Saturday 25 June 2016

कविता ७६४. किसी कोने मे

                                                 किसी कोने मे
किसी कोने मे मन के अक्सर कोई राज छुपा रहता है जो जीवन को अक्सर अलग तरह का एहसास छुपा लेने का मौका देता रहता है
किसी कोने मे किसी खत मे कई बार लिखा होता है वह राज जो हम छुपाते है पर हर पल मनमे जिन्दा रहता है मन को खुशियाँ देता है
जीवन के कोनों मे ही तो जीवन कि किताब छुपी रहती है जो जीवन को अलग साँसे देकर आगे बढने कि दिशाए देकर जिन्दा रहती है
किसी कोने मे जीवन कि कोई आवाज छुपी होती है जो जीवन को बदलकर आगे लेकर हर पल आगे लेकर चलती जाती है
कोनों मे जो सोच छुपी रहती है उस कोने को समझकर आगे बढने कि जरुरत हर पल जीवन को तो अक्सर होती ही है
जीवन मे अलग ताकद होती है जो जीवन को मतलब दे जाती है जीवन का संगीत बदलकर जाती है एहसास बदल देती है सोच बदल देती है
कोने मे जीवन का एहसास हर पल कुछ अलगसा होता है जो हमे नई शुरुआत देकर आगे ले जाता है जीवन मे उम्मीद जगाकर जाता है
जीवन तो कई कोनों से बनता है उन कोनों मे ही तो हमारा विश्वास छुपा रहता है जो रोशनी देकर जाता है जीवन कि साँस बनता है
हर कोने मे जीवन कि एक लकिर बसती है जो जीवन का एहसास हर मोड पर देकर आगे बढती जाती है जो दिशाए बदलकर चलती है
जीवन के कोनों मे दुनिया जिन्दा रहती है जिसके कारण जीवन कि दिशाए हर पल बदलती रहती है क्योंकि कोने मे ही अक्सर हमारी साँस छुपी रहती है 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२४. बदलाव को लहरों की।

                                बदलाव को लहरों की। बदलाव को लहरों की मुस्कान कोशिश सुनाती है दिशाओं को नजारों संग आहट तराना सुनाती है आवाजों...