Friday 26 February 2016

कविता ५२४. अच्छी बात को समझ लेना

                                          अच्छी बात को समझ लेना
जब किसी अच्छी बात के सहारे  जीवन कि कहानी बदल जाती है वह बडी प्यारी नजर आती है पर जब किसी बात से दुनिया चोट दे जाती है
दुनिया को हर कहानी अलग मतलब दे जाती है हर बात जो अच्छी बात लगती है जब कोई बात हमारी अच्छी बात से जीवन मे हो जाती है
अच्छी बात को समझ लेने कि जरुरत हर बार तो होती है पर जब वह बात हम कर लेते है तो जीवन मे खुशियाँ हर बार आ जाती है
जीवन कि कहानी मतलब दे जाती है क्योंकि हमने कियी हुई कोई बात जीवन को मतलब दे जाती है विश्वास दे जाती है
अच्छी बात जब हमारी बजह से होती है वह हर बार जीवन कि दिशाए बदलती है पर बाते प्यारी तो तब लगती है
जब अच्छाई कि बजह हम ही बन पाते है जीवन कि धारा को अगर हम सही कर पाते है हम अपनी सोच से आगे बढ जाते है
अच्छी चीजे जब हम से मुमकिन हो पाती है उसी बजह को समझ लेने से बडी खुशी मेहसूस हो पाती है जो हमे आगे ले जाती है
बातों मे हम अगर जीवन कि कहानी बताते है उन बातों मे जो अच्छी बात हमारी बजह से हो वही सबसे प्यारी लगती है
जीवन मे कई बाते तो होती ही है पर अच्छी बात कि बजह हम हो तो दुनिया प्यारी लगती है जीवन मे असली रोशनी आ पाती है
क्योंकि एक बात सही हो तो अगली बात सही हो जाती है जीवन कि सही बातों से धारा बदल जाती है जीवन कि सही कहानी अगर हमारी बजह से बने तो दुनिया बदल जाती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४७. अरमानों को दिशाओं की कहानी।

                       अरमानों को दिशाओं की कहानी। अरमानों को दिशाओं की कहानी सरगम सुनाती है इशारों को लम्हों की पहचान बदलाव दिलाती है लहरों...