Wednesday 25 May 2016

कविता ७०३. जीवन का हर मोड

                                                जीवन का हर मोड
हर बार जीवन के हर मोड पर हम जीवन को समझना चाहते है मोड पर जीवन कि कहानी कोई सोच अलगसी बनाती है
जिस सोच को समझ लेने कि जरुरत हर कदम पर होती है उस कदम को समझ लेने कि जरुरत हर पल जीवन मे होती ही है
जीवन मे कई मोडों कि तलाश तो अक्सर होती है जिन्हे समझकर आगे बढने कि जरुरत हर कदम कई मोडों पर जिन्दा रखती है
जिस मोड को कई किस्से जीवन कि कहानी सुनाते है जिन्हे समझकर आगे बढने कि जरुरत हर पल जीवन मे रहती ही है
जीवन के कई मोड तो जीवन कि अलग कहानी कहते रहते है उन मोडों पर ही तो अक्सर जीवन कि निशानी रहती है
कई मोड तो ऐसे होते है जिनमे जीवन कि अलग कहानी हर मोड पर खुशियाँ देकर आगे बढती रहती है जो जीवन कि कहानी बदलती रहती है
मोड जो जीवन को बदलते जाते है उन्हे समझ लेने कि जरुरत जीवन मे हर मौके पर पडती रहती है जो जीवन कि दिशाए बदलती है
जब किसी मोड पर जीवन कि कहानी बदलती रहती है उस मोड पर हमे जीवन को परख लेने कि जरुरत होती ही है
पर कभी कभी किसी मोड पर जाने क्यूँ यह नजर रुक जाती है बिना समझे ही अनजाने मे दुनिया झुक जाती है
जीवन को जीने कि जरुरत है पर उस मोड को जीने कि जरुरत नही रहती है क्योंकि मन कि दुनिया उस मोड को तो हर पल जीती ही रहती है__

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५०. अफसानों की समझ अक्सर।

                           अफसानों की समझ अक्सर। अफसानों की समझ अक्सर आवाज दिलाती है तरानों को कदमों की आहट परख दिलाती है दास्तानों को एहसास...