Wednesday 31 August 2016

कविता. ८९९. किसी सोच को हम रोकना चाहे।

                                    किसी सोच को हम रोकना चाहे।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो भी वह रुकती ही नही है जो सही बात कि रोशनी लाती है वह सोच दुनिया का एहसास बदले बिना आगे बढती नही है क्योंकि सोच को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर देकर चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो दुनिया कि कहानी बदलती रहती है क्योंकि वही कहानी को अक्सर हमारी हकिकत बनकर आगे बढती जाती है जो जीवन को अलग तरह कि राहे दे दुनिया को अलग समझ देकर चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो भी अगर वह सच्ची हो तो रुक नही पाती है जो जीवन को मतलब दे जाये वह बात जीवन कि दिशाए बदलकर रखती जाती है क्योंकि सोच को समझ लेने कि जरुरत हर बार जीवन को उजाला देकर चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो भी जीवन कि राह आसानी से आगे नही बढती है जो सोच को कई किनारों मे बदलाव दे जाये वह बात अक्सर जीवन कि उम्मीद बनकर आगे बढती जाती है वह सोच के ताकद के संग आगे चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो भी अगर वह सोच उम्मीदे दे जाती हो तो वह रुक नही पाती है सोच को कई मोड पर समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हमेशा नजर आती है जो हमे कई तरह कि उम्मीदे देकर अक्सर आगे चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो भी वह सोच उस मौके पर रुक नही सकती है जो आगे बढना चाहती है वह सोच किसी मोड पर रुक जाये वह बात हर बार सही लगती है जो जीवन के कई किनारों को समझ लेने कि ताकद देकर आगे चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो भी अगर वह सोच सही हो तो वह हर मुश्किल को तोडकर आगे बढती जाती है क्योंकि वह सोच कई तरह के इरादों को अलग तरह के मकसद देकर चलती जाती है सोच जीवन कि धारा को बदलकर आगे चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो जीवन कि कहानी हर बार बदलाव देकर आगे चलती जाती है क्योंकि सोच के अंदर कई खयालों को समझ लेने कि ताकद हर बार होती है जिसे समझ लेने कि जरुरत सोच के कई हिस्सों मे होती है सोच उनके ताकद से ही तो आगे चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे पर अगर वह सही हो तो वह किसी मोड पर रुक नही पाती है क्योंकि सोच मे ही तो सच्ची ताकद छुपी होती है जो जीवन कि दिशाए बदलती रहती है जो हमे आगे लेकर किसी ओर लेकर चलती जाती है।
किसी सोच को हम रोकना चाहे तो भी अगर वह मजबूत हो तो वह रुक नही पाती है क्योंकि सोच ही तो दुनिया को कई हिस्सों मे बदलती जाती है वह सोच ही तो जीवन कि कहानी लिखती जाती है वह जीवन मे आगे चलती जाती है।

कविता. ८९८. बार बार दोहराना।

                                           बार बार दोहराना।
बार बार बारीश कि बूँद कुछ कहती रहती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है क्योंकि उसकी कहानी हर बार अलग होती है पर हर बार बूँद के अंदर कोई अलग एहसास जिन्दा रहता है जो जीवन की सोच को अलगसी पहचान देकर आगे चलता है।
बार बार बात कि कोई अलग पहचान होती है जो जीवन कि दास्तान चुनकर आगे बढती जाती है जो दोहराने कि जरुरत हर बार नही रहती है जो जीवन को अलग किसम कि सोच देकर आगे चलती जाती है क्योंकि कभी कभी चीजे दोहराने कि जरुरत हर बार होती है।
बार बार बात को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे अक्सर रहती है जो जीवन को अलग तरह कि सौगाद देकर चलती है जिसमे जीवन कि अलग धारा जिन्दा रहती है जिसे समझ लेने पर ही तो दुनिया जीवन मे बदलाव हर मोड पर अक्सर देकर आगे चलती है।
बार बार जीवन मे कई दिशाओं कि ताकद जीवन को अलग एहसास देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे बार बार दोहराने से जीवन कि सौगाद हर बार आगे ले जाती है जिसे समझ लेने कि ताकद हर बार जीवन के अंदर होती है वह आगे चलती है।
बार बार जीवन मे दोहराने से कभी कभी बात अपना मतलब बदलकर रख देती है क्योंकि बातों को दोहराना हर बार सही बात नही होती है जो जीवन को अलग तरह दिशाए देकर हर पल आगे बढती जाती है जो गलत मोड पर जाकर आगे चलती है।
बार बार जीवन मे कुछ बाते दोहराने कि जरुरत रहती है पर जो जानबुझकर अनसुनी कर दियी जाये उसे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर बार नही लगती है क्योंकि दोहराना हर बार सही बात नही होती है पर कभी दोहराने से ही चीजे आगे चलती है।
बार बार किसी बात को दोहराना जरुरी लगता है क्योंकि कभी कभी कोई इन्सान सिर्फ तसल्ली हर बार चाहता है हर बार जीवन को समझ लेना ही तो जीवन कि प्यास होती है जो जीवन को अलग तरह कि प्यास या सोच हर मोड पर हर बार देकर आगे चलती है।
बार बार किसी बात को कहने से ही तो उम्मीदे जिन्दा होती है जो जीवन को अलग तरह कि ताकद देकर आगे चलती है क्योंकि बार बार किस्सा कहना कभी कभी जीवन कि जरुरत बन जाता है वही तो दुनिया मे रोशनी लाती है जिसे कहने से सुबह कि ताकद आगे चलती है।
बार बार चीजों को दोहराने से ही तो हमारी किस्मत बन पाती है जब वह चीज सही होती है और कुछ लोगों से भी वह सुनी और समझ लियी जाती है पर जीवन मे वह बाते कभी कभी बार बार सुनने कि जरुरत उन्हे मेहसूस होती है जो सुबह देकर आगे चलती है।
बार बार बाते कहने कि जरुरत जीवन मे होती है क्योंकि कुछ बातों कि ताकद हमारी सोच से ज्यादा जरुरी होती है जो दुनिया को आगे लेकर जाती है क्योंकि बातों को बार बार समझ लेने कि जरुरत रहती है जो उम्मीदे बातों मे जिन्दा रहती है वह आगे चलती है।

Tuesday 30 August 2016

कविता. ८९७. किसी किस्से को समझकर।

                                                    किसी किस्से को समझकर।
किसी किस्से को समझ ले तो जीवन को कई हिस्सों मे बाँटने कि नौबत आ जाती है जो जीवन को हर बार कई किस्सों मे समझाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार जीवन कि कहानी को बदलाव देकर हर पल आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को समझ लेने पर ही तो जीवन मे कई रंगों को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर अक्सर रहती है जो किस्सों कि कहानी जीवन को कई मौकों पर बदलाव देकर चलती है किस्सों मे ही तो जीवन कि कहानी आगे बढती जाती है
किसी किस्से को परखकर दुनिया को समझ लेने कि जरुरत हर पल रहती है जो जीवन कि कहानी को हिस्सों मे बदलती रहती है जो जीवन के किस्से को कई तरह के रंग हर बार देकर आगे बढती रहती है जो किस्सों को जीवन मे कई हिस्सों मे बाँटकर आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को परखकर आगे चलते जाने कि जरुरत जीवन मे कई कोनों मे जिन्दा रखती है जो हिस्सों मे ही कई किसम के किस्से हर बार आगे लेकर चलती है जो जीवन मे हर बार कई मौकों पर असर कई किसम के होते है उन हिस्सों मे वह आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को समझकर जीवन के हिस्सों मे दुनिया हर बार जिन्दा रहती है क्योंकि किस्सों कि कहानी हर हिस्से के साथ ही तो हर बार कहानी होती है जो किस्सों मे ही तो हर मोड पर जीवन मे कई हिस्से जिन्दा करती है वह उनसे ही तो आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को समझकर ही तो जीवन कि कहानी हर मौके पर आगे बढती रहती है क्योंकि जीवन मे हर किस्से के अंदर जीवन कि कहानी को समझ लेने कि जरुरत हर बार अक्सर जीवन मे कई मौकों पर रहती है वह आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को परखकर दुनिया को समझ लेने कि जरुरत हर बार आगे चलती रहती है जो जीवन को अलग तरह कि सोच और समझ हर बार देकर आगे चलती जाती है जो किस्सों मे जीवन कि कहानी को अलग तरह कि रोशनी देकर आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर अक्सर जीवन कि सोच देकर चलती है जो जीवन कि कहानी को किस्सों मे मतलब देकर आगे चलती है जो जीवन को कई हिस्सों मे जीवन कि दिशाए हर मौके पर जिन्दा रहती है जो जीवन मे आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को परखकर आगे चलते जाने कि जरुरत हर पल रहती है जो जीवन को कई दिशाओं मे कई किनारों से आगे लेकर चलती रहती है जो दुनिया को हर छोर पर अलग एहसास देकर चलती है क्योंकि किस्सों से ही जीवन के हिस्सों कि कहानी आगे बढती जाती है।
किसी किस्से को समझकर आगे चलते जाने कि जरुरत जीवन मे हर बार रहती है क्योंकि किस्सों से ही तो दुनिया हर पल जिन्दा रहती है क्योंकि किस्सों से ही तो जीवन के हिस्से कि कहानी हर बार बनती है जो किस्सों से ही आगे बढती जाती है।

कविता. ८९६. कई किताबों मे लिखी बाते।

                                                     कई किताबों मे लिखी बाते।
कई किताबों मे एक कहानी लिखी है जो हर बार बताती है जीवन के हर हिस्से को समझ लेने कि जीवन मे हर बार जरुरत होती है जो जीवन को नई कहानी हर मौके पर नई सौगाद देकर हर बार आगे बढती जाती है।
कई किताबों मे एक अलग तरह कि सोच हर बार लिखी जाती है जो हमे कई उजाले कि तरफ हर बार लेकर जाती है क्योंकि किताबों मे ही तो जीवन कि कहानी हर बार समझ मे आ जाती है जो जीवन को कई मतलब देकर जाती है।
कई किताबों मे एक बात कही जाती है जो जीवन को नई बात हर बार समझाती है जीवन मे अलग किसम कि सौगाद देकर आगे बढती चली जाती है क्योंकि किताबों मे ही तो जीवन कि नई रफ्तार अक्सर जिन्दा रह जाती है।
कई किताबों मे एक दिशा मिल पाती है जो जीवन को नये उजाले कि दिशाए हर बार देकर आगे चलती जाती है क्योंकि किताबों मे ही तो जीवन कि कहानी हर मोड पर जिन्दा रहती है जो जीवन को रोशनी हर पल हर बार दे जाती है।
कई किताबों मे एक सोच छुपी रहती है जो जीवन को अलग दिशा देकर हर बार आगे बढती है क्योंकि किताबों मे ही तो जीवन कि जरुरत कि बाते जिन्दा हर बार रहती है जो जीवन को रोशनी कि अलग सौगाद हर बार दे जाती है।
कई किताबों मे एक नई रफ्तार देकर जब जिन्दगी जाती है उस सोच कि ताकद जीवन मे हर बार रहती है जो जीवन कि कहानी को नई रफ्तार देकर हर बार चलती है जीवन मे सोच के अंदर ही तो वह रफ्तार हर बार मिल जाती है।
कई किताबों मे एक तलाश रहती है जो उम्मीदों कि जरुरत हर बार दे जाती है क्योंकि किताबों मे ही तो जीवन कि कहानियाँ लिखी रहती है क्योंकि किताबों मे ही तो हर पन्ने पर जीवन कि एक अलगसी तलाश रह जाती है।
कई किताबों मे एक नई रफ्तार होती है जो उम्मीदों कि कहानी हर बार कह जाती है जो जीवन को आशाए दे जाये वह सोच उस किताब मे रहती है जो जीवन को हर बार जस्बात कि दिशाए देकर आगे बढती जाती है।
कई किताबों मे एक नई पुकार होती है जो जीवन कि कहानी को समझ लेती है क्योंकि जीवन कि कहानी कभी आसान नही होती है वह हर बार जीवन कि एक पुकार मे छुपकर आगे बढती रहती है किताबों मे कई कहानियाँ आगे बढती जाती है।
कई किताबों हमे एक नई उम्मीद देकर आगे बढती जाती है क्योंकि किताबों के पन्नों मे ही तो उम्मीदे नजर आती है जो जीवन कि कहानी को आगे लेकर चलती जाती है अक्सर किताब मे ही तो उम्मीदे नजर आती है क्योंकि किताबे उन्हे देकर आगे बढती जाती है।

Monday 29 August 2016

कविता. ८९५. किसी दिप का जलना।

                                               किसी दिप का जलना।
किसी दिप के जलाने से उजाला हो जाता है तब कोई दिप जीवन कि धारा को बदलकर आगे बढता जाता है जो जीवन कि सोच को उजागर हर पल करता जाता है जो दुनिया मे हमे नई उम्मीदे और नई रफ्तार देकर आगे चलता जाता है।
किसी दिप को रोशनी देकर जलते जाने कि आदतसी होती है जब किसी दिप कि रोशनी कभी काफी नही हो पाती है क्योंकि उस दिप को उजागर होने की ताकद ही नही मिल पाती है यह तो किस्मत है कितनी रोशनी देकर दिप जाता है।
किसी दिप को समझकर उसमे दुनिया के एहसास को समझ लेने कि जरुरत हर बार अक्सर रहती है क्योंकि किसी दिप कि पहचान ही तो उसे मतलब दे जाती है कुछ अलग और अनोखा बनाकर आगे बढती चली जाती है हर दिप अपनी कहानी लिखकर जाता है।
किसी दिप को समझकर उसे आगे बढते जाने कि जरुरत कहानी मे हर बार रहती है जो जीवन को रोशनी कि अलग तरह कि पुकार हर बार देकर जाती है उस दिप को अलग एहसास मे देख लेने कि जरुरत जीवन को हर बार होती है वह दिशा तो दिप दे जाता है।
किसी दिप को अलग तरह कि सोच के साथ चलते रहने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर अक्सर रहती है जो जीवन कि दिशाए हर बार बदलकर आगे बढती जाती है क्योंकि दिप ही तो जीवन कि नई रफ्तार अक्सर जीवन मे देकर जाता है।
किसी दिप को अलग तरह कि प्यास जीवन का अलग एहसास देकर चलती है जो दिप कि ज्योती बनकर आगे चलती है उस ज्योती से दुनिया को हर पल कोई अलगसी सोच देकर आगे जाती है जो जीवन को अलग एहसास देकर वह दिप आगे बढता जाता है।
किसी दिप को अलग तरह कि ज्योती बनकर आगे उजाला देकर चलती जाती है हर दिप को वह ताकद नही होती है पर हर दिप के अंदर कोई ना कोई ताकद तो अक्सर रहती है जो जीवन कि धारा को कई किनारों पर समझ लेने कि चाहत देकर वह दिप जाता है।
किसी दिप को अलग तरह से समझ लेना ही तो हर पल जीवन कि नई रफ्तार हर बार जिन्दा रहती है जब दिप के अंदर ही तो आग रहती है तब दिप को समझकर आगे चलते जाने कि उम्मीदे जीवन मे हर बार जिन्दा रहती है जो ताकद दिप देकर जाता है।
किसी दिप को समझकर ज्योती को समझकर बदलते रहने कि ताकद हर बार अलग मतलब देकर जाता है क्योंकि दिप से ही रोशनी कि ताकद हर बार आगे लेकर जाती है क्योंकि दिप मे ही तो जीवन कि ताकद हर बार जिन्दा होती है क्योंकि दिप  उम्मीद देकर जाता है।
किसी दिप को समझ लेने कि जरुरत हर किनारे पर होती है क्योंकि दिप मे ही जीवन कि कहानी हर मोड पर जिन्दा रहती है जो जीवन को अलग एहसास देकर जाती है दिप के अंदर ही जीवन कि कहानी दिखती है जब कोई दिप ऐसा मिलता है जो उम्मीदे दे जाता है।

