जाता है।
हर उजाला जीवन मे कोई दास्तान अलग लाता है जो जीवन मे हर साँस को अलग इरादे के संग आशाओं कि पुकार देता है हर एहसास को पल कोई उम्मीद देता है हर पल मे कोई कहानी को किरदारों के साथ उम्मीद देता है जो रोशनी कि आहट को अलग आसमान कि दिशाए हर लम्हे के साथ देकर जाता है।
हर उजाला जीवन मे कोई पहचान लाता है जो जीवन मे हर लम्हे को अलग अंदाजों के संग एहसासों कि आशाएं देता है हर पल को कई किस्सों मे मतलब देता है हर किनारे मे कोई सहारे को मकसद के साथ अलग आसमान देता है जो जीवन कि अलग पुकार कि उम्मीदों कि जरुरत हर मौके के साथ देकर जाता है।
हर उजाला जीवन मे कोई कहानी लाता है जो जीवन मे हर परबत को अलग हवाओं के संग वह हर मौसम के अंदर बदलाव कि राह को मतलब देता है हर किस्से मे कोई पहचान को आस कि जरुरत देता है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को मकसद कि अलग बात हर मोड पर बताकर देकर जाता है।
हर उजाला जीवन मे कोई आवाज लाता है जो जीवन मे हर कदम को अलग किसम कि सुबह के संग अलगसा विश्वास देता है जो जीवन मे हर मौके मे कोई किस्सा हर मोड को अलग उम्मीदे देता है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाओं को मतलब देता है जो जीवन मे रोशनी को जिन्दगी देकर जाता है।
हर उजाला जीवन मे कोई पहचान लाता है जो जीवन मे हर धारा को अलग तरह कि पहचान अक्सर उम्मीद देता है जो जीवन मे हर पल मे हर सोच को कोई अलग किनारा देता है जो जीवन मे हर मौके को अलग एहसास देता है हर बार राहों को उजाला कोई अलग पुकार को अलग पुकार देकर जाता है।
हर उजाला जीवन मे कोई उम्मीद लाता है जो जीवन मे कई रंगों को अलग तरह कि दुनिया को इशारा देता है हर खयाल को जब कहानी को मकसद देकर उम्मीद देता है जो जीवन मे हर किस्से कि बदलाव को पुकार को अलग कोशिश देता है हर मतलब को पहचान लेना उम्मीद देता है जो जीवन मे अलग उजाला देकर जाता है।
हर उजाला जीवन मे कोई एहसास लाता है जो जीवन मे कई आवाजों को अलग ताकत कि जरुरत देता है जो उम्मीद को परख लेना अलग मुस्कान देता है जो जीवन मे कई उम्मीदों को जिन्दगी देता है जो जीवन मे अलग समझ को मकसद देता है वह हर मौसम को अलग किसम का बदलाव आशाएं देकर जाता है। 

कविता. १४३६. हर बात कोई ना जाने क्यूँ।

                                                     हर बात कोई ना जाने क्यूँ।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई रंगों कि कोमलता लाती है वह कहती है कुछ जीवन को जो मन कि साँसे कहना चाहती है हर बार किनारों को अलग पहचान कि धाराओं को मतलब दिलाती है जो जीवन मे हर छुपी सोच को राह दिखाती है वह हर मौके को अलग रंगों कि राह बताती है उम्मीद देकर जाती है ।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई किस्सों कि परख लाती है वह लहरों कि पहचान को अलग मतलब के साथ कहती है हर बार रोशनी कि आहट कई तरह के इशारों कि जरुरत को मकसद दिलाती है जो जीवन मे हर किस्से को एहसास दिखाती है वह हर मोड को अलग इशारों के संग उजाले देकर जाती है।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई राहों पर अलग एहसास लाती है वह खयालों कि आवाज को अलग किनारे कि प्यास समझाती है हर बार किसी नजर का उजाला जाने क्यूँ मन को हर तूफान से लढने कि तसल्ली हर बार किनारों से आशाएं कुछ ऐसी दिखाता है मन हर मौके को समझना चाहता है जो तसल्ली देकर जाती है।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई दिशाओं पर अलग दुनिया लाती है वह कहानियों कि दास्तान पर कई किरदार देकर चलता है कोई किस्सों कि कहानियों मे अलग सुबह के रंग दिलाती है जो जीवन मे कई अंदाजों को अलग सुबह कि रोशनी हर किस्से मे देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर कदम को अलग रोशनी देकर जाती है।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई एहसासों पर किसी नजर का एहसास हर मौके पर लाती है वह हर नजर को दुनिया कि वह ताकत नही होती है जो उस नजर मे हर बार महसूस होती है कोई नजर दुनिया को खास होती है जो जीवन मे कई ताकतों कि बजह हर पल को देकर चलती है जो जीवन मे हर मोड को अलग पुकार देकर जाती है।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई आवाजों पर किसी प्यास का एहसास हर लम्हों पर लाती है कोई मकसद कि ताकत हर इशारे को समझकर उस एक किनारे पर छुप जाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग सहारा दिलाती है जो जीवन मे कई आवाजों कि रोशनी को परख देकर चलती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग उजाला देकर जाती है।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई कदमों पर किसी एहसास कि आशाएं हर पल जिन्दा रहती है जो जीवन मे हर मौके मे एहसासों को अलग मतलब देती जाती है वह हर इशारे को समझकर नजरों कि ताकत हर किनारे के संग अक्सर आशाओं कि शुरुआत दिलाती है जो जीवन मे कई सपनों को सच करने कि जरुरत देकर जाती है।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई इशारों पर किसी सपने को रखने कि चाहत जीवन को अलग परख हर मौके के संग अलगसा विश्वास देती जाती है वह हर नजर के साथ उम्मीद के तरानों कि महफिल हर बार देती जाती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग पहचान दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब देकर जाती है।
हर बात कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई अंदाजों पर किसी परख को समझने कि उम्मीद जीवन को अलग आशाओं के संग अलगसा विश्वास देती जाती है वह हर नजर के साथ उन एहसासों को बताती है जिन्हे परख लेने कि समझ अलग सुबह देती जाती है जो जीवन मे कई आवाजों को मकसद दिलाती है जो जीवन मे कई अंदाजों को उजाला देकर जाती है।
हर बात जीवन कोई ना जाने क्यूँ जीवन मे कई इशारों पर किसी आवाज को पहचान के संग समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मौका देती जाती है जो जीवन मे कई अंदाज से परख को एहसास कि सुबह देती जाती है वह  कई रंगों कि कहानी को अलग किनारे हर पल के साथ अलग उम्मीदों कि पहचान को उजाले हर पल देकर जाती है।

Friday 26 May 2017

कविता. १४३५. हर सोच को।

                                                   हर सोच को।
हर सोच को हर लफ्ज से समझ लेने कि जरुरत हर मौके को रहती है जो हर किस्से कि कहानी को सोच से जोडकर आगे चलने कि जरुरत हो जाती है हर किरदार को सोच के साथ परख लेने कि जरुरत को पहचान लेने कि ख्वाईश हर मौके को हर लम्हा रहती है जो जीवन मे सोच को अलग सुबह दिलाती है।
हर सोच को हर मौके से समझ लेने कि अहमियत हर इशारे को रोशनी देती रहती है जो हर इरादे को किसी आवाज से जोडकर आगे बढने कि जरुरत हो जाती है हर एहसास को समझ लेने कि आस को पहचान लेने कि जरुरत हर मकसद को हर लम्हा रहती है जो जीवन मे आशाओं कि बारीश दिलाती है।
हर सोच को हर राह से समझ लेने कि जरुरत हर मोड को लब्ज देती रहती है जो हर किस्से को किसी अलग किनारे से जोडकर आगे चलने कि जरुरत हो जाती है हर सोच कि लहरों कि आशाएं ही तो हर पल को जिन्दा रखती है जो जीवन मे कई रंगों मे जिन्दा रहती है जो जीवन मे किनारों कि उम्मीदे दिलाती है।
हर सोच को हर एहसास से समझ लेने कि जरुरत हर साँस देती रहती है जो हर मोड को किसी इरादे कि पुकार के संग उम्मीद को परख लेने कि जरुरत हो जाती है हर मोड कि कहानी को जो सही तरह कि रोशनी देती रहती है जो जीवन मे कई इशारों मे जिन्दा रहती है जो जीवन मे सच्ची रोशनी अक्सर दिलाती है।
हर सोच को हर तरीके से परख लेने कि जरुरत हर मौका देता रहता है जो हर किस्से को किसी किनारे कि जरुरत देती है जो जीवन मे कई रंगों कि जरुरत हो जाती है हर किनारे कि प्यास हर पल कि कहानी को अलग बदलाव देती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों मे जिन्दा रहती है जो जीवन मे उम्मीदे अक्सर दिलाती है।
हर सोच को हर राह से परख लेने कि अहमियत हर पुकार को देती रहती है जो हर मौके को किसी खयाल कि अहमियत देती है जो जीवन मे कई एहसासों कि कहानी मे भी अलग रोशनी हर पल के साथ राहे अक्सर देती रहती है जो जीवन मे कई रंगों मे नयी दुनिया कि अलग रोशनी मे रहती है जो जीवन मे आशाएं अक्सर दिलाती है।
हर सोच को हर मौके से परख लेने कि जरुरत हर मकसद को उजाला देती रहती है जो हर इशारे को किसी आसमान कि उम्मीदे देती है जो जीवन मे कई तरानों कि आवाज मे भी अलग एहसास कि रोशनी अक्सर देती रहती है जो जीवन मे कई मौकों मे नयी राहे देकर रहती है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब दिलाती है।
हर सोच को हर उजाले से परख लेने कि जरुरत हर मोड को मतलब देती रहती है जो हर बार कहती है जो उजाला देती है वही जरुरी रहती है जो जीवन मे कई अंधियारे कि कहानियाँ अक्सर देती रहती है जो जीवन मे दुःख देती रहती है वह सोच नही रहती है जो जीवन मे कई किनारों को बताती रहती है रोशनी ही अक्सर जिन्दगी देती रहती है।
हर सोच को हर लब्ज से परख लेने कि अहमियत हर मौके को राह देती रहती है जो हर मोड को कई तरह के उजाले देती है हर मोड को परख लेने कि जरुरत जीवन मे कई किस्सों को अलग रोशनी देती रहती है जो जीवन मे हर एहसास को अलग सुबह देती रहती है जो जीवन मे हर रोशनी को सुबह देती रहती है।
हर सोच को हर किनारे कि तलाश हर पल को रोशनी देती रहती है जो हर मौके को कई तरह कि रोशनी हर पल के साथ दिलाती है जो जीवन मे हर उजाले कि बजह बनकर आगे जाने कि आशाएं देती रहती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग उजालों कि आदत देती रहती है जो जीवन मे हर मौके को ताकत देती रहती है। 

