Friday 25 March 2016

कविता ५८१. एहसास से भरा जीवन

                                         एहसास से भरा जीवन
हर एहसास देने कि जीवन को जरुरत होती है एहसास के अंदर ही तो दुनिया जिन्दा होती है जीवन मे एहसास कि जरुरत होती है
हर सोच के अंदर जीवन कि कहानी अलग ही जिन्दा होती है जिसे समझकर आगे जाने कि जरुरत हर बार पैदा होती ही है
एहसास को परख लेते है तो दुनिया बडी खुबसूरत लगती है जीवन कि कहानी हमे रोशनी दे कर आगे बढती रहती है
वह एहसास जिसे हम जिन्दा रखते है उस एहसास से ही हर बार दुनिया बनती रहती है कई एहसास को समझ लेने कि जरुरत होती है
हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत हर बार हर पल मे होती है जिसे दुनिया हर मोड पर जीना हर बार चाहती रहती है
एहसास को समझकर जीवन कि दिशाए बदलती रहती है जो हमे नई शुरुआत देकर ही हर बार आगे ले जाती है नई उम्मीदे देती है
जीवन को कई एहसास दे दुनिया आगे जाती है उसे समझ लेने कि जरुरत हर बार हर मोड पर हर राह पर खुशियाँ देती है
एहसास के अंदर ही दुनिया कि ताकद हर बार जिन्दा रहती है समझकर जीवन को एहसासों को परख लेने कि हर बार जरुरत होती है
जीवन मे एहसास दे जाते है उस सोच को परख लेने कि हर बार हर मोड पर अक्सर जरुरत तो होती है जिसे समझकर दुनिया आगे बढती है
जीवन मे तरह तरह एहसासों मे ही तो दुनिया कि खुशियाँ जिन्दा होती है जो जीवन को अलग तरह कि यादे ताकद और जरुरी मन कि शांती भी दे पाती है
इसलिए जीवन मे सोच को समझकर आगे बढने से ही हमारी दुनिया आगे जाती है नई खुशियाँ जीवन मे रोशनी दे जाती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२५. किनारों को अंदाजों की।

                              किनारों को अंदाजों की। किनारों को अंदाजों की समझ एहसास दिलाती है दास्तानों के संग आशाओं की मुस्कान अरमान जगाती...