कविता. ८९४. जीवन कि धारा तो।

                                                        जीवन कि धारा तो।
जीवन कि धारा तो हमे अलग सोच देकर चलती है जीवन कि धारा को परख लेने कि जरुरत हर मौके पर होती है जीवन कि धारा तो हमे अक्सर अलग रोशनी देकर आगे बढती जाती है जो जीवन को अलग तरह कि समझ हर बार देकर चलती जाती है।
जीवन कि धारा तो हमे आगे लेकर चलते जाने कि उम्मीदे दे जाती है जो जीवन को परख लेना हर मौके मे आसान बनाती है जो जीवन कि धारा को अलग किसम का बदलाव और मकसद देकर आगे बढती चली जाती है जो जीवन कि कहानी बताती जाती है।
जीवन कि धारा तो हमे आगे लेकर चलती जाती है जो जीवन कि कहानी को हर मौके पर अलग तरह से समझाती रहती है जो जीवन कि धारा मे अलग तरह का मकसद हर बार देकर चलती जाती है वह जीवन कि धारा को मकसद अलग किसम का दे जाती है।
जीवन कि धारा तो हमे आगे लेकर चलती जाती है जो जीवन मे हर कदम पर अलग तरह कि रोशनी दे जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार रहती है जीवन मे अलग तरह कि ताकद तो जीवन को कई मौकों पर रोशन करती जाती है।
जीवन कि धारा तो बदलाव का इशारा होती है जो जीवन को अलग तरह कि उम्मीदे देकर चलती जाती है जो जीवन कि कहानी को हर बार बदलकर आगे बढती जाती है जिनमे जीवन कि कई खुशियाँ जिन्दा रहती है क्योंकि दुनिया धारा मे बहती जाती है।
जीवन कि धारा तो आगे बढते जाने का एक नाम होती है क्योंकि वही तो जीवन को मकसद अलग देकर चलती जाती है जो जीवन को मतलब अलग तरह का दे जाती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत हर बार रहती है जिसे समझ लेना जरुरत हो जाती है।
जीवन कि धारा ही तो जीवन को मकसद देकर आगे चलती जाती है जिसमे कई मंजिले छुपी रहती है जिन्हे पहचान लेने कि जरुरत हर मोड पर हमारे मन को रहती है जो हमारे जीवन को कई तरह कि राहे हर बार देकर जाती है।
जीवन कि धारा ही तो जीवन को समझ लेना चाहती है क्योंकि जीवन मे कई हिस्सों मे अलग अलग तरह कि कहानियाँ बनती है जो जीवन को कई तरह के एहसासों का तोहफा देकर आगे बढती है जो जीवन कि धारा को बदलकर जाती है।
जीवन कि धारा ही तो जीवन को कई तरह के मकसद देकर चलती है जो जीवन कि कहानी को बदलाव देकर आगे चलती है क्योंकि जीवन कि धारा मे कई तरह कि कहानियाँ छुपी रहती है जो जीवन को कई तरह के मकसद देकर आगे बढती जाती है।
जीवन कि धारा ही तो जीवन को कई तरह के एहसासों को समझ लेने कि जरुरत बताती है जो हमे आगे ले जाने कि जरुरत हर बार दिखाती है क्योंकि जीवन कि धारा तो कई तरह के मकसद और मतलब देकर आगे चलती है जो जीवन को समझ देकर आगे जाती है।

Sunday 28 August 2016

कविता. ८९३. हर मोड का जीवन पर असर।

                                      हर मोड का जीवन पर असर।
हर मोड पर जीवन कि कोई अलगसी कहानी दिखती है जो मन कि कोई प्यास सुहानी जीवन को अलग किसम कि चाहत देती रहती है जो जीवन कि कहानी को कई मोड मे समझती रहती है जो जीवन के मोड को कई दिशाए देकर चलती है।
हर मोड पर जीवन कि धारा को मतलब कई तरह के देकर आगे बढती है जीवन मे कई मोड देकर जीवन कि धारा हर बार बदलती रहती है जो जीवन को कई किसम कि ताकद देकर आगे चलती है जो दुनिया को मकसद अलग तरह का देती है।
हर मोड पर जीवन कि दिशाए हर किस्से को बदलकर चलती है जो कहती है जीवन कि कहानी को कई राहों से वह जीवन कि दास्तान बदलती रहती है जो जीवन कि कहानी को कई किनारों मे समझ लेने कि ताकद हर बार जीवन मे नई सुबह देती है।
हर मोड पर जीवन कि दिशाए बदलती रहती है जिन्हे समझ लेने कि कहानी मे अक्सर जरुरत पडती रहती है जो मोड को समझ लेना ही तो जीवन कि अलग दास्तान रहती है जो जीवन को हर बार धीमे धीमे से आगे लेकर चलती रह जाती है।
हर मोड पर जीवन कि कहानी हर किसी किरण मे नई रोशनी देकर चलती है जिसमे रफ्तार कि कहानी हर बार बनती रहती है जो हमारे जीवन को अलग तरह कि सोच देकर चलती है जो जीवन को कई मौकों मे समझती रहती है जो जीवन कि कहानी कहती रहती है।
हर मोड पर जीवन कि बात को समझ लेना ही तो जीवन कि जरुरत रहती है जो जीवन को हर मौके पर एक अलगसी अहमियत देकर चलती है हर मोड को समझ लेने कि जरुरत हर नजारे मे अक्सर रहती है जो जीवन कि कहानी कहती रहती है।
हर मोड पर जीवन कि धारा को समझ लेना ही तो जीवन कि अहम कहानी रहती है जो जीवन को कई किस्सों मे समझ लेने कि जरुरत होती है जिसे परखकर आगे चलते जाने कि जरुरत हर एक मौके पर हर एक पल मे अक्सर रहती है।
हर मोड पर जीवन कि कहानी कई हिस्सों मे जिन्दा रहती है जो जीवन को अलग अलग तरह के एहसासों मे समझ लेती है जो जीवन को अलग किसम का किस्सा हर मौके पर अक्सर देकर आगे चलती जाती है जो जीवन को अलग कहानी देती रहती है।
हर मोड पर जीवन कि जरुरत हर बार बदलती रहती है जिसे समझ लेने कि कहानी हर एक पल मे जिन्दा रहती है जो जीवन को मौका हर बार अलग किसम का देती है जो जीवन कि कहानी मे कई बदलाव दे जाती है जो आगे बढती रहती है।
हर मोड पर जीवन कि कहानी कई किस्सों मे होती है जो जीवन को नई रफ्तार देकर आगे चलती है जो जीवन मे कई मोड पर किस्से कई तरह के कहती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर मौके पर रहती है क्योंकि मोड पर ही तो दुनिया कहानी कहती रहती है।

कविता. ८९२. पन्नों को समझ लेना।

                                              पन्नों को समझ लेना।
पन्नों को समझ लेना ही तो जीवन को अलग एहसास देकर आगे चलता है पन्नों कि लिखी बातों कि अहमियत हर बार रहती है जो बातों का मतलब है उनके अंदर एहसासों कि उम्मीदे लिखी होती है जिसे हर बार समझ लेने कि जरुरत रहती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो जीवन कि किस्मत रहती है जिसे परखकर आगे चलते रहने कि जरुरत हर मोड पर जीवन कि कहानी को बदलाव देकर आगे चलती है जिसे परख लेने कि जरुरत जीवन मे हर पल मे अक्सर अहम रहती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो जीवन कि कहानी बनाकर आगे ले जाता है हर पन्ने मे जीवन कि कहानी हर बार अलगसी लगती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर एक मोड पर रहती है जो जीवन मे अलग तरह का एहसास देकर चलती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो दुनिया मे अलग कहानी दिखाती है पन्नों मे कई तरह कहानियाँ लिखी जाती है हर कहानी को समझकर जीवन कि दास्तान हर बार बदल जाती है क्योंकि पन्नों के अंदर ही तो जीवन कि कहानी दिख पाती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो कई लब्जों को समझ दे जाती है वह पन्नों कि दास्तान हर बार सुनाती है जो पन्नों पर लिखी बाते है वह जीवन को कई बार कह जाती है कि जीवन को कोई अलग कहानी बताते रहते है जो जीवन को ताकद देती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो कई लम्हों कि सौगाद बनती रहती है जो जीवन कि धारा को अलग तरह कि समझ और रफ्तार देकर चलती है जो जीवन कि धारा को अलग तरह कि सौगाद देकर चलती रहती है जीवन को बदलकर आगे बढती रहती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो जीवन कि अलग तरह कि ताकद रहती है जो जीवन मे हर पन्ने मे कोई अलग बात समझाकर आगे बढती रहती है जो जीवन कि सच्ची ताकद हर बार बनती है जो जीवन को अलग मतलब देकर आगे चलती रहती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो जीवन कि बात कहती है जब वह बात कहते रहने कि ताकद जीवन मे हर मोड पर अक्सर रहती है क्योंकि पन्नों मे कई बाते लिखी है जो जीवन को मकसद देकर हर बार आगे बढते रहने कि उम्मीदे दे दिया करती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो जीवन कि हर कदम कि जीत साबित होती रहती है जो जीवन को कई रंगों मे आगे लेकर जाती है जो जीवन को अलग तरह कि समझ जीवन को रोशनी दे जाती है वह समझ अक्सर उन पन्नों मे ही मिलती रहती है।
पन्नों को समझ लेना ही तो जीवन कि धारा बदलाव देता नजर आती है वही तो जीवन को हर बार अलग किसम कि पुकार जीवन मे हर रोशनी देकर आगे बढती चली जाती है जो जीवन को अलग तरह कि प्यास देकर आगे बढती चली जाती है।

Saturday 27 August 2016

कविता. ८९१. हर कदम मे अलग तरह कि।

                                              हर कदम मे अलग तरह कि।
हर कदम मे अलग तरह कि दुनिया होती है जिसमे जीवन कि अलग तरह कि प्यास हर पल जिन्दा रहती है जो जीवन को अलग किसम कि सोच देकर आगे बढती चली जाती है जो जीवन को अलग एहसास देकर हर पल आगे बढते चले जाते है।
हर कदम मे अलग तरह कि सोच जीवन को अलग किसम कि रोशनी देकर आगे चलती है जो हर कदम पर जीवन का एहसास बदल देती है जो जीवन को अलग तरह का विश्वास देकर आगे बढती चली जाती है नई रोशनी देकर आगे बढती जाती है।
हर कदम मे अलग तरह कि सोच जिन्दा रहती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर रहती है क्योंकि कदमों को परखकर ही तो दुनिया आगे बढती है पर हर कदम जीवन मे आसान नही होती है कुछ कदमों मे अक्सर तूफान छुपा रहता है।
हर कदम मे जीवन कि अलग सौगाद होती है जो जीवन मे तो अलग अलग जस्बात रहते है जो जीवन को परख लेना हर बार दिखाते है हर कदम मे जीवन को समझ लेना जीवन को सौगाद हर मोड पर अलग किसम कि देती है जो दुनिया को बदलाव दे जाती है।
हर कदम मे जीवन कि अलग कहानी हर मौके पर हमेशा रहती है जो जीवन को सोच अलगसी देकर आगे बढती जाती है हर कदम मे जीवन कि कहानी को हर धारा मे कई तरह कि समझ देकर आगे बढती रहती है जो उम्मीदे देकर आगे जाती है।
हर कदम मे जीवन कि अलग सोच हर बार होती है जो कदमों कि आहट को जीवन कि समझ देकर चलती है जो जीवन को नया एहसास देकर जाती है जो कदम कि जरुरत हर बार देती है जो कदमों कि जरुरत कहानी मे देकर हर मोड पर आगे बढती जाती है।
हर कदम मे जीवन कि कहानी जिन्दा रहती है जो कदमों को अलग कहानी बताती रहती है हर कदम मे कोई सौगाद नई उम्मीदे और नई तरह कि रफ्तार रहती है जो जीवन कि धारा को हर पल अलग तरह का एहसास हर मौके पर देकर आगे बढती रहती है।
हर कदम मे कोई अलग बात जो जीवन को अलग जस्बात देकर चलती है जो कदमों मे जिन्दा रहती है जो कदमों कि सौगाद हर मोड पर देती है जो जीवन मे कदमों कि चाहत हर पल हर कदम मे रहती है जो जीवन को अलग तरह कि सोच देकर चलती है।
हर कदम मे कोई अलग बात जो जीवन को अलग एहसास दे जाती है उस एहसास मे जीवन कि ताकद जुदा रहती है क्योंकि कदमों कि जरुरत जो जीवन मे कुछ अलग किसम कि ताकद देकर आगे चलती है जो हमे उम्मीदे हर बार देकर आगे चलती है।
हर कदम मे कोई अलग बात जो जीवन को नये अंदाज देकर चलती है जो जीवन को अलग तरह कि ताकद देकर चलती है जो जीवन मे हर कदम को हर बार अलग मतलब दे जाती है जो जीवन कि कहानी को अलग किसम कि ताकद और जस्बात देकर आगे चलती है।

कविता. ८९०. हर बात मे कई बार।

                                                          हर बात मे कई बार।
हर बात मे कई बार कोई बात छुपी होती है जो जीवन कि सौगाद बदलकर रख देती है जो जीवन कि जरुरत हर मौके पर बदलती जाती है हर बात के अंदर जीवन को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर अक्सर होती ही रहती है।
हर बात मे कई बार चीजों को समझकर आगे बढते जाने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन को आगे ले जाने कि उम्मीदे देकर चलती जाती है जो जीवन कि कहानी बदलती चली जाती है जो जीवन को अलग सोच देकर आगे चलती है।
हर बात मे कई बार एहसासों को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर रहती है क्योंकि बात को कई तरह कि सोच छुपी रहती है जो बात को कई तरह के मकसद सीखाकर आगे बढती जाती है जो जीवन कि जरुरत हर बार होती है।
हर बात मे कई बार किसी किरण कि आँस छुपी होती है क्योंकि उस बात मे कई तरह कि रोशनी छुपी रहती है हर बात को समझ लेने कि जरुरत जीवन कि ताकद हर बार रहती है जो जीवन को कई किनारों मे बदलाव देकर चलती है।
हर बात मे कई तरह के मकसद छुपे रहते है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है क्योंकि जीवन कि कहानी बात के अंदर ही तो छुपी रहती है जो जीवन को कई बातों मे आगे ले जाती है वह कहानी किसी एक बात मे छुपी रहती है।
हर बात मे कई तरह कि दिशाए हर बार दिखती रहती है जो जीवन को अलग तरह के किनारों मे आगे लेकर चलती है क्योंकि बातों मे ही तो दुनिया कि कहानी हर बार लिखी हुई रहती है जो समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है।
हर बात मे कई तरह के मोड पर जीवन कि कहानी कई तरह के रंग देकर जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर बार होती है जो जीवन को अलग बात का मकसद देकर आगे बढती चली जाती है वह जीवन मे नई रफ्तार देकर रहती है।
हर बात मे कई तरह कि जरुरी दिशाए होती है जो जीवन को मकसद देकर आगे बढती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हमे हर बार होती है जो हमे अक्सर आगे लेकर चलती है जो जीवन को अलग एहसास देकर आगे बढती रहती है।
हर बात मे कई तरह कि सोच जीवन को अलग किसम की प्यास देती है जो जीवन को हर बार जुदा एहसास देकर आगे बढती है क्योंकि हर बात मे भी कई तरह कि बाते छुपी रहती है जो जीवन मे बातों कि कहानी बदलती है जो जीवन कि दिशाए बदलती रहती है।
हर बात मे कई तरह कि जरुरत छुपी रहती है जो जीवन को अलग किसम का उजाला देकर आगे बढती है हर बात मे जीवन कि कहानी जिन्दा रहती है जो बात को कई तरीकों से समझाती रहती है जिसे समझ लेने कि जरुरत रहती है।

Friday 26 August 2016

कविता. ८८९. कभी कभी किसी आवाज को।

                                           कभी कभी किसी आवाज को।
कभी कभी किसी आवाज को एहसास जुदासा होता है जो कहता है बहोत कुछ हमारे मन को पर फिर भी जीवन मे छुपासा रहता है जो जीवन कि आवाज कुछ अलग बताकर हर मोड पर हर मौके पर आगे चलता रहता है।
कभी कभी किसी आवाज को परखकर जीवन कि बात हर बार खुशियों से भरती है जो हमारी दुनिया को एहसास कई तरह के देती रहती है जो जीवन कि आवाज को हर बार बदलकर कुछ अलग बनाकर चलती रहती है।
कभी कभी किसी आवाज को परखकर जीवन कि धारा को पहचान लेने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन के एहसासों को आवाज जुदासी देती है जो दुनिया को हर बार समझ अलग तरह कि देती है जीवन मे प्यास अलग जिन्दा कर देती है।
कभी कभी किसी आवाज को समझकर दुनिया मे मदद अलग तरह कि मिलती है जो जीवन हो हर दिशा मे आगे लेकर चलती है आवाज को अलग किसम कि ताकद हर बार मिलती रहती है जो जीवन को अलग समझ दे जाती है।
कभी कभी किसी आवाज को समझकर आगे चलते रहने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन को अलग मोड पर ले जाती है जो जीवन को एहसास अलगसा देकर चलती है जो दुनिया को अलग पहचानकर हर बार आगे बढती है।
कभी कभी किसी आवाज को कई अंदाज मे समझ लेने कि जरुरत रहती है क्योंकि आवाज ही तो जीवन कि अक्सर उम्मीद बनती है जो जीवन को हर बार आगे लेकर चलती है जीवन कि धारा को अलग किसम कि पहचान हर मौके पर देकर चलती है।
कभी कभी किसी आवाज को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर मौके पर रहती है जो जीवन कि धारा को अलग एहसास देकर आगे बढती जाती है क्योंकि आवाज ही तो जीवन को अंदाज जुदासा देकर चलती रहती है जो जीवन कि धारा को समझ देकर चलती है।
कभी कभी किसी आवाज को समझ लेने कि ताकद जीवन कि दिशाए बदलती रहती है जो जीवन कि पुकार का मतलब बदलकर रख देती है जीवन मे सोच जुदा तरह कि रखती है जो जीवन कि धारा को बदलाव हर बार हर मौके पर देकर आगे चलती है।
कभी कभी किसी आवाज को एहसास जुदा तरह का मकसद देकर आगे चलता है जो आवाज को एक और ही अंदाज देकर आगे चलती है जो जीवन की दिशाए बदलती रहती है जो जीवन को उम्मीदे अलग तरह कि देकर आगे चलती रहती है।
कभी कभी किसी आवाज को पहचान देने कि जरुरत रहती है जो जीवन को हर बार कई कोनों मे आवाज अलगसी लगती है क्योंकि वह आवाज ही तो हमारे सोच कि पहचान बनती है जो जीवन कि ताकद होती है जो आवाज बनकर दुनिया का एहसास बदलती है।

