Thursday 1 June 2017

कविता. १४४६. हर सुबह कोई।

                                                    हर सुबह कोई।
हर सुबह कोई मतलब दे जाती है वह जीवन मे हर आवाज को एक एहसास कि दुआ दे जाती है हर चाँद के संग चाँदनी कोई  मकसद दे जाती है जो जीवन मे हर आवाज को एहसास दिलाती है अलग अलग तरीकों से जीवन को कोई एहसास दिखाती है हर मोड को समझ लेने कि जरुरत हर किस्से को अलग तरह कि रोशनी हर मौके को अलग नजारा हर पल देती है|
हर सुबह कोई अलग कहानी दे जाती है वह बताती है रुकने से जिन्दगी नही रुकती वह हर बार अलग एहसास के संग हमे आगे लेकर जाती है हम चाहे या ना चाहे मन कि प्यास वीराने मे भी फूल खिलाती है जो जिन्दगी चाहती है वह मुस्कान हर मोड के संग हमे देना चाहती है पर मकसद से ज्यादा कोशिश से ज्यादा हमे जल्दबाजी से चीजों कि चाहत हमे गम हर पल देती है|
हर सुबह कोई अलग निशानी दे जाती है वह कहती है कोशिश से ही तो दुनिया हमारी बनती है बिना मकसद के परिंदे कि उडान भी नही होती है हर आवाज को हर पल समझ लेने कि अहमियत होती है हर बार मकसद मे सच्चाई को ढूँढते रहने जरुरत हो जाती है क्योंकि मकसद कि ओर चलने से ही तो जिन्दगी बनती है मतलब से आगे जाकर मकसद कि सच्चाई ही पहचान देती है|
हर सुबह कोई अलग दिशाएँ दे जाती है वह हर मौके को अलग तरह से कहती है जो बताती है जीवन मे हर मौके को कोशिश कि जरुरत होती है बिना कोशिश जीवन कि कहानी नही बनती हम कितना भी चाहे जिन्दगी मंजिल तो तय ही करती है बिना लब्जों कि किताब वह नही लगती है हर बार वह राह को कोई ना कोई दिशा तो देकर रहती है जो जीवन मे वह किस्से को मकसद कि आवाज देती है।
हर सुबह कोई अलग एहसास दे जाती है वह हर मकसद के साथ अलग पुकार से कहती है जो हर बार एक कहानी को बताती है हर किरदार को कुछ ना कुछ करने कि जरुरत अक्सर होती है जो जीवन मे कई रंगों को एहसास अलगसा देकर जाती है जो जीवन मे हर कदम को अलग धारा देती जाती है जो जीवन मे हर बार लढने कि जरुरत देकर रहती है कोशिश ही तो जीवन कि सच्ची जंग होती है जो उम्मीद देती है।
हर सुबह कोई अलग पुकार दे जाती है वह हर सितारे को आगे बढने कि फिदरत देती है जो जीवन मे कई किनारों को आगे चलने कि आदत देती है जो हर सितारे को अपनी किस्मत देती है जो जीवन मे कई एहसासों से आगे बढने कि जरुरत देती है क्योंकि वही हर सितारे को अलग ताकत कि उम्मीद दे जाती है जीवन को खुशियों कि राह हर बार दे जाती है वही जीवन को रोशनी हर पल देती है।
हर सुबह कोई अलग तलाश दे जाती है वह हर मोड को अलग किनारे कि दास्तान सुनाती है जो जीवन मे कई किरदारों को अलग खयाल देती है जो हर मोड को अलग आस देती है जो जीवन मे हर राह को हर लम्हा अलग आवाज देती है जो जीवन मे हर किस्से कि आवाज देती है जो बताती है हर बूँद को समुंदर कि तलाश नही होती है पर बूँदों से ही समुंदर कि हस्ती बनती है बूँद ही सबकुछ अक्सर देती है।
हर सुबह कोई अलग समझ दे जाती है वह हर इशारे को किनारा देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग किस्सा देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग पहचान कि कदमों को आवाज देती है जिसे हर इरादे को सपनों कि कोई बजह देती है जो सपनों से कई किनारे हर मौके पर अलग एहसास देती है जो जीवन मे हर किनारे को उजाला देती है जिसे समझकर हर बार जीवन के मौकों को जिन्दगी उम्मीद देती है।
हर सुबह कोई अलग परख दे जाती है वह हर मौके को लब्जों के तूफान देती है जो जीवन मे हर किस्से को अलग उजाला देती जाती है जो जीवन मे हर कदम को अलग एहसास देती है जो जीवन मे हर धारा के संग उम्मीद देती है जो जीवन मे हर मोड को अलग समझ देती है जो हर साँस को एहसास देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग एहसास देती है जो जीवन मे हर किस्से को अहम तरह कि आस देती है।
हर सुबह कोई अलग उजाला दे जाती है वह हर आशा को अलग उम्मीद देती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग राह कि रोशनी देती है जो जीवन मे कई किनारों को अलग पुकार के साथ नयी उमंग देती है वह हर किनारे को अलग राह देती है जो जीवन मे हर कदम को अलग मकसद देती है जो कोशिश कि राह सबको देती है जो हर मोड को उम्मीद कि दास्तान से बनी कहानी हर किस्से मे अक्सर देती है। 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५३. इशारों को अफसानों संग।

                             इशारों को अफसानों संग। इशारों को अफसानों संग आस तलाश दिलाती है लहरों की आवाज पुकार सुनाती है तरानों को उम्मीदों...