कविता. १४३४. खयाल मे कई।

                                                     खयाल मे कई।
हर खयाल मे कई किनारों को अलग उजालों कि आदत रहती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा दिखाती है जो जीवन मे हर सोच को हर लब्ज कि कहानी देकर जाती है जो हर मौके को अलग एहसास कि समझ के संग अलगसा विश्वास दिखाती है वह हर इशारे को समझकर दुनिया को आगे लेकर जाती है।
हर खयाल मे कई रंगों को अलग मतलब कि आशाएं देती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ कि धारा अलगसी दिखाती है जो जीवन मे हर कदम को हर लम्हे कि जरुरत देकर जाती है जो हर मोड को अलग उजाले कि पहचान हर पल मे दिखाती है वह हर पल को परखकर दुनिया को आगे लेकर जाती है।
हर खयाल मे कई एहसासों को अलग पहचान कि जरुरत देती रहती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाले कि आहट अलगसी दिखाती है जो जीवन मे हर एहसास को हर मौके कि पहचान देकर जाती है जो हर किस्से को अलग राह कि आस हर किनारे मे पहचान दिखाती है वह हर मौके को समझकर आगे लेकर जाती है।
हर खयाल मे कई किनारों को अलग इशारों कि पहचान दुनिया देती रहती है जो जीवन मे कई मौकों को एहसास कि आवाज अलगसी दिखाती है जो जीवन मे हर कदम को हर राह कि समझ देकर जाती है जो हर मोड को कई किनारों कि आवाज सुनाकर आगे जाने कि उम्मीदे दिखाती है वह हर इशारे को समझकर आगे लेकर जाती है।
हर खयाल को कई इरादों को अलग अंदाजों कि समझ देने कि आदत जिन्दगी देती रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को बदलाव के जज्बात दिखाती है जो जीवन मे हर मौके को हर दिशा कि जरुरत देकर जाती है जो हर राह को एहसासों कि दिशाए सुनाकर आगे चलने कि उम्मीदे दिलाती है वह हर इरादे को परखकर आगे लेकर जाती है।
हर खयाल को कई आवाजों को अलग पुकार कि पहचान देने कि जरुरत जिन्दगी को एहसास देती रहती है जो जीवन मे कई रंगों को मकसद के साथ उजाले दिखाती है जो जीवन मे हर किस्से कि कहानियों को समझ देकर जाती है हर मोड को परख कि जरुरत हर इशारे के संग दिलाती है वह हर किस्से को समझकर दुनिया मे आगे लेकर जाती है।
हर खयाल को कई किनारों को अलग उजाले कि आहट देने कि अहमियत जिन्दगी को रोशनी देती रहती है हर इरादे कि कहानी को उम्मीद देकर जाती है हर मौके को आगे बढने कि जरुरत हर पल के साथ देकर जाती है हर एहसास को परख कि अहमियत हर खयाल कि ताकत के संग रोशनी दिलाती है वह उम्मीद को आगे लेकर जाती है।
हर खयाल को कई किस्सों मे अलग पहचान कि धाराएं देने कि पुकार जिन्दगी को उजाला देती रहती है हर किस्से कि पहचान को एहसास देकर जाती है हर मोड को आगे लेकर चलने कि जरुरत हर मतलब को उम्मीदे देकर जाती है हर सोच को समझ कि दुआएं हर मौके कि जरुरत के साथ दिलाती है वह हवाओं के लिए आशाएं लेकर जाती है।
हर खयाल को कई किनारों मे अलग लब्जों कि जरुरत एहसास कि दिशाओं को मतलब देती रहती है हर राह कि समझ को अलग किनारों से आगे उम्मीद देकर जाती है हर किरदार को आगे लेकर चलने कि ताकत हर मोड को परख देकर जाती है हर एहसास को समझ कि धारा से उम्मीद के उजाले को हर पल आशाओं के संग आगे लेकर जाती है।
हर खयाल को कई बातों मे अलग इरादों कि अहमियत कि धाराओं को मतलब देती रहती है हर किस्से कि आवाज को अलग एहसासों के संग आगे बढने कि उम्मीदे देकर जाती है कई तरह कि आशाओं को दिशाएं देकर जाती है हर मोड को अलग समझ के संग सुबह कि रोशनी दिलाती है हर किस्से को उम्मीद के संग आगे लेकर जाती है। 

Thursday 25 May 2017

कविता. १४३३. हर रोशनी कि कई।

                                              हर रोशनी कि कई।
हर रोशनी को कई किनारों से ढूँढते जाने कि जीवन को जरुरत कुछ ऐसी हो जाती है जीवन मे वह हर पल कि अहमियत बन जाती है क्योंकि वही हर पल कि साँस बन जाती है जिसे समझकर पहचान बनने लगती है जो जीवन मे कई एहसासों को इरादों कि सुबह हर पल दिखाती है जो जीवन मे उजाले देकर जाती है।
हर रोशनी को कई राहों से एहसास कि आदत रहती है जो जीवन को कुछ अलग तरह कि पुकार दे जाती है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब कि दास्तान देकर आगे बढती जाती है जिसे कई मोड पर समझने कि जरुरत लगती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को हर लम्हा अलग एहसास दिखाती है जो जीवन मे उम्मीदे देकर जाती है।
हर रोशनी को कई एहसासों से समझने कि कोशिश रहती है जो जीवन को कुछ अलग मौके कि उमंग दे जाती है जो जीवन मे कई राहों को मुस्कान कि आवाज देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग कोनों से मकसद कि अलग आवाजसी लगती है जो जीवन मे कई लहरों जैसे बदलाव हर पल देकर जाती है।
हर रोशनी को कई मौकों से ढूँढते जाने कि जरुरत रहती है जो जीवन को कुछ अलग अंदाज दे जाती है जो जीवन मे कई रंगों को बदलते जाने कि अहमियत हर मुस्कान के साथ देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग पहचान से समझने मे लगती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग तरह के इरादे हर मौके को देकर जाती है।
हर रोशनी को कई किनारों से परखकर आगे बढ़ने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे कुछ अलग मकसद दे जाती है जो जीवन मे कई एहसासों को बदलने कि आशाएं हर लम्हा देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई इरादों को अलग उम्मीद को समझ लेने मे लगती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग नजारे हर पल को देकर जाती है।
हर रोशनी को कई आवाजों से समझकर आगे चलते जाने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे कुछ दिशाओं को अलग मकसद दे जाती है जो जीवन मे कई दिशाओं को मतलब कि राहे देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग दिशा को पहचान लेने कि जरुरत लगती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान देकर जाती है।
हर रोशनी को कई आशाओं से परखकर आगे बढते जाने कि अहमियत रहती है जो जीवन मे हर किस्से को उम्मीदे दे जाती है जो जीवन मे कई रंगों को मकसद कि आशाएं देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग मोड कि प्यास का एहसास देकर आगे चलती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग बदलाव देकर जाती है।
हर रोशनी को कई किनारों से परखकर आगे चलते जाने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे हर राह को लम्हे दे जाती है जो जीवन मे कई खयालों को मतलब कि कहानी देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग पुकार कि पहचान को मकसद देकर आगे चलती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग राहे देकर जाती है।
हर रोशनी को कई इरादों से आगे बढते जाने कि उम्मीदे रहती है जो जीवन मे हर मौके को कदम दे जाती है जो जीवन मे कई उजालों को अलग एहसास कि परख देकर आगे बढती जाती है जो जीवन मे कई कोनों से अलग इशारों कि समझ को जोडकर उम्मीदों को अलग मतलब देकर आगे चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान देकर जाती है।
हर रोशनी को कई किनारों से कई इशारों मे ढूँढते जाने कि दुनिया को हर पल आदत होती है जो जीवन मे हर मौके को उम्मीद दे जाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर जाती है जो जीवन मे हर पल तलाश को ही जीवन मे हर इरादे दिखाती है जो कई किस्सों को अलग दिशाओं से रोशनी कि अलग आवाज और पुकार हर बार देकर जाती है। 

कविता. १४३२. हर अल्फाज को समझ लेने के।

                                            हर अल्फाज को समझ लेने के।
हर अल्फाज को समझ लेने के अंदाज कई होते है हर बार जिन्हे पढते है हर बार उन्हे हर सोच के साथ सुन लेते है हर बार कई अल्फाज के कई किनारे बनते है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग रोशनी दिखाते है जो अल्फाज को कई किनारों कि रोशनी के साथ अलग पुकार दिखाती है जो मतलब दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि जरुरत कई बार होती है हर बार जिन्हे समझने कि राहे कई किस्सों के साथ बनती है जिन्हे हम अक्सर परख लेते है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पहचान दिखाती है जो अलग रोशनी को कई एहसासों कि दिशाए हर मौके को अलग लब्ज दिखाती है जो मकसद दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि अहमियत कई बार होती है हर बार जिन्हे परखने कि जरुरत कई किनारों के साथ बनती है जिन्हे हम कई इशारों मे समझ लेते है जो जीवन मे कई रंगों को अलग मतलब दिखाती है जो सोच दुनिया को अलग साँस देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को दुनिया के मतलब दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि जरुरत कई किनारों को होती है हर बार जिन्हे समझने कि कोशिश जीवन को कई किनारों मे आगे बढने के मोड देती है जिसमे हम नयी खुशियाँ चुन लेते है जो पहचान को कई किस्सों मे परख हर बार देकर जाती है जो जीवन मे कई रंगों को दुनिया के सतरंगी सपने दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि आस कई बातों को होती है हर बार जिन्हे आजमाने कि कोशिश जीवन को कई धाराओं मे अलग मोड अक्सर देती है जिसमे जीवन के रंगों को एहसास हर मौके पर समझ लेते है जो जीवन मे कई खयालों को अलग पुकार कि आवाज सुनाती है जो जीवन मे रोशनी दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि उम्मीद कई किनारों को होती है हर बार जिन्हे परखने कि आशाएं जीवन को कई मौकों मे अलग पुकार अलगसी देती है जिसमे जीवन के आशाओं को परख लेने कि जरुरत को समझ लेते है जो जीवन मे कई राहों को अलग दास्तान कि पहचान सुनाते है जो जीवन मे राहे रोशनी दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि सोच कई उजालों को परख लेने से होती है हर बार जिसे पहचान लेने कि उम्मीदे जीवन मे दिशाएं अलगसी देती है जिसमे जीवन के पुकार को अलग रोशनी कि पहचान होती है जिसे रोशनी मे हर परख लेते है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग राह सुनाती है जो जीवन मे समझ को रोशनी दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि जरुरत कई दिनों को आशाओं कि जरुरत से होती है हर बार उम्मीदों को समझ लेते है तो वह आशाओं कि रोशनी अलगसी देती है जिसमे जीवन के आशाओं को कई दिशाओं से आगे जाने कि उम्मीदों मे हम एहसास को परख लेते है जो जीवन मे पुकार को अलग रोशनी दिखाती है जो जीवन मे मकसद दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि कोशिश कई इरादों को उजालों कि अहमियत से होती है हर बार किस्सों को परखकर हम हर पल समझ लेते है जिसमे जीवन के एहसासों को अलग पहचान के संग आजमाने कि जरुरत होती है जिसे हम खयालों मे हर मौके पर समझ लेते है जो नयी राह दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों से मतलब दिलाती है।
हर अल्फाज को समझ लेने कि जरुरत उसकी दास्तान समझ लेने कि आस से होती है हर मौके को कई किनारों मे समझकर आगे लेकर जाती है क्योंकि अल्फाजों कि दुनिया ही तो जीवन मे कई लहरों को मकसद देकर जीवन को समझनेमे होती है जिसे कई रंगों से हम समझ लेते है जो जीवन मे कई उजालों को मकसद दिलाती है। 