कविता. ८८८. एक अलगसी प्यास है।

                                                       एक अलगसी प्यास है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो हर बार हमे कहती है मुस्कान किसी कोने मे हर बार छुपी रहती है जो बाहर आने को जीवन मे हर दम तरसती रहती है पर हम ही गमों को पास लेते है मुस्कान अकेली रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो हर बार जीवन को कई एहसासों से कहती है जो बात जीवन को अलग तरह कि ताकद देकर चलती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर बार होती है क्योंकि मुस्कान मे ही ताकद होती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो जीवन को नया अंदाज और उजाला देकर चलती है जो हमारी दिशाए बदलकर आगे बढती है जीवन कि सोच को अलग तरीके से समझ लेने कि जरुरत हर बार जीवन मे अक्सर रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो जीवन को अलग तरह कि सुबह देकर जाती है क्योंकि वह जीवन को अलग तरह से आगे लेकर चलती जाती है क्योंकि जीवन मे अलग तरह कि प्यास और रफ्तार अहम रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो जीवन कि हर सोच को अलग एहसास दे देकर आगे बढती जाती है क्योंकि प्यास जो जीवन कि अहम बात होती है जो जीवन को अलग तरह कि साँसे दे कर आगे बढती रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो हर बार कोई अलग तरह का मकसद देकर जाती है क्योंकि वह ताकद हमारे जीवन को अलग एहसास दे जाती है जिसमे दुनिया हर बार अलग एहसास दे जाती है उसमे दुनिया छुपी रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो जीवन को कई तरह के एहसास  दिखाती है जिसे परखकर आगे चलते जाने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन को अलग एहसास देकर आगे बढने कि सोच और उम्मीदे हर बार हर मोड पर देती रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो जीवन कि सच्ची उम्मीद होती है जो जीवन कि सच्ची सौगाद होती है जो जीवन कि कोई अलग कहानी होती है जो जीवन को कई किनारों से आगे लेकर चलती रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो आगे चलने कि उम्मीदे हर बार देती है जो जीवन का एहसास बदलकर आगे बढती जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर बार होती है पर जीवन कि दिशाए बदलती रहती है।
एक अलगसी प्यास है जो मन मे रहती है जो जीवन कि कहानी बदल देती है जीवन कि दास्तान मे बदलाव हर बार देकर जाती है जो जीवन को हर मोड पर आगे लेकर जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मोड पर अक्सर रहती है।

Thursday 25 August 2016

कविता. ८८७. कभी किसी हालात मे।

                                                     कभी किसी हालात मे।
कभी किसी हालात मे जीवन को समझ लेने कि जरुरत हर बार लगती है जो जीवन कि राहों को बदलाव देकर हर पल को अपना मकसद बना देती है क्योंकि जीवन कि राहे हर बार हर हालातों मे अपनी दुनिया कि कहानी बदलती रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन कि कहानी को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर अक्सर रहती है जो हमारी दुनिया को कई किस्सों मे कई किनारों मे जीवन कि कहानी हर मोड पर हर पल जिन्दा रहती है जो आगे लेकर चलती जाती है।
कभी किसी हालात मे जीवन कि निशानी बदलती रहती है जो जीवन को नई पुकार हर बार देकर आगे बढती जाती है क्योंकि दुनिया तो कई हालातों से गुजरती रहती है हमे उन्हे समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर अक्सर मेहसूस होती रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन कि कई किनारों पर आगे चलती रहती है जो जीवन को कई मौकों पर आगे जाने कि उम्मीदे देती रहती है हालात को अलग तरह के मकसद से समझ लेने कि जरुरत तो दुनिया मे हर बार रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन कि कश्ती डूब भी जाती है पर जो उस हालात मे तैर कर आगे निकल जाये दुनिया उसके लिए जीने के कई मौके देकर आगे चलती है जो यह ना कर पाये उसे बस यह कदम सिखने कि जरुरत रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन को कई किनारों पर समझ लेने कि जरुरत दुनिया को हर पल रहती है जो जीवन को समझ अलग अलग तरह कि देकर चलती है हर हालात मे दुनिया कई किनारे देकर हर पल को अपनी उम्मीदे देकर रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन कि कहानी को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर रहती है जो हमे अलग तरह कि समझ देकर आगे बढती जाती है जो हालात हमे सही दिशाए बता दे उस हालात को समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर अक्सर रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन कि कहानी मुश्किल भी हो तो भी उसे समझ लेने कि जरुरत हर पल जीवन को रहती है क्योंकि हालातों मे ही तो कहानी अपने रंगों को बदलती रहती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर पल रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन को अलग तरह का एहसास दुनिया को हर बार अलग सोच और मकसद देकर चलता है जो जीवन के हालात को हर पल बदलकर आगे बढती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मोड पर अक्सर रहती है।
कभी किसी हालात मे जीवन को समझ लेने कि ताकद मन मे अक्सर रहती है जो जीवन कि कहानी को हर मौके पर नया उजाला देकर कहती है जो हमे कई तरह के किस्सों का एहसास देकर हर बार अलग मतलब को समझाती रहती है।

कविता. ८८६. बहारों को आते जाते।

                                                     बहारों का आते जाते।
बहारों का आते जाते रहना तो जीवन मे होता रहता है बहारों को समझ लेना भी जीवन मे हर बार अहम रहता है बहारों मे कई तरह के मतलब और मकसद छुपे रहते है जो जीवन कि धारा को अलग मतलब देकर आगे बढते चले जाते है।
बहारों को आते जाते देखकर खुशियाँ अपनी देकर चले जाते है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर दिशा मे नजर आती है पर अगर उस पे हम जीवन को समझ लेने लगे तो जीवन कि कहानी अलग मतलब और मकसद देकर आगे बढती चली जाती है।
बहारों को आते जाते रहने कि आदतसी हर बार होती है क्योंकि बहारों मे ही तो दुनिया जिन्दा रहती है जो जीवन कि कहानी हर बार बताती रहती है जिसमे जीवन कि दास्तान हर दिशा मे कुछ अलग एहसास देकर आगे चलती रहती है।
बहारों को आते जाते रहना ही एक आदत रहती है जो जीवन कि कश्ती को हर पल मे अलग अलग एहसास देकर आगे बढती चली जाती है क्योंकि बहारों को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर मोड पर अक्सर रहती है जो उम्मीदे देकर जाती है।
बहारों को आते जाते रहने कि जरुरत हर बार जीवन मे होती है क्योंकि बहारों मे ही तो दुनिया कि नई पुकार और रफ्तार रहती है जो जीवन को समझ और आगे ले जाने कि उम्मीदे हर पल देकर आगे चलती जाती है।
बहारों को आते जाते कई नजारों को बदल देने कि आदत हर मोड पर होती है जो जीवन कि कहानी को बदलाव देकर आगे चलती जाती है जिसे समझ लेने कि आवाज जीवन को हर पल अलग मौके से आगे लेकर हर मोड पर चलती जाती है।
बहारों को आते जाते जीवन को कई दुआए देकर आगे जाने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन कि धारा को अलग तरह कि परख देकर आगे चलती जाती है क्योंकि बहारों मे ही तो जीवन कि खुशियाँ छुपी अक्सर रहती है।
बहारों को आते जाते जीवन को बदल देने कि अजीबसी आदत होती है जो जीवन कि दिशा तय कर जाती है जो जीवन को अलग तरह कि समज प्यास वह हर बार देकर जाती है जो जीवन को समझ अलग किसम कि देकर हर बार जाती है।
बहारों को आते जाते जीवन कि कहानी कहते जाने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन कि दिशाओं को अलग दुआए देकर जाती है जीवन कि दास्तान बदलती चली जाती है क्योंकि बहारों को परख लेने कि जरुरत जीवन कि कहानी हर बार बदल देती है।
बहारों को आते जाते बदल जाने कि जरुरत नही होती है क्योंकि हर पल बहार रुक जाये तो किसी को मुसीबत नही होती है जो जीवन को मतलब कई तरह के देकर जाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर बार रहती है पर बहार कभी रुकती नही है।
बहारों को आते जाते अपने अंदाज और एहसास बदल देने कि आदत होती है क्योंकि बहारों मे ही जीवन कि ताकद छुपी होती है जो जीवन मे अक्सर आती जाती है जो जीवन कि प्यास बदलती जाती है जो जीवन कि कहानी बदलकर आगे लेकर बढती जाती है।

Wednesday 24 August 2016

कविता. ८८५. किसी सूर को समझ ले।

                                     किसी सूर को समझ ले।
किसी सूर को समझ ले ऐसी सरगम हम हर बार लिखते है जो जीवन पथ को नये मतलब से समझा दे उस सूर को हम जीवन मे अलग सिरे से समझ लेते है जिस से जीवन को हर बार नये किनारे से समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है।
किसी सूर को समझ ले उस सोच को परख लेने कि जरुरत जीवन मे हर बार होती है वह सरगम जीवन को कई तरह के सूर हर बार देती है जो जीवन को आगे लेकर चलती जाती है सूर को पहचान लेने कि जरुरत हर मौके पर हर पल मे होती है।
किसी सूर को समझ ले तो उस सूर के अंदर दुनिया जिन्दा रहती है जो जीवन को कई तरह कि खुशियाँ देकर चलती है हर सूर को पहचानकर जिन्दा रहने कि जीवन मे हर बार अहमियत होती है जो जीवन मे हर सूर को पहचान की समझ देती है।
किसी सूर को समझ ले तो दुनिया कई हिस्सों मे आगे बढती नजर आती है पर हर बार उस सूर को पहचान लेने कि जरुरत जीवन को रहती है जीवन कि हर धारा हर सूर मे कहती है जीवन को वह सरगम जो जीवन को जिन्दा रखती रहती है।
किसी सूर को समझ ले तो उस सूर से ही दुनिया हर बार बनती है सूर के अंदर जिन्दा रहने कि चाहत इन्सान को कई तरह कि ताकद देकर चलती है जो जीवन कि धारा को अलग कहानी मे हर बार बदलकर आगे बढती रहती है।
किसी सूर को समझ ले तो जीवन के किस्से कि जरुरत हर बार बदल जाती है क्योंकि हर सूर मे दुनिया अपना रंग बदलकर आगे ले जाती है सूर के अंदर ही जीवन कि हकिकत हर बार हर पल अक्सर नजर आती रहती है।
किसी सूर को समझ ले तो उसमे दुनिया कि हकिकत हर बार बदल जाती है जो जीवन को नया एहसास दे जाती है क्योंकि वही तो जीवन को मतलब देकर आगे चलती जाती है सूरों मे ही तो जीवन कि दास्तान दिखती रहती है।
किसी सूर को समझ ले तो जीवन कि कहानी कोई अलग तरह से आगे बढती जाती है क्योंकि सूरों मे जीवन कि दास्तान हर बार परखकर चलते जाने कि जरुरत जीवन मे हर मोड पर दिखती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर रहती है।
किसी सूर को समझ ले तो जीवन कि दास्तान अलग तरह से आगे चलती जाती है वह जीवन कि कहानी हर मोड पर आगे लेकर जाती है जो जीवन को अलग सुबह हर बार हर पल मे देकर आगे बढती चली जाती है।
किसी सूर को समझ ले तो जीवन कि कहानी उस सूर से आगे बढती जाती है उस सूर मे ही तो जीवन कि नई पुकार और नई दास्तान नजर आती है जो जीवन को अलग किसम कि समझ हर बार हर पल मे जीवन को देकर जाती है।

कविता. ८८४. जीवन कि सौगाद।

                                                      जीवन कि सौगाद।
जीवन कि सौगाद हर बार जीवन को विश्वास देकर चलती है जो जीवन को नई सुबह कि ताकद देकर आगे चलती जाती है क्योंकि जीवन कि सौगाद ही हमे बताती है कोई उम्मीदे अभी भी हमारे लिए जिन्दा रहती है।
जीवन कि सौगाद हर मौके पर जीवन को विश्वास देकर आगे बढती है क्योंकि वह सौगाद ही तो जीवन को नया एहसास देकर चलती है जो जीवन को अलग तरह का विश्वास देकर चलती जाती है क्योंकि उस सौगाद मे जीवन कि जरुरत छुपी होती है।
जीवन कि सौगाद हर पल नये खयाल कि उम्मीदे हर मोड पर देकर जाती है क्योंकि हर मौके मे जीवन कि उम्मीदे नई रफ्तार देकर चलती जाती है क्योंकि सौगाद मे ही जीवन मे कुछ करने कि चाहत हर बार छुपी होती है।
जीवन कि सौगाद हर बार अहम होती है पर हर बार वह सही दिशा मे चले यही दुनिया कि सबसे बडी जरुरत होती है जो जीवन को कई किनारों मे आगे लेकर चलती जाती है जिसमे जीवन कि कहानी हर बार अलग तरीके से जिन्दा होती है।
जीवन कि सौगाद हर मोड पर सही नही लगती है क्योंकि जीवन मे ही तो कई तरह के मौके हर बार आते है जो जीवन कि धारा को हर मोड पर हर मौके पर इन्सान सही नही लगते है पर जो देन उसकी है उस पे सवाल नही उठाते है।
जीवन कि सौगाद के मतलब कई बार बदलते है जो गलत लगे उस सौगाद मे ही हमे सही लगते है बुराई के पिछे भी कोई मर्जी छुपी रहती है क्योंकि जीवन मे ही तो एहसासों को अलग दास्तान मिल पाती है जो हमे आगे लेकर चलती जाती है।
जीवन कि सौगाद हर बार जीवन को अलग तरह का एहसास देकर जाती है जो हमने कभी ना समझ पाये हो वह बात जिन्दगी के अंदर हो जाती है क्योंकि जीवन कि सौगाद हर बार मतलब से ही आगे बढती चली जाती है।
जीवन कि सौगाद हर पल मे कई एहसासों को समझ लेने कि ताकद हर बार देती है जो जीवन कि चाहत हर बार जिन्दा करती जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन कि दिशाए बताती रहती है जीवन कि सौगाद हर बार अहम होती है।
जीवन कि सौगाद हर बार जीवन पर असर कर जाती है क्योंकि जीवन कि सौगाद ही तो जीवन कि सबसे जरुरी बात होती है उसकी अहमियत समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हमे हर पल हर बार होती है जो जीवन को अलग एहसास देकर चलती है।
जीवन कि सौगाद हर पल जीवन कि दिशाए बदलकर जाती है जो हमे हर पल नया एहसास देकर आगे चलती जाती है जीवन कि सौगाद हर बार उम्मीदे देकर जाती है जिसे समझ लेने कि उम्मीद जीवन को हर मौके पर हर पल होती रहती है।

Tuesday 23 August 2016

कविता. ८८३. माना के दिल मे।

                                          माना के दिल मे।
माना के दिल मे कोई बात छुपी होती है पर हर बार इन्सान उसे कह दे वह बात मुमकिन नही होती है क्योंकि कई बार दिल कि बात बस दिल मे ही छुपी होती है जो दिल के कोनों से बाहर आ जाये ऐसी बात आसान नही होती है।
माना के दिल मे कोई बात अक्सर दुनिया को समझ आये ऐसी छुपी रहती है पर हर बार हम उसे समझ ले यह बात काफी नही होती है जो बात दिल मे उस आवाज को दे जाये वह सोच जीवन मे हर बार दिल से नही निकल पाती है।
माना के दिल मे कई बाते कई तरह के रंगों कि कहानी जीवन को दे जाती है पर हर बार हर बात मन मे सीधे तरीके से नही दिखती है जो माना के जीवन को एहसास दे जाता है पर सीधी उस जीवन कि राह नही होती है।
माना के दिल मे कई बाते ऐसी होती है जिनकी उमर छोटी नही होती है पर फिर भी उन्हे कहते रहने कि जरुरत जीवन मे हर मोड पर नही होती है कई बार दिल कि बाते जीवन को कुदरत के कई रंगों कि कहानी कहती रहती है।
माना के दिल मे कई बाते तो होती है पर उन्हे समझे बिना जीवन कि निशानी नही बनती है जो जीवन को आगे ले जाये वह कहानी नही बन पाती है क्योंकि उन बातों का जीवन पर हक तो होता है उन्हे परखे बिना जीवन कि निशानी बनती है।
माना के दिल मे कई किस्से तो रहते है उन किस्सों को समझ लिये बिना जीवन कि दास्तान नही बनती है वह कई बाते दिल को समझ अलग तरह कि देती है जो दिल कि कहानी को हर बार अलग तरीके से समझ लेनी होती है।
माना के दिल मे कई तरह कि सोच तो होती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार रहती है जो हर पल मे कोई अलग कहानी देकर चलती है जो दिल को कई दिशाओं मे ले जाने कि उम्मीदे हर पल देती है जो उम्मीदों कि कश्ती देकर चलती जाती है।
माना के दिल मे कई तरह कि प्यास छुपी होती है पर हर प्यास सामने नही आती है जो जीवन कि धारा को बदलाव देकर चलती जाती है क्योंकि दिल मे ही तो एक तरह प्यास जिन्दा रहती है जो दिल मे दुनिया अलग तरह कि जिन्दा रखती है।
माना के दिल मे कई कोनों मे जीवन कि कहानी को नया मतलब मिलता है जीवन का एहसास मिलता है पर दिल को मन कि बाते अनदेखी करने कि आदत पुरानी होती है जो जीवन को किसी अलग तरीके से आगे लेकर चलती जाती है।
माना के दिल मे जीवन कि उम्मीदे होती है जो जीवन को मतलब दे जाती है पर हर बार उनकी राह सीधी आसान होती है जो जीवन को उम्मीदे हर बार देकर जाती है वह सोच जीवन मे सबसे ज्यादा अहम हर बार नजर आती है।

