Sunday 26 June 2016

कविता ७६६. हरीयाली एक अलग एहसास

                                            हरीयाली एक अलग एहसास
हरीयाली एक अलग साद देती है जो जीवन को कुछ अलग ही बात समझाकर जाती है जो जीवन को अलगसी साद देकर जाती है
जीवन कि जरुरत हरीयाली मे होती है जो जीवन को अलग एहसास देकर जीवन मे खुशियाँ देने कि शुरुआत देकर आगे बढती रहती है
हरीयाली कि एक शुरुआत नई सौगाद नजर आती है नया एहसास देकर आगे बढती चली जाती है जिसकी जरुरत हर पल रहती है
जीवन मे सुंदरता के एहसास जीवन को अलग मौका देते है जीवन को नई सुबह कि किरण कि कोशिश हर पल देते रहते है जिनकी जीवन को जरुरत हर बार होती है
हरीयाली मे हरे रंग देकर अंदर जीवन का एहसास जुदा होता है जो साँसों को परखकर आगे बढने कि प्यास कुछ अलग ही देता है
हरीयाली ही तो हमारी खुशियाँ देकर आगे बढती चली जाती है जो जीवन को अलग किसम कि ताकद देकर आगे बढती चली जाती है
हरीयाली के अंदर का मतलब जीवन का एहसास बदलकर आगे बढता चला जाता है जो जीवन कि नई ताकद हर पल मिलती रहती है
हरीयाली ही तो जीवन का एहसास बदलकर जाती है खुशियों कि सौगाद जीवन को एक साँस अलग दे जाती है खुशियाँ हर बार लाती है
जीवन को हरीयाली कि सौगाद हर मोड पर मिलती रहती है क्योंकि हरीयाली ही तो जीवन का एहसास बदलकर आगे चलती रहती है
हरीयाली मे ही तो जीवन कि शुरुआत हर बार दिखती है उस हरीयाली मे ही तो कई बार जीवन कि कोई राह छुपी रहती है हरीयाली के साथ ही तो हर पल खुशियाँ जिन्दा रहती है
इसलिए शायद मन को हर बार हरीयाली कि एक प्यास रहती है जो जीवन को अलग आस और एहसास देकर आगे बढती जाती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...