Wednesday 24 May 2017

कविता. १४३१. हर उजाले को कई तरह किl

                                                        हर उजाले को कई तरह कि|
हर उजाले को कई तरह कि रोशनी होती है कभी वह सूरज से कभी मन से उजागर होती है जो कई किनारों से उजाले हर बार फैलाती है क्योंकि उजालों कि अलग अलग इशारों से पहचान होती है वह हर बार अलग कोने से जिन्दा होती है जो कई किनारों से जीवन को अलग उजाला हर बार देकर जाती है।
हर उजाले को कई तरह कि दिशाए होती है वह हर मौके को परख से समझकर दुनिया को अलग कहानी दिखाती है वह उजालों कि दास्ताने कई तरह कि उमंगों कि दास्तान हर इशारे को अलग सुबह कि समझ देकर हर पल के साथ रोशनी देती है जो कई बादलों से मन को अलग एहसास कि पहचान देकर जाती है।
हर उजाले को कई तरह कि पुकार होती है वह हर बार अलग कोने से अलग एहसास दिखाती है उसकी परख हर बार अलग रहती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग एहसास देती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ देकर हर मोड के संग अलगसा विश्वास देती है जो जीवन मे कई एहसासों अलग परख देकर जाती है।
हर उजाले को कई तरह कि आशाएं होती है वह हर सुबह को कई उजालों कि ताकत हर मोड पर देकर रहती है जो कई राहों मे अलग इशारा दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग समझ देकर हर मौके को अलग एहसास देती है जो कई बादलों के पार अलग पुकार बनकर नया आसमान देकर जाती है।
हर उजाले को कई तरह कि परख होती है वह हर दिशा को कई किनारों कि पहचान हर मौके पर एहसास देकर रहती है जो कई इरादों मे अलग आवाज दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों को परख देकर हर मोड को अलग सोच देती है जो उजाले को अलग सुबह के साथ उम्मीद कि आवाज देकर जाती है।
हर उजाले को कई तरह कि आस होती है वह हर बार कई तरह के बदलाव उजाले को मतलब दिलाती है हर उजाले को कई तरह कि उम्मीदे हर मौकों मे अलग किनारे दिखाती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग आशाएँ अक्सर देती है जो उजाले को अलग रोशनी के साथ जीवन कि कहानियाँ देकर जाती है|
हर उजाले को कई तरह कि किरणे होती है वह हर बार कई तरह के पहचान किनारे को मकसद दिलाती है हर मौके को कई तरह कि राहे हर पुकारों मे अलग आवाजे दिखाती है जो जीवन मे हर राह को अलग एहसास का असर अक्सर देती है जो उजाले को अलग मौके के साथ इशारों कि उम्मीदे देकर जाती है|
हर उजाले को कई तरह कि राहे होती है वह हर बार कई तरह के खयालों को अलग दिशाएँ दिलाती है हर मौके को अलग अलग उजालों को बदलाव देकर हर पल उम्मीदों कि परख दिखाती है जो जीवन मे हर एहसास को कई किसम कि उम्मीद हर राह को अलग समझ कि सौगात हर बार देकर जाती है|
हर उजाले को कई तरह कि किनारों कि आशाएँ होती है वह हर बार कई तरह के बदलाव को इशारे दिलाती है हर रोशनी को अलग दास्ताने हर मौके के साथ हर पल मे दिखाती है जो जीवन मे हर मोड को कई इशारों कि परख दिलाती है हर मोड को अलग एहसास कि पहचान हर बार देकर जाती है|
हर उजाले को कई तरह कि रोशनी कि सौगात होती है वह हर बार कई तरह के उजालों को इरादों कि आवाज दिलाती है हर सोच को अलग इशारे कि समझ हर पल दिखाती है जो जीवन मे हर मौके को कई एहसासों कि परख को अलग एहसास दिलाती है हर पल को अलग पहचान कि समझ हर बार रोशनी देकर जाती है| 

कविता. १४३०. हर कदम के साथ कई।

                                             हर कदम के साथ कई।
हर कदम के साथ कई कुदरत के करिश्मों कि आहट होती है जो जीवन को कई अंदाजों से दिशाएं देती है जो हर पल हर मौके को मकसद देकर चलती है जो जीवन मे एहसास के तूफानों को हर पल मे समझती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग रोशनी कि पहचान दिलाती है जो कदमों को अलग ताकत देती है।
हर कदम के साथ कई किनारे के संग पहचान कि धाराओं को उलझन देती है जो जीवन को कई किनारों से पहचान देती है जो हर राह को उम्मीद देकर चलती है जो जीवन मे आशाओं के संग अलगसा विश्वास दिखाती है जो हर मौके को कई लब्जों कि पहचान सुनाती है वह जीवन मे पहचान को अलग उम्मीद देती है।
हर कदम के साथ कई अंदाज के संग दिशाओं कि मंजिल हर पल को आशाएं देती है जो जीवन को कई किनारों से पुकार कि आँधीयों से लढने कि जरुरत देकर चलती है जो जीवन मे हर राह के संग अलगसा किनारा दिखाती है जो हर किस्से के कई जस्बातों को अलग इशारों कि सौगात से अलग समझ देती है।
हर कदम के साथ कई धाराओं के संग एहसासों कि दास्तान हर मोड पर रोशनी देती है जो जीवन को कई आशाओं से उम्मीदों कि रोशनी से पहचान देकर चलती है जो जीवन मे हर सुबह के संग कई रंगों कि आशाओं को अलग एहसास का खयाल दिखाती है जो हर किनारे के कई हिस्सों कि दास्तान से अलग आस देती है।
हर कदम के साथ कई अंदाज के संग आशाओं कि दुनिया हर मौके पर उजाला देती है जो जीवन को कई किनारों से लम्हों कि भाषाएं उम्मीद देकर चलती है जो जीवन मे हर रंग के संग कई एहसासों कि दिशाओं को अलग मकसद देकर चलती है जो जीवन मे हर कदम के संग कई उजालों कि कहानी से अलग अंदाज देती है।
हर कदम के साथ कई कुदरत के एहसासों के संग विश्वास कि जरुरत हर मकसद पर उम्मीदे देती है जो जीवन को कई लब्जों से जोडकर आशाएं देकर चलती है जो जीवन मे हर मौके के आवाजों को अलग किनारे हर इशारे के संग देकर चलती है जो जीवन मे हर राह के अंगारे को पानीसा शीतल बनाने कि अलग उम्मीद देती है।
हर कदम के साथ कई अंदाज को आशाओं के संग उम्मीद कि दिशाए हर पल पर बदलकर इरादे अलग देती है जो जीवन मे कई रंगों से परखकर उम्मीद देकर चलती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग उजाला हर मौके के संग देकर चलती है जो जीवन मे हर कदम के कहानी को मतलब समझने कि अलग आशाएं देती है।
हर कदम के साथ कई एहसासों को खयालों के संग पुकार कि पहचान हर इशारे पर आशाएं परखकर रोशनी देती है जो जीवन मे कई राहों से समझकर उजाला देकर चलती है जो जीवन मे हर इरादों को अलग मौकों के साथ आवाज देकर चलती है जो जीवन मे किनारों को उजाला परखने कि अलग रोशनी देती है।
हर कदम के साथ कई किनारों को एहसासों के संग खयालों कि रोशनी हर मौके पर अलग उजाले समझकर हर बार पहचान पलकों से देती है जो जीवन मे कई एहसासों से इशारों को समझकर आगे चलती है हर इशारे मे कई रंगों को उजाला देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझकर परखने कि अलग समझ देती है।
हर कदम के साथ कई इशारों के करिश्मों के संग जोडकर हर मौके को अलग मोड कि प्यास हर पल मौके को समझकर हर मोड पर पुकार देती है जो जीवन मे कई रंगों से एहसास को अलग राहों से जोडती जाती है जो कदमों को अलग तरह कि प्यास हर एहसास के संग हर मौके कि तलाश को हर बार अलग पुकार देती है। 

Tuesday 23 May 2017

कविता. १४२९. हर एहसास कोl

                                                                हर एहसास को|
हर एहसास को फूलों कि खुबसूरती से शुरुआत मिलती है जो खास इशारों से एहसास दिखाती है जो फूलों के साथ कई कुदरत के करिश्मों को आगे लेकर जाती है जो कुदरत के संग चुपके से कोई बात समझाने कि कोशिश मे अलग एहसास दिखाती जाती है जो एहसासों कि सुंदरता को मकसद अलग दे जाती है।
हर एहसास को कुदरत कि पहचान से शुरुआत दिलाती है जो खास किस्सों से मकसद दिखाती है जो राहों के साथ कई कुदरत के इरादों कि आस आगे लेकर जाती है जो कई नजारों के संग कोई पुकार कि आशाओं मे अलग रोशनी दिखाती जाती है जो जीवन मे हर मौके कि जरुरत को मतलब अलग दे जाती है।
हर एहसास को समझ कि आवाज से एहसास दिलाती है जो खास किनारों से मतलब दिखाती है जो इरादों के साथ कई अंदाज के करिश्मों कि उम्मीद आगे लेकर जाती है जो जीवन के एहसासों को आजमाने कि ताकत मन को हर बार दिलाती है जो हर उम्मीद को नयी रोशनी कि कहानी हर किरदार को समझ अलग दे जाती है|
हर एहसास को समझ कि आशाएँ किनारों से रोशनी का एहसास हर मौके पर दिखाती है जो किरणों के साथ कई दिशाओं के संग उम्मीदों कि आवाजों से आगे लेकर जाती है जो जीवन के साथ किनारों से कई इशारों को कई किनारों से अलग कहानियों के साथ नयी रोशनी एहसासों के संग कहानी हर पल मे अलग दे जाती है|
हर एहसास को परखकर हर किनारे कि रोशनी हर मौके पर बनती है जो मन को उम्मीदे दिखाती है जो रोशनी को कई किस्सों के साथ उम्मीदों कि दास्तान हर इशारे को अलग एहसास के संग दिखाती है हर एहसास कि पूँजी दास्तान को समझ लेने के कई झरोके दिखाती है मन कि हर एक कोशिश हमारी राह अलग दे जाती है|
हर एहसास को पहचानकर हर आवाज कि सोच हर पल पर उजाले कि उम्मीद बनती है जो रोशनी को कई किरणों के साथ अलग पुकार कि रोशनी अलग अंदाज के साथ उजाला दिखाती है हर आवाज कि दास्तान कोई सोच के अलग एहसास को मतलब दिखाती है जो मन के साथ एहसास को कोई सुबह अलग दे जाती है|
हर एहसास को कहानी के संग परख लेने कि जरुरत जीवन को कई किनारों से राह के संग रोशनी बनती है जो रोशनी को कई इरादों के साथ आस हर पल जीवन मे उम्मीदे दिखाती है हर रोशनी कि उम्मीदे कोई कहानी को मतलब दिलाकर आगे बढती हुई आशाएँ दिखाती है जो मन के साथ कई उजाले अलग दे जाती है|
हर एहसास को किस्सों के संग उजाला लेने कि जरुरत जीवन को कई इशारों से आस के संग उजाले कि उम्मीदे बनती है जो उजाले को कई एहसासों के साथ हर मौके पर जीवन मे उजाले कि रोशनी दिखाती है हर राह कि मुस्कान को समझ लेने कि उम्मीद रोशनी दिखाती है जो मन के साथ कई राहे अलग दे जाती है|
हर एहसास को किनारों के संग उम्मीद को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई तरह कि रोशनी दिखाती है जो हर राह को किनारों कि रोशनी हर बार उम्मीद दिखाती है पर हर खयाल कि कहानी नया रंग दिखाती है हर उजाले कि परख कि उम्मीद आशाएँ दिखाती है जो मन के संग कई दिशाएँ रोशनी अलग दे जाती है|
हर एहसास को उजालों के संग इरादों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई इशारों कि कहानी अलग दास्तान कि आस दिखाती है पर हर बार हर उजाले को समझ कि नयी धाराए हर बार अक्सर दिखाती है हर उम्मीद के किनारे दिखाती है जो मन के संग कई एहसासों को उजाले कि रोशनी अलग दे जाती है| 

