Saturday 20 February 2016

कविता ५१३. किसी आहट का एहसास

                                             किसी आहट का एहसास
जब जब जीवन मे कोई आहट एहसास दिलाती है जीवन कि कहानी बदलती जाती है जो जीवन मे उम्मीदे दे कर जाती है वही जीवन को नई शुरुआत दिलाती है
आहट के सहारे ही तो जीवन कि कहानी जिन्दा हो जाती है कोई आहट पुरानी या नई खुशियाँ दिलाती है जीवन मे रोशनी दे जाती है
हर आहट को परख लेने से जीवन कि कहानी बदलती जाती है हर आहट के साथ ही जीवन को मतलब वह कहानी दे जाती है खुशियाँ दे जाती है
जीवन को आहट हर पल अलग मौका दे जाती है उस आहट को समझ लेने पर जीवन कि कहानी बदलती जाती है जीवन को मतलब अलग दे जाती है
आहट को परख कर ही तो दुनिया बन पाती है किसी आहट के सहारे ही तो दुनिया आगे ले जाती है उस आहट को समझ पाती है
आहट को आवाज बनकर जीवन मे कई एहसास आते है जो जीवन कि कहानी को समझ लेना मुमकिन बनाते है पर दुनिया हर बार आसान नही होती है
उस दुनिया के एहसास को समझ लेते है तो दुनिया कुछ अलग ही दिखती है जीवन कि कहानी हर पल बदलती नजर आती है
अगर ध्यान से सुनते है तो हमने जो सुनी है वह आहट समझ लेने कि जरुरत कम नही होती है आहट ही जीवन को मतलब दे जाती है
आहट को समझ लेते है तो उसके सहारे हमारी साँसे चलती है उस आहट को परख लेते है तो दुनिया हर मोड पर हर बार बदल जाती है
आहट को मतलब तो हर बार जीवन मे मिलता है आहट से ही दुनिया को मकसद मिल जाता है वह जीवन मे सोच अलग मेहसूस कर देता है
आहट ही तो हर बार दुनिया मे कुछ ना कुछ हो जाता है आहट से ही दुनिया के अगले मोड को समझ लेना जीवन मे नई चीज दे जाता है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२४. बदलाव को लहरों की।

                                बदलाव को लहरों की। बदलाव को लहरों की मुस्कान कोशिश सुनाती है दिशाओं को नजारों संग आहट तराना सुनाती है आवाजों...