Saturday 26 September 2015

कविता २१९. कुछ तो एहसास

                                              कुछ  तो  एहसास
फुलों के हर रंग मे कुछ तो एहसास छुपा है जीवन के अंदर जो महसूस होता है वह तो जीवन को हर मोड़ पर एहसास देता है रंगों के अंदर कुछ ना कुछ असर होता है
फूल मे हर बार कोमलता का एहसास होता है कोमल से स्पर्श से ही तो जीवन आगे बढ़ता है फूलों के अंदर अलग अलग सा जीवन का मतलब होता है
रंग और कोमल एहसास को जो भी जीवन को छू लेता है उन्हें परख लेने से जीवन का मतलब बदल जाता है हर मोड़ पर जब कोई सुंदर एहसास जीवन को छू लेता है
चुप के से ही जीवन का मतलब बदलता है दोनों एहसास जो फूल देता है उनसे ही जीवन को परख पाना मुमकिन होता है जीवन जो हर बार ख़ुशियाँ देता है
हर मोड़ पर उसे समज लेना जीवन मे नामुमकिन होता है पर फिर भी फूल जो जीवन को अलग अलग किसम के रूप दिखाता है रंग के भीतर नया संसार होता है
फूलों को परखे तो उनमें जीवन होता है तरह तरह के रंग जो दुनिया को मतलब देते वहीं तो हर बारी जीवन को आगे ले जाने का कोई तो मक़सद होता है
जिसे फुरसत मे समजे तो दुनिया का मतलब छुपा होता है क्योंकि हर लब्ज मे अलग तरह का मतलब छुपा होता है फूलों को रंग और ख़ुशबू देता है वहीं जीवन पर अक्सर असर कर जाता है
तो उस जीवन को कभी परख लो फुरसत मे जो एहसास ज़रूर दे जाता है जीवन मे हर बार अनोखा रंग तो अक्सर आता रहता है जो जीवन मे रोशनी दिखाता है
जीवन मे कई एहसासों का मतलब होता है अलग अलग रंगों का मतलब हर बार जीवन के अंदर अक्सर होता है अलग अलग एहसास जीवन मे अक्सर देता रहता है
आगे आगे जाते जाते जीवन अलग एहसास दिखाता है जो जीवन को हमेशा आगे ले जाता है जो जीवन का मतलब हर बार बदलता जाता है रंग और एहसास जीवन मे दे जाता है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५२. अरमानों को दिशाओं की।

                            अरमानों को दिशाओं की। अरमानों को दिशाओं की लहर सपना दिलाती है उजालों को बदलावों की उमंग तलाश सुनाती है अल्फाजों ...