कविता. १४२८. हर रोशनी कि तलाश एक।

                                                हर रोशनी कि तलाश एक।          
हर रोशनी कि तलाश एक सपने से होती है जो जीवन मे राहों को उम्मीदे देती है जो जीवन मे हर राह को हर लम्हा कोई कहानी समझाया करती है हर सपने कि एक आवाज रहती है जो जीवन मे कई रंगों से नये बहाने को तलाश देती है जो जीवन मे हर रोशनी से आगे जाने कि एक आस देती है हर किस्से को प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक एहसास से होती है जो जीवन मे उजालों को सुबह देती है जो जीवन मे हर मौके को हर लब्ज के साथ कोई एहसास को इशारे से समझाया करती है हर सोच कि एक उम्मीद रहती है जो हर कदम मे कई किनारों से नये एहसास देती है जो जीवन मे हर मौके से आगे लेकर उम्मीद को प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक किनारे से होती है जो जीवन मे इरादों को अलग एहसास देती है जो जीवन मे हर किस्से को हर इशारे के साथ हर राह मे कई रंगों कि दुनिया देती है हर बार उसे पहचान कि धाराओं के संग समझ लेने कि आशाएं रहती है जो जीवन मे उजाले के संग नये इशारों को अलग सुबह कि प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक आवाज से होती है जो जीवन मे राहों को अलग दास्तान देती है जो जीवन मे हर बार रोशनी को उम्मीदे देती है हर बार उसे सुबह कि दिशाओं के संग परख लेने कि सोच किनारों को धाराएं देकर हर पल जिन्दा रहती है जो जीवन मे कई रंगों के संग नये उजालों को अलग कहानियों कि प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक साँस से होती है जो जीवन मे कई तूफानों से लढने को अलग किनारा देती है जो जीवन मे हर बार मन को आशाएं देती है हर बार उसे समझ लेने कि ताकत हर मौके मे अक्सर जीवन मे हर मोड पर रहती है जो जीवन मे कई किनारों के संग अलग इशारों कि शुरुआत कि प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक मौके से होती है जो जीवन मे कई अंदाजों से अलग दिशाए दिलाती है जो जीवन मे हर सौगात को कुछ खास उजाले देती है हर बार उसे परख लेने कि अहमियत हर किनारे मे अक्सर हर राह पर रहती है जो जीवन मे कई रंगों मे कई आशाओं के संग एहसासों कि प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक मोड से होती है जो जीवन मे कई एहसासों से अलग किनारे हर पल दिलाती है जो जीवन मे हर लम्हे को कुछ खास मकसद देती है हर बार उसे समझ लेने कि उम्मीदे हर राह पर अलग इशारों पर रहती है जो जीवन मे कई इरादों मे कई आशाओं को नयी रोशनी देकर एक प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक मौके से होती है जो जीवन मे कई इरादों से अलग मतलब हर मौके के साथ दिलाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग तरह कि आस को परख कि अलग कहानी देकर रहती है जो जीवन मे कई रंगों मे कई अदाओं को नयी राह समझकर उम्मीद देकर एक प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक सपने से होती है जो जीवन मे कई रंगों से अलग मकसद हर राह से दिलाती है जो जीवन मे कई दास्तानों कि आशाओं को अलग पुकार कि सुबह को उजाले कि अलग आस देकर रहती है जो जीवन मे कई कदमों मे कई इरादों को नयी पहचान बताकर उजाले देकर एक प्यास देती है।
हर रोशनी कि तलाश एक सुबह से होती है जो जीवन मे कई इशारों से अलग उजाले हर पल से दिलाती है जो जीवन मे कई उजालों कि कहानियों को अलग एहसास कि परख से उम्मीद देकर रहती है जो जीवन मे कई आशाओं मे कई इशारों मे अलग राह कि एक अलग किसम कि समझ इरादे के साथ एक प्यास देती है। 

Monday 22 May 2017

कविता. १४२७. हर बार जो हम दिल से कहते है।

                                               हर बार जो हम दिल से कहते है।
हर बार जो हम दिल से कहते है आवाज अलगसी बनती है जो तूफानों से टकराने कि पुकार मन मे देती है जो जीवन मे दिशा को चलने कि उम्मीदों से भरती है जो आसमान मे चमकते सितारों कि कहानी को एहसासों कि दुनिया से उजागर करती है जो हर कश्ती को उम्मीदों कि धाराओं से कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है सुबह अलगसी बनती है जो जीवन मे कश्ती कि किनारों से लढने कि आशाएं देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर मौके को अंदाज कई राहों से दिखाकर आगे जाती रहती है जो हर लम्हों कि जरुरत को खुशियों कि कहानियों दिखाती है जो हर कदम कि कहानी किस्सों से कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है एहसास कि पुकार अलगसी बनती है जो जीवन मे आवाज कि परछाई कि आस बनके आगे जाती रहती है जो जीवन मे हर मोड को कई किस्सों से समझकर आगे जाती रहती है जो हर किस्से कि कहानियों को इशारों कि पुकार दिखाती है जो हर मौके कि सुबह से कुछ कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है अंदाज कि परख अलगसी बनती है जो जीवन मे एहसास कि उम्मीदों कि कहानी आगे लेकर जाती रहती है जो जीवन मे हर कदम को कई इशारों कि दुआओं को लेकर आगे जाती रहती है जो हर किनारे को उजालों कि जरुरत दिखाती है पर दिल से कहानी कि पुकार तूफान को चीर कर कुछ कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है वह बात कई कहानियों कि जरुरी उम्मीद बनती है जो जीवन मे कई आशाओं कि रोशनी को आगे लेकर जाती है जो जीवन मे हर किस्से को कई कदमों कि आहट को लेकर आगे जाती रहती है जो हर किस्से को एहसास कि पूँजी दिखाती है पर दिल कि उम्मीद हर पल को समझकर कुछ कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है वह कहानी कई इरादों कि आस अक्सर बनती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कि उम्मीदों को हर पल आगे लेकर जाती है जो जीवन मे मकसद कि एक अलग कहानी समझकर आगे जाती है जो हर आस को आवाज कि अलग पहचान दिखाती है पर दिल कि जरुरत हर मोड को अलग तरह कि पुकार कुछ कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है वह हर मौके से अलग पहचान कि उम्मीद से अक्सर बनती है जो जीवन मे कई पुकारों को हर लम्हा आगे लेकर जाती है जो जीवन मे मतलब कि आशाओं को समझकर आगे जाती है जो हर इशारे को एहसास कि अलग उम्मीद दिखाती है पर हम दिल कि अहमियत को हर मौके पर बात यकीन कि कुछ कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है वह हर राह से अलग इशारों कि दास्तान को एहसास कि सुबह से अक्सर बनती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग मकसद दिखाकर उम्मीद के सहारे आगे लेकर जाती है जो हर किस्से पर उम्मीद कि अलग आशाएं दिखाती है पर दिल कि उम्मीद को हर राह को हर मोड पर एहसास कि पूँजी कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है वह हर किनारे को तोड के रखने कि चाहत से सुनाते है जो हर अल्फाज से अक्सर बनती है जो हर इरादे पर आशाओं कि अलग उम्मीद दिलाकर आगे लेकर जाती है जो हर दिशा पर उमंग कि धाराओं के साथ अलग सहारे दिखाती है पर दिल कि बाजी को ताकत से हम हर पल समझ लेते है जिसमे खुशी कहती रहती है।
हर बार जो हम दिल से कहते है वह हर लहर को कई मोड से परखकर चलते है जो हर किस्से से अक्सर कहानियाँ बनती है जो हर राह पर इशारों के साथ अलग उजाले दिखाकर आगे जाती है जो हर उजाले से रोशनी कि कहानी को समझने कि राह दिखाती है पर हर मुस्कान को जब दिल से समझते है उसकी ताकत कुछ अलग अंदाज कहती रहती है।

कविता. १४२६. कुछ कहना तो चाहते है पर।

                                                    कुछ कहना तो चाहते है पर।
कुछ कहना तो चाहते है पर लब्ज कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है वह रुककर ही तो फासले बनाते है जिन्हे हर मौके पर हम हर पल समझकर आगे बढते जाते है जिन्हे हर लम्हे के संग हम परखकर हम कहने से अक्सर कतराते है अनजाने मे जीवन के फासले बढाते है बिना कही बातों से ही तराने बिगड जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर राहों मे कभी रुक जाते है पर आजकल उसे डर कहते है आपकी बजह से बनते रिश्ते बिगड जाते है लब्ज तो कई तूफान बनाते है पर उनसे लढने कि उम्मीद भी लब्ज ही दिलाते है हर लब्ज के कई फसाने बनते जाते है पर हम चाहे तो हर फसाने के आखिर मे मुस्कान के तराने बन जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर पल कभी रुक जाते है पर आजकल उस पल से कहते है बडे कमजोर है आप क्योंकि आपकी बजह से लोग बातों को गलत समझ जाते है जो हमने न कही हो वही बात हमारी तरफ से कह जाते है हमारे सामने कहते तो रोक भी लेते हम पर ऐसे फसाने अक्सर पिठ पिछे बन जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर किनारे कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है वह बडे आसानी से रुक गये थे क्योंकि लहरों से कई किनारे टकराते है और अक्सर जीत जाते है जो हमे बताते है कोशिश तो कर लेते हम अक्सर दुनिया मे जो किनारे कमजोर नजर आते है बिना किसी मजबूत  लहर के ही डूब जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर इरादे कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है वह तो बस खयाल था इरादा नही क्योंकि इरादे तो मजबूत हुआ करते है जो अक्सर चट्टान से टकराकर उन्हे पार करने कि राह बताते है जिन्हे हम अब महसूस किया करते है जो खयालों से उपर उठते है वह इरादे ही मजबूत बन जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर माहौल कि बजह से कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है हालात तो बदलते है जो उसे ना लढ पाये वह क्या खाक जीवन को जीते है बंसी के सातों सूर मेहनत से ही बजते है जो एक लब्ज ना कह पाये वह जीवन कि बंसी को क्या खाक बजा सकते है वह पहले कोशिश मे हार मान जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर लोगों को देखकर कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है लोग तो कुछ ना कुछ समझते है हर बार उनके कहने से अगर हम कतराये तो क्या खाक जिया करते है हालातों से उलझकर भी जो लब्ज सच कह जाते है वह लब्ज ही तो जीवन मे कई रंगों को समझ सकते है वह जीवन को बनाकर जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर इशारों को समझकर कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है इशारे अगर सही हो तो हम उनसे रुक जाते पर गलत इरादे जाने क्यूँ हमे रोक लिया करते थे अब उनसे उलझकर हम अपने दम पर जिया करते है वह धारा जिसमे रोशनी हो उसके लिये लढते है वह जंग ही है जिसमे हम जीते जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर उम्मीद के खातिर कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है जो उम्मीद सच कहने से रोके उसके किनारे अक्सर गलत रहते है जो सच कि उम्मीदे दे उन किनारों के लिए अब भटक लिया करते है क्योंकि झूठ कि उम्मीद से जो महल बनते है वह रेत के हुआ करते है वह हवाओं के आहट से खत्म हो जाते है।
कुछ कहना तो चाहते है पर तलाश कि डर से कभी रुक जाते है पर आजकल उनसे कहते है वह मंजिल मिले ना मिले पर बिना तलाश कि मंजिल मे अक्सर काटे मिलते रहते है जो उन्हे अपनाते है वह मंजिल पर भी आँसू बहा लिया करते है क्योंकि मंजिल गलत हो तो मुस्कान दूर होती है और हम तलाश मे भी अक्सर मुस्कुराते हुए जाते है। 

Sunday 21 May 2017

कविता. १४२५. जिये हुए लम्हे मेl

                                                          जिये हुए लम्हे मे|            
जिये हुए हर लम्हे मे उजाले कि आहट होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग ताकत दिलाती है जो साँसों के एहसासों को तेज कर जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर मकसद को हर बार होती है जो जीवन मे मुस्कान कि आवाज के साथ एहसास के जज्बात हर पल के साथ दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे नयी सुबह कि उमंग होती है जो जीवन मे कई किनारों को रोशनी को समझ लेने कि ताकत दिलाती है जो हर खयाल को उम्मीद का उजाला देने कि जरुरत हर मतलब को हर एहसास मे होती है जो जीवन मे आशाओं कि उम्मीद कि आदत के साथ मुस्कान को समझ के साथ दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे दुनिया कि पुकार होती है जो जीवन मे कई एहसासों कि आशाओं को अलग पहचान दिलाती है जो हर मौके मे हर कदम को किनारा देने कि जरुरत हर पल को कोई एहसास मे साथ होती है जो जीवन मे रंगों कि दुनिया देकर आगे जाती है जो एहसासों के संग अलगसा विश्वास दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे पहचान कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग परख दिलाती है वह हर आशाओं कि जरुरत को अलग एहसास कि अहमियत हर बार एहसासों के साथ होती है जो जीवन मे परख कि उम्मीदे देकर आगे जाती है जो आशाओं कि शुरुआत के संग अलगसा एहसास दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे उजाले कि आहट होती है जो जीवन मे कई उम्मीदों कि दास्तान को अलग तरह आस दिलाती है वह हर मौके कि जरुरत को अलग इशारों कि सोच मे समझ लेती है वह खुशियों मे होती है जो जीवन मे उजाले कि जरुरत बने वह आहट देकर जाती है जो उम्मीदों को अलगसा किनारा दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे उम्मीदों कि आस होती है जो जीवन मे कई राहों कि आवाज को यादों मे हमे हर बार रोशनी दिलाती है वह हर इरादे के अल्फाजों को अलग खयाल कि उम्मीद मे समझ लेती है वह मुस्कान मे होती है जो जीवन मे हर उम्मीद को किरणों से परख लेती है जो उम्मीदे देकर जाती है जो राहों को अलगसा इशारा दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे कहानियों कि दास्ताने होती है जो जीवन मे कई तरह कि रोशनी को इरादों मे हर मौके को जोडकर आशाएँ दिलाती है वह हर उम्मीद कि धारा को इशारों कि आस समझ लेती है वह दिशाओं मे आशाओं कि सौगात होती है जो जीवन मे हर पुकार को अलग उजाले दिखाकर उम्मीदे देकर जाती है जो किनारों को अलगसा उजाला दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे सोच कि ताकत होती है जो जीवन मे कई खयाल कि पूँजी को राहों मे हर एहसास कि आशाएँ उजाला दिलाती है वह हर पुकार कि अलग मोड कि मुस्कान को समझ लेती है वह एहसासों मे किनारों कि दिशाएँ होती है जो जीवन मे हर मौके कि अलग रोशनी को समझकर नया उजाला देकर जाती है जो इशारों को उजाले दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे एहसास कि सोच होती है जो जीवन मे कई सवालों कि धाराओं को दिशाओं को कई किसम के खयाल दिलाती है वह हर परख कि अलग उम्मीद कि आशाओं को पहचान लेती है वह इरादों मे इशारों कि मुस्कान कि राह उजाले देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों को परखकर एहसास देकर जाती है जो जीवन मे दिशाओं कि राह दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे राह कि उम्मीदे होती है जो जीवन मे कई धाराओं कि पुकार हर मौके को आगे लेती है वह हर मौकों को आशाएँ दिलाती है हर बार उम्मीद जीवन मे रोशनी को उजाले कि पहचान आगे अक्सर लेती है वह हर मुस्कान को मतलब कई किसम के देकर जाती है जो जीवन मे कई खयाल को समझकर आशाएँ देकर जाती है जो जीवन को आशा दिलाती है |  

