Wednesday 21 February 2018

कविता. १९७८. हर किनारे को लहरों कि।

                                                                 हर किनारे को लहरों कि।
हर किनारे को लहरों कि जरुरत होती है जो उसकी हस्ती को एहसास देती है पर लहरों के टकराने से अगर चोट लगे तो किनारे को लहरों से बचने कि जगह नही होती है हर लहर अगर बढ जाये तो किनारे को मुश्किल होती है पर परबतों को उनसे टकराने कि आदत होती है उनके सामने लहरों कि जीत मुश्किल होती है जो जीवन मे हर पल को उम्मीद देती है वह दास्तान सही कोशिश से ही मुमकिन होती है।
हर किनारे को लहरों कि आदत होती है जो उसकी उम्मीद को जिन्दगी देती है पर तूफानों मे अक्सर मुश्किल होती है जो जीवन मे हर मोड को बदलावों कि पहचान देती है हर लहर को एक आसमानी ताकत देती है पर परबतों को हवाओं से लडने कि आदत होती है जो उन्हे तूफानों से लडने कि ताकत देती है जो जीवन मे हर मौके को आस देती है वह हर इशारे को अलग मकसद कि कोशिश से ही मुमकिन होती है।
हर किनारे को लहरों कि तलाश होती है जो उसकी पुकार को आवाज देती है पर गलत हवाओं से अक्सर मुसीबत होती है जो जीवन मे हर मौके को तूफानों कि दुनिया देती है जो जीवन मे हर पल को एक तबाही देती है पर परबतों को पत्थरों से खेलने कि आदत होती है जो उन्हे लहरों से टकराने कि जरुरत उम्मीद देती है जो जीवन मे हर मोड को उन किनारों से लडने कि ताकत परबतों मे ही मुमकिन होती है।
हर किनारे को लहरों कि दास्तान होती है जो उसकी दिशा को आस देती है पर तूफानों से उलझने कि कोशिश लहरों के संग होती है जो जीवन मे हर पल को टकरावों कि आदत देती है जो जीवन मे हर मोड को एक आवाज देती है पर परबतों को एहसासों से उलझन कि आदत होती है जो उन्हे पत्थरों कि ताकत देती है जो जीवन मे हर राह को इशारों से समझ लेने कि जरुरत मे ही मुमकिन होती है।
हर किनारे को लहरों कि अहमियत होती है जो उसकी धाराओं को उम्मीद देती है पर तूफानों से जुडते हि लहरों कि आदत कुछ बदलती दिशाओं मे होती है जो जीवन मे हर मौके को आशाओं से दूर लेकर जाने कि राह देती है पर परबतों को राहों को ढूँढने कि जरुरत नही होती है जो उन्हे एक जगह खडी देखे वह ताकत उन्हे हिम्मत देती है जो जीवन मे हर मोड को समझने कि जरुरत मे ही मुमकिन होती है|
हर किनारे को लहरों कि परख होती है जो उसकी राहों को उजाले देती है पर गलत हवाओं से अक्सर दिशाएँ बदलकर अक्सर राह होती है जो जीवन मे हर मोड को अंदाजों से उजाले कि राह से दूर अक्सर लेकर जाने कि दिशाएँ देती है पर परबतों को दिशाओं कि आवाज समझने कि आदत नही होती है जो मजबूती से खडे रहने कि धाराएँ देती है जो जीवन मे हर मौके के मतलब से ही मुमकिन होती है|
हर किनारे को लहरों कि तलाश होती है जो उसकी अंदाजों को पहचान देती है पर तूफानों से अक्सर गलत लहरों कि दिशाएँ जिन्दा होती है जो जीवन मे हर दिशा को राहों से उम्मीद कि आवाज से दूर अक्सर लेकर जाने कि बजह देती है पर परबतों को राह मे मजबूती से खडे रहने जरुरत होती है जो उन्हे परख लेने का किनारा देती है जो जीवन मे हर राह के उम्मीद से ही मुमकिन होती है|
हर किनारे को लहरों कि आशाएं होती है जो उसकी उम्मीदों को आवाज देती है पर गलत हवाओं से अक्सर तूफानों कि शुरुआत होती है जो जीवन मे हर पल को खयालों से पुकार कि तलाश से दूर दिशाओं से पहचान देती है पर परबतों को चट्टानों कि आवाज से गूंज होती है जो उसे लडने कि उमंग का इशारा देती है जो जीवन मे हर पल के एहसास से ही मुमकिन होती है।
हर किनारे को लहरों कि दास्तान होती है जो उसकी राहों को सुबह देती है पर हवाओं के बदलाव से अक्सर मुश्किल कि शुरुआत होती है जो जीवन मे हर मोड को आशाओं से दूर लेकर जाने कि जरुरत देती है पर परबतों को मजबूत किनारों कि पहचान से राह होती है जो उसे एहसासों कि तलाश का इरादा देती है जो जीवन मे हर मौके के अल्फाज कि तलाश से ही मुमकिन होती है।
हर किनारे को लहरों कि जरुरत होती है जो उसकी आशाओं को उजाले देती है पर गलत हवाओं से अंधियारे कि पहचान होती है जो जीवन मे हर लहर को किनारों को तोडने कि सोच देकर जाती है जो जीवन मे उम्मीदों का किनारा देती है पर परबतों को मजबूती कि आदत होती है जो जीवन मे हर मोड के खयालों कि कोशिश से एहसास कि जरुरत से ही मुमकिन होती है।

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५४. इरादों को आशाओं की।

                            इरादों को आशाओं की। इरादों को आशाओं की मुस्कान कोशिश दिलाती है खयालों को अंदाजों की आस किनारा देकर जाती है जज्बा...