Saturday, 13 May 2017

कविता. १४०८. हर बार दिशाओं कि आहट।

                                           हर बार दिशाओं कि आहट।
हर बार दिशाओं कि आहट मन को सही राह नही देती है वह हर किस्से को समझकर चलने कि चाह तो अक्सर देती है जो जीवन को समझ देती है जो कहती है हर राह सही हो या गलत उसमे उम्मीदों कि दिशाएँ तो हर बार छुपी रहती है जो किनारे देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को उजाला देती है वह हर किस्से को धाराओं से परखकर आगे बढने कि चाह देती है जो जीवन को उजाले कि रोशनी देती है हर आवाज कि पुकार वह सही हो यह जीवन कि जरुरत हर मौके को रहती है जो इशारे देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को किनारे देती है वह हर कोशिश को उजालों से नये इशारे समझ लेने कि चाह देती है जो जीवन को किस्सों से आगे जाने कि उम्मीदे देती है हर आवाज कि कहानी सही बनने का इशारा हर बार देकर जाती है जो जीवन मे रोशनी देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को इरादे देती है वह हर मौके को एहसासों से नये बजह को समझ लेने कि जरुरत उम्मीदे देती है जो जीवन को राहे देती है हर पुकार कि आस कुछ अलग दिशाओं से बनती है जो जीवन मे उजाले देकर जाती है जो मुस्कान देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को एहसासों कि सुबह देती है वह हर लब्ज को नये किनारों से कई इशारे हर मौके पर हर पल देती है जो जीवन को कई मतलब देती है हर मौके कि रोशनी कुछ अलग तरह कि उम्मीदे देकर जाती है जो आशाओं के सहारे देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को उजालों कि सौगात देती है वह हर मौके को नये किनारे कि चाहत हर पल देती है जो जीवन को कई तरह कि रोशनी देती है हर धारा कि पुकार कुछ किनारे कि उम्मीदे देकर आगे जाती रहती है जो एहसासों के इशारे देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को उम्मीदों कि रोशनी देती है वह हर किनारे को नये इशारे कि आहट हर मौके देती है जो जीवन को कई तरह के किनारे देती है हर राह कि आवाज को कई सहारे देकर आगे जाती रहती है जो उजालों को किनारे देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को तलाश कि उम्मीदे देती है वह हर धारा को नये परख कि एहसास हर किनारे देती है जो जीवन को कई तरह कि आवाज देती है हर पुकार कि रोशनी एहसासों को कई कहानियों कि आवाज आगे जाती रहती है जो पहचान को आवाज देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को एहसास कि धाराए देती है वह हर किनारे को नयी उम्मीदे हर राह को मतलब देती है जो जीवन को कई तरह कि दिशाएँ देती है हर मौके कि पुकार को कई राहे हर इशारे कि आवाज दिलाती है जो आगे जाती रहती है जो एहसासों को आशाए देती है|
हर बार दिशाओं कि आहट मन को कई किनारों से दिशाएँ देती है वह हर मौके को नयी रोशनी हर वक्त देती है जो जीवन के कई किनारों को उजाले देती है हर राह कि आवाज कि अलग रोशनी वह हर मौके के साथ हर मोड को सासों को दिलाती है जो जीवन मे उजाले देती है| 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५४६८. उम्मीद की राह अक्सर।

                           उम्मीद की राह अक्सर। उम्मीद की राह अक्सर आवाजों की धून दिलाती है कदमों को अल्फाजों की कोशिश दास्तान सुनाती है एहस...