कविता. १४२४. किसी कहानी के पन्ने पर।

                                                   किसी कहानी के पन्ने पर।
किसी कहानी के पन्ने पर लहरें जब रुक जाती है वह बार बार एहसासों कि आवाज को खास बनाकर जाती है वह जीवन को अलग किनारे कि प्यास समझाती है जो जीवन मे कई रंगों को किस्सों से मकसद देकर जाती है वह हर कहानी को मकसद से आगे बढने कि राह दिखाती है जो उम्मीदे देकर आगे जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर एहसास कि निशानी जब रुक जाती है वह बार बार मौकों कि निशानी को अलग दुआएं दिलाती जाती है वह जीवन को अलग सुबह कि आवाज समझाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को मतलब देकर जाती है जो हर लम्हे से आगे बढने कि आशाएं दिखाती है जो उजाले देकर आगे जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर सोच कि धारा जब रुक जाती है वह बार बार किस्सों कि जरुरत को अलग इशारे दिलाती जाती है वह जीवन को अलग बादलों कि उडान को अलग किरण कि रोशनी समझाती है जो जीवन मे कई राहों कि कहानी इन्सान को देकर जाती है जो हर पल के संग अलगसा विश्वास दिखाती है जो राहे देकर आगे जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर सोच कि लहरे जब रुक जाती है वह बार बार इरादों कि समझ को अलग मुस्कान दिलाती जाती है वह जीवन को अलग बदलावों कि धाराओं को अलग किनारे के संग बताकर अलगसा एहसास समझाती है कई किनारों कि पहचान को आशाएं देकर जाती है जो अलगसा एहसास दिखाती है जो उम्मीदे देकर जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर इशारे कि जरुरत जब रुक जाती है वह बार बार इशारों कि अलग आस दिलाती जाती है वह जीवन को अलग लफ्जों कि राहों को अलग धारा के अलग किनारों कि सोच के साथ अलग उम्मीदे समझाती है कई एहसासों कि समझ को अलग आवाज देकर जाती है जो अलगसा विश्वास दिलाती है जो आशाएं देकर जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर एहसास कि जरुरत जब रुक जाती है वह बार बार मौकों कि अलग आवाज के संग कई अफसाने समझाती है वह जीवन को अलग बात के अलग अंदाज हर मोड पर अक्सर नयी सोच समझाती है कई किनारों कि पुकार के सहारे कई किसम कि सोच उम्मीदे देकर जाती है जो अलगसा किनारा दिलाती है जो उजाला देकर जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर लहरों कि पहचान जब रुक जाती है वह बार बार अंदाजों कि अलग जरुरत के संग अलगसा किनारा समझाती है वह जीवन को अलग लम्हों के अलग अल्फाज के सहारे समझाती है कई इशारों कि समझ कि धाराओं को मतलब कई किसम कि उमंग देकर जाती है जो अलगसा किस्सा दिलाती है जो रोशनी देकर जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर किसी किनारे कि आवाज जब रुक जाती है वह बार बार मौकों कि अलग निशानी के संग अलगसा विश्वास समझाती है वह जीवन को अलग एहसासों के अलग इशारे कि दिशाए समझाती है कई एहसासों कि दिशाओं को मतलब कई तरह कि राहों से देकर जाती है जो अलगसा एहसास दिलाती है जो किनारे देकर जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर किसी इशारे कि जरुरत जब रुक जाती है वह बार बार मकसदों कि अलग पुकार के संग समझाती है कई किनारों कि कहानियों को अलग ताकत के अलग अल्फाज कि रोशनी समझाती है कई बातों कि जरुरत को परख लेने कि जरुरत कई तरह कि धाराएं देकर जाती है जो अलगसा विश्वास दिलाती है जो उम्मीदे देकर जाती है।
किसी कहानी के पन्ने पर किसी अल्फाज कि जरुरत जब रुक जाती है वह बार बार पहचान कि अलग दास्तान समझाती है कई किस्सों कि आशाओं को अलग एहसास के अलग किनारे कि आस समझाती है कई आशाओं कि अहमियत को परख लेने कि जरुरत कई तरह कि अलग दिशाएं देकर जाती है जो अलगसा सहारा दिलाती है जो सुबह देकर जाती है। 

Saturday 20 May 2017

कविता. १४२३. कई किनारों से।

                                                  कई किनारों से।
कई किनारों से कुछ लब्जों कि कहानी लिखी जाती है जो लहरों के टकरने कि आवाज के संग अफसाने कई बताती है या फिर कभी कभी बस गुमसुमसी चुपचाप आगे बढती जाती है वह अपने खुदके अंदाज मे बहती जाती है हर एहसास को अलग एतबार से समझ देकर नयी पुकार कि आवाज सुनाती है।
कई किनारों से कुछ खयालों कि आवाज सुनाई जाती है जो एहसासों के पुकार कि आवाज के संग दिशाओं को कई किनारे बताती है हर इशारे को समझकर कई तरह कि पहचान हर बार जताती है जो कई धाराओं के संग आगे बहती जाती है हर आवाज से अलग सुबह कि पहचान कि उम्मीदे सुनाती है।
कई किनारों से कुछ लम्हों कि आवाज बढती जाती है जो जीवन के हर कोने कि रोशनी मे अल्फाज कि आशाएं कई एहसास बताती है जो हर किस्से को परखकर कई किनारों से आगे जाती है जो कई हवाओं से कुछ आवाज सुनाती है हर एहसास से जीवन कि अलग दास्तान कोई अलग रोशनी सुनाती है।
कई किनारों से कुछ धाराओं कि पहचान बढती जाती है जो जीवन मे हर राह कि तलाश मे मतलब कि पुकार कई जज्बातों से जोडकर कई मतलब बताती है जो हर सोच को समझकर आगे जाती है जो कई अदाओं से कुछ समझ सुनाती है हर किस्से से जीवन कि अलग परख कोई अलग उजाले कि आहट सुनाती है।
कई किनारों से कुछ लब्जों कि बाते बढती जाती है जो जीवन मे हर कदम कि समझ मे मकसद कि उमंग दिखाकर कई एहसासों के मकसद बताती है जो हर राह को परखकर आगे जाती है जो कई इरादों से कुछ एहसास सुनाती है हर मौके से जीवन कि अलग सुबह कोई अलग पुकार कि आवाज सुनाती है।
कई किनारों से कुछ लम्हों कि कहानी बढती जाती है जो जीवन मे हर मौके कि जरुरत मे मतलब कि धाराएं दिखाकर कई आवाजों के मतलब बताती है जो हर किस्से को एहसास के साथ आगे जाती है जो कई इशारों से कुछ रोशनी के उमंग सुनाती है हर किस्से से जीवन कि अलग एहसास कि धाराएं सुनाती है।
कई किनारों से कुछ खयालों कि दास्तान बढती जाती है जो जीवन मे हर लम्हे कि कहानी मे मकसद कि उम्मीदे दिखाकर आगे बढने कि राह बताती है जो हर याद के खयालों को उजाले के संग समझ के एहसासों को अलग पहचान के संग नयी सोच सुनाती है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब कि आहट सुनाती है।
कई किनारों से कुछ लब्जों कि जरुरत बढती जाती है जो जीवन मे हर अल्फाज कि जरुरत मे कोई पहचान को आगे बढते जाने कि उम्मीदे नयी राह बताती है जो हर किस्से के अंदर जीवन कि सौगात को अलग अंदाज से हर मौके पर हर कदम को अलग किसम का एहसास दिलाती है कई दिशाओं कि समझ सुनाती है।
कई किनारों से कुछ सोच कि अहमियत बढती जाती है जो जीवन मे हर कदम कि कहानी मे कोई अंदाज कि पुकार को अलग रोशनी से हर इरादे के साथ बताती है जो हर राह के अंदर जीवन कि आदत हर बार मोड से हर कदम पर हर राह पर उजाला दिखाती है जो कई हवाओं को आशाएं दिलाती है कई किनारों कि आदत सुनाती है।
कई किनारों से कुछ इरादे कि जरुरत बढती जाती है जो जीवन मे हर आवाज कि समझ मे कोई उमंग कि आशाएं अलग मन का आसमान से हर एहसास कि बात बताती है जो हर किस्से के संग एहसासों को हर बार उम्मीदों के संग आशाएं रोशनी कि उमंग बताती है जो हर मौके को किनारे दिलाती है कई उम्मीदों कि राह सुनाती है। 

कविता. १४२२. हर सवाल को जवाब के साथ

                                         हर सवाल को जवाब के साथ।
हर सवाल को जवाब के साथ परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर एहसासों को अंदाज के संग अलगसे किस्से ढूँढते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई लम्हों को परख लेने कि जरुरत हर मौके के साथ आगे चलती है तब जीवन मे कई किनारे दिलाती है।
हर सवाल को जवाब के साथ समझ लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर राह को एहसास के संग अलगसे किनारे मे ढूँढते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई पलों को किनारों के साथ आगे ले जाने कि जरुरत हर मोड के साथ आगे चलती है तब जीवन मे कई एहसास दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ समझ लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर इरादे को पहचान के संग अलगसे मौके के साथ ढूँढते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई मुस्कानों को एहसासों के साथ आगे ले जाने कि अहमियत दिलाती है जो आगे चलती है तब जीवन मे कई उम्मीदे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ समझ लेने कि चाहत होती है जिसे जीवन मे हर मौके को साँसों के संग अलगसे अंदाज के साथ परखते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई पुकारों के साथ आगे चलने कि उम्मीदे हर उम्मीद के साथ दिलाती है तब जीवन मे कई किनारे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ मेहसूस करने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर मोड को एहसासों के संग अलगसे इशारों के साथ परख लेने कि आदत होती है जब जीवन मे कई राहों के साथ आगे बढने कि आशाएँ हर राह के साथ उजाले दिलाती है तब जीवन मे कई इरादे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ पहचान लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर आस को किनारों के संग अलगसे सुबह के साथ समझ लेने कि आदत होती है जब जीवन मे कई इरादों के साथ आगे समझने कि पुकार हर उम्मीद के साथ कहानी दिलाती है तब जीवन मे कई लम्हे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ एहसास को परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर राह को इरादों के संग अलगसे उजाले के साथ समझ लेने कि आदत होती है जब जीवन मे कई मुस्कानों के साथ समझने कि अहमियत हर उजाले के साथ आशाएँ दिलाती है तब जीवन मे कई इशारे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ राहों मे समझ लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर दिशा को एहसासों के संग अलगसे इरादे के साथ आजमाने कि आदत होती है जब जीवन मे कई रंगों के साथ जीवन को समझने कि कोशिश हर इशारे के साथ दिशाओं को दिलाती है तब जीवन मे कई मौके दिलाती है।
हर सवाल को जवाब के साथ आसमान के बादल कि तरह परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर एहसासों के साथ पुकार को सुनने कि आदत होती है जब जीवन मे कई राहों के साथ जीवन को इशारों कि आवाज हर इरादे के साथ आसमान को उम्मीद दिलाती है तब जीवन मे कई मोड दिलाती है।
हर सवाल को जवाब के साथ एहसास के इरादे कि रोशनी को परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर मौके पर कदमों के साथ एहसास कि पुकार मे सुनने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई लम्हों को इरादों कि समझ हर मकसद के साथ चुपके से दिलाती है जो जीवन मे कई हौसले दिलाती है। 

