Sunday 12 February 2017

कविता. १२२९. हर बार जब हम रोक दे।

                                 हर बार जब हम रोक दे।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई तरह के किनारों पर जीवन के एहसास अलगसे देती है जो जीवन मे कहती है हर बाजी मुश्किल ही होती है हर मौके पर जीवन कि पहचान रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई रंगों को पहचान अलग तरह कि देती है जो जीवन मे कहती है हर बात कि आदत अक्सर जुदासी रहती है जो जीवन मे कई तरह कि पुकार देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई एहसासों को बदलाव देकर चलती है जो जीवन मे कुछ अलग मकसद कि दिशाए देकर चलती है जो जीवन मे कुछ अलग मकसद कि पुकार देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई किस्सों को अंदाज अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर पल के संग देती रहती है हर बार जीवन मे वह मुस्कान अलग देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई लम्हों को याद करते है उन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन को कई किस्सों को रोशनी हर पल देकर जाती है जो जीवन मे वह एहसास अलग देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई कहानियों के साथ किरणों कि आवाज अलगसी दिखती है जब दिल जानता है कि किरणों मे आवाज नही होती है फिर भी जाने क्यूँ वह आवाज मन को सुनाई देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई किनारों के साथ अलग दिशाओं मे चलती है जो जीवन मे कोई अलग पहचान दिखाती है क्योंकि हर किस्से मे दुनिया एहसास कुछ अलगसा देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई एहसासों के संग अलगसा विश्वास हर लम्हे मे देकर चलती है क्योंकि जीवन मे अक्सर साँसों कि शुरुआत अलगसी होती है जो जीवन मे हर बात को विश्वास अलगसा देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई जवाबों के एहसास अलग तरह के देती है जो जीवन मे कई कोनों कि आवाज बदलती रहती है जो जीवन मे कई किनारों से जाने कितने अंदाज अलगसे देती रहती है।
हर बार जब हम रोक दे कोई आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे अनदेखी बातों पर हर बार अलग तरह का किनारा देकर जाती है वह जीवन मे उम्मीदे देती रहती है। 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५२. अरमानों को दिशाओं की।

                            अरमानों को दिशाओं की। अरमानों को दिशाओं की लहर सपना दिलाती है उजालों को बदलावों की उमंग तलाश सुनाती है अल्फाजों ...