Wednesday 31 May 2017

कविता. १४४४. हर कहानी कागज पर लिखे।

                                                हर कहानी कागज पर लिखे।
हर कहानी कागज पर लिखे लब्जों से कुछ बढकर रहती है जो जीवन मे कई किस्सों को मतलब देती है हर बार कागज मे लब्जों कि आस हर राह को मतलब देती है जो जीवन मे कागज से बढकर कुछ अलग कोशिश बनाती रहती है जो हर मौके को मकसद अलगसा हर पल के साथ देती है जो जीवन मे एहसास को अलग किनारे पर हर मौके मे रहती है|
हर कहानी कागज  पर लिखे लब्जों से कुछ अलग दास्ताने बनती रहती है जो जीवन मे कई मोड़ों को अलग दिशाएँ देती है हर बार कागज मे कहानी तो उजाले देती है जो जीवन मे कागज से अपनी दुनिया कि तसबीर देती है जो जीवन मे हर मौके को पहचान अलगसी हर मौके के साथ देती है जो जीवन मे किस्सों को अलग दिशाएँ देती है जिनकी अलग कहानी रहती है|
हर कहानी को कागज पर लिखे लब्जों से कुछ आगे जाने कि जरुरत रहती है क्योंकि कोई कहानी कागज पर कहाँ रुककर रहती है हर बार कागज पर लिखी दास्तान जीवन को मतलब देती है जो हर इशारे को कई सहारों के साथ आगे जाने कि उम्मीदे देती है जो जीवन मे कागज कि दास्तान हर मौके पर उजाला देती है जो जीवन मे हर मोड को आशाओं कि अलग दास्तान देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे उम्मीद से कुछ अलगसी रोशनी मिलती रहती है जो जीवन मे हर कागज पर लिखी बात को मकसद देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग दुआएं हर पल के साथ देती है जो जीवन मे हर उम्मीद को सच मे बदलकर आशाएं देती है जो जीवन मे हर मोड को आशाएं देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे इशारे से कुछ अलगसी पुकार मिलती रहती है जो जीवन मे हर किस्से पर लब्जों कि दिशाओं को सोच को अहमियत देती है हर पहचान को आवाज कि समझ आशाओं कि उम्मीदे देती है जो जीवन मे हर पुकार को परख आगे चलने कि समझ देती है जो कहानियों को अहमियत देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे इरादे से कुछ अलग मुस्कान मिलती रहती है जो जीवन मे हर एहसास पर लम्हों को अलग कहानी कि आवाज देती है हर किस्से को एहसास कि परख अलगसी रहती है जो जीवन को कागज से उपर लेकर जाती रहती है जो जीवन मे हर मोड को अलग पहचान देती है जो एहसासों को सुबह देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे आकारों से बढने कि राह मिलती रहती है जो जीवन मे कई रंगों पर नया एहसास देती है जो जीवन मे लम्हों को हर राह से आगे बढने कि ताकत देती रहती है जो जीवन मे कई किनारों को उजाले देकर आगे जाती रहती है जो जीवन मे हर मौके को अलग पन्ने पर जाने कि उमंग देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे अंदाजों से आगे चलती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों पर अलग अंदाज कि रोशनी देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग उजाले कि उम्मीदे देती है जो जीवन मे कागजों को आगे लेकर जाती रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दास्तान को दुनिया को सच्चे अल्फाज हर पल देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे आसमान से आगे बढने कि आदत रहती है जो जीवन मे कई आदतों को अलग मुस्कान अक्सर देती है जो जीवन मे हर कागज को अलग मतलब देती रहती है जो जीवन मे मकसद हर मौके पर देती रहती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग साँस हर पल के साथ अक्सर देती रहती है।
हर कहानी को कागज पर लिखे एहसासों से अपनी दुनिया बनाने कि जरुरत रहती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया देकर आगे चलती रहती है जो जीवन मे हर एहसास को परख कि जरुरत हर मौके पर रहती है जो जीवन मे कई फसानों को मकसद कि आवाज देती रहती है जो जीवन मे हर कदम पर अलग पुकार देती रहती है। 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२४. बदलाव को लहरों की।

                                बदलाव को लहरों की। बदलाव को लहरों की मुस्कान कोशिश सुनाती है दिशाओं को नजारों संग आहट तराना सुनाती है आवाजों...