Monday 15 January 2018

कविता. 1903. हर इरादे को अलग|

                                                           हर इरादे को अलग|
हर इरादे को अलग कोशिश कि दिशा प्यास अलग देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग लब्जों कि जरुरत देती है जो जीवन मे हर एतबार को आवाज अलगसी देती है जो जीवन मे हर खयाल को अलग किस्सों कि दास्तान हर कदम देती है जो जीवन मे हर मोड को अलग राहों कि तलाश देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग उजालों कि उम्मीद देकर राहों मे आगे बढती रहती है।
हर इरादे को अलग तराने कि उम्मीद उजाले अलग देते है जो जीवन मे हर मौके को अलग आशाओं कि कहानी राहो मे कई देकर चलती है जो हवाओं को अलग एहसासों कि आँधी देकर उम्मीदें देती रहती है जो जीवन मे हर एहसास को समझ लेने कि ताकत मन को देकर आगे बढती है जो जीवन मे हर मौके को अलग दिशाओं कि रोशनी देकर अक्सर आवाजों के संग आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग एहसास कि पूँजी राह अलग देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग दिशाओं कि पुकार देती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग दास्तानों कि जरुरत देकर तलाश देकर आगे जाती रहती है जो जीवन मे हर मोड को अलग किनारों कि प्यास देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर मौके को अलग अदाओं कि जरुरत देकर आगे चलती है जो हवाओं के साथ उम्मीद के संग आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग किनारों कि प्यास आवाज देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग राहों कि जरुरत देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग तरानों कि दास्तान देकर आगे बढने कि जरुरत देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग आशाओं कि उम्मीद देकर आगे चलती है जो जीवन मे हर मौके को अलग एहसासों कि आँधी देकर आगे चलती है जो जीवन मे किरणों के साथ आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग खयालों कि सौगात आस देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग दिशाओं कि पहचान देती है जो जीवन मे हर रोशनी को अलग दिशाओं कि आवाज देकर आगे चलने कि जरुरत देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर मौके को अलग अंदाजों कि जरुरत देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर मौके को अलग दिशाओं कि रोशनी देकर आगे चलती है जो जीवन मे राहों के साथ आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग कदमों कि उम्मीदे तलाश देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग अंदाजों कि दिशा देती है जो जीवन मे हर मोड को अलग आशाओं कि वजह देती है जो जीवन मे अलग समझ कि धारा देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग किनारों कि प्यास देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर आवाज को अलग किनारों कि प्यास देकर आगे चलती है जो जीवन मे हवाओं के साथ आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग आशाओं कि रोशनी उजाले देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग अल्फाजों कि ताकत देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग अंदाजों कि जरुरत देती है जो जीवन मे अलग किनारों कि प्यास देकर आगे जाती है जो जीवन मे अलग रोशनी कि कहानी देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर मोड को अलग दिशाओं कि आवाज देकर आगे चलती है जो जीवन मे उम्मीदों के साथ आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग अंदाजों कि जरुरत कदम देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग राहों कि अहमियत देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग किनारों कि प्यास देती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग किनारों कि कोशिश देकर आगे जाती है जो जीवन मे अलग समझ कि जरुरत देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग आशाओं कि उम्मीद देकर आगे चलती है जो जीवन मे हवाओं के साथ आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग दिशाओं कि आवाज तलाश देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग आशाओं कि उम्मीद देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग कदमों कि पुकार देती है जो जीवन मे हर मोड को अलग राहों कि जरुरत देकर आगे जाती है जो जीवन मे अलग रोशनी कि पहचान देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर कदम को अलग अंदाजों कि जरुरत देकर आगे चलती है जो जीवन मे किनारों के साथ आगे बढती रहती है|
हर इरादे को अलग एहसासों कि आँधी निगाहों कि रोशनी देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग राहों कि जरुरत देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग अंदाजों कि जरुरत देती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग अदाओं कि जरुरत देकर आगे जाती है जो जीवन मे अलग किनारे कि प्यास देकर आगे जाती है जो जीवन मे हर एहसासों को अलग पहचान कि धाराओं को उम्मीद एहसास के साथ आगे बढती रहती है|

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५४. इरादों को आशाओं की।

                            इरादों को आशाओं की। इरादों को आशाओं की मुस्कान कोशिश दिलाती है खयालों को अंदाजों की आस किनारा देकर जाती है जज्बा...