Sunday 15 November 2015

कविता ३१९ चेहरे मे उम्मीदें

                                          चेहरे मे उम्मीदें
बार बार जब सोचते है गिनते है उम्मीदों को आपके चेहरे को देख कर उम्मीदे कुछ ज्यादा ही रखते है कुछ चेहरे ऐसे होते है जो उम्मीदे दे जाते है
जीवन की कश्ती कही भी हो वह चेहरे काम आते है कुछ सोच ऐसी होती है जो जीवन की दिशा बदलती है जो उम्मीद के संग ही चलने कि राह बताती है
वह चेहरा उम्मीद कि निशानी जीवन कि ज़रूरत बन जाता है जो हर पल हमे उम्मीदों के किनारे दे जाता है उस चेहरे के अंदर उम्मीद कि सुबह दिखती है
वह चेहरा ही हर पल कुछ ख़ास नज़र आता है क्योंकि वह चेहरा जीवन को रंग अलग दे जाता है चेहरा हमारा दिलासा बन जाता है चेहरे सच मे कुछ भी नहीं है
इन्सान कि सोच ही उम्मीदों का तोहफ़ा दे जाती है जो जीवन कि हर धारा संग आगे बढ़ जाता है उम्मीद तो जीवन मे वह चेहरा दे जाता है चेहरे का हर रूप अलग नज़र आता है
क्योंकि चेहरा तो जीवन को उम्मीद नई अनोखी वह जीवन मे देता है चेहरा तो मक़सद हर मोड़ पे देता है चेहरे को समज लेना ज़रूरी होता है चेहरा ही मतलब देता है
चेहरा तो जीवन को राह अलग देता है चेहरा कई बातों को समज लेना अहम बनाता है चेहरे पर जीवन का मतलब छुपा होता है जो जीवन को हर बार उम्मीद दे जाता है
चेहरा जीवन का नया रंग दे जाता है चेहरा ही होता है जो जीवन मे उम्मीद दे जाता है चेहरे का हर रंग एहसास नया देता है चेहरा ही तो जीवन को रोशनी देता है
चेहरा तो जीवन को मतलब अलग दे जाता है चेहरा हर बार ज़रूरी है क्योंकि वह जीवन दे जाता है चेहरे के अंदर जो मन उम्मीद देता है उसके बारे मे सोचकर ही मन ख़ुशियाँ दे जाता है
चेहरे कि खूबसूरती लुभाती होगी दुनिया को हमे मन ही भाता है जो हार और जीत से बढ़कर होता है क्योंकि वह हार मे किसी के ख़ातिर लढना और हँसना सिखाता है जीवन को एक जीत मे बदल जाता है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...