Thursday 23 February 2017

कविता. १२५१. हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है।

                     हर लहर मे कोई आवाज पड़ती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर बार लहरों पर अलग कहानी कहती है जिसकी बात जीवन मे कोई अलग पहचान देती है जिसे सुनकर जीवन कि हर कहानी किरदारों के संग बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर पल लहरों पर अलग दिशाओं मे कई किनारों पर अलग पहचान देकर चलती है जो जीवन मे कई लहरों पर अलग निशानी देकर चलती है जो लहरों पर किस्मत बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर किस्से मे लहरों पर अलग कहानी बताती है जो जीवन मे कई राहों पर एक आवाज सुहानी है जो जीवन मे लहर के संग अलग निशानी हर बार जिन्दा होती है जो हवाओं को बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर किस्से को कई दिशाओं से कहती रहती है वह हर बार लहरों कि आवाज मे अलग पुकार देती रहती है जो जीवन मे हर बार लहरों कि आवाज अलगसी बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके को अलग मकसद जताती रहती है जो जीवन मे कई किनारों पर एहसास अलगसा देती है जिसे समझकर आगे जाने कि जरुरत हर पल मे दुनिया को बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर रंगों के साथ अलग दुनिया हर बार दिखाती रहती है हर बार हवाओं कि पुकार हर आवाज में अक्सर दिखती है जो जीवन मे कई राहों पर अलग पुकार मे बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके पर अलग पहचान जिन्दा करती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग सुबह मिलती है जो जीवन मे लहर को अलग मतलब देती है जो जीवन मे लहरों पर किस्मत बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर किस्से पर अलग पुकार मिलती है जो जीवन मे लहरों को अलग बदलाव दिखाती है जो लहरों पर अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे अक्सर बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके पर अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे लहरों को आवाज अलगसी दिखाती है जो लहरों के संग जीवन कि दास्तान बदल देती है उसमे जीवन कि राह बदलती रहती है।
हर लहर मे कोई आवाज सुनाई पडती है जो हर मौके पर अलग किनारे को अलग इशारा देती है जो हर बार हर पल के साथ कुदरत कि कहानी अलग पहचान देकर जाती है जो जीवन मे लहरों के साथ बदलती रहती है।

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५०. अफसानों की समझ अक्सर।

                           अफसानों की समझ अक्सर। अफसानों की समझ अक्सर आवाज दिलाती है तरानों को कदमों की आहट परख दिलाती है दास्तानों को एहसास...