Friday 19 May 2017

कविता. १४२१. हर बार फूलों कि खूबसूरती

                                                   हर बार फूलों कि खूबसूरती|
हर बार फूलों कि खुबसूरती हर मौके को अलग एहसास देती है जो फूलों के साथ कई कुदरत के करिश्मों को आगे लेकर जाती है जो एहसासों कि सुंदरता हर लम्हे मे उजाले कि आहट के संग खुबसूरती कि अलग कहानी हर मौके को इशारे बताती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती हर मोड को अलग इशारों के साथ उम्मीद देती है जो कुदरत के साथ कई रंगों कि अलग दुनिया को आगे लेकर जाती है जो इशारों कि जरुरत हर मतलब कि आशाओं के संग विश्वास कि राहे हर मौके पर अलग दास्तान बताती है।
हर बार फूलों कि खुबसूरती हर समझ को अलग उजाले के साथ किरण देती है जो इशारों के साथ कई लम्हों कि अलग रोशनी को आगे लेकर जाती है जो एहसासों कि दिशाएँ हर मौके कि नजाकत के संग उम्मीदों कि अलग पुकार हर बार सोच अलग बताती है|
हर बार फूलों कि खूबसूरती हर परख को अलग रोशनी के साथ उजाले देती है जो इरादों के साथ कई कहानियों अलग दिशाएँ हर राह पर लेकर जाती है जो जीवन कि कदमों मे हर मोड कि आस हर पल के संग दिलाती है जो जीवन मे हर मौके को राह बताती है|
हर बार फूलों कि खूबसूरती हर रोशनी को अलग रंगों के साथ उम्मीदे देती है जो राहों के साथ कई उजालों को अलग पुकार हर इरादे लेकर जाती है जो जीवन कि एहसासों मे हर किनारे कि लहर हर वक्त के संग उम्मीद दिलाती है जो जीवन मे हर उजाले को मकसद बताती है|
हर बार फूलों कि खूबसूरती हर मौके को अलग पहचान के साथ मौके देती है जो उजाले के साथ कई उमंगों को अलग मुस्कान हर मौके को रोशनी कि दिशा लेकर जाती है जो जीवन मे हर दास्तान के संग किरदारों कि दिशाओं को उजाले दिलाती है जो जीवन मे हर कहानी को किरदार बताती है|
हर बार फूलों कि खूबसूरती हर इशारे को अलग एहसास के साथ राह देती है जो किनारों के साथ कई कदमों को अलग आवाज हर सुबह को अलग उजाले कि ताकत लेकर जाती है जो जीवन मे हर किरदारों के संग समझ कि कहानियों को मतलब दिलाती है जो जीवन मे हर उजाले को रोशनी बताती है|
हर बार फूलों कि खूबसूरती हर इरादे को अलग किनारों के साथ उजाले देती है जो दिशाओं के साथ कई पहचानों को अलग किस्से कि पुकार जीवन को आगे लेकर जाती है जो जीवन मे हर मौके के संग परख कि समझ हर बार रोशनी को दिलाती है जो जीवन मे हर दिशा को किस्सा बताती है|
हर बार फूलों कि खूबसूरती हर एहसास को आगे बढती हुई उम्मीदों को परख देती है जो किनारों के साथ कई तरह की रोशनी को सुबह कि शुरुआत के साथ आगे लेकर जाती है जो जीवन मे हर मोड के संग सोच कि परख हर बार उम्मीदों को दिलाती है जो जीवन मे हर इशारे को एहसास बताती है|
हर बार फूलों कि खूबसूरती हर राह को आगे लेकर जाती है वह हर एहसास को परख अलगसी देती है जो किरणों के संग इशारों को मकसद के साथ उम्मीदों कि शुरुआत लेकर आगे जाती है हर मौके के संग किनारों कि सोच रोशनी को दिलाती है जो जीवन मे हर राह को पुकार बताती है| 

कविता. १४२०. हर बार किसी खयाल को।

                                                        हर बार किसी खयाल को|                                                    
हर बार किसी खयाल को जब समझ लेने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई किस्सों को समझ अलग किसम कि दिलाती है वह हर खयाल को परख लेने कि ताकत दिल को हर बार दिखाती है जो जीवन मे हर सोच को अलग मकसद के साथ रोशनी देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब परख लेने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई इशारों को रोशनी अलग किसम कि राह दिशाएँ दिलाती है हर खयाल को किनारों कि दिशाएँ हर मौके को उजाला दिखाती है जो जीवन मे हर पुकार को अलग मतलब के साथ राहे देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब आजमा लेने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई इरादों कि रोशनी अलग उजाले कि पुकार दिलाती है हर खयाल को राहों कि उम्मीदे हर मोड को उम्मीदे दिखाती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग मकसद के साथ किनारे देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब किनारों से समझ लेने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई इरादों कि पुकार अलग समझ कि कोशिश दिलाती है हर मौके कि परख हर राह को किनारे दिखाती है जो जीवन मे हर उजाले को अलग किनारे के साथ राहे देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब राहों से परख लेने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई पलों कि कहानी अलग एहसास को मकसद दिलाती है हर किनारों कि पहचान दिखाती है जो जीवन मे हर अंदाज को अलग इशारे के साथ आगे हर पल उम्मीदे देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब एहसासों से पहचान लेने कि जरुरत होती है जीवन मे कई रोशनी कि उजालों को अलग किनारों कि सोच दिलाती है हर एहसास कि उम्मीदे दिखाती है जो जीवन मे हर बूँद को अलग समझ के साथ उजाले हर इशारे देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब उजालों से परख लेने कि अहमियत होती है जीवन मे कई इरादों कि परख को अलग मकसद कि उम्मीदे दिलाती है हर लम्हे कि समझ दिखाती है जो जीवन मे हर रोशनी को अलग इरादों के साथ पहचान हर एहसास देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब किनारों से एहसास को समझ लेने कि जरुरत होती है जीवन मे कई किनारों कि लहरों को अलग रोशनी दिलाती है हर मोड कि पहचान दिखाती है जो जीवन मे हर मौके को अलग लब्जों के साथ सोच हर राह देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब राहों से मकसद को समझ लेने कि जरुरत होती है जीवन मे कई अंदाजों कि परख को अलग समझ कि आशाएँ दिलाती है हर मौके कि आहट दिखाती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग उजालों के साथ रोशनी कि उम्मीद देकर जाती है|
हर बार किसी खयाल को जब इशारों से लढने कि आदत हो जाती है तो एहसासों कि जरुरत होती है जीवन मे कई किनारों को अलग इशारों से वह उम्मीदे दिलाती है हर राह को वह रोशनी दिखाती है हर मोड को अलग हवाओं के साथ समझ लेने कि उम्मीद इशारे देकर जाती है|  

Thursday 18 May 2017

कविता. १४१९. आसमान मे कई।

                                                आसमान मे कई।
आसमान मे कई बादलों कि कहानी बनती है जो जीवन मे कई किस्सों को कहती है जो नजरों मे छुपी दास्तान बताती है हर पल आसमान के बादलों कि दुनिया बनती और बिघडती है पर फिर आसमान कि चाहत मन को तो रहती है।
आसमान मे कई सबेरों के साथ हवाओं कि दिशाए बनती है पर कभी कभी तूफानों के संग बिजली कि आहट भी आसमान मे चमकती है पर उन तूफानों को देखकर भी बादलों कि ओर पंछी बनकर उडने कि ख्वाईश तो रहती है।
आसमान मे कई अंदाजों के साथ दिशाओं कि आशाएं बनती है पर कई बार बिजली कि रोशनी आसमान से आग बनकर भी बरसती है पर फिर भी हर पल आसमान के बादलों मे नजर जाने क्या ढूँढती है मन कि आस तो रहती है।
आसमान मे कई बार बादलों के साथ बारिश कि बूँदे बरसती है जो जीवन मे आसमान कि पूँजी को लेकर आती है उस से दुनिया हर बार कुछ खास बनकर उभरती है पर फिर भी आसमान मे जाने क्यूँ नजरों को कुछ तलाश तो रहती है।
आसमान मे कई हवाओं के साथ एहसासों कि दास्तान बनती है जो जीवन मे बादलों कि समझ को अलग कहानी सुनाती है पहचान कि आवाज लेकर आती है जो जीवन को ही छूँ जाती है पर फिर भी जाने क्यूँ एहसासों को आसमान से कुछ उम्मीद तो रहती है।
आसमान मे कई रंगों के साथ बदलाव कि धारा बनती है जो जीवन मे कई बार बिजली कि आग के साथ दुनिया को जलाती है जो मन को डर का एहसास भी देकर जाती है पर फिर भी जाने क्यूँ आसमान मे उडते जाने कि सोच मे कुछ आस तो रहती है।
आसमान मे कई इशारों के साथ एहसासों कि परख बनती है जो जीवन मे कई बादलों कि कहानी को कई इशारों के एहसासों के संग बताती है वह सारी कहानी तो नजरों से पढी जाती है जाने क्यूँ उडते जाने कि चाहत मन मे तो रहती है।
आसमान मे कई किनारों के साथ जीवन कि कई कहानियों के संग मौसम कि सौगात बनती है जो जीवन मे कई तूफानों को देखकर फिर भी आसमान कि उम्मीदे देती है जलने के डर के बाद भी उडान कि ताकत मन मे तो रहती है।
आसमान मे कई रंगों के संग मौसम का बदलाव देती है जो बदलकर दुनिया को कई तरह कि दिशाए हर इशारे मे कई मोड पर दिखाती है खतरों कि कहानी हर बार देती है जिसे समझ लेने पर दुनिया मे कई किनारों मे कहानियों कि आवाज तो रहती है।
आसमान मे कई बादलों के संग मौसम को अलग सौगात तो दुनिया देती है जो कहानियों को कई किनारों मे तो बताती है जो हवाओं को अलग किसम के अंदाज देती है पर फिर भी जिसमे कई किस्सों मे आसमान को पहचान लेने कि जरुरत तो रहती है।