कविता. ८८२. किसी राह को पुछो।

                                                       किसी राह को पुछो।
किसी राह को पुछो उसकी क्या कहानी है राहों पर चलते जाने कि जरुरत जीवन मे हर बार होती है जो जीवन को अलग एहसास देकर जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर राही को हर बार रहती है जो जीवन मे कई राहे देकर आगे चलते जाते है।
किसी राह को समझे ना समझे तो भी जीवन कि कहानी बढती रहती है क्योंकि राह पर चलते रहने के लिए एहसासों कि जरुरत होती है जो जीवन कि धारा और जीवन कि सोच होती है जो जीवन को अलग किसम कि सुबह देकर हर मोड पर आगे बढती है।
किसी राह को समझ लेने से जीवन कि कहानी नही बन पाती है जो जीवन को आगे लेकर चलती जाती है क्योंकि राहों मे ही तो सुख और दुःखों कि धारा बनकर बदलती जाती है जो जीवन कि धारा को अलग एहसास हर मौके पर देकर आगे जाती है।
किसी राह को समझ लेने कि ताकद जीवन के हर एक सोच मे रहती है जो जीवन को समझ अलग किसम कि देकर चली जाती है जो जीवन कि ताकद बनकर जाती है जो जीवन कि धारा बदलती जाती है जो जीवन को मतलब अलग तरह का देकर जाती है।
किसी राह को बिना समझे ही उस पर चलने कि नौबत जीवन मे कई बार आती है जो जीवन को अलग एहसास देकर आगे बढती चली जाती है जो जीवन कि राहे हर बार बदलती चली जाती है  जीवन कि राहे आगे बढने से होती है जो जीवन को समझाकर जाती है।
किसी राह को परख लेने कि जीवन मे हर बार जरुरत होती है वही जीवन कि अहमियत होती है जो जीवन कि राहे  हर मौके पर अलग अलग तरह कि रोशनी मे दिखाती जाती है जो जीवन मे अलग रोशनी देकर हर पल आगे चलती और बढती जाती है।
किसी राह को समझ लेने कि ताकद जीवन के मन को हर बार होती है जो राह को कई हिस्सों मे समझाती रहती है जिसे परखकर आगे चलते जाने कि जरुरत जीवन मे हर बार होती है जो जीवन को आगे लेकर चलती जाती है।
किसी राह को समझ लेने कि जरुरत भी कई बार नही होती है राह को अलग अलग एहसास मे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर बार होती है जो जीवन कि धारा को कई रंगों मे समझ लेती है जो आगे लेकर चलती जाती है।
किसी राह को समझ लेने से हर बार दुनिया आसान नही होती है कभी कभी बिना समझे ही राह पर चलने मे ही अकलमंदी नजर आती है जो हमे हर बार आगे लेकर चलती जाती है जो जीवन कि कहानी को कई किनारों मे समझ अलग अलग तरह कि दे जाती है।
किसी राह को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है पर कई बार उन्हे समझे बिना भी जिन्दगी बडे खुशियों से गुजर जाती है क्योंकि जीवन मे आगे बढते जाने कि जरुरत होती है बाकी चीजे जिन्दगी आसानी से संभाल लेती है आगे बढती चली जाती है।

Monday 22 August 2016

कविता. ८८१. बरसात के बाद।

                                         बरसात के बाद।
बरसात के हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन कि धारा को कई दिशाओं मे लेकर चलती है पर बरसात जब रुकती है तब भी जीवन कि आँस नही रुकती है वह उम्मीदों को हर बार आगे लेकर चलती रहती है।
बरसात के हर पल के बाद जीवन कि दिशाए बदलती रहती है जीवन कि हर धारा को वह हर बार समझ लेती है जीवन मे एक अलग तरह का एहसास वह दुनिया को हर मोड पर देकर चलती है जीवन मे एक अलग तरह कि प्यास जिन्दा रहती है।
बरसात के हर पल को समझ लेने मे ही तो जीवन कि साँसे हर बार चलती है जिन्हे परख लेने कि जरुरत दुनिया को हर एक मौके मे हर पल रहती है जिसमे जीवन कि साँसे रहती है जो जीवन को अलग तरह का एहसास और मकसद देकर चलती है।
बरसात के हर पल को खो कर जीवन को आगे बढते जाने कि जरुरत हर बार होती है जो दुनिया कि कश्ती को अलग अलग तरह के एहसासों के साथ जिन्दा रखती है जो हमारे जीवन कि अलग तरह कि जरुरत हर मोड पर बताती रहती है।
बरसात के हर पल के संग जीवन कि धारा नई कहानी कहती है जो जीवन कि पुकार को समझ लेना चाहती है उस पुकार मे जीवन कि साँसे हर पल कुछ अलग से एहसासों कि कहानी देकर चलती है जिसकी जरुरत जीवन को हर बार रहती है।
बरसात के संग ही मौसम के बदलाव कि कहानी बनती है जो जीवन को अलग तरह कि सोच देकर रहती है क्योंकि बदलाव मे ही तो जीवन कि धारा रहती है जो हर बार हमे कई किनारों से लेकर चलती है जो जीवन मे बदलाव देकर आगे बढती है।
बरसात के संग जीवन कि कहानी बदलती रहती है जो जीवन को कई रंगों मे दिखाती रहती है जो जीवन मे बरसात के बाद जीवन कि कहानी कहती है जो जीवन को अलग तरह के रंगों मे कई मकसद देकर आगे चलती रहती है।
बरसात के संग ही तो दुनिया हमारी नई शुरुआत कि कहानी कहती है जो जीवन को कई किस्सों मे आगे लेकर चलती है जो कई किनारों से गुजरती रहती है क्योंकि मौसम के बदलाव से ही तो हर बार जीवन कि कहानी जिन्दा रहती है।
बरसात के संग ही दुनिया को समझकर हमारे जीवन कि कहानी हर पल आगे बढती रहती है उस कहानी मे भी जीवन कि कई कहानियाँ छुपी रहती है जो जीवन को बदलकर हर बार रखती रहती है जो जीवन मे उजाले देकर चलती रहती है।
बरसात के संग ही तो जीवन कि धारा बनती रहती है क्योंकि बदलाव के अंदर जीवन कि कहानी हर बार जरुरी लगती है क्योंकि मौसम के अंदर ही तो बदलाव कि कहानी हर बार लिखी जाती है जो जीवन को हर बार मतलब देकर चलती रहती है।

कविता. ८८०. हर ख्वाब को।

                                                         हर ख्वाब को।
हर ख्वाब को जी लेने कि चाहत भी हर बार अहम नजर आती है जो ख्वाब को नई पहचान नई रफ्तार देकर आगे बढती चली जाती है क्योंकि ख्वाब मे ही हमारी दुनिया रहती है ख्वाब को समझ लेना ही जीवन कि जरुरत हर बार रहती है।
हर ख्वाब को समझ लेने कि चाहत भी तो जीवन कि रोशनी बनकर आगे बढती जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर बार होती है जो जीवन कि कहानी को हर पल अलग अलग रंगों मे उजागर कर के आगे बढती जाती है।
हर ख्वाब को समझकर जब हम आगे बढते है तभी तो जीवन को अलग तरह कि प्यास देकर जाती है जो जीवन की ख्वाबों को साँसे देकर आगे चलते जाती है क्योंकि ख्वाबों मे ही जीवन कि पहचान हर बार हर पल जिन्दा रहती है।
हर ख्वाब को समझकर आगे चलते चलते जिन्दगी का एहसास देकर आगे बढती जाती है जो ख्वाब को अलग सुबह देकर आगे बढती जाती है जो ख्वाबों कि कश्ती आगे लेकर चलती जाती है जो जीवन को अलग तरह कि सोच देकर जाती है।
हर ख्वाब को समझकर आगे चलती जाती है वह राह तो जीवन का सही खयाल होती है जो जीवन को नया मतलब और मकसद दे जाते है वह ख्वाब को नई उम्मीदे और रफ्तार देकर आगे चलते जाते है ख्वाब ही जीवन कि सबसे बडी उम्मीद होते है।
हर ख्वाब को अलग अलग तरह कि पहचान जीवन कि सोच दे जाती है वह जीवन को हर बार सुबह देकर आगे जाते है रोशनी कि ताकद ख्वाब जीवन को दे जाते है हम ख्वाबों के महलों मे ही तो जीवन को जिन्दा हर बार हर पल रखना चाहते है।
हर ख्वाब को हम अपनी जीवन कश्ती मे जीना चाहते है ख्वाब को ही तो समझकर हम आगे बढते जाना चाहते है जिन्हे समझ लेते है वह ख्वाब ही हमारी दुनिया बना लेते है हम ख्वाबों के संग ही तो एहसासों को जिन्दा रखना चाहते रहते है।
ख्वाब ही तो जीवन कि नई रफ्तार बनते है हम ख्वाबों को चाहते है क्योंकि ख्वाबों के बिना हम अपनी दुनिया कहाँ समझ पाते है ख्वाबों को ही तो हम जीवन मे समझ लेना चाहते है क्योंकि ख्वाब ही तो दुनिया कि सच्ची तसबीर नजर आते है।
ख्वाब ही तो जीवन कि कहानी बताते है जिन्हे समझ लेना हम हर बार जरुरी समझते है क्योंकि ख्वाब ही तो जीवन कि ताकद दिखाते है जिन्हे समझ लेने कि चाहत मे ही तो हर दुनिया के हर एक किनारे को हर एक पल देखना चाहते रहते है।
ख्वाब ही तो जीवन कि वह चाबी होते है जिसे समझकर हम दुनिया के हर दिन मे हर पल के अंदर खुशियाँ पाते है क्योंकि ख्वाबों कि कहानी को ही तो जीवन समझ लेना चाहते है जीवन कि हर धारा को जीवन परख लेना चाहते है पर अक्सर वह उसे ख्वाब मे पाते है।

Sunday 21 August 2016

कविता. ८७९. गीत के हर पंक्ती मे।

                                           गीत के हर पंक्ती मे।
गीत के हर पंक्ती मे जीवन कि आवाज सुनाई पडती है जो जीवन के हर अंदाज को गेहराई से कहती है जो जीवन कि आवाज को हर पल हर अंदाज मे बदलाव देकर आगे बढती रहती है जो एहसासों को बदलती है।
गीत के हर पंक्ती मे दुनिया कि कहानी सुनाई पडती है जो जीवन को हर बार अलग से एहसासों के संग कुछ बदलाव कि दिशाए बताकर चलती है जो दुनिया को पंक्ती मे जिन्दा रखती रहती है जो दुनिया के एहसासों को बदलती है।
गीत के हर पंक्ती मे दुनिया जीवन को बदलकर रहती है जो जीवन कि धारा को हर बार अलग तरह कि समझ देकर चलती है जो दुनिया कि कहानी अलग अंदाज मे हर एक मौके मे हर एक मोड पर कहती रहती है।
गीत के पंक्ती संग दुनिया दिनरात बदलती रहती है उनकी ताकद और पहचान हर बार सोच के अंदर ही जिन्दा रहती है जो जीवन मे संगीत को हर बार बदलकर रख देती है जिसमे जीवन कि चाहत हर बार अलग कहानी कहती है।
गीत के हर पंक्ती मे जीवन कि कहानी बनती रहती है जो जीवन को समझ लेने कि जरुरत हर बार कहती है जो दुनिया को हर एक पंक्ती मे जिन्दा रखती है जो जीवन कि कहानी को समझ लेने कि ताकद को हर बार परख लेती रहती है।
गीत के हर पंक्ती मे ही दुनिया कि ताकद जिन्दा रहती है जिसे समझ लेने कि नई धारा मे अलग उम्मीदे रहती है जो जीवन को आगे लेकर चलती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार जीवन के हर कोने मे अक्सर जिन्दा रहती है।
गीत के हर पंक्ती संग जीवन कि कहानी बदलती रहती है जो जीवन कि धारा को मतलब देकर दिशाए बदलकर चलती है जीवन कि धारा को समझ लेने कि जरुरत अक्सर रहती है जिसे समझ लेने पर ही तो दुनिया मे उम्मीदे जिन्दा रहती है।
गीत के हर पंक्ती संग जीवन कि मधूरता रहती है जो जीवन को हर बार बेहतर एहसासों मे लेकर चलती रहती है क्योंकि संगीत कि ताकद पंक्ती मे ही रहती है जो जीवन को खुशियाँ देकर आगे चलती रहती है।
गीत के हर पंक्ती संग जीवन कि कहानी बनती है जो जीवन अलग तरह कि यादे सुहानी देकर चलती है जो जीवन को ताकद देकर हर बार तसल्ली देती रहती है जो जीवन मे याद सुहानी हर मोड पर कहती रहती है।
गीत के हर पंक्ती संग जीवन कि कहानी समझ लेनी जरुरी रहती है जो उस पंक्ती को समझले उसकी जिन्दगी हर बार आसान लगती है जो हमे आगे लेकर चलती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार हर मोड पर अक्सर रहती है।

कविता. ८७८. जीवन के हर पल मे।

                                        जीवन के हर पल मे।
जीवन के हर पल मे कुछ अलग संगीत छुपा होता है जिसे समझ लेना ही जीवन कि अलग पहचान होती है पल को समझ लेना ही तो जीवन का सही खयाल होता है पर कब समझे उस पल को जिसमे तो जीना होता है।
जीवन के हर पल मे कई रंगों का एहसास होता है जिनमे जीवन का अलग मकसद और एहसास छुपा होता है जो जीवन कि कहानी को हर बार बदलाव देकर जाती है क्योंकि पल मे ही तो जीवन का हर एहसास जिन्दा रहता है।
जीवन के हर पल मे तो हमे हसना और रोना होता है जिन्हे परखकर ही जीवन कि प्यास होती है जो पलों मे दुनिया को जिन्दा रखता है जिनमे जीवन का एहसास जिन्दा रहता है जिसे परख लेना ही जीवन मे जरुरी होता है।
जीवन मे हर पल मे तो कई एहसासों को समझ लेना ही जरुरी और अहम होता है जो हमे हर पल आगे लेकर चलता जाता है पलों के अंदर ही तो जीवन कि धारा को जिन्दा रखने का एहसास छुपा होता है जो हमे आगे लेकर जाता है।
जीवन को हर पल मे दुनिया कई राहों से आगे बढते जाने का एहसास होता है क्योंकि पलों के अंदर ही जीवन के किसी सोच का एहसास होता है जिनमे जीवन का नया रंग होता है जिसे हर बार जी कर आगे बढते जाना जरुरी होता है।
जीवन को हर पल मे जिन्दा रहना होता है क्योंकि पलों के साथ ही तो मुस्कान और गमों का एहसास छुपा होता है जो जीवन को हर पल अलग रोशनी देकर जाता है हमे धीमे धीमे दुनिया मे आगे लेकर चलता जाता है।
जीवन को हर पल मे जिन्दा रखने कि जरुरत जीवन को हर मौके मे रहती है जिसे समझ लेने कि चाहत जीवन को मतलब और मकसद अलग तरह का हर बार देती है क्योंकि पलों मे ही तो हमारी दुनिया जिन्दा रहती है।
जीवन को हर पल मे जीना जरुरी होता है क्योंकि पल ही तो जीवन कि साँसे होता है बिना पल के कोई जीवन का एहसास नही होता है जो जीवन को हर मोड पर आगे बढाता है क्योंकि पल को समझ लेना उसे जीते मुमकिन नही होता है।
जीवन को हर पल मे जिन्दा रखना हर बार कि जरुरत होती है क्योंकि पलों कि ही तो कहानी जरुरी होती है पल को समझकर ही तो दुनिया हर बार जिन्दा रहती है पल के अंदर ही तो जीवन कि खुशियाँ और गमों कि सौगाद जिन्दा रहती है।
जीवन को हर पल मे जीना ही तो जीवन कि सही आवाज होती है जो उस आवाज को सुन लेता है उसे ही हमारी दुनिया हर बार जिन्दा रखती है जीवन को नये मौकों मे जिन्दा रखती है जीवन मे खुशियों कि सौगाद हो या गमों कि बरसात हो वह पलों मे ही होती है बिना पल कुछ नही होता है कुछ ना हो उस से बेहतर गम कि सौगाद होती है जो खुशियाँ तो अक्सर लाती है।

