Saturday 24 December 2016

कविता ११२८. गीतो मे एहसास

                                       गीतो मे एहसास
गीतों मे कई तरह के एहसास  हम पिरोते जाते है जीवन को हर बार अलग एहसास को इन्सान के मन को अनजाने मे जीवन से जुडते जाते है जिन्हे समझकर जग कि बाते अलग नजर आती हैं।
गीतों मे हर बार दुनिया कि अलग कहानी बताते है जिसे समझकर दुनिया हर मौके पर बात अलग बताती है वह हर बार दुनिया के कुछ छुपे एहसास बताकर जाती है वह हर बार किसी कोने मे बताती है उसमे अलग खुशियाँ नजर आती है।
गीतों मे हर बार दुनिया कि अलग छाप नजर आती है पर आखिर मे मन कि बात ही तो जिंदगी मे उजाला दे जाती है वह हर बार कुछ अलग एहसास  देकर आगे बढती जाती है जो एहसासों कि छुपी दिशाए दिखाकर कुछ अलग नजर आती है।
गीतों मे हर बार दुनिया कि सोच दर्पण दिखाती है जो ज़िन्दगी को अनजाने से बदलाव कि कहानी बताती है जो कहे बिना ही दुनिया को इन्सानियत को कहानी कुछ इस तरह बताती है दुनिया हर मौके मे जीवन कि उम्मीदे दिखाती है जो उजाले मे नजर आती है
गीतो मे हर बार दुनिया कि परख नजर आती है जो जीवन को कई किनारो मे अलग तरह कि पूकार दे जाती है हर गीत के बातो को सुनने के बाद अक्सर कई खयाल दे जाती है क्योंकि धून कि अलग तरह का नजारा देकर उम्मीदें नजर आती है
गीतो मे हर बार दुनिया कि कहानी किसी अलग तरह कि समझ के साथ मिलकर दे जाती है जो जीवन को कई तरह के तराने दे जाती है और हमे कोई अलग तरह की आदत दे जाती है जो दुनिया को सच्चाई हर मौके पर बताती नजर आती है
गीतो मे हर बार दुनिया कि दिशाए अक्सर अलग तरह कि उम्मीदे मन कि बात बताकर जाती है जो गीतो कि माला को परखकर आगे जाती है जो जीवन मे चुपके से कोई मतलब दे जाती है जो मन कि कोई किरण चुपके से दिखाकर नजर आती है
गीतो मे हर बार दुनिया कि राहों मे कई इशारों कि बाते बताया करती है हर लम्हा जीवन को हमारे मन के राज बताने कि‍ कोशिश एक गीत मे होती है जो किसी भी बात को अनकहे नही रखना चाहती है जो जीवन कि उम्मीदे नजर आती है
गीतो मे हर बार दुनिया एहसास अलग लाती है वह हर दिशा मे जीवन कि नई दिशाए देकर चलती जाती है गीत ही हर लम्हा अनकहीसी कोई कहानी बार बार दोहराते है जो जीवन के लिए कोई अलग पहचान देकर आगे जाती है जो जीवन मे अक्सर नजर आती है
गीतो मे हर बार दुनिया के एहसास कुछ अलग तरह के देकर उम्मीदों कि दिशाए अक्सर दे जाती है क्योंकि गीतो को लेकर ही तो दुनिया कि धाराएं  बनाती जाती है जो जीवन मे उजाला ले आती है दुनिया को अलग तरह की पहचान अक्सर नजर आती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...