Monday 11 February 2019

कविता. २६८७. हर कदम पर एहसासों कि आंधी।

                                        हर कदम पर एहसासों कि आंधी।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को समझ लेने पर आशाओं कि पूंजी सुबह कि पहली किरण देती है कुछ सोच कर चलते है तो सरगम सोच कि धारा बदल देती है कोशिश को परखकर आशाओं कि पुकार दिशाएं देती है दास्तान को अफसानों कि ख्वाईश आशाएं देती है आवाज को समझ लेने से अंदाजों कि दिशाएं बदलती है एहसासों को कदमों कि पहचान किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को परख लेने पर एहसासों कि कहानी रोशनी कि पहली उमंग देती है कुछ समझकर चलते है तो आशाओं कि जरुरत दास्तान देती है अंदाजों को आजमाकर राहों कि पहचान इशारे देती है इरादे को लहरों कि पहचान तराने देती है अफसाने को दास्तान कि उमंग नजारे मे बदलती है परख को उजालों कि जरुरत रोशनी देती है कदमों को अफसानों कि उम्मीद किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को समझ लेने पर अदाओं कि सौगात इशारे कि पहली तलाश देती है कुछ सोचकर चलते है तो दास्तानों कि कोशिश तराने देती है आशाओं को समझकर दिशाओं कि आंधी पुकार देती है दास्तान को दिशाओं कि कोशिश इरादे देती है तलाश को जज्बातों कि सौगात खयाल देती है कदमों को अफसानों कि उमंग तराने देती है दास्तानों को जज्बातों कि सौगात किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को परख लेने पर आशाओं कि सुबह नजारे कि पहली सौगात देती है कुछ परखकर चलते है तो किनारों कि उमंग नजारे देती है तरानों को आजमाकर दास्तानों कि रोशनी उजाले देती है उम्मीद को खयालों कि उमंग इशारे देती है इशारों को अफसानों के उजाले देती है दास्तान को अदाओं कि कोशिश राहे देती है इरादों को आशाओं कि समझ किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को समझ लेने पर इशारों कि जरुरत दास्ताने देती है कुछ सोचकर चलते है तो आशाओं कि समझ तराने देती है दिशाओं को किनारों कि उमंग देती है अदाओं को जज्बातों कि सौगात इशारे देती है आवाज को धून कि जरुरत राह देती है खयालों को अफसानों कि उम्मीद परख देती है परख को लहरों कि आस देती है आशाओं को दिशाओं कि आंधी किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को परख लेने पर आशाओं कि समझ उजाले देती है कुछ परखकर चलते है तो दास्तानों कि उमंग तलाश देती है उम्मीदों को अफसानों कि राह देती है कदमों को अल्फाजों कि आंधी तराने देती है अंदाजों को दास्तानों कि रोशनी देती है कोशिश को दिशाओं कि आंधी सौगात देती है जज्बात को अफसानों कि उमंग देती है नजारों को अफसानों कि तलाश किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को समझ लेने पर उजालों कि कोशिश तराने देती है कुछ समझकर चलते है तो दिशाओं कि रोशनी अंदाजे देती है दास्तानों को लहरों कि आस देती है किनारों को अफसानों कि उमंग तराने देती है आवाज को दिशाओं कि पहचान देती है खयालों को अल्फाजों कि आस नजारे देती है दास्तान को आशाओं कि समझ देती है अदाओं को दास्तानों कि रोशनी किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को परख लेने पर उम्मीदों कि तलाश इशारे देती है कुछ सोचकर चलते है तो आशाओं कि पुकार इरादे देती है दिशाओं को आवाजों कि धून देती है जज्बातों को लहरों कि पहचान इशारे देती है किनारों को आशाओं कि जरुरत देती है अदाओं को दास्तानों कि उमंग देती है रोशनी को उजालों कि कोशिश देती है अंदाजों को कहानियों कि सोच कि आशाएं किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को आवाजों कि धून एहसास देती है तरानों को समझ कि अहमियत रोशनी देती है तलाश को जज्बातों कि सौगात देती है किनारे को आशाओं कि जरुरत देती है आशाओं को तलाश कि जरुरत देती है सुबह को रंगों कि तलाश देती है जज्बात को अफसानों कि उमंग नजारे देती है राहों को एहसासों कि कहानी देती है अंदाजों को दास्तानों कि रोशनी किनारे कि पुकार देती है।
हर कदम पर एहसासों कि आंधी एतबार कई देती है खयाल को अदाओं कि उमंग तराने देती है अफसाने को लहरों कि पहचान देती है दास्तान को किनारों कि सौगात देती है दास्तान को दिशाओं कि रोशनी देती है उम्मीद को अंदाजों कि कोशिश देती है तरानों को जज्बातों कि सौगात देती है तराने को एहसासों कि राह देती है दिशाओं को आवाजों कि धून देती है अफसाने को खयालों कि उमंग किनारे कि पुकार देती है।

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५५. उजालों संग अरमानों की।

                            उजालों संग अरमानों की। उजालों संग अरमानों की पहचान सुबह दिलाती है लहरों को एहसासों की कहानी आस सुनाती है जज्बातो...