Saturday 20 August 2016

कविता. ८७७. कभी कभी रूह को समझ लेना।

                                   कभी कभी रूह को समझ लेना।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही जीवन कि जरुरत होती है जीवन को हर लम्हा रूह के संग ही तो जीना होता है क्योंकि रूह मे ही तो जीवन का एहसास छुपा होता है जिसे परख लेना ही तो जीवन को कई दिशाओं मे लेकर चलता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही बडा मुश्किल लगता है पर उसे परख लेना ही तो जीवन कि जरुरत होती है जो जीवन मे सबसे अहम होता है क्योंकि उसमे ही तो इन्सान जिन्दा रहता है जो जीवन को अलग तरह का एहसास समझा देता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही जीवन कि जरुरी सौगाद होती है उसके बिना जिन्दगी का कोई एहसास नही होता है जो जीवन को मकसद दे जाये वह सोच नही होती है क्योंकि जीवन कि धारा तो बस रूह से ही तो बनती रहती है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही तो जीवन कि जरुरत होती है जिस रूह के संग दुनिया का हर मंजर होता है उसे समझे बिना इन्सान कहाँ जी पाता है हर जीवन का किस्सा बस रूह से ही बन पाता है जो इन्सान को समझ देकर चलता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही तो जीवन का अलग एहसास जिन्दा रहता है जो जीवन को साँसे देकर आगे बढता है जो जीवन को अलग तरह का मतलब और मकसद देकर चलता है जो जीवन को अलग एहसास देकर आगे बढता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही तो जीवन को रोशनी देकर आगे बढता है जो जीवन को अलग बदलाव का एहसास दे जाता है रूह के अंदर ही जीवन कि ताकद का सच्चा एहसास छुपा रहता है जो जीवन को बदलाव देकर आगे चलता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना कुछ लोगों को जरुरी नही लगता है उनका रास्त्ता बदलकर जीवन हर बार चलता है क्योंकि उन रास्तों को फूलों से ज्यादा काटों का सफर होता है जिसे जीवन मे हर पल समझकर आगे चलते जाना होता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही तो रूह के दर्द का एहसास देता है जिसे समझ लेना ही जीवन कि अहम जरुरत होती है क्योंकि जीवन बस हमारे रूह कि ही तो कहानी होती है बाकी चीजों का किस्सा मायने नही रख पाता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही जीवन कि कहानी बनाता है जो इसे समझ ले उसके जीवन का एहसास अलगसा नजर आता है क्योंकि वह रूह के बदलाव को हर बार समझ लेना जरुरी होता है क्योंकि रूह को समझ लेना हर बार अहम नजर आता है।
कभी कभी रूह को समझ लेना ही जीवन कि अलग प्यास होती है जिसे समझ ले तो ही जीवन कि सुबह होती है जिसमे जीवन कि सच्ची ताकद हर बार होती है जिसे परखकर जी लेने कि जरुरत जीवन मे हर पल हर बार होती है।

कविता. ८७६. किसी बात को बार बार दोहराने से।

                                   किसी बात को बार बार दोहराने से।
किसी बात को बार बार दोहराने से वह सच नही होती है पर वह झूठ भी नही बन पाती है बात मे सच और झूठ का एहसास अलगसा हर बार रहता है जो जीवन को कई पटरीओं से लेकर हर बार चलता रहता है।
किसी बात को बार बार कह दे यह बात अहम नही होती  या कम बार कह दे तो बात कम नही होती  बात कि अहमियत हम मन से कहते या नही कहते इस सोच से होती है क्योंकि वही बात तो जीवन पर असर कर देती है।
किसी बात को बार बार कहते रहने से दुनिया मे अहमियत बढती या कम नही होती वह तो दो पल का एहसास है उस से हमारी दुनिया बनती या फिर बिघडती नही है क्योंकि बात को समझ लेने के लिए कई एहसासों कि जरुरत हर बार होती है।
किसी बात को बार बार कह दे तो मन से बात तो निकल जाती है पर झूठ दोहराने से दुनिया कुछ बेहक भी जाये पर वह बात अच्छी नही होती  क्योंकि झूठ कि नीव एक जहर है जिसकी हकिकत हम कितना भी बदलकर बता दे पर सच्ची नही होती है।
किसी बात को बार बार कह दे तो सारी दुनिया उसे सुन तो पाती है और मान भी ले कुछ पल पर आखिर मे उसकी नीव सच्ची नही होती  वह जो चोट देती है उस चोट कि कहानी मन के लिए खुशियों भरी नही होती  उसमे उम्मीदे नही होती है।
किसी बात को बार बार कह देते है लोग ताकी सच को दुनिया ना जाने पर उस असर कि कहानी अच्छी नही होती जीवन को सच समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है क्योंकि वरना किंमत देकर सच्चाई सुननी पडती है।
किसी बात को बार बार हम कह दे और लोग उस पर चल पडे तो उन्हे रोकने कि राह नही होती पर कभी ना कभी तो हर मोड पर सच्चाई को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन कि अहमियत होती है जो आगे लेकर चलती है।
किसी बात को बार बार हम कह दे तो जीवन कि धारा बिना बने नही रहती क्योंकि सच्चाई मे ही तो जीवन कि नीव बनती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर दिशा मे हर मोड पर अक्सर बनती है जो दिशाए देती है।
किसी बात को बार बार कह दे तो एक बार कहे सच उमर छोटी नही होती क्योंकि सच कि धारा तो अपनी राह हर बार बना लेती है सच एक बार कह दे तो भी उसे दोहराने कि चाहत सबको बार बार होती है जो जीवन को ताकद देती है।
किसी बात को बार बार कह देनेवालों को एक बात अक्सर समझ लेना जरुरी होता है कि कितनी बार भी दोहरा दे पर झूठ कि उमर नही बढती  और हर बार दोहराने से सच्चाई ऐसे चमकती है कि उमर बढाने कि उसे जरुरत नही होती है।

Friday 19 August 2016

कविता. ८७५. कबतक कहानी मे वह मोड।

                                     कबतक कहानी मे वह मोड।
कबतक कहानी मे वह मोड नही आयेगा जब मोड तो जीवन को जरुरी एहसास देकर हर बार आगे जायेंगे रोशनी कि सौगाद बनकर हर बार आगे बढते जायेंगे हर बार वह मोड कुछ अलग समझ देकर चलते जायेंगे तब अहम नजर आयेगा।
कबतक कहानी मे वह मोड तो साँसों मे खुशियाँ देकर जायेंगा उस कहानी के अंदर ही अलग एहसास तो आता ही है जो जीवन कि धारा को बदलकर आगे बढता जाता है तो क्यूँ कतराते है हम उस मोड से जिसे आना अक्सर उसका हो ही जायेगा।
कबतक कहानी मे वह मोड हमे जीवन मे दर्द देकर जायेगा हमे जीवन मे उस मोड को समझकर आगे बढना ही होता है क्योंकि वह जीवन को अलग अंदाज हर बार आता ही रहता है तो वह खुशियों का वह मोड भी तो जरुर आयेगा।
कबतक कहानी मे लब्जों को बिना समझे एहसास हमे आगे लेकर जायेगा हमे परख लेना ही कि जीवन मे कई सवालों से और कई खयालों से आगे बढकर ही तो जीवन को कोई असली किनारा गमों के पार मिल पायेगा।
कबतक कहानी मे जीवन को अलग तरह का एहसास अलगसा होता है क्योंकि जीवन को समझकर आगे बढना होता है कहानी के हर किस्से मे जीवन को समझ लेने का एहसास हर बार छुपा होता है जो आगे ले जायेगा।
कबतक कहानी मे जीवन को जो एहसास होता है उसे समझ लेना मुश्किल नही होता क्योंकि जीवन मे हर मोड पर हर पल जीवन का एहसास जुदा नही हो पाता है हमे कबतक किनारों से जीवन मे दूर नही ले जायेगा।
कबतक कहानी मे जीवन को सही मोड नही दिख पायेगा कुछ मौकों बाद मुश्किल से बचने कि जगह मन उसे गले लगाने कि कोशिश मे आगे बढता चला जायेगा कभी तो वह कहानी मे उम्मीदे जिन्दा रखता चला जायेगा।
कबतक कहानी मे जीवन को समझ लेना आसान रह पायेगा कभी ना कभी तो कहानी का मोड बदल जायेगा जो जीवन को अलग तरह कि सोच देकर आगे चलता जायेगा जीवन कि दिशाए बदलकर जीवन मे सही खयाल कि उम्मीदे पायेगा।
कबतक कहानी मे जीवन को सही खयाल देकर आगे बढता जायेगा जो जीवन को कई किनारों से उम्मीदे देकर आगे चलता जायेगा जो जीवन को अलग तरह कि हिंमत देकर आगे बढता हुआ हर बार चला जायेगा।
कबतक कहानी मे जीवन को वह सच्चाई का एहसास ना हो पाता उस एहसास को समझ लेना जीवन मे हर बार जरुरी नजर आता है कहानी के हर किस्से को समझ लेना अहम नजर आता है कबतक कहानी का मुश्किल हिस्सा उस से दूर रह पायेगा।

कविता. ८७४. किसी झरने के अंदर।

                                          किसी झरने के अंदर।
किसी झरने के अंदर से हमने आवाज सुनी है जो चुपके से कहती है जीवन मे कई बाते मन मे छुपी रहनी ही जरुरी है झरने के हर बूँद के संग कोई कहानी सुननी है क्योंकि उस झरने मे ही तो बूँदों की आवाज के एहसासों कि जरुरत दिखती रहती है।
किसी झरने के हर धून मे दुनिया कि मधूर आवाज सुनाई पडती है जीवन को समझ लेने कि जरुरत भी नही लगती है क्योंकि झरने के धून मे ही तो दुनिया जिन्दा रहती है जो समझाती रहती है कि जीवन कि कहानी अलग अलग पन्नों मे आगे बढती रहती है।
किसी झरने के अंदर कि आवाज का एहसास अलगसा होता है जो जीवन को रोशनी का एहसास और मकसद अलग तरह का देकर आगे चलता जाता है जिसे सुनने कि प्यास हर बार अलग रहती है जो जीवन का एहसास बदलता रहता है।
किसी झरने के थंडे पानी के अंदर एहसास अलगसा रहता है जो जीवन को हर मौके पर सोच कोई अलग तरह कि देकर आगे बढता जाता है जो हमे नये अंदाज मे चलाता जाता है जो जीवन को ताकद अलग तरह कि देकर हर बार आगे बढता जाता है।
किसी झरने कि ठंडक मे जीवन का अलग एहसास छुपा रहता है जो जीवन कि प्यास बदलता जाता है जो जीवन को अलग एहसास देकर आगे चलता जाता है जिसे समझ लेना ही तो जीवन मे नई पुकार और रफ्तार देता है जो जीवन को अलग पुकार देता है।
किसी झरने मे अलग तरह कि पुकार का एहसास होता है जिसे समझ लेने कि चाहत जीवन मे अलग सोच देकर आगे चलती जाती है जो जीवन को कुछ अलग तरह कि प्यास दे जाती है जो सिर्फ पानी से बुझ नही पाती है जिसमे प्यास का एहसास होता है।
किसी झरने मे ही तो जीवन का एहसास छुपा होता है जो जीवन को हर बार अलग तरह का मौका देकर जाता है जो जीवन को अलग सोच देकर चलता है क्योंकि ठंडे झरने के पानी से मन कि प्यास नही बुझती है वह उसके मासूम आवाज से ही बुझती रहती है।
किसी झरने मे ही तो उस आवाज को पहचानकर आगे बढते जाने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन को आगे लेकर चलती जाती है झरने मे ही तो उस आवाज को पुकार सुनाई पडती है जो जीवन को हर पल बदलती जाती है दिशाए बदलती रहती है।
किसी झरने मे ही तो शीतलता का एहसास होता है जो जीवन कि धारा को बदलाव के संग बदलकर जाता है जिसे झरने के अंदर आवाज का जो एहसास रहता है वह जीवन को अलग तरह कि ठंडक और रफ्तार देकर आगे बढता है आगे चलता है।
किसी झरने कि जरुरत सिर्फ पानी के लिए नही होती है वह उसके अंदर के आवाज के लिए भी होती है जो जीवन को अलग सोच दे जाती है वह नाजूक हो या मजबूत हो उस आवाज के अंदर एक एहसास कि ताकद हर बार हर पल मे अक्सर छुपी होती है।

Thursday 18 August 2016

कविता. ८७३. कुदरत कि बाते।

                                           कुदरत कि बाते।
कभी कुछ एहसासों को समझ लेने कि ताकद कुदरत मे होती है जो कुदरत मे कई तरह राहे होती है जो कुदरत को समझकर ताकद तो जीवन को अलग एहसास दे जाती है कुदरत मे जीवन को समझ लेने कि अहमियत होती है।
कभी कुछ एहसासों को परखकर आगे बढते रहने कि ताकद जीवन को मिलती है जो जीवन को कुदरत के कई एहसास दिखाती रहती है जो कुदरत को जीवन कि एक अलग तरह कि सोच दिखाती रहती है जो उम्मीदे देकर आगे चलती है।
कभी कुछ राहों पर कुदरत अलग अलग से रंग दिखाती रहती है कुदरत हर एक पल मे हर एक कदम पर दुनिया के कई किस्से सुनाती रहती है जो कुदरत के रंगों का बदलाव हर बार समझकर जीवन मे आगे बढती जाती है।
कभी कुछ जीवन कि बाते कुदरत से जुदा रहती है जो हमे नये नये एहसासों के संग जीवन कि नई पुकार बताकर चलती है जो जीवन को समझ अलग तरह कि देती है पर कुदरत से जुदा रहने कि आदत ज्यादा देर तक सही नही लगती है।
कभी कुछ जीवन कि बाते परख लेने कि जरुरत रहती है कुछ बाते कुदरत से ही तो हमे अलग उम्मीदे देकर चलती है जो कुदरत कि देन हर बार रहती है जिसे समझ लेने कि जरुरत दुनिया को हर मोड अक्सर रहती है।
कभी कुछ बाते कुदरत कि परख लेने कि जरुरत होती है जो कुदरत को नई रफ्तार और उम्मीदे देकर चलती है जो कुदरत मे कई तरह के मकसद कि दिशाए बदलती है जो जीवन को अलग अलग तरह के एहसास देकर चलती है।
कभी कुछ बाते कुदरत कि ताकद दिखाती रहती है जिनमे जीवन कि कई दिशाए और कई तरह कि राहे दिखती है जो जीवन को अलग किसम का मकसद देकर चलती है कुदरत मे कई तरह कि ताकद हर बार जिन्दा रहती है।
कभी कुछ बाते कुदरत के रंगों के संग मिलती रहती है जिन्हे समझ लेने कि ख्वाईश दुनिया को नई रंगों मे बदलती रहती है जो कुदरत के कई हिस्सों कि कहानी बदलती रहती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर कुदरत मे रहती है।
कभी कुछ बाते कुदरत कि ताकद बनकर आगे बढती जाती है जो जीवन को कुदरत कि कहानी अलग तरीके से सिखाती है जो जीवन को कुदरत का रंग अलग बताकर चलती जाती है जो कुदरत को समझ अलग तरह कि देकर प्यास बुझाती है।
कभी कुछ बाते कुदरत के किसी मोड कि कहानी बदलती जाती है जो जीवन को आगे ले जाने कि निशानी बदलकर जाती है जो कुदरत को अलग समझ देकर आगे बढती जाती है जो कुदरत कि एक अलग नीव बनाती है जो कुदरत को उम्मीदे दे जाती है।

