Friday, 24 June 2016

कविता ७६२. हर कदम पर जीवन

                                              हर कदम पर जीवन
हर कदम पर कोई ना कोई सोच तो जरुरी होती है पर कई कदम पर जीवन के एहसास तो अक्सर भरे होते है उनमे अलग समझ होती है
क्योंकि कदमों कि अलग कहानी हर मोड पर होती है कदमों मे ही जीवन कि एक आवाज छुपी होती है जिसे पेहचाने या ना पेहचाने फिर भी जीवन कि बात तो होती है
जीवन मे कदम तो कुछ अलग बात बताते है जिनमे जीवन कि एक अलग तरह कि ताकद हर बार छुपी होती है जो जीवन का एहसास बदलती है
कदमों मे ही तो जीवन कि पेहचान छुपी होती है क्योंकि उनमे ही तो जीवन कि कहानी लिखी होती है जो दुनिया बदल देती है
क्योंकि कदम ही तो जीवन कि कहानी बता देते है हर कदम तो जीवन को कहानी बना देते है कदम मे ही तो उम्मीद रखी होती है
क्योंकि कदम ही तो हर बार हमारी जिन्दगी और किस्मत होते है जो जीवन को रोशनी  देकर आगे बढते चले हर बार जाते है
हर कदम को जीवन कि एक दुआ होती है जो हमे उम्मीदे देकर हर बार आगे चलती जाती है जो हमे सिखाती है जो हमे आगे लेकर जाती है
हर कदम पर जीवन कि कोई अलग कहानी दिखती है जो हमे आगे लेकर जाती है जिसकी जरुरत जीवन मे हर मोड पर होती है
जीवन मे कदम ही तो हमारी ताकद होती है जिन्हे समझकर आगे बढने कि जीवन को हर पल अक्सर जरुरत होती है
क्योंकि कदम ही तो हमारी खुशियाँ और किस्मत होते है वही तो हमारी जिन्दगी को हमेशा बना पाते है ताकद दे जाते है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५७०७. अरमानों की आहट अक्सर।

                       अरमानों की आहट अक्सर। अरमानों की आहट  अक्सर जज्बात दिलाती है लम्हों को एहसासों की पुकार सरगम सुनाती है तरानों को अफसा...