Thursday 28 January 2016

कविता ४६६. बाते ही जीवन को उम्मीद देती है

                                                   बाते ही जीवन को उम्मीद देती है
कुछ बात तो मन में अटकसी जाती है कुछ बात हमारे जीवन में खटकसी जाती है पर कह नहीं पाते उसे जो सोच जीवन की राह दिखाती है
जीवन की हर राह में जिन्दगी हर बार बदलसी जाती है जब जब हम समजे जीवन को जीवन की साँसे उम्मीदे हर बार दे कर आगे बढ़ जाती है
बात को समज लेते है तो जीवन की अलग धारा हमे कुछ अलग मतलब दिखाती है बातों में जब कोई बात खटक जाती है तो कुछ पल सोचते है
पर बाद में सोचना भी फिजुलसी बात नजर आती है जो जीवन की धारा को आगे ले जाये वह सोच हर बार गलत नजर आती है जो दुनिया को उम्मीद नहीं दे पाती है
बात ही ताकद जीवन को नया एहसास दिलाती है जीवन की धारा कुछ उलझी हुई नजर आती है बात को परख लेना जीवन की जरूरत हर बार नजर आती है
बात ही तो अहम चीज है जो जीवन को नई साँसे दे जाती है बात को समज लेना हर मोड़ की अहम जरूरत नजर आती है जीवन को परख लो तो उसमे खुशियाँ कुछ पल के लिए जरूर होती है
बाते तो जीवन को अलग अलग मतलब दे जाती है बाते ही जीवन की वह धारा है जो जीवन को मकसद देती है जीवन को आगे ले जाती है
बाते तो हर बार जीवन की ताकद बन जाती है बातों को समज लेते है तो उनमे जीवन की अलग कहानी नजर आती है बात के अंदर चीजे बदल जाती है
बाते ही तो जीवन की धारा हर बार बदल लेती है बाते हमारे जीवन का नया विश्वास हमेशा दे जाती है बातों को परख लेना जीवन में अलग सोच दे जाती है
बाते तो जीवन की शुरुआत हर बार दे जाती है क्योंकि बाते ही जीवन का नया एहसास दे जाती है जो जीवन को नई पेहचान हर बार उम्मीदे दे जाती है 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...