कविता. ८७२. बहारों को समझकर।

                                     बहारों को समझकर।
बहारों को समझकर जीवन को अलग तरह के मकसद मिल जाते है जो जीवन को उम्मीदे अलग तरह कि हर बार देकर जाते है जीवन मे खुशियाँ देकर आगे चलते जाते है उम्मीदों के किनारे हर पल देकर आगे निकल जाते है।
बहारों को समझकर जीवन कि कहानी को कई रंगों मे समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है जिसे परख लेने कि चाहत हर बार होती है जिसे समझ लेने कि आदत हर बार होती है जो जीवन को नये एहसासों मे अंदाज मे समझ लेती है।
बहारों को समझकर जीवन कि धारा को परख लेने कि जरुरत हर बार होती है अहमियत तो जीवन कि सोच होती है जिसे परखकर ही तो दुनियामे हमे आगेबढते रहने कि जरुरत हर पल होती है क्योंकि वही तो जीवन कि उम्मीदे होती है।
बहारों को समझकर जीवन कि कहानी हर बार नये किस्से सुनाती जाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर बार जीवन को अलग तरह कि होती है जो जीवन को अलग तरह कि रोशनी देकर आगे चलते जाने कि उम्मीदे देकर जाती है।
बहारों को समझकर जीवन कि कहानी कई रंगों मे तसल्ली देकर चलती जाती है क्योंकि बहारों को समझ लेने कि जरुरत जीवन कि हर कहानी कि हकिकत होती है जो हर पल आगे लेकर जाती है हरीयाली को आगे लेकर आती है।
बहारों को समझकर दुनिया कि अलग तरह कि हकिकत बन जाती है जो जीवन का रंग हर एक मौके पर बदलती जाती है जो जीवन को हर बार अलग किसम कि समझ देकर आगे जाती है जीवन को नई रफ्तार दे जाती है।
बहारों को समझकर ही तो हर बार दुनिया कि कहानी बनती है पर कभी कभी बहारों मे ही जिन्दगी उलझ जाती है जो जीवन मे आखिर मुश्किल ले आती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है क्योंकि बहारों ही तो हमारी दुनिया नही होती है।
बहारों को समझकर आगे बढते जाने कि उम्मीदे जीवन को हर बार होती है जो जीवन कि दिशाए बदलती जाती है जो जीवन को समझ अलग किसम कि दे जाती है उम्मीदे  देकर आगे चलती जाती है जो जीवन कि नई रफ्तार के साथ सही करने का मौका दे जाते है।
बहारों को समझकर दुनिया कई रंगों के किस्से सुनाती है जिनमे कई मौकों मे चीजे बदलती हुई हर बार नजर आती है जो जीवन को नई रफ्तार और सोच देकर आगे चलती जाती है बहारों को ही कई बार चीजों को सही करने कि इजाजत होती है।
बहारों को समझकर आगे चलते रहने कि जरुरत हर बार होती है क्योंकि बहारों को अलग तरह कि इजाजत होती है जिसमे चीजों को सही करने कि आदत हर बार होती है इसलिए तो गमों मे भी बहारों कि अहमियत होती है क्योंकि वही तो हमे बदलती रहती है।

Wednesday 17 August 2016

कविता. ८७१. रास्तों पर जीवन।

                                            रास्तों पर जीवन।
रास्तों पर जीवन कि नई पुकार है जो हमे समझ दे जाये वह जिन्दगी अलग सोच रखती है जो एहसासों को अलग तरीके से कहती है जो जीवन कि धारा को चुपचाप दिखाती रहती है जो दुनिया को बदलाव देकर आगे चलती रहती है।
रास्तों पर जीवन के अंदर नई उम्मीदे मिलती रहती है जो जीवन को नये अंदाज मे पहचान लेने कि जरुरत हर पल हर मोड पर रहती है जो जीवन को कई किस्सों मे समझ लेने कि उम्मीदे हर पल होती है जो आगे लेकर चलती रहती है।
रास्तों पर जीवन कि कहानी अलग रंगों मे दुनिया को कई एहसास दे जाती है जो जीवन को समझ लेने कि आवाज अलग दिखाती है जो रास्तों के रंगों को अलग एहसास दे जाती है जो दुनिया को किसी और रंग मे मन से समझाने कि ताकद दे जाती है।
रास्तों पर जीवन कि जरुरत हर बार होती है जीवन मे रास्तों कि कहानी हर बार सुनाई देती है जो जीवन मे कई किस्सों को समझ लेना चाहती है जो रास्तों कि सोच को हर बार बदलकर रखती है दुनिया को बदल देती है जीवन कि कहानी बदलती रहती है।
रास्तों पर जीवन कि कई निशानीयाँ रहती है जो हर बार अलग खेल का किस्सा बताती रहती है जिन्हे हर बारी जीवन मे समझ लेने कि जरुरत दुनिया के हर हिस्से मे रहती है जो जीवन को साँसे देकर आगे चलते रहने कि उम्मीदे देती रहती है।
रास्तों पर जीवन मे कोई नई बात सुहानी होती है जो जीवन को समझाने कि जरुरत तो होती है पर कभी कभी बिना समझे ही दुनिया कि कहानी बनती है और धीमे धीमे जीवन मे हर पल अलग सोच के संग वह अक्सर चलती रहती है।
रास्तों मे जीवन को अलग अलग किनारों कि तलाश रहती है जो हमे नये नये अंदाज और एहसासों कि कहानी कहती रहती है जीवन मे जो ना समझे वह बात अलग तरह कि रहती है जो हमे नये अंदाज मे जीवन कि कहानी सुनाती रहती है।
रास्तों मे जीवन को अलग पहचान देने कि जरुरत हर बार रहती है जो जीवन को अलग तरह कि दिशाए देती है जो जीवन को कई किनारों मे समझ लेने कि प्यास रखती है वह सोच ही तो हमारी ताकद हर बार बनती रहती है जो आगे लेकर चलती है।
रास्तों मे जीवन को कई किनारों मे समझने कि कहानी बडी मजेदार रहती है जो जीवन को कई किस्सों मे आगे लेकर चलती है जो जीवन कि कहानी अलग तरीके से समझाने कि उम्मीदे जीवन मे हर पल जिन्दा रहती है आगे चलती है।
रास्तों मे जीवन कि कहानी तभी बनती रहती है जो जीवन को हसकर जीने कि उम्मीदे देकर चलती है जो हमे आगे ले जाती है जिसे समझ लेने कि आदत और ताकद हर बार होती है जो हमे रास्तों कि कहानी कहती रहती है आगे लेकर चलती है।

कविता. ८७०. पत्थरसी मजबूती।

                                              पत्थरसी मजबूती।
पत्थरसी मजबूती जीवन मे हर बार जरुरी होती है कभी कभी नाजूक एहसासों कि दुनिया को हर मोड पर कई बार जरुरत मेहसूस होती है जो हमारे जीवन को ताकद दे जाती है जिसे जीवन कि धारा समझ लेती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन मे कई बार सही भी नही होती है वह कमजोरी  बन जाती है नाजूक से एहसासों कि एक कहानी अलगसी होती है जो जीवन कि कश्ती को कई तरह के किनारों पर मकसद देकर चलती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन मे कभी कभी कई किनारों मे जीवन कि दिशाए बदलकर आगे बढती चली जाती है मन के अंदर कि ताकद जीवन को समझ अलग तरह कि देती है जो हमे आगे बढते रहने कि उम्मीदे और इरादे देती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन मे आगे बढती जाती है इरादे बडे मजबूत किसम के दे जाती है जो जीवन को समझकर आगे बढते जाते है नाजूक एहसासों के अंदर नई उम्मीदे देकर आगे जाती है जो हमे आगे लेकर चलती जाती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन मे कुछ अलग सोच कि नई रफ्तार बन जाती है जीवन मे कभी कभी नाजूक जीवन को सही तरह से समझ लेने कि जरुरत होती है तो कभी मासूमीयत ही जीवन को जिन्दा करती रहती है नई दिशाए दे जाती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन मे कुछ मौकों पर अहम लगती है जो जीवन को बदलाव देकर आगे बढती जाती है जीवन मे नाजूक असर मजबूत एहसासों को अलग तरह कि प्यास दे जाते है कोमलसा असर जीवन को नई रोशनी दे जाती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन मे हर पल सही नही होती है कभी कभी जीवन मे गलत नजर आती है दुनिया कि राहे और उनकी पहचान बनानी है पर कौनसी राह सही है यह हम आजतक जीवन मे हर बार अलग अलग तरह से ही समझ पाते है।
पत्थरसी मजबूती जीवन को अलग उजाला दे जाती है जिसे समझ लेने कि अहमियत हर पल हर मोड पर नई रफ्तार नई रोशनी दे जाती है जो हमे हर कदम पर आगे ले जाती है उन राहों को समझकर चलने कि जरुरत हर पल नजर आती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन को कई एहसासों कि कहानी बताती है जो हमे आगे ले चलने कि सोच हर बार देकर चलती जाती है जीवन मे मासूमियत का एहसास लाती है दुनिया को अलग तरह कि समझ देकर आगे बढती जाती है।
पत्थरसी मजबूती जीवन को कई रंगों मे मिल पाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत दुनिया को होती है जिसकी समझ दुनिया मे कई किसम कि रोशनी लाती है हमे हर पल अलग अलग एहसास कि जरुरत होती है कभी मजबूती तो कभी कोमलता जीवन मे सही नजर आती है।

Tuesday 16 August 2016

कविता. ८६९. किसी कोने मे जीवन।

                                              किसी कोने मे जीवन।
किसी कोने मे जीवन कि जरुरत छुपी होती है कोई सोच जीवन के हर पल को कोई उम्मीद देकर आगे बढती चली जाती है कोनों मे ही दुनिया कि असलीयत कई बार होती है जो जीवन कि बाते धीमे धीमे से समझाकर जाती है।
किसी कोने मे जीवन को अलग तरह कि समझ हर बार मिलती रहती है जो जीवन को नई रफ्तार और मकसद देकर चलती जाती है जिसकी सोच कोनों से आगे बढती जाती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे अक्सर नजर आती है।
किसी कोने मे जीवन को एहसास अलग मिलते है उन एहसासों के अंदर जीवन कि समझ एक धारा कि तरह हर बार जिन्दा रहती है जीवन के कोनों मे ही तो हमारी किस्मत खुशियाँ हर पल छुपी रहती है जो आगे ले चलती है।
किसी कोने मे जीवन कि ताकद हर बार जिन्दा रहती है उस कोने मे जीवन को जीने कि जरुरत होती है जो जीवन हम समझ लेते है उस जीवन मे ही कई एहसासों कि कहानी हर मोड पर जिन्दा हर बार रहती है जो दिशाए दे जाती है।
किसी कोने मे जीवन कि दुनिया हर बार अलग एहसास दे चलती है जो हमे नई तरह कि साँसे देकर आगे जाती है उन कोनों मे ही तो दुनिया हमे कुछ ऐसी बाते बताती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर पल को रहती है।
किसी कोने के अंदर ही तो हमारी किस्मत बदलती है कभी कभी जीवन कि राहे अचानक कोनों से गुजरने लगती है पर उनसे डरने कि जरुरत किसी भी पल नही होती है क्योंकि दुनिया उनसे भी आगे लेकर चलती है।
किसी कोने मे जीवन कि कहानी को समझ लेने मे ही तो दुनिया कि समझ छुपी होती है जो जीवन कि कहानी को कई अंदाज मे धीमे धीमे बदलती रहती है जो हमे आगे लेकर चलती है जीवन को अलग रोशनी देकर आगे चलती है।
किसी कोने मे जीवन को अलग तरह कि उम्मीदे मेहसूस होती है जो जीवन को कई कोनों मे जिन्दा रखने कि जरुरत हर बार हर पल मे रहती है जो जीवन को कई तरह कि साँसे देकर चलती है जिसे परख लेने कि जरुरत दुनिया को रहती है।
किसी कोने मे जीवन कि कहानी अलग अलग तरीके से बयान होती है जिसे हर पल जिन्दा रखने कि जरुरत हर मौके पर होती है जो जीवन को कई किस्सों मे जिन्दा रखती है जिसे समझकर आगे बढते रहने कि जरुरत हर बार होती है।
किसी कोने मे जीवन को समझकर जीने कि जरुरत होती है तो जीवन कि दिशाए आगे चलती है क्योंकि कोने मे ही तो दुनिया कई बार छुपी हुई दिखती है दुनिया को हर कोने मे हर कदम पर उजागर करते रहने कि जरुरत होती है।

कविता. ८६८. कई बार।

                                                                      कई बार।
कई बार सुबह कि रोशनी सुहानी नजर लाती है जो जीवन को अलगसी कहानी देकर जाती है जो हमे परख लेने कि जरुरत हो जाती है पर जीवन कि कहानी को कई पन्नों मे समझ लेने कि सोच जीवन मे कई बार रखी जाती है।
कई बार जीवन मे एहसासों को समझ लेने कि जरुरत अक्सर हमे नजर आती है जो हमारे जीवन कि दुनिया और खुशियाँ कई रफ्तारों के सहारे आगे लेकर जाती है क्योंकि कई हिस्सों मे कई किस्सों कि कहानी जिन्दा हो जाती है।
कई बार हमे जीवन मे कई मोड पर दुनिया कि जरुरत हर नजर आती है जो हमे साँसे दे जाये वह कहानी हमारे जीवन कि जरुरत बदलकर रखती जाती है जो हमारी किस्मत कि कहानी हर पल बदलती जाती है जो हमे साँसे दे जाती है ।
कई बार राहों मे जीवन कि सोच अलग तरह कि होती है जो हमे जीवन कि रोशनी कि आवाज अलग दे जाती है जो साँसों का एहसास बदल जाती है जो जीवन मे कई मुश्किलों कि बजह बन पाती है कई बार दुनिया को जरुरत अलग सोच कि नजर आती है।
कई बार हम आगे बढते जाते है उन एहसासों को समझ लेने कि जरुरत हर पल अहम नजर आती है जो हमारे जीवन को नई रोशनी दे जाती है जो हमे आगे बढने कि उम्मीद और साँसे दे जाती है जो रोशनी कि सोच का एहसास देकर दुनिया बदल लेती है।
कई बार जीवन मे हमे सोच कि कई दिवारे समझ लेनी पडती है जो जीवन को अलग तरह कि समझ और मकसद कि आवाज दे जाती है जो हमारे एहसास को दुनिया कि नई खुशियाँ देकर जाती है जो हमारी दुनिया को रोशनी का अलग एहसास देती है।
कई बार उजाले मे कोई अलग रोशनी होती है जो हमे आगे लेकर हर पल जाती है उस रोशनी कि आवाज समझ लेनी पडती है जो हमे आगे लेकर चलती है जिसकी जरुरत दुनिया मे हर एक मौके पर पडती है जिसकी अहमियत साँसों मे होती है।
कई बार किनारों मे दुनिया जीवन कि दिशाए बदलती है वही दिशाए जीवन को नई रोशनी देती है जो जीवन को एक अलग एहसास देकर आगे चलती है जो जीवन को कहानी हर पल देकर जाती है किनारों पर दुनिया अलग अलग तरीके से हर मोड को रोशनी देती है।
कई बार जीवन कि दिशाए बदलती रहती है जो जीवन को अलग तरह कि समझ देकर आगे चलती है जो जीवन को उम्मीदे हर घडी देकर चलती है जो जीवन कि धारा को समझकर आगे चलती रहती है जीवन के अंदर कई कहानियाँ बनती रहती है।
कई बार कहानी मे जीवन को समझ लेने कि जरुरत होती है जो जीवन को समझ लेने कि सोच हर पल देती है जो जीवन मे खुशियाँ दे जाती है उम्मीदे देकर आगे बढती चली जाती है जो जीवन को अलग तरह कि सोच दे जाती है जो जीवन को नया हौसला दे जाती है। 

Monday 15 August 2016

कविता. ८६७. ठंडे ठंडे एहसास।

                                      ठंडे ठंडे एहसास।
ठंडे ठंडे हवा के झोके कई बार हमे कुछ कह जाते है चुपके से अपने जीवन कि कहानी को समझ लेना चाहते है जो जीवन को अलग तरह कि ठंडक देकर आगे बढते चले जाते है जो हमे अलग एहसास और विश्वास कि नई उम्मीदे देकर आगे चलते जाते है।
ठंडे ठंडे पानी के एहसास से हम दुनिया मे आगे बढते जाते है हम जीवन को समझले या ना ले यह तो हम अपनी सोच के साथ हर पल  समझ लेना चाहते है कि दुनिया मे हर बार हम किस तरह से आगे बढते चले जाते है जो आगे ले जाते है।
ठंडे ठंडे मन के कोनों पर हमे एहसास अलगसे नजर आते है जो हमे अचानक राहों कि दिशाए बदलकर आगे ले जाते है जो हमारे जीवन कि जरुरत और ताकद बन पाते है जो हमे समझ लेना ही हमारी जरुरत का एहसास बनकर दिखाती है।
ठंडे ठंडे किनारों से वह आगे बढता जाता है जो जीवन कि उम्मीदों को आगे बढते रहने का एहसास देकर जाता है जो दुनिया को समझकर आगे चलते रहने कि ताकद दे जाता है जीवन के अंदर हमे ठंडक कोई खयाल देकर जाता है।
ठंडे ठंडे हवाओं को समझ लेने कि जरुरत हर बार वह पाता है जीवन को समझकर आगे चलते जाने कि उम्मीदे वह दिखाता है जब हम ना समझे तो जीवन को नई उम्मीदे दे जाता है पर कभी कभी वह हवाओं से ज्यादा मन मे ही जिन्दा रहता है।
ठंडी ठंडी चाहत को जीवन कई खयालों से जिन्दा करता रहता है जिसे समझ लेते है हम आसानी से उसे एहसास अलगसा देकर जाता है ठंडक तो मन मे रहती है जिसमे जीवन को नई रफ्तार वह दे जाता है उम्मीदों कि ताकद को पहचानकर आगे जाता है।
ठंडे ठंडे पानी के शीतलता मे वह शुरुआत नई लाता है जो हमे परखकर आगे ले जाये वह सोच किनारा दिखाती है जिसे समझकर आगे बढते जाने कि उम्मीदे वह देकर जाती है जो हमे परखकर आगे चलते जाने कि कहानी समझाया करती है।
ठंडे ठंडे किनारों को समझ लेने कि जरुरत होती है जो जीवन कि कहानी अक्सर दुनिया को अलग एहसास दे जाती है जो हमे जीवन मे आगे बढती जाती है जो हमारे साँसों को दुनिया देकर चलती जाती है जो उम्मीदे देकर आगे चलती जाती है।
ठंडे ठंडे एहसासों मे अलग तरह कि दुनिया मन को लुभाकर जाती है जो जीवन समझ देकर आगे बढते जाने कि जरुरत हर पल होती है जो जीवन को अलग एहसास देकर चलती जाती है जो हमे ठंडक का एहसास देकर आगे चलती जाती है।
ठंडे ठंडे किनारों मे जीवन कि कोई अलग तरह कि प्यास दिखती रहती है जो  जीवन मे आगे बढती जाती है ठंडक के कई एहसासों कि दुनिया कुछ अलग बनती जाती है जो जीवन मे रोशनी कि लकिरे लाती है हमे हर बार आगे लेकर जाती है।

