Thursday 10 December 2015

कविता ३६८. कुछ एहसास

                                       कुछ एहसास
कुछ एहसास जीवन के हम समज नही पाते जिन्हे हम परखे तो जीवन कि धारा को भी बिलकूल ही नही समज पाते है जीवन कि कश्ती मे रंग अलग आते है
जिन्हे हर कदम पर हम समजे जीवन कि धारा को धीरे से हम अपना लेते है पर कभी किसी एहसास को जाने क्यूँ जीवन से दूर रख लेते है पर जब वह हमे बुलाते है रस्ते ही बदल जाते है
हर एहसास को जीना जीवन मे जरुरी होता है उन्हे परखे तो जीवन का मतलब बदल जाता है जीवन कि हर बार एक अलग धारा है जिसे परख लेना अहम नजर आता है
एहसास तो जीवन मे रुकता है चला जाता है उन्हे समज लेना कभी रोशनी देता है कोई एहसास तो जीवन को नई दिशा देता है पर खास तो वह एहसास है जो लब्जों को हँसी देता है
एहसास को समज लेना और परख लेना कुछ मुश्किल ही लगता है एहसास अलग अलग हो तो जीवन रोशनी देता है पर एक सही एहसास सूरज बन कर चमकता रहता है
एहसास जो ताकद जीवन को दे जाते है पर कुछ तो उम्मीद हर बार छुपी हुई पाते है जीवन के अंदर ताकद तो हर बार होती है सही एहसास हर बार रोशनी देती है
जीवन को अलग एहसास जो हमे आगे ले जाता है उसे समज लेना जरूरी होता है हर एहसास जीवन को आगे ले जाता है वह एहसास सबसे अहम होता है
एहसास ही जीवन को नई रोशनी देता है जिसे परख लेना हर बार शुरूआत दे जाता है उम्मीद तो जीवन का सहारा होती है वह हमे हर बार एहसास दे जाता है
एहसास तो जीवन कि ताकद होता है हर बार एहसास जीवन मे नई दिशा दे जाता है एहसास को हर बार जीवन को समज लेना हर मोड पर अहम और जरुरी होता है
क्योंकी एहसास ही जीवन को नया किनारा दे जाते है एहसास हर मोड पर जीवन को बदल देता है एहसास ही तो जीवन कि सबसे बडी दुनिया कि ताकद होती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४३. आशाओं को बदलावों की।

                         आशाओं को बदलावों की। आशाओं को बदलावों की सरगम सपना सुनाती है इरादों को उम्मीदों की आवाज तलाश दिलाती है जज्बातों को ...