कविता. १४१८. हर दिशा मे कई।

                                                     हर दिशा मे कई।
हर दिशा मे कई किस्सों को अलग रोशनी मिलती है जो जीवन मे कई एहसासों को दिशाओं कि समझ देकर चलती है जो दिशा मे सूरज कि रोशनी को मतलब के संग फैलती है जो जीवन मे दिशा को अलग उजाला दिलाती है।
हर दिशा मे कई इशारों को अलग पहचान मिलती है जो जीवन मे कई रंगों को मतलब कि आँधी हर बार दिशा से चलती है जो दिशा मे खयालों कि परख को उजाले कि किरण के संग फैलती है जो जीवन मे रंगों को अलग मतलब दिलाती है।
हर दिशा मे कई इरादों को अलग मुस्कान मिलती है जो जीवन मे कई खयालों को मकसद कि धारा हर बार इरादे से चलती है जो धारा मे दिशाओं कि आहट को मकसद के संग समझ को फैलती है जो जीवन मे अलग किनारा दिलाती है।
हर दिशा मे कई मुस्कान को अलग धाराएं मिलती है जो जीवन मे कई इशारों को रोशनी कि आवाज हर बार राह से साथ उम्मीदों से चलती है जो खयालों मे एहसास को मतलब के संग परख को फैलती है जो जीवन मे अलग इशारा दिलाती है|
हर दिशा मे कई उजाले को अलग इरादों कि ताकत मिलती है जो जीवन मे कई किनारों कि पुकार हर बार खुशियों के साथ रोशनी से चलती है जो एहसासों को मकसद के संग आशाओं को फैलती है जो जीवन मे अलग किनारा दिलाती है|
हर दिशा मे कई किनारों को अलग इशारों कि जरुरत मिलती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर बार बदलाव के साथ उजाले से चलती है जो हवाओं को किनारों के संग कई किस्सों मे अक्सर फैलती है जो जीवन मे अलग समझ दिलाती है।
हर दिशा मे कई रंगों को अलग उजालों कि जरुरत मिलती है जो जीवन मे कई लम्हों कि कहानियों कि पुकार हर बार इशारों के साथ से चलती है जो आवाजों को एहसासों के संग कई हिस्सों मे फैलती है जो जीवन मे अलग सुबह दिलाती है।
हर दिशा मे कई आवाजों को अलग पहचान कि जरुरत मिलती है जो जीवन मे कई रंगों को दुनिया कि जरुरत को हर बार इरादे के साथ जोडकर चलती है जो बदलावों को पुकारों के संग कई किनारों मे फैलती है जो जीवन मे अलग आस दिलाती है।
हर दिशा मे कई पहचानों को अलग किनारों कि जरुरत मिलती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दास्तान कि जरुरत हर बार मौके के साथ समझकर चलती है जो हवाओं को आवाजों के संग कई राहों मे फैलती है जो जीवन मे अलग एतबार दिलाती है।
हर दिशा मे कई उजालों को अलग मोड कि प्यास मिलती है जो जीवन मे कई इशारों को एहसास कि रोशनी हर बार फैलती है हर बार समझ के साथ परखकर चलती है जो हवाओं के संग कई किनारों मे फैलती है जो जीवन मे अलग इशारे दिलाती है। 

Wednesday 17 May 2017

कविता. १४१७. नदीया को कई।

                                                          नदियाँ को कई|    
नदीयाँ को कई एहसासों कि दिशाए हर बूँद के संग मिलती है जो नदीयाँ के हर एहसास को पानी के साथ कई अंदाज मे ठंडक का एहसास दिलाती है जो नदीयाँ के संग दुनिया के कई हिस्सों के एहसासों को अलग पुकार बताती है।
नदीयाँ को कई किनारों कि आशाएं हर पल के संग दिलाती है जो नदियाँ के हर इशारे को मोड के साथ कई इरादों मे कई किसम कि आहट दिलाती है जो पानी के संग एहसास के कई परख को उजाले के अलग रंग बताती है|
नदियाँ को कई एहसासों कि उम्मीदे हर बार आशाए दिलाती है जो नदियाँ मे हर  किनारे को अलग इशारा हर मौके पर अक्सर उम्मीद के संग दिलाती है जो नदियाँ मे संग कई लहरों को पानी के किनारों के अलग अंदाज बताती है|
नदियाँ को कई उम्मीदों कि सुबह हर बार उजाले दिलाती है जो नदियाँ मे हर लहर को अलग समझ का किनारा हर मौके पर हर पल के संग दिलाती है जो नदियाँ मे संग कई पानी को हर पल मे समझ कि अलग परख बताती है|
नदियाँ को कई लहरों कि आवाज हर बार अंदाज दिलाती है जो पानी मे हर दिशाओं को अलग एहसास का असर हर मोड पर हर रोशनी के संग दिलाती है जो नदियाँ मे लहर बदलाव कि धून हर पुकार कि अलग आवाज बताती है|
नदियाँ को कई इशारों कि पुकार हर बार एहसास कि उम्मीद दिलाती है हर वक्त हिलते पानी के संग दुनिया और अलग इशारों के संग रोशनी एहसास दिलाती है जो नदियाँ मे कई किनारों के एहसास कि समझ हर मौके के संग उजाला बताती है|
नदियाँ को कई इरादों कि आहट हर बार इशारों कि पहचान दिलाती है हर मौके को उजाले का सूरज पानी से गुजरने के बाद हर पल रोशनी दिलाती है जो नदियाँ मे कई किनारों से अलग मौसम देकर चलती है जो जीवन मे अलग पुकार बताती है|
नदियाँ को कई राहों कि जरुरत हर बार एहसासों कि पहचान दिलाती है हर राह को मुस्कान कि समझ हर इशारे के साथ हर लम्हे के संग दिलाती है जो पानी मे कई लहरों से अलग आवाज पुकार देकर चलती है जो जीवन मे अलग सांस बताती है|
नदियाँ को कई इरादों कि रोशनी हर बार उजाले कि समझ दिलाती है हर मौके को सुबह कि पुकार देकर चलती है जो जीवन मे अलग अंदाज के संग एहसास दिलाती है जो किनारों से अलग ताकत देकर चलती है जो जीवन को अलग अंदाज कि आवाज बताती है|स
नदियाँ को कई एहसासों कि उम्मीदे हर बार पुकारों कि सुबह दिलाती है हर मोड को राह कि समझ को इशारा देकर चलती है जो जीवन मे अलग ठंडक दिलाती है जो जीवन से अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन को अलग तरह कि कोशिश कि राह बताती है| 

कविता. १४१६. हर बार जबान को।

                                                 हर बार जबान को।
हर बार जबान को कोई आवाज मिल जाती है जो एहसासों को कई किस्सों मे आगे लेकर आती है वह बताती है वह मन कि बाते जिनमे एहसासों कि पूँजी अलगसी होती है जो जीवन मे साँसों कि दुनिया को आवाज अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई समझ मिल जाती है जो जीवन को कई राज चुपके से बताती है वह हर मौके को अल्फाजों कि ताकत बताती है वह हर इशारे को अलग नजारे कि रोशनी अलगसी दिखाती है जो जीवन मे समझ अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई पुकार मिल जाती है जो किनारों को कई इशारों से बताती है वह हर मोड को इशारों कि जरुरत बताती है वह हर इरादे को अलग पहचान कि आस अलगसी दिखाती है जो जीवन मे रंगों से मुस्कान अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई उम्मीद मिल जाती है जो इशारों को कई एहसासों से बाते बताती है वह हर मौके को लफ्जों कि उम्मीदे बताती है वह हर राह को अलग आसमान कि प्यास अलगसी दिखाती है जो जीवन मे उम्मीदे अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई आवाज मिल जाती है जो एहसासों को कई पुकार कि रोशनी बताती है वह हर इशारे को कहानियों कि आस बताती है वह हर इरादे को अलग पहचान कि जरुरत उम्मीदे दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई सुबह मिल जाती है जो किनारों को कई तरह कि पुकार बताती है वह हर इशारे को पहचान कि परख बताती है वह हर राह को अलग अल्फाज कि सुबह इशारे दिखाती है जो जीवन मे कई इरादों कि सुबह अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई ताकत मिल जाती है जो उम्मीदों को अलग रोशनी कि समझ बताती है वह हर अल्फाज को हिंमत कि उम्मीद बताती है वह हर रोशनी को अलग उजाले कि समझ दिखाती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई किनारे कि आहट मिल जाती है जो उजालों को अलग एहसास बताती है वह हर उम्मीद को मतलब कि परख बताती है वह हर खुशी को अलग रोशनी कि जरुरत दिखाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि कहानी अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई सुबह कि रोशनी मिल जाती है जो अल्फाजों को अलग समझ बताती है वह हर एहसास को मकसद के उजाले बताती है वह हर किरण को अलग सुबह कि शुरुआत दिखाती है जो जीवन मे कई इशारों कि जरुरत अलगसी दिलाती है।
हर बार जबान को कोई आवाज कि समझ मिल जाती है जो एहसासों को अलग रोशनी बताती है वह हर लम्हे को मतलब को अलग किनारा बताती है वह हर  इशारे को अलग इरादे कि सच्चाई दिखाती है जो जीवन मे कई सही खयालों को खुशी अलगसी दिलाती है। 

Tuesday 16 May 2017

कविता. १४१५. हर बार कहानी मे एक राह।

                                                   हर बार कहानी मे एक राह।
हर बार कहानी मे एक राह कि तलाश रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि कोमलता हर बार बताती है वह हर किस्से को राहे अलग तरह कि देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजाला हर मोड पर देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि आस रहती है जो जीवन मे कई इशारों कि आवाज हर बार किनारे बताती है वह हर इशारे को दुनिया कि समझ देकर जाती है जो राहों को अलग मोड कि प्यास हर पल पर देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि रोशनी रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि पुकार हर बार नयी राह कि प्यास बताती है वह हर राह को कई पुकार के किनारों कि आवाज उजाला देकर जाती है जो मौकों को किनारों कि कहानी हर मौके पर देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि उम्मीद रहती है जो जीवन मे कई इरादों कि आवाज को हर मोड कि प्यास बताती है वह हर किनारे को कई उजाले के एहसासों कि दिशाओं को मतलब देकर जाती है जो इशारों को उम्मीदे हर रंग पर देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि आशाओं मे रहती है जो जीवन मे कई किनारों कि दास्तान को हर लम्हा जीवन कि सौगात बताती है हर राह के साथ उजालों कि कहानियों को मकसद देकर जाती है जो दास्तानों को समझ हर मोड पर देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि रोशनी मे उम्मीद रहती है जो जीवन मे कई इरादों कि प्यास को हर पल उजाले कि आहट बताती है हर इशारे के साथ इरादों कि जरुरत को पुकार देकर जाती है जो किनारों को परख हर पल देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि पुकार मे आशाओं रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को हर मौसम मे अलग रोशनी बताती है हर उजाले के साथ आशाओं कि जरुरत को पहचान देकर जाती है जो सोच को परख हर पल देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि आस इरादों मे रहती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाओं को हर मोड मे अलग किनारे बताती है हर इशारे के संग उम्मीदों कि पहचान को किरदारों के ताकत देकर जाती है जो इशारों को सुबह हर मौके पर देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि मुस्कान  इशारों मे रहती है जो जीवन मे कई अंदाजों कि जरुरत को हर लम्हे मे अलग आशाएं बताती है हर लम्हे के संग एहसास कि पुकार को परख के साथ उजाला देकर जाती है जो इरादों को हर एहसास देती है।
हर बार कहानी मे एक राह कि समझ मे आशाएं रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि जरुरत को हर पुकार मे अलग किनारे बताती है हर किस्से के संग ख्वाबों के संग पुकार कि दिशाए कोई समझ अलगसी देकर जाती है जो इशारों को हर पल देती है। 