कविता. ८६६. बार बार जीवन मे।

                                                          बार बार जीवन मे।
बार बार बदलाव को परख ले वह साँसों कि जरुरत होती है क्योंकि बदलाव के सहारे ही तो दुनिया आगे बढती है पर जो बदलाव गलत को सही कर दे उस बदलाव मे जीवन कि कहानी हर पल हमे कोई अलग एहसास देकर चलती है।
बार बार राहे हमारे एहसास को नई पहचान देती रहती है जो हमे नई सुबह दे जाये वह बात कहाँ हर बार होती रहती है जो जीवन को अलग तरह कि रोशनी कि आवाज देती है जो दुनिया को  समझ अलग किसम कि हर बार दे जाती है।
बार बार जीवन कि राहों को समझ लेने कि जरुरत हमे हर बार होती है रोशनी हर मोड पर हमारे जीवन कि रोशनी हमे हमारी सोच से ही हर बार मिलती है जीवन मे कहानी के कई अंदाज होते है पर बार बार जाने क्यूँ वह बदलते रहते है। 
बार बार जीवन मे कई किसम के एहसास होते है जीवन के अंदाज बदलते है क्योंकि जीवन मे अक्सर एहसास बदलाव नये असर जीवन को आगे ले जाते है जीवन मे हमे बार बार दुनिया को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर एहसास मे होती रहती है। 
बार बार जीवन के बदलते रंगोसे हमे जीवन कि नई सोच मिलती है जो जीवन को नये एहसास देती है जीवन मे आगे चलते रहने कि जरुरत और हमे आगे चलते जाने कि अहमियत दुनिया मे हर बार होती है जिसमे बाते  हर बार बदलती जाती है। 
बार बार जीवन मे हमे अलग एहसास मिलते है जो जीवन मे नया उजाला और एहसास देते है हमे जीवन को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है जो हमे आगे ले जाने कि जरुरत जीवन को हर मोड पर होती है जो हमे अलग तरह कि जरुरत हर बार होती है। 
बार बार जीवन मे जस्बात को समझ लेने कि अहमियत हर बार होती है जो जीवन कि सोच को हर बार आगे लेकर जाने कि ताकद दे जाती है जो जीवन को हर बार कुछ अलग किसम कि उम्मीद होती है जो हमे आगे लेकर चलती है। 
बार बार जीवन मे सुबह कि रोशनी हमे आगे लेकर चलती जाती है जो हमे जीवन मे आगे बढते रहने कि उम्मीदे रहती है जो हमे जीवन कि अलग सोच देती है नया इशारा देती है जो हमे हर पल आगे लेकर जाती है जो दुनिया को अलग तरह कि सोच देती है। 
बार बार चीजे जीवन मे आगे आती रहती है जो हमे अलग किसम कि उम्मीदे देकर आगे बढती जाती है जो जीवन को उम्मीदे देकर हर बार आगे बढती चली जाती है जिनमे जीवन को अलग समझ हर बार मिलती है जो हमे आगे लेकर दुनिया कि नई समझ देकर जाती है। 
बार बार दुनिया को समझ लेने कि जरुरत राहों मे होती है जो हमे दुनिया कि नई सुबह दिखाती है जो हमे आगे लेकर जाती है जिसे परख लेने कि जरुरत हमे हर मोड पर हर बार नजर आती है जो हमे कई किनारों से उम्मीदे दे जाती है जो हमे आगे बढते जाने कि दिशाए दिखाती है। 

Sunday 14 August 2016

कविता. ८६५. कई किसम कि राहे।

                                       कई किसम कि राहे।
कई खयालों को समझ लेने कि सोच जीवन को आगे ले जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार नजर आती है जो खयालों को परख लेती है वह रोशनी अहम नजर आती है जो जीवन को अलग तरीके कि ताकद हर कदम पर दे जाती है।
कई सुबह के अंदर कि बात अलग पहचान दे जाती है उन्हे समझ लेने कि चाहत दुनिया को बदलाव देकर चलती जाती है हर सुबह मे छुपे हुए कई राज समझकर दुनिया कई हिस्सों मे बदलती जाती है जो हमे आगे लेकर चलती जाती है।
कई नजारों को समझ लेने कि चाहत हमे नई उम्मीदे देकर जाती है वह कई किसम के एहसासों कि दुनिया हर पल बदलकर आगे निकलकर बढती जाती है जो जीवन को कई तरह कि खुशबू देकर आगे चलती हुई आती है।
कई राहों पर एहसासों कि दुनिया अलग तरह कि सोच दे जाती है जो जीवन मे अलग किसम कि प्यास जिन्दा करती रहती है जो जीवन को कई दिशाए जिन्दा हो जाती है जो जीवन को अलग तरह कि दुनियामे आगे लेकर बढती जाती है।
कई किसम कि सोच जीवन को समझ तो देकर जाती है जो जीवन के एहसास को एक अलग तरह कि कहानी दे जाती है जो जीवन कि धारा को कई किसम कि रोशनी देकर आगे बढती चली जाती है जो नई रफ्तार दे जाती है आगे ले जाती है।
कई जगह पर दुनिया अपनी कहानी कहती जाती है जो जीवन को अलग किसम कि सोच दे जाती है जो जीवन कि धारा को बदलाव दे जाती है जीवन को हर पल के अंदर अलग किसम कि खुशियाँ देकर आगे बढती जाती है रोशनी दे जाती है।
कई खयालों से ही तो दुनिया कि ताकद बनती नजर आती है जो हमारे जीवन कि बात हर रोज चुपके से कहती जाती है जो जीवन कि धारा को कई इशारों मे बदलकर जाती है जो हमे कई दिशाओं मे आगे लेकर चलती हुई हर मोड पर अक्सर जाती है।
कई दिलों कि रोशनी को समझ लेने कि ताकद दुनिया मे होती है जो हमे कई बार कई मौकों पर खुशियाँ दे जाती है हमारी दुनिया को हर बार बदलाव दे जाती है जो हमे आगे लेकर चलती जाती है जिसमे हमारी किस्मत हर पल छुपी रहती नजर आती है।
कई किसम के खयाल तो जीवन को समझ नही आते है पर फिर भी उनके अंदर दुनिया कि कई बाते छुपी होती है जो जीवन के हर मोड को नई रफ्तार नई सोच देकर जाती है उम्मीदों कि सुबह हर बार जिन्दा कर के आगे बढती चली जाती है।
कई तरह के मकसद जीवन मे हर बार कोई अलग सुबह दे जाते है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर मोड पर होती है जो जीवन के मकसद देकर आगे बढती जाती है जो जीवन कि कहानी हर मोड पर हर किनारे पर बदलती जाती है।

कविता. ८६४. किसी मुलायम एहसास|

                                                        किसी मुलायम एहसास।
किसी मुलायम एहसास को जब हम दिल से लगाकर रखते है जिसे समझ लेने कि कोशिश हम हर बार मेहसूस करते है कोई ना समझे उसको पर हम अपने मन से समझ लेते है क्योंकि वह एहसास हमारे लिए कुछ खास होते है।
किसी मुलायम सोच से हम अपने मे रेशम का एहसास रखते है उस सोच को हम अपने मन मे रखते है जिसके अंदर मन कि ताकद को हम हर पल मेहसूस करते रहते है जिसे हम समझ लेना कई बार चाहते रहते है।
किसी मुलायम एहसास को मन के अंदर हम अक्सर रखते है जिसे हम तो समझते है पर लोग कहाँ समझ पाते है एहसासों कि दुनिया मे लोग अक्सर अलग दिशा मे चले जाते है हम अपने मन मे रहना चाहते है।
किसी मुलायम एहसास को जीवन मे कुछ अलग सोच को अपने अंदर हर पल रखना चाहते है जो जीवन को समझ लेने कि ताकद रखता है जो जीवन के अंदर एक अलग तरह कि उम्मीद रखता है जो हमारे मन मे रहती है।
किसी मुलायम कहानी को जीवन मे समझ लेने कि अहमियत हम अक्सर समझ लेते है जिसे समझले हम लोग तो जीवन के अंदर कई एहसासों को परख लेते है पर अक्सर दुनिया उन एहसासों को समझ नही पाती है।
किसी मुलायम एहसास को समझ लेने कि जरुरत को हम हर बार परख लेना चाहते है क्योंकि हम जीवन मे कई किसम के एहसास समझ लेना चाहते है हम हर मोड पर जीवन मे हर पल खुशियाँ चाहते है ताकद देते है।
किसी मुलायम एहसास को समझ लेना चाहते है हम उसे कुछ इतना चाहते है कि खो जाते है पर बाकी लोग उसे समझ नही पाते है मासूम एहसासों कि नरमी को हम अक्सर मेहसूस करते रहते है उम्मीदे देकर जाते है।
किसी मुलायम एहसास को जब हम समझ लेते है जिनके अंदर हम अपना एहसास अक्सर रखते है जिन्हे हम हमेशा समझ लेना चाहते है हम जीवन मे अच्छेसे आगे बढना चाहते है मुस्कान को छू लेना चाहते है।
किसी मुलायम एहसास मे कुछ ऐसी ताकद होती है कि उन्हे हासिल करने के बाद हम पीछे हटना नही चाहते है हम उन एहसासों को अपने मन के अंदर जिन्दा हर बार रखना चाहते है जो उम्मीदे देना चाहते है।
किसी मुलायम एहसास कि ताकद को समझ लेना चाहते है जिसे जीवन मे कई किस्सों मे हम समझ लेना चाहते है जिन्हे हम आगे लेकर चलते जाना चाहते है हम जीवन मे हर बार रोशनी पाना चाहते है। 

Saturday 13 August 2016

कविता. ८६३. बारीश कि आवाज।

                                                  बारीश कि आवाज।
बारीश कि आवाज को समझकर जीवन को अलग एहसास होता है जिसे समझ लेना जीवन कि जरुरत का हिस्सा होता है जो हमे हर पल आगे लेकर जाता है जीवन को बारीश कि आवाज और ताकद हर पल देता है।
बारीश कि आवाज को परखकर जीवन कि रफ्तार हर बार अहम होती है जो जीवन को अलग तरह का एहसास देकर मन मे कई तरह के जस्बात जिन्दा करती है जीवन को बारीश के आवाज संग समझ लेने कि ताकद देती है।
बारीश कि आवाज हवाओं कि दिशाए बदलती रहती है जो हमे अलग तरह कि साँसे दे जाती है सौगाद देकर आगे बढती रहती है जो जीवन को हर पल उम्मीदे देकर आगे बढती जाती है जीवन को अलग आवाज देकर आगे चलती है।
बारीश कि आवाज एक अलग एहसास हर मोड पर देती है जो हमे आगे बढते रहने कि उम्मीदे देकर चलती है हमे आगे ले जाने का अंदाज दे जाती है जीवन को अलग तरह कि प्यास देकर चलती है जो नया एहसास देकर चलती है।
बारीश कि आवाज हमारे जस्बात को जिन्दा रखती है जो हमे आगे बढते जाने कि उम्मीदे देकर चलती है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर मौके मे हर पल मे होती है जो जीवन मे अलग एहसास देकर आगे बढती रहती है।
बारीश कि आवाज अपने अंदर कई एहसास छुपा कर रखती है जिसे परखकर आगे चलते जाने कि अहमियत हर बार जीवन मे होती रहती है जो जीवन को एहसास अलगसा दे जाती है जिसे परख लेने कि जरुरत हर बार जीवन मे रहती है।
बारीश कि आवाज जब हमे सुनाई पडती है जीवन कि बात कोई अलग सोच देती रहती है बारीश को परखकर जीवन कि धारा आगे चलती है जीवन कि अंदाज को समझकर आगे जाने कि जरुरत और उम्मीदे हर बार जहाँन मे होती है।
बारीश कि आवाज कई बाते पुरानी कहती है उस आवाज कि वजह से जीवन कि धारा आगे बढती है जिसके संग कहानी बदलती रहती है जिसे पहचान लेने कि जरुरत जीवन को हर मौके पर रहती है जो सोच जीवन को देकर कुछ अलग बात कहती है।
बारीश कि आवाज के संग दुनिया अपना रंग बदलती है कई तरह के मोड बदलकर हर बार अलग दिशा से चलती है जीवन को आगे लेकर चलती है जीवन कि दिशाए बदलती रहती है जिनमे वह खुदको हर किनारे पर समझ लेती है।
बारीश कि आवाज को समझकर दुनिया को अलग एहसास देकर चलती है जो बारीश कि बूँदों के संग जीवन कि अलग कहानी सुनाई पडती है जो जीवन को अलग किसम कि सोच हर बार आगे चलती है जो जीवन को उम्मीदे देकर चलती है।

कविता. ८६२. आसमान मे कई सितारे।

                                                   आसमान मे कई सितारे।
आसमान मे कई तारों को देखा है पर अपनी दुनिया जैसा जो दिखता हो वह तलाश अभी जारी है कभी उम्मीद तो वह जीवन को दे जाता है।
आसमान मे कई तारों कि चमक को समझ लेने कि जरुरत हर पल और हर रफ्तार मे होती रहती है पहले लगाना ना मुमकिन है पर चाँद को देखने पर उम्मीदे फिर जागी है।
आसमान मे कई तारों को समझ लेने कि पहचान बाकी है इन तारों को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे अक्सर रहती है जिस से उम्मीदे कई अभी बाकी है।
आसमान मे कई नजरों मे जीवन कि पहचान होती है जिसे परख लेने कि प्यास दुनिया मे अभी बाकी है जो आगे लेकर जीवन मे चलती जाती है।
आसमान मे कई किनारों मे कई सितारे है उनमे से सही सितारे को समझ लेने कि आदत अभी बाकी है जो जीवन के हर पल कि प्यास बनती रहती है।
आसमान मे कई किनारों मे कई सितारे दिखते है जो दुनिया को कई रंगों मे परख लेने कि ताकद रखते है जिनमे दुनिया कि कई बाते हम समझ लेते है।
आसमान मे कई तरह कि दिशाए होती है जो जीवन कि कहानी को कई अंदाज मे कहती है जो दुनिया को बदलती है आसमान मे किसी तारे मे उम्मीदे तो दिखती है।
आसमान को कई सितारों मे जीवन को हम अक्सर खोजते है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हर मौके पर रहती है क्योंकि आसमान के अंदर ही कई सितारे हमेशा चमकते है।
आसमान मे कई सितारे जीवन कि उम्मीदे दे जाते है जिन्हे समझ लेने कि जरुरत हम हर बार मेहसूस करते है जिन्हे समझ लेना हम हर मौके पर चाहते रहते है।
आसमान मे कई सितारे सुंदर लगते है पर सबसे प्यारा तो वह सितारा है जिसमे हम अपनी दुनिया जिन्दा रखते है अपनी खुशियाँ उस पर रहकर जी सकते है हम हर पल उस सितारे कि उम्मीद करते है। 

Friday 12 August 2016

कविता. ८६१. बहारों को समझ लेना।

                                     बहारों को समझ लेना।
बहारों को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर बार होती है जिनमे दुनिया अलग तरह का एहसास देकर हर पल आगे बढती रहती है जीवन को बदलती है।
बहारों को समझ लेने कि जरुरत जीवन को हर पल होती है जो दुनिया को हर मौके मे आगे लेकर चलती है जो जीवन को अलग किसम का एहसास दे जाती है।
बहारों को समझ लेने कि अहमियत हर दिशा मे होती है जो जीवन कि कहानी को अलग अंदाज मे कहती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार रहती है।
बहारों को समझ लेने पर ही तो जीवन को कई सहारे मिलते है उन्हे समझ लेने कि प्यास जीवन को अलग तरह का मकसद और मतलब हर पल हर मोड मे देती रहती है।
बहारों को समझ लेने पर ही तो दुनिया कि कहानी जीवन को अलग किसम का एहसास देकर आगे बढती है जिसमे जीवन कि तलाश हर बार होती रहती है।
बहारों को समझ लेने पर ही तो दुनिया कि कहानी एक अलग तरह कि तलाश बनती है वह हमे अलग किसम के किस्सों मे आगे लेकर चलती है मन मे एक प्यास रहती है।
बहारों को समझ लेने कि चाहत एक गलत प्यास भी बनती है जब हमे लगता है कि बहारे बस हमारे खातिर एक एहसास बनती है जिनमे दुनिया रहती है।
बहारों को समझ लेने कि चाहत भी अगर सबके लिए हो तो ही वह प्यास बनती है जीवन कि हर बार और हर मौके पर चलते जाने कि आस या उम्मीद बनती है।
बहारों को समझ लेने कि जरुरत जीवन मे एक आँस होती है जो जीवन कि कहानी को बदलाव देकर हर बार चलती है जो जीवन के लिए एक प्यास बनती है।
बहारों को समझ लेने कि एक चाहतसी जीवन मे हर बार होती है जो हमारी दुनिया को बदलकर रख देती है जिसे परख लेने कि जरुरत जीवन मे हर पल हर बार होती है।

