Friday 20 November 2015

कविता ३२८. आहट सुनना

                                                आहट सुनना
हर बार जब कोई नयी आहट सुनते है कभी कभी देखा करते है तो कभी अनदेखा करते है जीवन के हर मोड़ पर अलग सोच रखते है जो जीवन को अनदेखा कर के भी आहट देती है
जब जब हम अपने बचपन मे हर आहट को समज लेने कि कोशिश मे होते है पर बड़े होने पर जाने क्यूँ हम उस आहट को ना समज पाते है हम उस आहट को अनदेखा कर जाते है
हर आहट को बचपन मे ही हम अलग अलग रंग मे बदलते है उस बचपन मे भी हमारे छोटे पाँव चलते रहते है जीवन को हर बारी हम समज लेना चाहते है वह छोटे पाँव भी आहट कि और दौड़ लगाते है
पर आहट के अंदर अलग एहसास हम रखते है बचपन के अंदर हम जीवन रखते है जीवन को परख लेना ज़रूरी समज लेते है उस दौड़ को समज लेने कि ज़रूरत रखते है
बचपन के अंदर जीवन कि नई सोच जिसे हम हर बार भूलाते है आहट के अंदर एहसास को समज लेने कि कोशिश रखते है वही तो जीवन को अलग तरीक़े से समज लेते है
बचपन मे जैसे अलग आहट रखती हूँ जिसे परख लेने कि कोशिश को हर बार समज लेती हूँ पर आगे जब हम बढ़ जाते है अक्सर जीवन को समज लेते है
आहट के अंदर ही जीवन कि ताकद होती है जो जीवन को हर बार मतलब देती है यह बात जाने क्यूँ हम भूल जाते है जीवन को हर बार अलग रंग मे समज लेते है
जाने क्यूँ आगे बढ़ने से हम सोच को समज नहीं पाते है बचपन को समज लेने कि कोशिश मे ही हम आगे बढ़ते है पर आगे बढ़ने कि चाहत मे हम भूल जाते है
कि छोटीसी आहट मे ही तो दुनिया होती है तभी दुनिया बनती है जब हम आहट को समज लेते है छोटे पाँवों को जो आया उसे समज लेनेकी ताकद होती है बड़े पाँव को दिक्कत होती है क्यूँ
जब छोटे पाँव कर जाते है तो बड़े पाँवों को भी ताकद होती है अगर उसे समजे तो जीवन मे हर बार ख़ुशियाँ होती है जो जीवन को नई राहे दिखाती है वह मासूम आहट होती है


No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२४. बदलाव को लहरों की।

                                बदलाव को लहरों की। बदलाव को लहरों की मुस्कान कोशिश सुनाती है दिशाओं को नजारों संग आहट तराना सुनाती है आवाजों...