कविता. १४१४. हर लम्हा जीवन मे।

                                                     हर लम्हा जीवन मे।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि धाराओं को अलग पुकार दिलाता है वह हर मौके को समझकर आगे चलते जाने कि आवाज कई किनारों से परखकर आगे चलती है जो जीवन मे हर किस्से को पुकार अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि कहानियों को अलग किरदार दिलाता है वह हर इशारे को समझकर आगे बढते जाने कि समझ कई इशारों से सुलझकर आगे चलती है जो जीवन मे हर कहानी को मतलब अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि जरुरत को अलग दिशाए दिलाता है वह हर दिशा को समझकर आगे बढते जाने कि जरुरत कई आवाजों से उलझकर आगे चलती है जो जीवन मे हर मौके को किनारे अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि इशारों को अलग लब्ज दिलाता है वह हर इरादे को समझकर आगे चलते जाने कि अहमियत कई इरादों से जीवन को बदलकर आगे चलती है जो जीवन मे हर राह को सुबह अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि शुरुआत को अलग अल्फाज दिलाता है वह हर किनारे को समझकर आगे चलते जाने कि उम्मीदे कई राहों से जीवन को परखकर आगे चलती है जो जीवन मे हर किस्से को आशाएं अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि धाराओं को अलग रोशनी दिलाता है वह हर इशारे को समझकर आगे बढते जाने कि जरुरत कई एहसासों से जीवन को बदलकर आगे चलती है जो जीवन मे हर हिस्से को राहे अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि उम्मीदों को अलग किनारे दिलाता है वह हर धारा को समझकर आगे चलते जाने कि आवाज कई कदमों से दिलाता है जो रोशनी को दिखाकर आगे चलती है जो जीवन मे हर मौके को लब्ज अलगसा दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि पुकार को अलग समझ दिलाता है वह हर मौके को समझकर आगे बढने कि जरुरत कई इशारों से दिलाता है जो रोशनी को परखकर आगे चलती है जो जीवन मे हर किस्से को इशारों के मतलब कि कहानी अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि आँधी को अलग जंग दिलाता है वह हर इरादे को परखकर आगे बढने कि आशाएं कई इरादों से दिलाता है जो कहानी को समझकर आगे चलती है जो जीवन मे हर धारा को कदमों कि दिशाए अलगसी दिलाती है।
हर लम्हा जीवन मे कोई पहचान कि पुकार को अलग इशारा दिलाता है वह हर रोशनी को समझकर आगे बढते रहने कि जरुरत को कई राहों का इशारा दिलाता है जो जीवन को उम्मीदों कि तलाश देता है जो आगे हर पल चलती है जो जीवन मे हर कदम को आस अलगसी दिलाती है। 

Monday 15 May 2017

कविता. १४१३. हर बार फूलों से सवाल करने से

                                                        हर बार फूलों से सवाल करने से|
हर बार फूलों से सवाल करने से जवाबों कि तलाश नही हो पाती है फूलों को बोलने कि आदत कहाँ होती है हर बार जवाबों कि आशाओं को परख लेने कि जरुरत लब्जों के साथ ही दुनिया मे कई बार नजर आ जाती है।
हर बार फूलों से सवाल करने से जीवन कि दास्तान सुलझ नही पाती है कई किनारों से जीवन को जवाब कि तलाश हर बार होती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत इशारों के साथ हर मौके को उजाले कि आस के साथ नजर आ जाती है।
हर बार फूलों से सवाल करने से इशारों कि कहानी सुलझ नही पाती है वह बात हर मोड से जीवन को कई एहसासों कि कोशिश मे समझ लेने मे हर बार होती है जो जीवन मे कई कहानियों के संग उम्मीद देकर आगे आ जाती है।
हर बार फूलों से सवाल करने से किनारों कि उलझन सुलझ नही पाती है वह हर इशारे से जीवन को कई किनारों कि मुस्कान मे समझ लेने कि उम्मीद हर बार होती है जो जीवन मे कई किनारों को आशाओं मे आगे चलने मे आ जाती है।
हर बार फूलों से सवाल करने से आशाओं कि जरुरत सुलझ नही पाती है वह हर पहचान से जीवन को कई एहसासों कि दिशाए समझ लेने मे होती है जो जीवन मे कई आवाजों मे कई एहसासों को अंदाजों मे आगे बढने मे आ जाती है।
हर बार फूलों से सवाल करने से जवाबों कि आशाओं के किनारे हम नही पाते है वह हर इशारे को कई उजालों कि आशाओं को समझ लेने मे होती है जो जीवन मे कई कहानियों मे मतलब देती है वह राहों से ही आ जाती है।
हर बार फूलों से सवाल करने से जवाबों कि धाराओं कि आँधी से हमारी किस्मत बच नही पाती है वह हर किनारे कि आशाएँ आगे नही चल पाती है पर जब तक सोच आगे नही बढती तब तक दुनिया रोशनी नही देती है वह हर बार जीवन को किनारों को परखने से ही आ जाती है|
हर बार फूलों से सवाल करने से इशारों कि उम्मीदों कि राह से हमारी उम्मीद बच नही पाती है वह हर राहों कि कहानी को आगे लेकर चल पाती है पर इशारों से पहचान कि बात को आगे चलती हुई उम्मीदे देती है वह हर बार जीवन कि आवाजों को पहचानने से आ जाती है|
हर बार फूलों से सवाल करने से इरादों कि धाराओं कि कहानी से हमारी आशाएँ नही पाती है वह हर कहानियों को मकसद दिलाकर आगे लेकर चल पाती है पर उजालों से परख कि कहानी आगे चलती है वह हर बार दिशाओं कि उम्मीदे दिखाकर आगे आ जाती है|
हर बार फूलों से सवाल करने से पहचान कि उम्मीदों कि कहानी से हमारे मन मे नही आ पाती है वह हर मौके को इरादों कि रोशनी दिलाकर आगे लेकर चल नही पाती है जब तक किनारों से जीवन कि बाते आगे चलती है वह राह पूछकर नही चलकर ही आगे आ जाती है| 

कविता. १४१२. हर बार खयालों को।

                                                   हर बार खयालों को।
हर बार खयालों को आवाज अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे खयालों को राहे कई तरह कि दिखाती है जो खयालों को एहसास कि पूँजी अलग किसम कि देकर जाती है वह जीवन को राह अलगसी दिलाती है।
हर बार खयालों को समझ अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे एहसासों को उजाले कई किसम के दिखाती है जो खयालों को अलग उजाले कि आहट अलग किनारे से देकर जाती है वह जीवन को सोच अलगसी दिलाती है।
हर बार खयालों को किनारों से पुकार अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे इशारों को रोशनी कई सहारों के संग दिखाती है जो खयालों को अलग इशारों कि जरुरत मन कि ख्वाईश देकर जाती है वह जीवन को नया आसमान दिलाती है।
हर बार खयालों को परखने से पहचान अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे नयी सुबह को कई किनारों के संग दिखाती है जो खयालों को अलग सपनों कि उम्मीदे हर पल देकर जाती है वह जीवन को नया सपना दिलाती है।
हर बार खयालों को उजाले कि मुस्कान अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे नयी रोशनी को कई राहों के संग दिखाती है जो खयालों को अलग कहानियों कि पुकार हर लम्हा देकर जाती है वह जीवन को नया उजाला दिलाती है।
हर बार खयालों को किनारों कि आवाज अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे नयी दुनिया को कई किस्सों के संग दिखाती है जो खयालों को अलग उजालों कि सुबह हर पल देकर जाती है वह जीवन को नया दिन दिलाती है।
हर बार खयालों को एहसासों कि आवाज अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे नयी दिशाओं को कई मकसद के संग उम्मीद दिखाती है जो खयालों को अलग किनारों कि जरुरत दुनिया देकर जाती है वह जीवन को नया सबेरा दिलाती है।
हर बार खयालों को पुकारों कि समझ अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे नयी उम्मीद का झरोका हर पल के साथ अक्सर दिखाती है जो खयालों को अलग एहसास कि आशाएं हर जरुरत मे देकर जाती है वह जीवन को नया एहसास दिलाती है।
हर बार खयालों को किनारों कि परख अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे नयी दिशाए हर मौके को हर एहसास देकर जाती है जो खयालों को अलग उजाले कि आहट हर मौके मे अक्सर देकर जाती है वह जीवन को नया उजाला दिलाती है।
हर बार खयालों को एहसासों कि दिशाए अलगसी मिलती जाती है जो जीवन मे नयी राहे हर पल को उम्मीदों के साथ देकर जाती है जो खयालों को अलग सबेरे कि आवाज हर लम्हे मे अक्सर देकर जाती है वह जीवन को नया किनारा दिलाती है। 

Sunday 14 May 2017

कविता. १४११. हर आईना कुछ कहता है।

                                                हर आईना कुछ कहता है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे समझना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग पहचान से मिलती है हर वक्त आईने मे कोई कहानी दिखती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग रोशनी दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे परखना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग पुकार से मिलती है हर मौके मे कोई दुनिया कि हकिकत दिखती है जो जीवन मे कई हिस्सों को अलग एहसास दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे आजमाना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई आशाओं को अलग एहसास से मिलती है हर लम्हे मे कोई पहचान कि दास्तान दिखती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग मकसद दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे कहना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई लहरों को अलग दिशाओं से मिलती है हर एहसास मे आईने मे कोई विश्वास कि झलक दिखती है जो जीवन मे कई पुकारों को अलग मतलब दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे परखना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग धाराओं से मिलती है हर किनारे मे कोई पहचान कि परख दिखती है जो जीवन मे कई आवाजों को अलग मकसद दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे समझना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग रुपों से मिलती है हर खयाल मे कोई अलग एहसास कि समझ दिखती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग राह दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे कहना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग उजालों से मिलती है हर सोच मे कोई अलग पहचान कि परख दिखती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग किनारे दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे आजमाना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई धाराओं को अलग खयालों से मिलती है हर पुकार मे कोई अलग दिशाओं कि पहचान
दिखती है जो जीवन मे कई इशारों को अलग मुस्कान दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे समझना अपनी अहमियत होती है जो जीवन मे कई राहों को अलग इशारों से मिलती है हर मौके मे कोई अलग इरादों कि मुस्कान कि उम्मीद दिखती है जो जीवन मे कई रंगों को अलग मतलब दिखाती है।
हर आईना कुछ कहता है पर उसे परखना अपनी जरुरत होती है जो जीवन मे कई इरादों को अलग किनारों से मिलती है हर किस्से मे कोई अलग पुकार कि राह कि सोच अलग होती है जो आईने को कई किनारों मे अलग मकसद दिखाती है। 

कविता १४१०. हर कदम कि कहानी को|

                                                           हर कदम कि कहानी को|
हर कदम कि कहानी को आवाज अलगसी मिलती है जो जीवन मे हर बार रंग सुनहरा देती है जो हर मोड पर अक्सर आगे बढती है वह हर मौके को समझकर आगे चलती है वह उजाले देकर आगे बढती रहती है।
हर कदम कि कहानी को मकसद कि धारा अलगसी मिलती है जो जीवन मे हर बार किस्से को अलगसी सोच देती है जो हर किनारे पर अक्सर नयी रोशनी देकर चलती है वह उम्मीदे देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को समझ अलगसी मिलती है जो जीवन मे हर बार इरादों को अलगसी समझ देती है जो हर धारा पर अक्सर नयी पुकार देकर चलती है वह उजाले को परख देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को सौगात अलगसी मिलती है जो जीवन मे हर इशारे को अलगसी ताकत देती है जो हर नजारे पर अक्सर नयी राहे देकर चलती है वह पुकार को किनारे देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को दिशाए अलगसी मिलती है जो जीवन मे हर एहसास को अलगसी उम्मीदे देती है जो हर मौके पर अक्सर नये उजाले देकर चलती है वह इशारे को पुकार देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को  अलगसी उम्मीदे मिलती है जो जीवन मे हर मौके को अलगसी राहे देती है जो हर आवाज पर अक्सर नयी बाते देकर चलती है वह उम्मीद को मुस्कान देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को एहसासों को अलगसी पुकार मिलती है जो जीवन मे हर मोड को अलगसी पहचान देती है जो हर राह पर अक्सर नयी कहानियाँ देकर चलती है वह उजाले को किनारे देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को सोच को अलगसी दिशाए मिलती है जो जीवन मे हर उम्मीदों को अलगसी रोशनी देती है जो हर किनारे पर अक्सर नयी सुबह देकर चलती है वह कहानियों को इशारे देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को इरादों को अलगसी जरुरत मिलती है जो जीवन मे हर पहचान को अलगसी पुकार ताकत देती है जो हर राह पर अक्सर नयी आदत देकर चलती है वह उजाले को रोशनी देकर आगे बढती रहती है|
हर कदम कि कहानी को सोच को अलगसी मुस्कान मिलती है जो जीवन मे हर एहसास को अलगसी दिशाए देती है जो हर इरादे पर अक्सर नयी रोशनी देकर चलती है वह मुस्कान को अलग तरह कि उम्मीदे देकर आगे बढती रहती है| 

कविता. ५११५. उजालों से अरमानों की।

                             उजालों से अरमानों की। उजालों से अरमानों की परख सुबह दिलाती है नजारों को किनारों संग अंदाज सहारा देती है दिशाओं ...