कविता. ८६०. हर पल मे जीवन।

                                          हर पल मे जीवन।
हर पल मे जीवन कि कोई दास्तान छुपी होती है जो हर पल दुनिया को खुद कि सोच से ही तो आगे लेकर चलती जाती है जो जीवन को हर पल जिन्दा रखती है।
हर पल मे जीवन कि दास्तान लिखी जाती है क्योंकि उन दास्तान के अंदर कि ताकद हमे अंधियारे मे भी उजाले कि ताकद दिखती है जो जरुरी होती है।
हर पल मे जीवन कि कहानी कई पन्नों मे लिखी जाती है जो हमे ताकद दे जाती है जीवन को अलग तरह कि आवाज देकर आगे चलती जाती है जिसकी जरुरत होती है।
हर पल मे जीवन के हर लम्हे कि कहानी छुपी होती है जिसमे जीवन कि अलग कहानी बता दियी जाती है जो लम्हे को साँसे देकर आगे चलती जाती है।
हर पल मे नई उम्मीदे और रफ्तार छुपी होती है जो जीवन को हर मोड पर कुछ अलग तरह का असर देकर आगे बढती जाती है जो जीवन को ताकद देकर चलती है।
हर पल मे कई खयालों कि ताकद होती है पर कभी कभी कुछ पलों मे सिर्फ खालीपन का एहसास  होता है जो जीवन को समझ और हर बार आगे बढते रहने कि ताकद देता है।
हर पल मे जीवन कि एक आवाज छुपी होती है जो हमे आगे बढते जाने कि उम्मीदे और रफ्तार देकर जाती है जीवन को मकसद देकर आगे चलती जाती है।
हर पल मे जीवन कि अलग ताकद छुपी होती है जो हमे आगे लेकर चलती जाती है जो हमे पलों कि पहचान को समझकर आगे लेकर चलती है जो हमे ताकद दे जाती है।
हर पल मे जीवन कि सौगाद ही होती है जो जीवन को साँसे देकर आगे चलती जाती है जीवन को नई पहचान देकर आगे बढती चली जाती है जो जीवन को अलग एहसास दे जाती है।
हर पल मे कुछ ऐसी ताकद छुपी होती है जो जीवन कि जरुरत बदलकर आगे बढती है पर कुछ पलों कि दुनिया बिना मतलब कि होती है पर उसे जीने कि भी जरुरत होती है।

Thursday 11 August 2016

कविता. ८५९. एक तरह।

                                                 एक तरह।
एक तरह कि तलाश मे जीवन का आईना हर बार दिलचस्प दिखने लगता है जीवन के हर मोड को समझ लेना आसानसी उलझन बनता है।
एक तरह कि प्यास मे वह आईना हर बार रहता है जिसे समझ लेने ही तो जीवन को अलग एहसास दे जाता है जीवन मे एक अलग तरह कि प्यास देता है।
एक तरह कि कहानी को अलग किसम का एहसास दे जाता है जो जीवन को अलग तरह कि तलाश देकर आगे चलता जाता है जो उम्मीदे देकर आगे जाता है।
एक तरह कि कहानी को समझ लेना जरुरी होता है जो हमे अक्सर आगे ले जाने कि उम्मीदे दे जाता है कहानी को समझ लेने कि जरुरत होती है।
एक तरह कि दिशा जीवन को समझ देती है  जिन्दगी अक्सर अहम होती है जो जीवन को हर पल कई मोड देकर खयालों को अलग रोशनी दे जाती है।
एक तरह कि ताकद जो जीवन कि जरुरत को हर मोड पर अलग अलग तरह का एहसास दे जाती है जो जीवन को आगे लेकर चलती रहती है।
एक तरह कि जरुरत जीवन मे हर मोड पर होती है जो जीवन कि कहानी को समझ लेना ही अहम बताती है जिसकी हमे अक्सर जरूरत होती है।
एक तरह कि ताकद जो जीवन को आगे लेकर चलती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर मोड पर अक्सर होती है जिसे समझकर दुनिया आगे बढती रहती है।
एक तरह कि जरुरत जीवन को समझ लेने मे हमेशा होती है जो जीवन को कई तरह कि उम्मीदे देकर चलती रहती है जो जीवन कि धारा बनकर आगे बढती है।
एक तरह कि कहानी जो जीवन को उम्मीदे दे जाये उसके अंदर कई तरह कि प्यास जीवन को अलग तरह कि उम्मीदे दे जाती है जीवन को ताकद दे जाती है।

कविता. ८५८. हरीयाली को समझ लेना।

                                           हरीयाली को समझ लेना।
हरीयाली को अलग किसम का एहसास होता है जो हरीयाली कि बातों को आगे लेकर चलता है हरीयाली को समझ लेने कि जरुरत हर पल होती है।
हरीयाली को अलग तरह कि राहों कि पेहचान होती है जो जीवन को समझकर सुंदरता दे जाती है जो हरीयाली मे आगे बढते जाने कि जरुरत हर पल होती है।
हरीयाली से अलग किसम कि सोच को समझकर ही तो दुनिया आगे बढती चली जाती है जो जीवन को हरीयाली का एहसास दे जाती है दुनिया बना देती है।
हरीयाली के साथ कभी कभी पतझड को समझ लेने कि जरुरत भी होती है पर जाने क्यूँ जीवन मे लोगों को अक्सर हरीयाली कि आवाज ही समझ आती है।
हरीयाली मे ही दुनिया नही बसती है कभी कभी बिना हरीयाली के जीवन कि शुरुआत होती है जो जीवन को कई बार बडी दिलचस्प लगती है जो आगे ले चलती है।
हरीयाली मे ही तो जीवन कि बात अलग होती है जिसे समझकर आगे चलते जाने कि जरुरत जीवन को हर बार होती है जो जीवन कि कहानी बदलाव देकर आगे चलती है।
हरीयाली को अलग तरह कि रोशनी मिल जाती है जो जीवन मे हर बार अहम दिखने लगती है पर फिर भी बिना हरीयाली को समझे कहाँ जीवन कि कहानी बनती है।
हरीयाली तो जीवन कि अलग सौगाद होती है जो हमे खुशियाँ दे जाती है पर पतझड हमे तूफान से लढने कि उम्मीदे और रफ्तार देकर हर बार आगे बढती है।
हरीयाली तो जीवन को अलग किनारा दे जाती है तो पतझड हमे उम्मीदों से लढने रहने का अलग विश्वास देती है जीवन मे खुशियों का अलग मकसद और एहसास देती है।
हरीयाली से ज्यादा पतझड मे जिन्दा रहने कि जरुरत हर पल होती है जो हमारे जीवन मे मुश्किल बात होती है पर कुछ लोगों को पतझड मे हरीयाली खोजने कि आदत होती है ऐसे लोगों के साथ से दुनिया सुंदर बनती है।

Wednesday 10 August 2016

कविता. ८५७. कभी कभी कुछ ऐसा लगता है।

                                   कभी कभी कुछ ऐसा लगता है।
कभी कभी कुछ ऐसा लगता है जीवन का मंजर अनजान बनता है दुनिया को अलग तरह का बदलाव देता है जीवन का मकसद बदलता है।
कभी कभी कुछ ऐसा लगता है जीवन को मंजिल कि चाहत तो होती है पर हर पल उसका एहसास बदलता रहता है जो जीवन को अलग तरह कि साँसे दे जाता है।
कभी कभी कुछ इस तरह से राहे अपना जीवन बदलती है कि उनका एक अलग किस्सा बनता है जो जीवन का एहसास हर मौके पर बदलकर आगे चलता है।
कभी कभी कुछ राह ऐसे बताती है कि दुनिया अपने एहसासों को बदलकर जाती है उस बदलाव को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है जो आगे लेकर चलती है।
कभी कभी कुछ राह ऐसे मुडती है जो जीवन को अलग किसम का एहसास देकर आगे चलती है जिसे राह को परख लेने कि जरुरत हर पल होती है।
कभी कभी जीवन को समझ लेने मे ही तो रोशनी दिखती है पर कभी कभी बिना समझे ही जीवन कि बात आगे लेकर चलती है दिशाए बदलती है।
कभी कभी जीवन मे आगे बढते रहने कि ताकद जरुरत हर बार होती है जो हर पल जीवन को नई उम्मीदे और रफ्तार रहती है जो आगे चलती रहती है।
कभी कभी जीवन मे आगे बढते जाने कि जरुरत हर बार रहती है जो जीवन कि कहानी बदलकर आगे चलती रहती है जो जीवन को अलग किसम का एहसास दे जाती है।
कभी कभी जीवन मे आगे बढते जाने कि जरुरत जीवन को हर बार अलग तरीके का एहसास दे जाती है जीवन मे रोशनी हर पल मिलती रहती है।
कभी कभी जीवन मे आगे जाने कि जरुरत हर बार अहम होती है जो हमे नई सुबह और उसकी उम्मीदे देकर आगे बढती रहती है जो जीवन को अलग एहसास दे जाती है।

कविता. ८५६. रंगों मे नही होती है।

                                             रंगों मे नही होती है।
रंगों मे रास्तों को समझाना आसान नही होता है हर बार रंग एक ही असर जीवन पर कर नही जाता है जो हमे आगे लेकर चलता हुआ जाता है।
रंगों मे बदलाव के असर इतने होते है कि रंग कहाँ मायने रखते है मायने तो हमारी सोच जीवन मे रखती है फिदरत ही तो जिन्दगी के रंग हर बार तय करती है।
रंगों मे जीवन कि कहानी नही होती है कहानी तो सोच के अंदर ही हर पल बसती है जो जीवन को अलग तरह का एहसास देकर आगे बढती चली जाती है।
रंगों के अंदर कई खयालों का एहसास छुपा होता है जिनमे हमे जीवन कि जरुरत का अलग मकसद और एहसास दिखता है जो हमे आगे लेकर चलता है ।
रंगों मे कई कहानियाँ बनती है पर वह रंगों से नही हरकतों से बनती है जो हमे आगे लेकर चलती है जो जीवन को कोई अलग एहसास देकर चलती रहती है।
रंगों के अंदर कोई बात नही छुपी होती है बात तो किरदार के सोच पर ही निर्भर होती है जो जीवन को समझकर हर बार उम्मीदों कि ताकद या फिर गमों कि माला देती है।
रंगों मे कई किसम कि ताकद होती है पर वह दुनिया को सही गलत नही बना पाती है जीवन कि हरकते उसे अक्सर बदलकर आगे बढती जाती है नई रफ्तार दे जाती है।
रंगों के अंदर कि कहानी तो सिर्फ हमारी हरकतों से बनती है जो हमे आगे लेकर चलती जाती है जो हमे नई पुकार देकर आगे चलती जाती है।
रंगों के अंदर कि दिशाए समझकर ही तो दुनिया आगे बढती है क्योंकि वही तो हमारी जरुरत होती है पर अक्सर रंगों मे जीवन का मतलब और मकसद नही होता है।
रंगों को देखकर जीवन को समझ लेना मुमकिन नही होता है क्योंकि जीवन मे कई किसम के मतलब होते है जिनका जीवन पर कोई असर नही होता है।

Tuesday 9 August 2016

कविता. ८५५. किसी अंदाज को समझकर।

                                         किसी अंदाज को समझकर।
किसी आवाज को समझकर जो दुनिया मे जी पाता है उस इन्सान को जीवन कि धारा को समझकर जीने कि जरुरत हर पल मे रहती है।
किसी धारा को पानी कि समझ लेने कि जरुरत हर बार रहती है जो पानी कि जरुरत को समझकर आगे बढती है जीवन कि जरुरत बनती है।
किसी आवाज मे जब उम्मीदे होती है उन उम्मीदों के संग ही हमारी दिशाए बनती है जो जीवन को आगे लेकर चलती रहती है जो दुनिया कि दिशाए बदलती है।
किसी किरण के संग जीवन कि हकिकत बनती है जो जीवन को कई तरह कि खुशियाँ देकर चलती है नई कि रफ्तार को हर बार समझ लेती है।
किसी अंदाज मे जब हमे समझ लेने कि ताकद होती है तो उस अंदाज को परख लेने कि ही तो जीवन को जरुरत होती है जो जीवन को आगे लेकर चलती है।
किसी लहर को समझ लेना ही तो जीवन को कई किनारों कि सोच होती है पर लहरों के संग जीने से ज्यादा उन्हे परख लेने कि जरुरत ही हमे अक्सर रहती है।
किसी धारा को समझ लेने ही तो जीवन कि कहानी कि जरुरत होती है जो जीवन कि कहानी का एहसास हर बार बदलती है जो दिशाए बदलती है।
किसी अंदाज को जीवन मे जुदा रखने कि जरुरत हर पल होती है जो हमे  अलग मतलब हर बार सिखाती रहती है जो जीवन को अलग बदलाव हर बार देती है।
किसी धारा के संग जाने कि हर बार जरुरत नही होती है कभी कभी धारा को समझ लिये बिना भी हमारी दुनिया बदलती है हमे खुशियाँ देने कि ताकद हर बार होती है।
किसी किरण मे जीवन को जिन्दा रखने कि जरुरत हर बार होती है क्योंकि जीवन कि कहानी कई किस्सों के संग हर पल और हर बार बनती रहती है।

कविता. ८५४. आगे बढते रहने कि जरुरत।

                                 आगे बढते रहने कि जरुरत।
आगे बढते रहने कि जरुरत तो हर बार होती है पर किस राह पर बढते जाये यह हमारी किस्मत रहती है जो हम मे आगे बढते जाने कि सोच देती है तो जीवन मे हर तरह कि राह मे उम्मीदे और उजाले होते है।
आगे बढते रहने कि अहमियत यही होती है कि उसके साथ अलग किसम कि सोच होती है पर वह सही है या वह गलत है यह हमारी सोच होती है और उस पर निर्भर हमारी किस्मत हर बार होती है वही हमारी किस्मत तय करती है।
आगे बढते रहने कि उम्मीदे हर बार जीवन को उजाला देती है जो हमे आगे चलते जाने कि उम्मीदे दे जाती है जीवन कि राहे हर बार आगे जाती है जो हमारी अलग अलग तरह कि ताकद आगे बढाती जाती है आगे चलती है।
आगे बढती रहने कि दिशाए आगे जाती है जो हमे अपने आगे ले जाने कि उम्मीदे देकर आगे चलती जाती है जीवन के किनारों पर हमे आगे बढते रहने कि जरुरत होती है जो आगे बढती जाती है जो आगे लेकर जाती है।
आगे बढते रहने कि जरुरत दुनिया मे तो होती है पर किस पटरी पर हम जाये यह हमारी चाहत होती है उस से ही तो दुनिया मे समझ आ जाती है जीवन कि पटरी गलत हो जिन्दगी मझधार मे ही गोते खाती हुई नजर आती है।
आगे बढते रहने कि सोच हमे अलग अलग जीवन के एहसास देकर जाती है बढते हुए आगे चलते जाने कि जरुरत हर पल आगे लेकर जाती है हमारी दुनिया को अलग तरह कि समझ हर किनारे पर आगे लेकर चलती जाती है।
आगे बढते रहने कि ताकद जीवन को नई रफ्तार दे जाती है वह अलग तरह कि सुबह का एहसास बदलकर आगे जाती है आगे बढते जाने कि ताकद दुनिया को एक अलग समझ देकर चलती हुई जाती है नई रफ्तार दे जाती है।
आगे बढते रहने कि जरुरत कहानी को समझअलग तरीके से दे जाती है जो सोच को एहसास अलगसा देकर जाती है आगे बढती जाती है दुनिया कि समझ बदलकर हर पल नई उम्मीदे और खुशियाँ मिल पाती है जो जीवन को नई उम्मीदे दे जाती है।
आगे बढते रहने कि अहमियत कुछ और ही होती है जो जीवन को नये अंदाज देकर आगे बढती जाती है दुनिया कि कहानी हर मोड पर जीवन को नये अंदाज मे जीवन कि नई सोच और रफ्तार दे कर जाती है वह मकसद देकर चलती जाती है।
आगे बढते रहने कि जरुरत हर मोड पर होती है हमे आगे लेकर चलती है जो हमे अक्सर उम्मीदों कि दिशाए देती है हमे जीवन मे हर एक मौके पर आगे चलते रहने कि जरुरत होती है जो हमारी दुनिया को सही ओर ले जाये वह राह पकड लेनी होती है।

कविता. ५११५. उजालों से अरमानों की।

                             उजालों से अरमानों की। उजालों से अरमानों की परख सुबह दिलाती है नजारों को किनारों संग अंदाज सहारा देती है दिशाओं ...