Thursday, 26 November 2015

कविता ३४१. मुस्कान की अहमियत

                                                        मुस्कान की अहमियत
हारे या हम जीते किस्मत साथ देती है जब सिर्फ़ मुस्कान कि चाहत जीवन मे नया एहसास देती है क्योंकि जीत से भी ज़्यादा ज़रूरी मुस्कान होती है
क्योंकि वही तो जीवन को मतलब देती है जीवन के अंदर अलग जगह मुस्कान कि होती है जो जीवन को समज लेने मे हर बार जरुरी होता है
कभी कभी मुस्कान से ही तो जीवन का मतलब जिन्दा होता है जीवन के एक साँस को समज लेना हर बार जरूरी होता है मुस्कान ही हर बार जीवन को मतलब देती रहती है
मुस्कान ही तो जीवन को खुशियाँ देती है जो मुश्किल में भी दिख जाये वह मुस्कान दिलासा बनती है वही हर बार उम्मीद का किनारा बनती है
जीवन में हर पल एहसास जो जरुरी होता है मुस्कान को देखकर ही जीवन में हर बार अलग सोच जिन्दा हो जाती है कोई भी मुश्किल हो मुस्कान ही मतलब दे जाती है
मुस्कान में जीवन का एहसास वही होता है जो हमें जीवन में खुशियाँ दे जाता है मुस्कान ही हमें जीवन दे जाती है मुस्कान ही हर बार आशा बन के आती है
पर सवाल तो यह होता है लोगों को क्या नज़र आता है किसीको सिर्फ हार और जीत नज़र आती है किसीको जो हँसकर मिल जाती है वह हर बार प्यारी नज़र आती है
हार और जीत को अलग एहसास दे जाते है जब हम अपनी मेहनत से ज्यादा उसे अहमियत दे जाते है तभी तो मुस्कान नज़रों से छूट जाती है
मुस्कान ही है जो जीवन को आगे ले जाती है जीवन को नया मतलब देती है मुस्कान ही हमारी मन की सच्ची साथी होती है
बाकि किसी चीज से ज्यादा मुस्कान ही नज़र आती है जब वह होठों पर होती है और मन में हर बार उतर जाती है वही तो उम्मीद दे जाती है 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५४७०. उजालों को आशाओं की।

                            उजालों को आशाओं की। उजालों को आशाओं की सरगम सुबह दिलाती है कदमों की सौगात अक्सर मुस्कान सुनाती है एहसासों की आवा...